Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
भाजपा के राज में Signature Bridge का बुरा हाल, जानें क्या हुआ!
HBHemang Barua
Sept 04, 2025 09:46:32
Noida, Uttar Pradesh
x-Aam Aadmi Party Delhi @AAPDelhi · 1h भाजपा राज में Signature Bridge कूड़ा-कूड़ा देखिए भाजपा के 4 इंजनों ने दिल्ली के Signature Bridge का क्या हाल कर दिया है। जब ये इंजन दिल्ली के इतने प्रमुख स्थल से कूड़ा साफ नहीं करवा सकते तो आपके गली-मोहल्ले से क्या करवाएंगे?
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Sept 04, 2025 11:34:05
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- केंद्र सरकार जीएसटी स्लैब में बदलाव किया है और आम लोगों को बड़ी राहत दी है। पहले जहां जीएसटी के चार स्लैब होते थे, वहीं अब दो स्लैब कर दिए हैं। जीएसटी कम होने से जहां आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। वहीं, राज्यों को नुकसान भी उठाना पड़ेगा। खासकर हिमाचल में जीएसटी बदलाव से 1000 करोड़ का नुकसान होने वाला है। हिमाचल के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में बदलाव किया गया है। हालांकि इससे राज्य की आय में कमी जरूर आएगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इसको लेकर वित्त मंत्री से बात की है और जो जीएसटी स्लैब कम होने से राज्यों को नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई केंद्र सरकार से करने का आग्रह किया है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सभी राज्य इसका विरोध कर रहे हैं और जहां भाजपा शासित राज्य हैं, वे खुले तौर पर तो नहीं बोल रहे हैं, लेकिन जहां गैर-भाजपा सरकारें हैं, उनके द्वारा केंद्र सरकार से जीएसटी में जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई करने का आग्रह किया जा रहा है ताकि राज्यों में विकास में कोई कमी न आए। हिमाचल प्रदेश में पहले ही भारी आपदा आई है, जिससे काफी नुकसान हुआ है। 2023 में भी जब आपदा हुई थी, तो 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था और उसके लिए सिर्फ 1500 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा मदद दी गई थी। इस बार फिर से आपदा आई है और साढ़े तीन हजार करोड़ का नुकसान अभी तक हिमाचल में हो चुका है। ऐसे में जीएसटी स्लैब में बदलाव से सरकारी खजाने में कमी आएगी। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आपदा के चलते उद्योगों को भी नुकसान हुआ है और हिमाचल में नुकसान हुआ है, उसको लेकर केंद्र सरकार को हिमाचल को आपदाग्रस्त राज्य घोषित करने का आग्रह किया है ताकि हिमाचल प्रदेश में नुकसान की भरपाई हो सके और जो लोग प्रभावित हैं, उनकी मदद की जा सके। बाइट: हर्षवर्धन चौहान, उद्योग मंत्री
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 04, 2025 11:33:12
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर। जश्ने विलादते रसूल हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के पाकीज़ा यौमे पैदाइश को मनाने के लिए हिन्दू मुस्लिम तमाम अक़ीदत मंद अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे है। रहमतुललील आलमीन की सीरत का असर ऐसा की ज़माना जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी ही धूम धाम से मनाने को बेक़रार है। ऐसे में अजमेर दरगाह पहुंचे ज़ायरीन का क्या कुछ कहना है देखते है अजमेर दरगाह से हमारे नुमाइंदा मोहम्मद रईस खान की एक खास रिपोर्ट। Wt... मोहम्मद रईस खान,रिपोर्टर, सलाम टीवी,अजमेर
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 11:33:05
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MEA PRESS BRIEFING
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Sept 04, 2025 11:33:00
Banda, Uttar Pradesh:
बसों-ट्रेनों में सवारी बनकर चोरी करने बाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 05 अन्तर्जनपदीय चोरों को चिल्ला पुलिस द्वारा मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार । इस संबंध में बाइट - अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 04, 2025 11:32:43
