Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ashoknagar473331

सीतामढ़ी मंदिर: माता सीता का अद्भुत इतिहास और शिवलिंग का रहस्य!

NJNeeraj Jain
Jul 20, 2025 23:30:06
Ashoknagar, Madhya Pradesh
एंकर - मध्य प्रदेश के अशोक नगर क्षेत्र का ऐतिहासिक शिव मंदिर और उनका प्राचीन इतिहास बताने जा रहा है,जो त्रेता युग से अपना संबंध दर्शाता है.वैसे यह स्थान वीरान जंगलो के बीच है,यहां भगवान भोलेनाथ का एक विशाल शिवलिंग स्थापित है,जो केदारनाथ के शिवलिंग के स्वरूप का पर्याय भी है.लेकिन यह स्थान सीतामणी के नाम से जाना जाता है.रामायण काल मे बताया जाता है कि यहां बन गमन के दौरान माता सीता ने कुछ दिन बिताकर खाना बनाया था.जहां सीता रसोई भी मौजूद है. छोटे बड़े मंदिर समूह,नाम पड़ा सीतामणी- अशोक नगर जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर थूबोन गांव से दक्षिण की ओर जंगल में स्थित सीतामढ़ी मंदिर समूह स्थित है.यहां लगभग एक दर्जन छोटे-बड़े मंदिर हैं.इनमें एक मुख्य शिव मंदिर है. बाकी मंदिर खंडित अवस्था में भी हैं. मान्यता है कि त्रेता युग में वनवास के दौरान माता सीता ने यहां कुछ समय बिताया था. इसी कारण इस स्थान का नाम सीतामढ़ी पड़ा. पास ही करीलाधाम नामक स्थान से भी सीता जी का संबंध जोड़ा जाता है. *शिवलिंग जिसे माता सीता ने किया स्थापित-* ग्रामीणों के अनुसार, जब माता सीता करीला धाम स्थित बाल्मीकि आश्रम की ओर जा रही थीं, तब उन्होंने इसी जंगल में रुककर भोजन बनाया था. भय लगने पर उन्होंने भगवान शिव का स्मरण किया. भगवान शिव स्वयं प्रकट हुए और कहा कि वे अपना प्रतीक यहीं छोड़ रहे हैं, ताकि माता सीता को डर न लगे. माना जाता है कि यह शिवलिंग माता सीता ने स्वयं स्थापित किया था. *अद्भुत प्राचीन प्रतिमाएं, अब हो रही नष्ट-* मंदिर की दीवारों पर भगवान शंकर, गणेश और उनके गणों की चित्रकारी भी बनी हुई है. मंदिर के सामने वह स्थान है सीतामणी,जहां माता सीता रुकी थीं. पास ही नंदी भगवान की मूर्ति भी स्थापित थी.अब देखरेख के अभाव में यह प्राचीन मंदिर समूह जर्जर हो चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि पुरातत्व विभाग ध्यान नहीं दे रहा. कुछ वर्षों में यह धरोहर पूरी तरह नष्ट हो सकती है. *केदारनाथ के स्वरूप में है महादेव-* पूर्व सरपंच पुत्र शिवप्रताप किरार ने बताया कि मंदिर की बनावट और शिवलिंग का आकार केदारनाथ मंदिर से मिलता-जुलता है. केदारनाथ धाम में शिवलिंग का जाकर थोड़ा बड़ा है ,और यहां पर शिवलिंग का आकर थोड़ा छोटा है. लेकिन देखने में दोनों ही शिवलिंग एक जैसे नजर आते हैं.महाशिवरात्रि और सावन में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है. आसपास के गांवों से लोग यहां आकर अभिषेक करते यहां भी शिवरात्रि पर विशेष पूजा होती हैं.कई प्राचीन मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं. कुछ मूर्तियां चंदेरी के संग्रहालय में रखी गई हैं. मंदिर के रखरखाव पर पुरातत्व विभाग और प्रशासन किसी तरह का ध्यान नहीं दे रहा, जिसके कारण यह धरोहर धीरे-धीरे स्वतः ही नष्ट होती जा रही है. *अकेला मंदिर पर कोई नही रुक सकता-* एक लोककथा के अनुसार, एक बार एक बाबा अपनी पत्नी के साथ मंदिर में रात रुकने आए थे. ग्रामीणों ने मना किया, पर वे नहीं माने. रात में बाबा के चिल्लाने की आवाज आई.