Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonawari में भाजपा को बड़ा फायदा, NC-PDP के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 08, 2025 07:16:33
Big Boost for BJP in Sonawari as Dozens of NC, PDP Workers Joins Party In Hajin Sonawari Anchor:-Big boost to Bhartiya Janta Party in Sonawari as dozens of prominent workers from National Conference and Peoples Democratic Party joined BJP at Hakabara Hajin village of Bandipora district BJP leader Naseer Ahmad lone welcomed the new entrants and encouraged party cadres to intensify their outreach at the grassroots level in Sonawari. While speaking to media BJP senior leader and State Executive Member, Co-incharge IT and Social Media for J&K UT, Naseer Ahmad Lone, urged workers to stay active and strengthen the organisation across Bandipora. He said the BJP’s presence in North Kashmir continues to grow because people are recognising the party’s work on the ground. Naseer Lone criticised the National Conference, accusing it of years of neglect and failure to address basic public concerns. He said only the BJP, under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, has focused on genuine welfare measures. He pointed to initiatives like free ration, golden cards, and schemes aimed at women’s empowerment, adding that these programmes have brought visible improvements to people’s lives. Naseer added that many families who struggled for years are finally receiving benefits without discrimination, which has restored their trust in governance. He also alleged that the NC’s policies contributed to decades of turmoil in Kashmir and the situation has improved significantly since the BJP came to power, and the region has seen greater peace and stability. The former NC workers who joined the BJP said they had been associated with the party for nearly two decades but felt ignored and sidelined. They said they now trust that the BJP will address their longstanding issues. “We always supported them, but nothing was done for us. We now have full faith that the BJP will work for us, InshaAllah,” they said. They expressed confidence in the party’s policies and leadership. Byte By State Executive Member J&K UT, Naseer Ahmad
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Dec 08, 2025 07:54:22
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा के खापाभाट इलाके में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक मकान में चंगाई सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इसी दौरान जबरन धर्म परिवर्तन की सूचना पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर विरोध किया। कमलेश कवरेती की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों में सत्य नारायण, राजेश दाढ़े और अराधना बावने के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों ने धमकी,दबाव और प्रलोभन देकर उन्हें हिंदू धर्म छोड़ने के लिए दुष्प्रेरित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 08, 2025 07:53:34
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला गहराया, 10 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव। मायके वालों की शिकायत पर कार्रवाई, जांच के लिए सिम्स में होगा पोस्टमार्टम... बिलासपुर। बुंदेला गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला और गंभीर हो गया है, जहां 23 वर्षीय जया सांडे की मौत के दस दिन बाद पुलिस ने एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी की अनुमति और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खोदकर उसका शव बाहर निकाला। जया की 27 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जिसके बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताते हुए चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों की मांग पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को दोबारा परीक्षण के लिए कब्र से बाहर निकालकर सिम्स में पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर ली है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 08, 2025 07:53:25
