Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Solapur413002
सोलापुरात काँग्रेसने भाजपच्या आंदोलनाला दिलं जोरदार प्रत्युत्तर!
AAABHISHEK ADEPPA
Jul 29, 2025 15:36:14
Solapur, Maharashtra
सोलापूर ब्रेकिंग - खासदार प्रणिती शिंदे यांच्या विरोधातील भाजपच्या आंदोलनाला काँग्रेसचे आंदोलनाने प्रत्युत्तर - सोलापुरात भाजपा नंतर काँग्रेसचही आंदोलन, केंद्र सरकार विरोधात काँग्रेसचे आक्रमक आंदोलन - भाजप आमदार देवेंद्र कोठे यांनी खासदार प्रणिती शिंदे यांच्या विरोधात आंदोलन केल्यानंतर काँग्रेस पदाधिकाऱ्यांनीही देवेंद्र कोठे यांच्या विरोधात जोरदार घोषणाबाजी करत केलं आंदोलन - पहलगाम येथील आल्यानंतर भारतीय सैनिकांनी कामगिरीच्या मुद्द्यावरून सोलापुरात राजकीय पडसाद - सोलापुरातील काँग्रेस भवन समोर काँग्रेस पदाधिकाऱ्यांकडून केंद्र सरकार विरोधात जोरदार निदर्शने - काँग्रेस पदाधिकारी निदर्शने करत असताना पोलिसांसोबत झटापटी - केंद्र सरकार विरोधात काँग्रेस पदाधिकाऱ्यांच्या जोरदार घोषणा.. Byte : चेतन नरोटे, काँग्रेस शहराध्यक्ष
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Jul 30, 2025 04:18:09
Morena, Madhya Pradesh:
* *मुरैना के इंद्रजीतपुरा में बाढ़ के बीच गर्भवती महिला का रेस्क्यू, बेटे को दिया जन्म* एंकर- मुरैना में लगातार हो रही बारिश ने अब हालात बिगाड़ दिए हैं। चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और कई गांवों में बाढ़ का संकट गहराने लगा है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अंबाह के इंद्रजीतपुरा गांव में एक गर्भवती महिला को बाढ़ के बीच सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। मुरैना में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अंबाह तहसील के इंद्रजीतपुरा गांव में बाढ़ का पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसी दौरान एक 9 महीने की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। गांव पूरी तरह से पानी से घिरा था। महिला के परिजनों ने जब एसडीएम से मदद मांगी, तो प्रशासन हरकत में आया। तुरंत SDRF की टीम को भेजा गया और नाव की मदद से महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला ने एक सुरक्षित बेटे को जन्म दिया। बाढ़ के संकट के बीच प्रशासन की तत्परता और एक मां की हिम्मत से एक नई जिंदगी ने जन्म लिया। यह सिर्फ एक रेस्क्यू नहीं, बल्कि इंसानियत और उम्मीद की मिसाल है।
0
Report
SMSandeep Mishra
Jul 30, 2025 04:18:02
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में देर रात हुई बारिश से बुढनेर नदी उफान पर है जिससे समनापुर से गौराकन्हारी जाने बाला मार्ग बाधित है।तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ग्रामीण जान जोखिम में डालकर बाढ़ से उफनती बुढनेर नदी को पार कर रहे हैं। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किये गए हैं।
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 30, 2025 04:17:54
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर प्रदीप सोनी जयपुर से सामोद से बड़ी खबर ऑफ़रोडिंग स्टंट करना करना पड़ा महंगा...! बेकाबू होकर थार गाड़ी खाई में पलटी कार में सवार 5 लोगों हुए घायल सभी घायलों को चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती बांसा रोड़ पर की जा रही थी ऑफ़रोडिंग सामोद पुलिस पहुंची मौके पर बिना सक्षम अनुमति के चल रही एडवेंचर एक्टिविटी आखिर कौन होगा इस हादसे का जिम्मेदार?