उन्होंने बताया कि किसी अदृश्य शक्ति ने उन पर हमला किया. तब से आज तक कोई अकेला व्यक्ति इस जगह रात में यहां नहीं रुकता. *सुल्तानों के आक्रमण से छतिग्रस्त हुए मंदिर और प्रतिमाएं-* इतिहासकार हेमंत दुबे के अनुसार, यह मंदिर लगभग 1000 वर्ष पुराना है. यहां दसवीं शताब्दी के एक दर्जन से अधिक मंदिर हैं.यह स्थान कभी साधुओं का तपस्थल था. मालवा से चंदेरी की ओर जाने वाले सुल्तान इसी रास्ते से गुजरते थे. कई बार आक्रमण भी हुए, जिससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गए.यहां जैन, वैष्णव और शैव परंपरा के तीर्थ स्थल भी हैं. उन्होंने कहा कि लोक मान्यताएं हैं, कि सीता जी जब वनवास में गई. उस समय वह इस क्षेत्र से गुजरी.संभावना हो सकती है कि सीता जी यहां से गुजरी हो इस कारण से इसका नाम सीतामढ़ी पड़ा है. *प्रशासन की बेरुखी से विलुप्त हो रहे प्राचीन मंदिर-* ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ध्यान दे तो यह स्थान बड़ा धार्मिक केंद्र बन सकता है.फिलहाल मंदिर की हालत खराब है और संरक्षण की सख्त जरूरत है. ये मंदिर लीलट नदी के दोनों ओर स्थित हैं. यह नदी उत्तरपूर्व से दक्षिणपूर्व दिशा में बहती है. बाइट-दुर्ग सिंह यादव,ग्राम सलोना बाइट-परसादी लाल,ग्रामीण बाइट-शिवप्रताप सिंह,पूर्व सरपंच पुत्र बाइट - हेमंत दुबे इतिहासकार बाइट - तोफान सिंह
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Jul 21, 2025 05:40:05
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने सतर्कता और मुस्तैदी दिखाते हुए मादक पदार्थ तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने 25 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से गांजा तस्करी के नेटवर्क को चला रहा था और इस अवैध धंधे से मोटा मुनाफा कमा रहा था। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पुस्ता रोड, ठोकर नंबर-09 के पास से अभियुक्त दिलीप पुत्र सीताराम यादव (निवासी ग्रीन सिटी रामपार्क, थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद) को धर दबोचा। उसके कब्जे से दो बैगों में छिपाकर ले जाया जा रहा 25 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 व बीएनएस की धारा 111/112 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में दिलीप ने खुलासा किया कि वह गांजा उड़ीसा से तस्करी कर दिल्ली में बेचने की फिराक में था। उसने बताया कि वह लंबे समय से इस धंधे में लिप्त है और कम उम्र के भोले-भाले लड़कों को अपने साथ मिलाकर संगठित तस्करी का नेटवर्क चला रहा था। अभियुक्त पहले भी उड़ीसा व मध्यप्रदेश में गांजा तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। कांवड़ यात्रा के चलते तगड़ी पुलिस निगरानी का फायदा उठाकर वह यमुना किनारे होते हुए दिल्ली भागने की योजना में था। लेकिन ट्रोनिका सिटी पुलिस की सतर्कता ने उसकी मंशा पर पानी फेर दिया। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार हुआ है। पुलिस अब तस्कर के आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की गहराई से जांच में जुट गई है। बाइट सिद्धार्थ गौतम एसीपी लोनी शॉट्स
0
Report
GSGajendra Sinha
Jul 21, 2025 05:39:41
Koderma, Jharkhand:
आज सावन की दूसरी सोमवारी है और आज तमाम शिवालयों में शिव भक्तों का जमावड़ा लगा है। हर तरफ आस्था और भक्ति की बयार बह रही है। इस क्रम में आज कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में भी जलयात्रा निकाली गई। चंदवारा प्रखंड के से होकर गुजरने वाली गोरी नदी से पवित्र जल का भराव कर हजारों की संख्या में शिव भक्त जल यात्रा में शामिल हुए और दो मुहानी धाम पहुंचे। इस दौरान शिव भक्तों ने तकरीबन 10 किलोमीटर की पदयात्रा भी की। गाजे बाजे के साथ शिव भक्त झूमते गाते दो मुहानी धाम पहुंचे और वहां के प्राचीन मंदिर में अवस्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। दो मुहानी धाम में आज मेले जैसा माहौल नजर आया। चंदवारा प्रखंड में निकली पहली बार जल यात्रा को लेकर शिव भक्तों में भी खासा उत्साह नजर आया। कई शिव भक्त माथे पर कलश लेकर तो कई कांवर लेकर पवित्र जल लेते हुए 10 किलोमीटर की पदयात्रा की और दो मुहानी धाम पहुंचे। शिव भक्तों ने कहा कि पहली बार कांवर पदयात्रा को लेकर सभी में उत्साह दिख रहा है और सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से जल यात्रा का सफल आयोजन किया जा रहा है। भक्तो ने कहा कि दूसरी सोमवारी का खास महत्व है और पूरे भक्ति भाव के साथ लोग इस जल यात्रा में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बना रहे हैं। बाइट :- शिव भक्त
2
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jul 21, 2025 05:39:27
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - दूसरी सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों का जत्था। एंकर - खूँटी में आज श्रावण मास के दूसरी सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम में भक्तों का जत्था उमड़ पड़ा है। दूर दूर से श्रद्धालु जन बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचे और बाबा आम्रेश्वर महादेव भोलेनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक किया। बाबा आम्रेश्वर का खासियत है कि यहाँ सभी भक्तों को स्पर्श पूजन दर्शन करने का मौका मिल जाता है जहाँ स्वयंभू महादेव भक्तों के सानिध्य शिलिंग के रूप में दर्शन देते हैं। वहीं आज ब्रम्हमुहूर्त से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया और रातभर सड़कों पर चलकर आज सुबह जल उठाकर आम्रेश्वर भोलेनाथ को जलाभिषेक किया। वहीं कतारों में खड़े होकर महिला पुऊ बोल्डन के जयकारे लगाकर काफी खुश दिखे। हाथों में पूजा की टोकरी जल फूल बेलपत्र और प्रसाद लेकर भोलेनाथ को श्रद्धा-भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया। बाईट ‌- श्रद्धालु। बाईट ‌- श्रद्धालु। बाईट ‌- श्रद्धालु। वाक् थ्रू -ब्रजेश कुमार, जी-मिडिया, खूँटी।
0
Report
YSYeswent Sinha
Jul 21, 2025 05:39:17
Nawada, Bihar:
नवादा में  युवक की गला रेतकर हत्या दोस्त के साथ घर से निकला, सुबह बधार में मिला शव; एसपी कर रहे जांच बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जोराबर बीघा गांव निवासी सुरेंद्र चौहान के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार का शव सोमवार की सुबह बधार में मिला।  सोनू रविवार रात 8:30 बजे अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला था। सुबह उसका शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिनव धीमान मौके पर पहुंचे। उन्होंने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।  ग्रामीण और मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। एसपी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। बाइट _अभिनव धीमान एसपी नवादा   ग्रामीण
0
Report
MSManish Singh
Jul 21, 2025 05:39:10
Mumbai, Maharashtra:
date/-21.07.25 report/-manish kumar singh ara bihar  anchor/-बाढ़ के खौफ से डरे भोजपुर जिले के कई इलाकों के लोग।दर्जनों घर हुआ गंगा में विलीन, दहशत में हैं ग्रामीण,गंगा के रौद्र रूप से घबराए लोग घरों से निकल सुरक्छित जगह तलाशने में लगे। घटनास्थल पर पहुंचे जिले के कई अलाधिकारी।सरकारी सहायता पर ग्रामीणों की दिखाई नाराजगी  v/o/-: भोजपुर जिले में शाहपुर और बड़हरा प्रखंड इलाके में गंगा का खौफनाक रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण शाहपुर और बड़हरा प्रखंड के गंगा नदी से सटे दियारा इलाके व आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गांव के लोग अपने सामानों को लेकर अपने सुरक्षित स्थान पर अब धीरे-धीरे जाने लगे हैं, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, देख सकते हैं इस वीडियो में शाहपुर प्रखंड के तटवर्ती जवनिया गांव के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत हो गए है, गंगा किनारे सटे दर्जनों घर भी धीरे-धीरे विलीन हो रहे है जिसका वीडियो आज hm आपको दिखा रहे हैं।इस वीडियो में दो पक्के के घर गंगा में विलीन हो गए है ।, हालांकि अब भोजपुर जिले के कई इलाकों में गंगा नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जो ग्रामीणों में दहशत का पर्याय बन चुकी है,हालांकि जिस तरह से गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उससे आशंका जतायी जा रही है कि जल्द ही क्षेत्र के निचले मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन जाएंगे, वही बाढ़ का जायजा लेने जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और बाढ़ से ग्रसित लोगों से मुलाकात की और उनको आश्वासन दिलाया कि आप लोगों को सुरक्षा के लिए हम लोग हमेशा तत्पर रहेंगे घबराने की कोई बात नहीं है, पिछले कई वर्षों क्षेत्र में आई प्रलयंकारी बाढ़ ने प्रखंड के तटवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति पहुंचायी थी ,बाढ़ के मंजर को याद कर आज भी लोगों के रूह कांप जाते है। गंगा नदी के निचले हिस्से में बसे ग्रामीणों का कहना है कि दो- तीन दिन से गंगा नदी तेज बहाव के साथ चल रही है। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जैसे- जैसे गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। वैसे ही ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर दहशत बन रही है। बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए लोग अभी से ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए है।हालांकि जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी कटाव रोकने के लिए जीओ बैग का सहारा ले रही है मगर गंगा के तेज धार में ये समाहित हो जा रहे हैं।जिला प्रशासन ने शाहपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कम्युनिटी किचेन और पॉलीथिन का वितरण शुरू कर दिया है।मगर जिस तरह से गंगा में बड़े बड़े घर विलीन हो रहे हैं लोग अपने वर्षों की कमाई को यूं ही बर्बाद होता देख रोने को मजबूर हो गए हैं।हालांकि ग्रामीणों में जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी दिखाई दी है। बाईट/सुरेंद्र यादव(ग्रामीण ) बाईट/-ललन यादव(स्थानीय) बाइट)-तनय सुलतानिया(जिलाधिकारी भोजपुर)
0
Report
NZNaveen Zee
Jul 21, 2025 05:39:03
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी ब्रेकिंग - रेवाड़ी के 3 कांवड़ियों के पैर टूटे..... उत्तराखंड से कांवड़ लेकर लौटते समय गाड़ी पलटी 25 घायल...... रेवाड़ी के गांव रामगढ़ से उत्तराखण्ड कावड़ लेने गए थे ..... उत्तरकाशी से आगे कमान एरिया में हुई घटना..... मोड पर ब्रेक ना लगने से पलटी गाड़ी.... पहली बार गंगोत्री गए थे......