Alirajpur, Madhya Pradesh:सरपंच साहब कान खोल कर सुनो-ये मुख्यमंत्री-हमारा मुख्यमंत्री कहना बंद करो.. मुख्यमंत्री पूरे मध्यप्रदेश के हैं छोटी पोल गांव में 30 करोड़ के सड़क भूमि पूजन के कार्यक्रम में जोबट विधायक सेना पटेल उस समय भड़क गई जब गांव का सरपंच यह कहता नजर आया कि यह सड़क की सौगात हमारे मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री ने दि है, तब विधायक कहती नजर आईं कि सरपंच साहब कान खोल कर सुन लो मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है ये हमारा हमारा कहना छोड़ दो, मुख्यमंत्री पार्टी का नहीं होता है पूरे प्रदेश का होता है और प्रदेश का विकास करना मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता होती है मुख्यमंत्री जी कोई अपने घर के पैसे से विकास नहीं करते जनता के टेक्स के पैसे से प्रदेश में विकास कार्य होते हैं यह पूरा मामला आजाद नगर भाबरा का है जहां केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान और कांग्रेस की क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेल 30 करोड़ की योजनाओं का भुमिपुजन करने पहुंचे थे वहां किसी सरपंच साहब ने कहा दिया कि ये सब हमारे मुख्यमंत्री और केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान की देन है, विधायक सेना पटेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 08, 2025 07:52:51
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम पुलिस ने वर्ष 2025 में एसी सफलता दर्ज की है, जिससे जिले के कई माता पिता के चहरे खिले हैं, जी हां, रतलाम पुलिस ने इस वर्ष 530 गुमशुदा नाबालिग बच्चों को तलाश कर उनके माता-पिता से मिलवाया है। इन 530 परिवारों के चेहरों पर लौटी यह मुस्कान रतलाम पुलिस के समर्पण, संवेदनशीलता और सतत प्रयास का परिणाम है। विशेष तौर पर बीते माह में मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने 77 नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित दस्तयाब किया। वही पूरे वर्ष में गुमशुदा नाबालिग मामलो में 530 नाबालिग तलाश कर लिए, पर सबसे बड़ी और भावुक कर देने वाली सफलता ताज़ा मामले में देखने को मिली, जहां 2011 में लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने 14 साल बाद ढूंढ निकाला। आज वह महिला 30 वर्ष की हो चुकी है, और पुलिस ने उसे सुरक्षित उसके परिवार से मिलवाया। परिवार के लिए यह पल किसी चमत्कार से कम नहीं था。 इस पूरे अभियान में सोशल मीडिया भी पुलिस का महत्वपूर्ण साथी बना। दस्तयाब महिला ने वर्षों बाद अपनी पुरानी महिला मित्र से सोशल मीडिया पर संपर्क किया। इसी सुराग को आधार बनाकर साइबर टीम सक्रिय हुई और लोकेशन ट्रेस कर महिला को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया。 एडिशनल एसपी राजेश खा खा ने बताया कि रतलाम पुलिस का यही लक्ष्य है कि हर गुमशुदा बच्चे को जल्द से जल्द उसके परिवार तक पहुंचाया जा सके, और 2025 का यह वर्ष इस दिशा में बेहद सफल रहा है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 08, 2025 07:52:14
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी शास्त्री नगर चुंगी के पास आज दो निजी बसों की टक्कर से एक दर्जन यात्री घायल हो गए. शहरी सीमा में हुए इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी के हालात बन गए. आगे चल रही निजी बस को पीछे से आ रही दूसरी निजी बस ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. बस नरवर से अजमेर आ रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल यात्रियों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है और सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. यात्रियों ने बस चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Dec 08, 2025 07:49:12
Shivpuri, Madhya Pradesh:शिवपुरी के नरवर थाना क्षेत्र की मगरौनी पुलिस चौकी के केरूआ गांव में शनिवार शाम 6 बजे हुए एक्सीडेंट में दो आदिवासी युवकों की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि एक युवक गंभीर घायल जिसका उपचार ग्वालियर में हो रहा है तीनों युवक बैलगड़ा थाना क्षेत्र के हरसी गांव के रहने वाले बताए गए हैं। आनन फानन में घटना को अज्ञात में दर्ज कर लिया।परिजनों ने कार्यवाही में पुलिस पर अनसुनी और लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए दोनों शवों को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया और एक्सीडेंट करने वाले वाहन और चालक की छानबीन कर नाम दर्ज एफआईआर करने के की गुहार पुलिस से लगाने लगे। सड़क से जाम खुलवाने के लिए स्थानीय पुलिस ने बहला फुसलाकर आश्वासन देकर जाम खुलवाया और शवों का अंतिमसंसकार करा दिया।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 08, 2025 07:48:56
Hisar, Haryana:हरियाणा के जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा का कहना है कि मानसून की बारिश में खराब हुई प्रदेश की तमाम सड़कों की मरम्मत का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। ज़ी मीडिया के साथ विशेष बातचीत में रणबीर गंगवा ने बताया कि क्योंकि अब धुंध का मौसम भी आने वाला है, ऐसे में प्रदेश की पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली तमाम सड़कों पर वाइट पट्टी लगाने का काम भी शुरू किया गया है। लाडो लक्ष्मी योजना के पैसे महिलाओं के खाते में एक साथ देने के विपक्ष के सवाल उठाने पर गंगवा ने पलटवार किया। रणबीर गंगवा ने कहा कि विपक्ष कहां है? उन्होंने कहा कि हम अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें पूरा करेंगे। आदमपुर में पीडब्ल्यूडी के चल रहे विकास कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा करने के दावे पर जन स्वास्थ्य मंत्री पूरी तरह अस्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा कि हम 31 दिसंबर तक आदमपुर मंडी के सीवरेज और पाइपलाइन के काम को पूरा कर लेंगे।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 08, 2025 07:48:36