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रेस कांफ्रेंस बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए संविधान में मिला हक अब तक नहीं दिला पा रही सरकार अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों की अनदेखी का आरोप बजट में SC-ST के लिए प्रावधानित योजना लागू नहीं स्पेशल कंपोनेंट प्लान और ट्राइबल कंपोनेंट प्लान की अनदेखी केंद्र सरकार ने 31 अक्टूबर 2005 को जारी किया था शासनादेश लेकिन उसका पालन आज तक नहीं किया गया मौर्य बोले सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है अनुसूचित जाति जनजाति के हक की लड़ाई जारी रहेगी
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 04, 2025 11:32:38
Noida, Uttar Pradesh:
0409ZUP_viral_ai_r क्रिकेट खिलाड़ियों का AI रूप
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 04, 2025 11:32:30
Keonjhar, Odisha:
କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା କଂଗ୍ରେସ ଭବନରେ ଅଖିଳ ଭାରତୀୟ କଂଗ୍ରେସ କମିଟି ପକ୍ଷରୁ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲାର ଦଳୀୟ ସଭାପତି ଚୟନ ଲାଗି ନିଯୁକ୍ତ ପର୍ଯ୍ୟବେକ୍ଷକ ଥିରୁ ଆସାନ୍‌ ମୌଲାନା ମହୋଦୟ ଏକ ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି। ଏହି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ଜିଲ୍ଲାର ସମସ୍ତ କଂଗ୍ରେସ ନେତା ଓ କର୍ମୀଙ୍କୁ ଉପସ୍ଥିତ ରହିଛନ୍ତି। ବାଇଟ 1 2
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 04, 2025 11:32:16
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। पत्नी ने बिना पर्याप्त कारण वैवाहिक जीवन से दूरी बनाई, यह पति के प्रति मानसिक क्रूरता है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ​​​​​पारिवारिक विवाद में फैसला सुनाते हुए पति की तलाक मंजूर कर ली है। पत्नी पिछले 10 साल से मायके में रह रही है। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन बेंच ने कहा कि, पत्नी और बेटी पूरी तरह से उस पर आश्रित हैं। इसलिए पति को 6 महीने के भीतर पत्नी को 15 लाख रुपए स्थायी गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।दरअसल, कोरबा निवासी SECL अधिकारी की साल 2010 में शादी हुई। पति का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से पत्नी वैवाहिक कर्तव्यों से इनकार करने लगी। साथ ही संयुक्त परिवार से अलग रहने का दबाव बनाने लगी।इसके बाद वो मायके चली गई और साल 2011 से मायके में रह रही है। पति का आरोप था कि उसने कई बार पत्नी को वापस लाने की कोशिश की। यहां तक की कोर्ट में अर्जी भी लगाई, लेकिन पत्नी तैयार नहीं हुई।दूसरी ओर पत्नी ने पति और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और पांच लाख रुपए मांग करने का आरोप लगाया था। उसने 498ए, घरेलू हिंसा और भरण-पोषण के मामले भी दर्ज कराए। हालांकि कोर्ट ने 2021 में पति और उसके परिवार को सभी आरोपों से बरी कर दिया था।कोरबा फैमिली कोर्ट ने 2017 में पति की तलाक की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि, वह क्रूरता और परित्याग साबित नहीं कर सका। लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि उपलब्ध दस्तावेजी और मौखिक साक्ष्यों से साफ है कि पत्नी ने बिना पर्याप्त कारण के वैवाहिक जीवन से दूरी बनाई।साथ ही 2011 से लगातार अलग रहने और बार-बार मुकदमे दर्ज कराने से मानसिक और शारीरिक क्रूरता साबित होती है।हाईकोर्ट ने पति के पक्ष में तलाक की डिक्री देते हुए कहा कि, पति SECL में अधिकारी है। उसे अच्छा वेतन मिलता है। पत्नी और बेटी पूरी तरह से उस पर आश्रित हैं। कोर्ट ने पति को 6 महीने के भीतर पत्नी को 15 लाख रुपए स्थायी गुजारा भत्ता देने के आदेश दिए हैं।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Sept 04, 2025 11:31:54
Dindori, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग - आदिवासी हिन्दू नहीं है एंकर।डिंडोरी पहुंचे सांसद फग्गन सिँह कुलस्ते ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिधार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमे उन्होंने "आदिवासी हिन्दू नही है " कहा है..सांसद कुलस्ते की इस दौरान जुबान भी फिसल गई हमारे यहां कही लिखा है क्या, संस्कृति परम्परा में कही है उन्होंने कहा सनातनी धर्म को मारने वाले सभी हिन्दू हैं.. सभी लोग अपने अपने धर्म को मानते हैं..
