Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261001

सीतापुर: दुकान से सामान लेने गया युवक, साइकिल चोरी—सीसीटीवी में कैद!

RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 20, 2025 10:17:50
Sitapur, Uttar Pradesh
सीतापुर। ब्रेक दुकान पर सामान खरीदने गए युवक की साइकिल चोरी। साइकिल चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद। पीड़ित युवक ने थाने में दी तहरीर। मामले की जांच में जुटी पुलिस। मानपुर थाना क्षेत्र के कटरा बाजार मामला।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPrashant Shukla
Sept 20, 2025 14:02:42
Seoni, Madhya Pradesh:सहकारी कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल 03 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर कर्मचारी सिवनी में 13वें दिन भी जारी है हड़ताल किसानों और आम जनता को हो रही परेशानी मध्य प्रदेश सहकारिता कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर MP में 55,000 से ज़्यादा सहकारी कर्मचारी अपनी 03 सूत्रीय मांगों को लेकर 8 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।सहकारी कर्मचारियों की 03 सूत्रीय मांगों में जिला बैंकों में कैडर भर्ती,अतिरिक्त भत्ता,अनुदान का हिस्सा संबंधी मांगें शामिल है। इस हड़ताल के चलते सिवनी जिला मुख्यालय में आज 13 वें दिन भी हड़ताल जारी है ।इस हड़ताल के चलते ज़िले में 57 सहकारी समितियां और 200 से ज़्यादा पीडीएस (PDS) केंद्र बंद हो गए हैं। इससे किसानों को खाद, बीज और ऋण मिलने में दिक्कत हो रही है, वहीं आम जनता को राशन भी नहीं मिल पा रहा है।किसानों और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हडताल कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने तक वे हड़ताल जारी रखेंगे। बाइट- 1 बंशीलाल ठाकुर (जिला अध्यक्ष) मध्यप्रदेश सहकारी कर्मचारी महासंघ, जिला इकाई सिवनी
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 20, 2025 14:02:31
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। धनबाद मंडल के पारसनाथ, छपरा, प्रधानखंटा और दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एवं खड़गपुर रेल मंडलों में आंदोलन के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।19 सितंबर को पोरबंदर से रवाना हुई पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12949) ईब-झारसुगुड़ा रोड-कटक-भद्रक-खड़गपुर होते हुए शालीमार जाएगी। सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस (12809) भी इसी मार्ग से चलेगी। एलटीटी-शालीमार (18029) और उदयपुर सिटी-शालीमार (20971) ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी। वहीं, गोरखपुर-डोमिंगढ़ स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें रद्द की गई है। रद्द होने वाली ट्रेनें - 24 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 26 सितंबर 2025 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 25 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 27 सितंबर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 20, 2025 14:01:54
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG- बारावफात के मुसलमानों पर FIR को लेकरमौलाना मुशताक़ शहर काजी ने अगर कोई नफरत फैला है तो उस पर कार्रवाई करें एंकर-बारावफात पर जुलूस के मार्ग पर आई लव मोहम्मद का साइन का बोर्ड लगाने और हिंदुओं के धार्मिक पोस्ट पढ़ने के आरोप में रावतपुर थाने की पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के 25 लोगों के खिलाफ में फिर दर्ज की जिसके बाद अब घमासान चढ़ गया है कानपुर से लेकर पूरे देश में जगह-जगह विरोध चल सोशल मीडिया पर लोग विरोध कर रहे हैं। दर्द हुए मुकदमे को लेकर आज मौलाना मुशताक़ साहब, शहर काजी जिन लोगों में मुकदमा दर्ज है उनके साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुँचे और Love Muhammad के ऊपर जो FIR दर्ज हुआ है या उससे मुतालिख जो मामलात थे उसी मामलात को लेकर हम लोग आए थे कि ये I Love Muhammad लिखना या I Love Muhammad बोलना या I Love Muhammad का बैनर लगाना ये कोई नई परंपरा भी नहीं है और लायके एतराज़ कोई सूरत इसमें नहीं निकलती है। आपत्तिजनक भी नहीं है और हम लोग मुल्क में खासकर अपने शहर में अम्लों अमाल भाई चारगी सारी चीज़ें कायम रखने की जद्दोजहद करते हैं। बारावफात के पहले एक दिन बवाल हुआ तो बवाल की कोई वजह नहीं थी लेकिन अगर दिल के अंदर कोई हसद नफरत ही पैदा करे तो उसका कोई इलाज है उसका यही है कि हम प्रशासन को इख़्तिलाह करें और उनके ऊपर कार्रवाई की जाए। बाइट-मौलाना मुशताक़ शहर काजी
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Sept 20, 2025 14:00:50
Sakti, Chhattisgarh:एंकर,,, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज एक दिवसीय सक्ती जिले के दौरे पर रहे। अपने शेड्यूल कार्यक्रम के अनुसार श्याम बिहारी जायसवाल चंद्रपुर में चंद्रहासिनी मंदिर दर्शन के पश्चात क्षेत्र के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के पुण्य तिथि में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल फील्डिंग को जल्द बनाए जाने का आश्वाशन दिया है इसके साथ ही चंद्रपुर में पोस्टमार्टम भवन की स्वीकृति दी है। इसके अलावा उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की है। बाइट श्याम बिहारी जायसवाल,स्वास्थ्य मंत्री
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Sept 20, 2025 14:00:40
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 20, 2025 14:00:28