Jaipur, Rajasthan:हैडर- - जी मीडिया के स्टिंग के बाद एक्शन - औषधि नियंत्रण विभाग कर रहा कार्रवाई - ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने दिए निर्देश - मेडिकल स्टोर संचालक पर होगी कार्रवाई - दुकान का लाइसेंस किया जाएगा निरस्त - दोषियों पर करवाई जाएगी एफआईआर एंकर जी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन बीमारी ऑन डिमांड मामले में औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोटा में ड्रग इंस्पेक्टर्स को जांच कर कार्रवाई के लिए कहा है। मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जा रहे थे। ऐसे में स्टोर संचालक के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। फाटक ने बताया कि ऐसे मामलों में दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। वहीं स्थानीय स्तर पर सीएमएचओ भी मामले की जांच कर रहे हैं। दुकान संचालक का बी फार्मेसी की डिग्री निरस्तीकरण के लिए भी लिखा जाएगा। इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सीएमएचओ के साथ कोर्डिनेट कर एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। बाइट- अजय फाटक, ड्रग कंट्रोलर
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 08, 2025 07:47:38
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर-आधुनिक दौर में मोबाइल फोन जहां लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, वहीं कई बार यही मोबाइल विवाद, तनाव और यहां तक कि मौत की वजह भी बन जाता है। शहडोल जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल छीनने से आहत एक 28 वर्षीय महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में महिला के ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के करुआ गांव की है। शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के करुआ गांव की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहित महिला बेबी साहू का शव 19 नवंबर को देवदहा गांव स्थित एक कुएं में मिला। सूचना मिलते ही गोहपारू पुलिस, एफएसएल टीम और डॉक्टरों का दल मौके पर पहुंचा और मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। कुएं से शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेबी साहू दिनभर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती थी, जिस पर उसके ससुर फूलचंद साहू और जेठ गणेश साहू लगातार आपत्ति जताते थे। परिजनों के मुताबिक, मोबाइल को लेकर घर में आए दिन विवाद होता था। घटना से पहले दोनों ने बेहबी का मोबाइल छीन लिया था, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद आहत हो गई थी। मोबाइल छीने जाने और लगातार चरित्र पर शक किए जाने से परेशान होकर बेबी साहू घर से निकल गई थी। इसके बाद उसके पति चेतन साहू ने गोहपारू थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कुछ दिनों की तलाश के बाद 19 नवंबर को उसका शव कुएं में मिलने से यह साफ हो गया कि महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में सामने आया कि चरित्र पर संदेह, मानसिक प्रताड़ना और मोबाइल छीनने जैसी घटनाओं ने महिला को अंदर से तोड़ दिया था। परिजनों के बयान और जांच के आधार पर पुलिस ने महिला के ससुर फूलचंद साहू और जेठ गणेश साहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल फोन आज जहां जरूरत बन चुका है, वहीं घरेलू विवाद और मानसिक तनाव की वजह भी बनता जा रहा है। कई मामलों में मोबाइल को लेकर मारपीट, झगड़े और अब आत्महत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। शहडोल की यह घटना भी समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि संवाद की कमी और शक की मानसिकता किस तरह एक जिंदगी को खत्म कर सकती है।
0
comment0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Dec 08, 2025 07:46:56
Yavatmal, Maharashtra:यवतमाळ मध्ये इयत्ता पाचवी व आठवीच्या विद्यार्थ्यांच्या शिष्यवृत्ती परीक्षेत गुणवत्ता आणि निकालाची टक्केवारी वाढावी याासाठी जिल्हा परिषदेच्या शिक्षण विभागाने पुढाकार घेत टार्गेट पीक अप्स संस्थेमार्फत विद्यार्थ्यांकडून सराव मोहीम राबविली होती. या परीक्षेत 'उच्च जातीचे नाव काय' असा एक प्रश्न विचारला गेला या प्रश्नावरून शिक्षक व पालकांमध्ये संताप व्यक्त होत आहे. या परीक्षेसाठी जवळपास 24 विद्यार्थी सराव करीत होते. विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा सोडू शकतील अशी ही व्यवस्था होती. या टार्गेट पीक अप्स परीक्षेत 8 वी च्या दुसऱ्या ऑनलाइन सराव चाचणीत हा संतापजनक प्रश्न आला. असं प्रश्न विचारला गेलं तर विद्यार्थ्यांच्या मनातून जातीय निर्मूलन कसे करणार, असा प्रश्नही उपस्थित होत आहे. दरम्यान, संबंधित संस्थेकडून प्रश्नाची ठेवण आणि भाषा चुकीची होती त्यामुळे त्यांच्याकडून लेखी खुलासा मागवण्यात आला आहे; त्यानंतर कारवाई करण्यात येणार असल्याचे जिल्हा परिषदेचे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदार पत्की यांनी सांगितले.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top