0
Report
MSManish Singh
Jul 21, 2025 05:38:55
Mumbai, Maharashtra:
date/-21.07.25  report/-manish kumar singh ara bihar   anchor/-बाढ़ के खौफ से डरे भोजपुर जिले के कई इलाकों के लोग।दर्जनों घर हुआ गंगा में विलीन, दहशत में हैं ग्रामीण,गंगा के रौद्र रूप से घबराए लोग घरों से निकल सुरक्छित जगह तलाशने में लगे। घटनास्थल पर पहुंचे जिले के कई अलाधिकारी।सरकारी सहायता पर ग्रामीणों की दिखाई नाराजगी   v/o/-: भोजपुर जिले में शाहपुर और बड़हरा प्रखंड इलाके में गंगा का खौफनाक रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण शाहपुर और बड़हरा प्रखंड के गंगा नदी से सटे दियारा इलाके व आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गांव के लोग अपने सामानों को लेकर अपने सुरक्षित स्थान पर अब धीरे-धीरे जाने लगे हैं, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, देख सकते हैं इस वीडियो में शाहपुर प्रखंड के तटवर्ती जवनिया गांव के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत हो गए है, गंगा किनारे सटे दर्जनों घर भी धीरे-धीरे विलीन हो रहे है जिसका वीडियो आज hm आपको दिखा रहे हैं।इस वीडियो में दो पक्के के घर गंगा में विलीन हो गए है ।, हालांकि अब भोजपुर जिले के कई इलाकों में गंगा नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जो ग्रामीणों में दहशत का पर्याय बन चुकी है,हालांकि जिस तरह से गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उससे आशंका जतायी जा रही है कि जल्द ही क्षेत्र के निचले मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन जाएंगे, वही बाढ़ का जायजा लेने जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और बाढ़ से ग्रसित लोगों से मुलाकात की और उनको आश्वासन दिलाया कि आप लोगों को सुरक्षा के लिए हम लोग हमेशा तत्पर रहेंगे घबराने की कोई बात नहीं है, पिछले कई वर्षों क्षेत्र में आई प्रलयंकारी बाढ़ ने प्रखंड के तटवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति पहुंचायी थी ,बाढ़ के मंजर को याद कर आज भी लोगों के रूह कांप जाते है। गंगा नदी के निचले हिस्से में बसे ग्रामीणों का कहना है कि दो- तीन दिन से गंगा नदी तेज बहाव के साथ चल रही है। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जैसे- जैसे गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। वैसे ही ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर दहशत बन रही है। बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए लोग अभी से ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए है।हालांकि जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी कटाव रोकने के लिए जीओ बैग का सहारा ले रही है मगर गंगा के तेज धार में ये समाहित हो जा रहे हैं।जिला प्रशासन ने शाहपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कम्युनिटी किचेन और पॉलीथिन का वितरण शुरू कर दिया है।मगर जिस तरह से गंगा में बड़े बड़े घर विलीन हो रहे हैं लोग अपने वर्षों की कमाई को यूं ही बर्बाद होता देख रोने को मजबूर हो गए हैं।हालांकि ग्रामीणों में जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी दिखाई दी है।  बाइट)-तनय सुलतानिया(जिलाधिकारी भोजपुर)
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 21, 2025 05:38:47
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण और हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सनसनीखेज तरीके से सुलझा लिया है। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने इस हृदयविदारक मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर मृतक बच्चे का शव दिल्ली के नरेला इलाके के टीकरी गांव की एक जलभराव वाली डीडीए जमीन से बरामद किया गया है। 