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 30, 2025 04:17:45
Bhilwara, Rajasthan:
खबर लोकेशन –शाहपुरा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 @Bherulalluxkar शाहपुरा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बह का खेड़ा में पूरी तरह से विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में है वर्षा ऋतु के कारण विद्यालय भवन के दो कक्षा-कक्षों की दीवारों में दरारें आई हुई है बारिश के समय सम्पूर्ण विद्यालय भवन में छत से पानी टपकता है। बच्चे बैठ नहीं पाते हैं दीवारों में सीलन आई हुई है। जिसकी पहले भी अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, विद्यालय कभी भी ढह सकता है। इस विद्यालय में कक्षा 8 तक छात्र-छात्राएं अध्यनरत है, भवन मरम्मत करने की शीघ्र आवश्यकता है।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 30, 2025 04:17:39
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। जिला प्रशासन की अपील के बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं और जान जोखिम में डालकर उफनते नदी नालों में स्नान करने से बाज नहीं आ रहे मंगलवार को जिले की पार्वती पुलिया से लापरवाही पूर्वक स्टंट करने का एक वीडियो सामने आया था इसी क्रम में एक वीडियो सोरसन अभ्यारण में स्थित एक झरने में 2 लोगों के डूबने का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां 2 लोग झरने के तेज भंवर में फंस गए जिन्हें आसपास नहा रहे लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। ऐसे में लोग स्वयं अपनी जान जोखिम में डाल रहे हे। आपको बता दें कि सोरसन अभ्यारण जिले में एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है जहां बारिश के समय लोग पिकनिक मनाने जाते हैं वहीं पास ही स्थित झरने में नहाने का आनंद लेते हैं, मगर तेज बहाव के समय यह झरना जानलेवा भी साबित हो सकता है।
0
Report
ASArvind Singh
Jul 30, 2025 04:17:25
Sawai Madhopur, Rajasthan:
ब्रेकिंग मलारना डूंगर सवाई माधोपुर_राशिद 9413816529 @rashidkhanmdr6 सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर से मानसून अपडेट, पिछले 24 घंटे से लगातार तेज बारिश से उपखंड क्षेत्र में बिगड़े हालात, बीते 24 घंटे में साढ़े 8 इंच से ज्यादा बरसात से जलमग्न हुआ उपखंड, लगातार बारिश के चलते कई निचले इलाकों में भरा पानी, मलारना स्टेशन रोड पर पानी निकासी का मार्ग अवरुद्ध होने से कॉलोनी हुई जलमग्न, मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन ने जेसीबी से करवाया पानी निकासी का मार्ग सुचारू, दर्जनों मकानों में 2 फीट से अधिक पानी भरने से उठानी पड़ रही परेशानी, भाडौती कस्बे में दुकानों में पानी भरने से सामान खराब होने की सूचना, लगातार बारिश से दिवाड़ा गांव का तालाब हुआ ओवरफ्लो, तालाब की छोटी पाल में रिसाव के चलते प्रशासन हुआ सतर्क, तहसीलदार रामजीलाल मीणा ने कार्मिकों को दिए निगरानी के निर्देश, निगोह नदी की पुलिया पर पानी आने से मलारना स्टेशन मार्ग हुआ बंद‌।
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 30, 2025 04:17:18
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली.... कोटपूतली क्षेत्र मे अल सुबह से ही लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खेत खलियानो रास्तो मे जलभराव की स्थित हो गई वही शहर की सड़के व गलिया जलमग्न हो गई। जिससे सुबह काम काज पर जाने वाले लोगो व स्कूल मे जाने वाले नोनीहालो को परेशानी का सामान करना पड़ा कई बच्चों को तो स्कूल जाने के लिये पानी के बीच होकर गुजरना पड़ा। लेकिन वही दो दिन की भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिला कलेक्टर प्रिंयका गोस्वामी ने सभी स्कूलों की छूटी की घोषणा कर दी लेकिन छूटी की घोषणा से पहले बहुत से स्कूल खुल गये और बहुत से बच्चे स्कूल पहुंच गये जिन्हे स्कूल जाने मे परेशानीयों का सामना करना पड़ा सभी स्कूल वैन व गाड़िया पानी के बीच होकर गुजरी लगातार बारिश से कोटपूतली की गलिया जलमग्न हो गई कृष्णा टाकीज रोड़ लक्ष्मी नगर पुरानी नगरपालिका के पास व नगरपालिका पार्क के पीछे सहित गढ़ कॉलोनी से संजीवनी अस्पताल व थाने के पीछे जलभराव की स्थति उतपन्न हो गई है जिससे रास्तो मे लोगो को आने जाने मे परेशानी हो रही है....