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ___ Anchor::नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा शहरी सेवा शिविर के तहत सांगानेर जोन के घनश्याम बगरेड स्टेडियम में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया। शिविर का निरीक्षण महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को छाया, पानी, बैठने और हेल्प डेस्क जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर ने लाभार्थियों के साथ संवाद किया और पीएम स्व निधि योजना के तहत एक लाभार्थी को 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया। इसके अलावा लाभार्थियों को विवाह प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और सब-डिवीजन और नामांतरण से संबंधित दस्तावेज भी सौंपे गए। महापौर ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को आवश्यक सेवाएं सरल, त्वरित और पारदर्शी रूप में प्रदान करना है। लंबित कार्य कुछ ही पलों में पूरे हो रहे हैं। जिससे नागरिकों के चेहरे पर संतोष और मुस्कान देखने को मिल रही है। अतिरिक्त आयुक्त नरेंद्र कुमार बंसल ने भी शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। उपायुक्त रवि कुमार गोयल ने बताया कि सांगानेर निवासी रईसा, जिनका 42 वर्ष की आयु तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना था। उन्होंने शिविर में आवेदन देने के मात्र कुछ ही मिनटों में अपना जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त किया। रईसा ने राज्य सरकार और नगर निगम का धन्यवाद किया। शहरी सेवा शिविर का अगला आयोजन 23 सितंबर को जगतपुरा जोन कार्यालय में होगा। यह शिविर वार्ड संख्या 104 से 118 तक के निवासियों के लिए आयोजित किया जाएगा। byte-लाभार्थी byte-लाभार्थी
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 20, 2025 14:00:17
Patna, Bihar:रजनीश पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अकेले घूम रहे हैं बिहार के दौर के क्रम में वह लोगों से मिल रहे हैं सत्ता पक्ष इस पर निशाना साध रहा है गठबंधन के लोग इसमें शामिल नहीं है इस मसले पर राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से सत्ता पक्ष में घबराहट है एक कोर्ट तेजस्वी यादव बिहार में माहौल बना दिए हैं वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी केंद्र में सत्ता पक्ष के लिए परेशानी का सबक बने हुए हैं यही वजह है कि सत्ता पक्ष के लोग अनाप-शनाप बोल रहे हैं बाइट 1 उदय नारायण चौधरी,आरजेडी नेता दूसरी ओर बीजेपी का कहना है कि तेजस्वी यादव बिहार में घूम रहे हैं लेकिन कोई सहयोगी उनके साथ नहीं है खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बताते हुए राज्य का दौरा कर रहे हैं जबकि इन्हें उनके गठबंधन के लोगों का भी सहयोग नहीं मिल रहा है राहुल गांधी बिहार के दौरे पर आए तब तेजस्वी यादव ने उन्हें प्रधानमंत्री तक घोषित किया बावजूद इसके राहुल गांधी ने उन्हें नेता घोषित नहीं किया नहीं तेजस्वी यादव को कोई मानने को तैयार है लिहाजा मजबूर होकर वे खुद ही घूम रहे हैं महागठबंधन में कोई उन्हें नेता माने तक को तैयार नहीं है बाइट 2 प्रेमरंजन पटेल,बीजेपी प्रवक्ता कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि घबराहट में बदहवास है सत्ता पक्ष और यही वजह है कि बिना सर पर की बात कर रहे हैं। आनंद माधव ने कहा कि राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे को लेकर जिन जगहों पर गए वहां सारे लोग एक साथ थे जिन जगहों पर महागठबंधन के लोग नहीं जा पाए उन जिलों में उन जगहों पर तेजस्वी यादव जा रहे हैं यानी वोट चोरी के मसले का पूरक है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का यह बिहार दौरा और पूरा गठबंधन एक दूसरे के साथ ताल मिलाकर काम कर रहा है सत्ता पक्ष के लोग इसे घबराहट में है। बाइट 3 आनंद माधव, कांग्रेस प्रवक्ता जदयू के अरविंद निषाद ने कहा कि कांग्रेस और राजद में कुछ भी ठीक नहीं है साथ ही कांग्रेस की यात्रा राहुल गांधी ने नेतृत्व संभाली थी और इससे दबाव में है तेजस्वी यादव यही वजह है कि वह खुद यात्रा पर निकले हैं लेकिन तेजस्वी यादव के इस यात्रा का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि जनता नीतीश कुमार के समर्थन में मन बना चुकी है। बाइट 4 अरविंद निषाद,जेडीयू प्रवक्ता
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 20, 2025 13:47:55
5
comment0
Report
CSCharan Singh
Sept 20, 2025 13:47:17
Delhi, Delhi:रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- नवरात्रि के शुभ अवसर पर भाजपा विधायक करनेल सिंह ने मुख्यमंत्री और पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर दिल्ली में नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान मांसाहार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। विधायक ने विशेष रूप से KFC, McDonald’s और Domino’s जैसी पश्चिमी सभ्यता वाले प्रतिष्ठानों में भी मीट पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है और कहा कि इन दिनों सनातन धर्म का सम्मान किया जाना चाहिए। द्वारका में आम लोगों से जब इस मुद्दे पर राय मांगी गई, तो प्रतिक्रियाएं मिश्रित रही। कुछ लोगों ने कहा कि नवरात्रि में मांसाहारी दुकानों को बंद कर देना चाहिए ताकि धार्मिक परंपरा का सम्मान हो। वहीं, कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो लोग मांस नहीं खाते, वे न खाएं, और जो खाना चाहते हैं, उन्हें खाने की आज़ादी होनी चाहिए। बॉक्सपॉप -- द्वारका निवासी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top