10 जुलाई 2025 को रवि नामक व्यक्ति ने अपने बेटे के लापता होने की सूचना थाना लोनी बॉर्डर में दी थी। बच्चे के खेलने के दौरान अचानक गायब हो जाने पर अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में जुटी टीम ने सर्विलांस और स्थानिक सुरागों के आधार पर 19 जुलाई को तीन आरोपियों धर्मेन्द्र उर्फ राजू (59 वर्ष), उसका बेटा रोहित उर्फ कृष्णा (20 वर्ष), और गुड्डू (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र ने बताया कि उस पर भारी कर्ज था और वह ढाई लाख रुपये का लोन लेना चाहता था। मृतक के चाचा नरेश ने लोन दिलाने का झांसा देकर उससे 15,000 रुपये ले लिए, लेकिन मदद नहीं की। इसी रंजिश के चलते धर्मेन्द्र ने अपने बेटे और गुड्डू के साथ मिलकर बदला लेने की योजना बनाई। आरोपियों ने 10 जुलाई की रात 9 बजे बच्चे को अपने ऑटो में बैठाया और दिल्ली के नरेला इलाके में गला दबाकर और ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को सफेद बोरी में भरकर पानी से भरे एक इलाके में फेंक दिया। फिलहाल शव की शिनाख्त मृतक के पिता ने कर ली है और पंचायतनामा की कार्यवाही थाना नरेला, दिल्ली द्वारा की जा रही है। पुलिस ने अब इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103/61(2)/238 बीएनएस के तहत हत्या, साक्ष्य मिटाने और साजिश की धाराएं जोड़ दी हैं। मामले की आगे की जांच जारी है। बाइट अजय कुमार सिंह एसीपी कॉलोनी बॉर्डर शॉट्स file foto
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 21, 2025 05:38:31
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम टीम ने एक जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए फर्जी क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट के नाम पर देशभर में करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड सुमित जिन्दल को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 लाख रुपये नगद, 1 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, 5 चेक और 2 फर्जी मुहरें बरामद की हैं। गिरफ्तारी विजय नगर थाना क्षेत्र से 19 जुलाई को हुई। आरोपी सुमित जिन्दल दिल्ली के रोहिणी का निवासी है और गिरोह में उसका काम फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराना था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लड़कियां लोगों को झांसे में लेकर उन्हें फर्जी वेबसाइट https://coinex-vip2.com से जोड़ती थीं। इसके बाद मुनाफा कमाने के लालच में लाखों-करोड़ों की रकम इन खातों में डलवाई जाती थी, जिनमें से सुमित 10% कमीशन लेकर बाकी रकम गैंग के अन्य सदस्यों को कैश में देता था। शिकायतकर्ता अंकित रस्तोगी से 1.82 करोड़ की ठगी के अलावा, गौतमबुद्ध नगर के अशोक अग्रवाल से 3.26 करोड़, आंध्र प्रदेश की राधिका वासिरेड्डी से 59 लाख, कर्नाटका के मोहम्मद वायेज से 87.5 लाख, यूपी के जितेन्द्र पाठक से 17.3 लाख, आगरा के संदीप मल्होत्रा से 4 लाख और दिल्ली के अंकुर तिवारी से 8.32 लाख रुपये की ठगी की गई थी। इस हाई-प्रोफाइल साइबर क्राइम का कुल आंकड़ा 6.84 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, और पुलिस अब सुमित के तीन फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। गाजियाबाद साइबर क्राइम टीम की यह कार्रवाई प्रदेश भर में चल रहे ऐसे गैंगों के लिए साफ चेतावनी है—अब कोई भी साइबर ठग पुलिस की पकड़ से नहीं बच पाएगा! बाइट अम्बुज सिंह यादव, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शॉट्स
0
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 21, 2025 05:37:38
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के बढ़ते मामले पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बोला हमला.. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान- धर्मान्तरण भाजपा का पॉलिटिकल एजेंडा.. सरकार धर्मान्तरण रोकने कानून क्यों नहीं बनाती.. डबल इंजन की सरकार क्या कर रही? उन्होंने भाजपा पर प्रदेश में धर्मांतरण को बढ़ावा देने का लगाया आरोप.. बाइट- सुशील आनंद शुक्ला, कांग्रेस संचार प्रमुख
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 21, 2025 05:37:24
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। हिन्दू भोज सेना प्रमुख गोपाल गुर्जर का वीडियो वायरल पुलिसकर्मियों के साथ वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड अब गृह मंत्री जवाहर बेड़म के साथ सामने आया गोपाल गुर्जर का वीडियो वीडियो में गुर्जर मंत्री बेडम का पुलिस की मौजूदगी में कर रहे स्वागत सत्कार गुर्जर के खिलाफ मांडल थाने में दर्ज है कई मामले हिस्ट्रीशीटर गुर्जर के बर्थडे पार्टी के दौरान पुलिस ने दिखाई थी सख्ती दो दर्जन वाहन और एक दर्ज लोगों पर हुई पुर थाने में एफ आई आर अब गृह राज्य मंत्री के साथ वीडियो वायरल कर दी जा रही भीलवाड़ा पुलिस को चुनौती जैसे गुर्जर के साथ नजर आने पर पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड क्या भीलवाड़ा पुलिस लेगी अब कोई एक्शन वही गुर्जर ने भी वीडियो जारी कर कहा राजनेता मुझे गुंडा बनाने पर तुले
0