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 30, 2025 04:17:10
Udaipur, Rajasthan:
सलुम्बर के कूण थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा किया है। कचुमरा विद्यालय में 12 जुलाई को चोरी की वारदात हुई थी। जहा चोरो ने दो गैस सिलेंडर ओर अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने चोरो की तलाश शुरू की। तकनिकी सहयोग और मुखबिर की मदद से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से गैस सिलेंडर बरामद किये है। वही मामले में फरार आरोपीयो की तलाश जारी है।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 30, 2025 04:17:04
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के पुनावली में गत 4 जुलाई की रात को बंदूक की नोंक पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 28 जुलाई को सेन्ट्रल जेल उदयपुर से पुलिस थाना ओगणा के प्रकरण मे निरूद्ध आरोपी ललित डामोर को प्रोडक्शन वारण्ट पर पूछताछ के बाद सायरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस लूट मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ घरों में घुस कर बंदूक की नोक पर महिलाओं को डराकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 30, 2025 04:16:56
Sikar, Rajasthan:
सिरोही सीकर बरसों से भरे गंदे पानी से लोग परेशान एंकर सीकर के सिरोही गांव स्थित ऊपरला बास की नई कॉलोनी कई वर्षों से बदहाली का दंश झेल रही है। कॉलोनी में करीब 100 परिवार गंदे पानी के बीच नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बरसों से भरे गंदे पानी की निकासी नहीं होने से यह कॉलोनी संक्रमण और बीमारियों का गढ़ बनती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पिछले 15 वर्षों से प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगाते आ रहे है, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 30, 2025 04:16:49
Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक) जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने विश्वविख्यात तीर्थ नगरी डिग्गी पहुंच डिग्गी में भरने वाले लक्खी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। कल 31 जुलाई को जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताडकेश्वर मंदिर से 60 वीं लक्खी पदयात्रा रवाना होगी। जिसे प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, विधायक बालमुकुदांचार्य सहित अतिथि रवाना करेंगे। डिग्गी में लक्खी मेला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक भरेगा। लाखों की संख्या में आने वाले पदयात्रियों की सेवाओं व सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर व एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की ओर से चप्पे-चप्पे पर 700 जवान तैनात किए जाएंगे। सादा वर्दी में भी जवान तैनात रहेंगे जो सभी प्रकार की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखेंगे। मेले के दौरान डिग्गी मोड़ से डिग्गी की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए SDRF की टीम मौके पर तैनात रहेगी। जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन मोबाइल :- 9829370318 @mahendr51274774
0
Report
KSKULWANT SINGH
Jul 30, 2025 04:16:43
Yamuna Nagar, Haryana:
यमुनानगर मे जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे गैंगस्टर विरोधी अभियान के तहत रटोली -खेड़ा रोड पर पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर भीम उर्फ बिकेश्वर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें भीम गैंगस्टर मारा गया। उस पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया हुआ था। वीओ --जानकारी के अनुसार, भीम पर हत्या के प्रयास, नशा तस्करी और अवैध हथियारों सहित कुल 7 से 8 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को इनपुट मिला था कि वह रटोली खेड़ा रोड पर मौजूद है। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और करीब 15 राउंड पुलिस की ओर से और 8 से 9 राउंड बदमाश की ओर से फायरिंग की गई । फायरिंग के दौरान एक गोली पुलिस की जैकेट पर भी लगी, लेकिन पुलिसकर्मी सुरक्षित है । पुलिस की गोली लगने से भीम की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी अयोध्या का रहने वाला था, लेकिन हाल ही में वह आजाद नगर, यमुनानगर में रह रहा था। उसने कुछ ही दिन पहले आईटीआई के पास रहने वाले कारोबारी बॉबी और कपड़ा व्यापारी रवि के घर पर भी फायरिंग की थी, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया था। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस को मौके से एक हथियार, जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद हुई है। बता दे कि यह कार्रवाई गैंगस्टरों और अपराधियों को साफ संदेश देती है कि यमुनानगर पुलिस अपराध के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अगर आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान और तेज़ किए जाएं टो अपरोधियों पर लगाम लग जाएगी। Note... फिलहाल मामले में पुलिस कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है हालांकि पुलिस आज इसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दे सकती हैं 
0
Report
DSDeepesh shah
Jul 30, 2025 04:16:26
Vidisha, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग शमशाबाद -नेहरयाई स्थित संजय सागर बांध का खोला गया एक गेट -लगातार बारिश के चलते खोला गया गेट -इस साल की बारिश में पहली वार खोला गया गेट -सायरन बजाकर निचली बस्तियों में किया गया अलर्ट जारी -SDM सहित जलसंसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद -जल स्तर बढ़ता रहा तो , रात तक और भी गेट खोले जा सकते है
0
Report
RSRajendra sharma
Jul 30, 2025 04:16:13
Kota, Rajasthan:
इटावा खातोली में बाढ़ के हालत पार्वती नदी का पानी पहुंचा कस्बे की निचली बस्तियों में आधा दर्जन से अधिक बस्तियों को कराया जा रहा है खाली पीपल्दा तहसीलदार अरुण सिंह मौके पर मौजूद लोगो को किया जा अलर्ट दो टीम एसडीआरएफ की तैनात बस्तियों को खाली कराने की जा रही है मुनादी इसके साथ ही मदनपुरा, गोवर्धनपुरा , सहित कई गांव बने टापू क्षेत्र में बारिश ने तोड़ा रिकार्ड पिछले 24 घंटे में 5 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड सुखनी नदी में आया पानी स्टेट हाइवे 120 पर आवागमन बाधित पीपल्दा तहसील मुख्यालय का कटा संपर्क करीब दो दर्जन से अधिक गांवों का कटा संपर्क इटावा क्षेत्र में लगातार बारिश से हर तरफ जलभराव
0
Report
MSManish Sharma
Jul 30, 2025 04:15:48
Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --* NH-34 पर बाइक सवार दम्पति को अज्ञात वाहन ने रौंदा, गंभीर हालत में पुलिस ने एम्बुलेंस से पहुँचाया जिला अस्पताल, हाथरस के सिकंदराराऊ से दिल्ली जा रहे थे दम्पति, गभाना थाना इलाके के पला सल्लू NH-34 की घटना। बाइट - जितेंद्र पाल सिंह, 108 एम्बुलेंस कर्मी, अलीगढ़.
0
Report
Advertisement
Back to top