Report
PKPravesh Kumar
Jul 21, 2025 05:37:09
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor-- भगवान श्री राम की नगरी में आज सुबह से ही सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में कावड़िये, राम नगरी के स्थानीय जनमानस के अलावा आसपास के जिलों के भी श्रद्धालु राम नगरी पहुंचे हैं। भगवान श्री राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित सिद्धपीठ नागेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं। सुबह से ही श्रद्धालु मां सरयु में डुबकी लगाकर सरयु जल लेकर भगवान शिव के दरबार में कतार बद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे हैं। भोर से ही दर्शन पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से व्यापक इंतजाम किए हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती राम नगरी के प्रत्येक शिवालय और सरयु के घाटों पर की गई है। सावन का पवित्र माह शुरू हो चुका है सावन का दूसरा सोमवार आज है। लिहाजा राम नगरी भगवान शिव के जयकारों से गूंज रही है। भोलेनाथ के पूजन का विशेष दिन सावन माह में रहता है इस बार सावन में 5 सोमवार का मिलेगा। इस दौरान भगवान शिव का रुद्राभिषेक जलाभिषेक और पूजन अर्चन का विशेष महत्व रहेगा।दूरदराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं इस दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आशीर्वाद भी मांगा है। अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु खुद को अभिभूत मांगते हुए भगवान शिव का दर्शन पूजन कर रहे हैं सुबह 3:00 बजे से ही दर्शन पूजन का दौर शुरू हुआ है और देर शाम तक चलता रहेगा। WKT - प्रवेश पांडेय संवाददाता Byte - श्रद्धालु Byte - डॉ दिवेशाचार्य महंत अयोध्या Byte-- श्रद्धालु
0
Report
MSManish Sharma
Jul 21, 2025 05:36:58
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ महानगर के जमालपुर क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ियों का फूल बरसा कर वह फूल माला पहनकर क्या स्वागत, कांवड़ियों ने भी मुस्लिम समुदाय द्वारा स्वागत किया जाने की तारीफ की। वीओ।1 मुस्लिम समुदाय के यामीन खान ने बताया कि गांव नेहरा के हिंदू समुदाय के लोग राजघाट डाक कावड़ लेने जाते है। आज कावड़ लेने जाने वाले कावड़ियों का जमालपुर में मुस्लिम समुदाय द्वारा फूल वर्षा कर व फूल माला पहनकर स्वागत किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि मजहब कोई भी हो उसकी आस्था का सम्मान किया जाए। बाइट। यामीन खान
0
Report
SMSHARAD MAURYA
Jul 21, 2025 05:36:49
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर —खबर भदोही से है जहां पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली भी लगी है। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग जिलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वीओ1—घटना भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के भैदपुर गांव के पास की है। जहां शनिवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम संदिग्धों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर अपराधी किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों – आकाश यादव और अंकित निषाद को पैर में गोली लगी। तीसरे बदमाश विपिन प्रजापति को भी मौके से दबोच लिया गया पुलिस को इन बदमाशों के पास से 12 बोर और 315 बोर के दो अवैध तमंचे, कारतूस और अल्प्राक्स की नशे की गोलियां मिली हैं। पुलिस का कहना है कि इन तीनों पर आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस अपराधियों का इतिहास खंगाल रही है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 21, 2025 05:36:40
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2107ZRJ_PRTP_TALAB_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : तालाब में दिखा मगरमच्छ, वन विभाग ने जारी की चेतावनी एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोरवानिया के तालाब में हाल ही में एक मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए तालाब के आसपास चेतावनी संदेश दीवारों पर पेंट करवा दिए हैं। चेतावनी में स्पष्ट किया गया है कि जलाशय में मगरमच्छ हैं, इसलिए पानी के किनारे जाना खतरनाक हो सकता है। विभाग ने लोगों से तालाब से दूरी बनाए रखने की अपील की है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
0
Report
Advertisement
Back to top