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Sept 04, 2025 11:31:46
Dindori, Madhya Pradesh:
पर्यटन मंत्री ने दिया डिंडोरी को करोड़ों रूपये की सौगात Anchor _ मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी आज डिंडोरी पहुंचे उनके साथ मंडला डिंडोरी सांसद फग्गन सिँह कुलस्ते भी मौजूद रहे ।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले को करोड़ों रूपये की सौगात दी गई है।पर्यटन मंत्री ने कहा 3 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से नर्मदा तट पर घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा इसके अलावा शारदा मंदिर परिसर में 91 लाख 62 हज़ार रुपए की लागत से जनसुविधा और विकास कार्य होगे।इन योजनाओं से जिले में पर्यटन को नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। Hold....मंत्री Byte -धर्मेन्द्र लोधी पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Sept 04, 2025 11:31:33
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर सीहोर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज करने की मांग की। मामला राहुल गांधी के पुतले दहन का है, जिसके बाद भाजपा ने तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज करवा दी, लेकिन कांग्रेस की शिकायत पर अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों पर FIR दर्ज नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में सीहोर की सड़कों पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बाइट - राजीव गुजराती कांग्रेस जिला अध्यक्ष
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 04, 2025 11:31:25
Bhind, Madhya Pradesh:
ब्रैकिंग,भिण्ड एंकर- भिंड में गहराया खाद संकट, खाद के लिए हजारों लोग लगे लाइनों में, मेहगांव गल्ला मंडी में खाद के लिए लगी किसानों की लाइन मैं उपद्रवियो ने किया पत्थराव सर में पत्थर लगने से दो किसान घायल,पुलिस प्रशासन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात। बाइट-1-घायल किसान बाइट-2- नवनीत शर्मा एसडीएम मेहगांव प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 04, 2025 11:31:19
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0409ZRJ_PRTP_SUICIDE_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पीपलखूंट में तालाब किनारे पेड़ से लटका मिला शव, आत्महत्या की आशंका एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोडलपुर में गुरुवार को तालाब के पास एक पेड़ पर 50 वर्षीय व्यक्ति का शव लटका मिला। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी जयेश पाटीदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। मृतक की पहचान तोलाराम मेघवाल (50) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों से पूछताछ शुरू की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 04, 2025 11:31:08
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 4 सितंबर के टीवीयू—77 से इंजर्स्ट बस्सी डैम स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— राजधानी जयपुर के बस्सी—कोटखावदा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव पानी में डूब गए है,,,,,जयपुर समेत प्रदेश में बीते चार दिन से लगातार बारिश होने से क्षेत्र के कई बांध की पाल टूट गई है जिनका पानी बस्सी के खारली बांध में पहुंचने से गांव में पानी भर गया,,,,,ऐसे में जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत की ओर से राहत बचाव कार्य नहीं किया जा रहा है,,,,,ऐसे में दामोदर का बास,चांदास और ताज का बास गांव में पानी भर गया,,,पानी में फंसे लोग बचाव की राह देखते और मंदिर के चबूतरे पर बैठकर बचाव की मन्नत करते दिखाई देते,,,,,,स्थानीय लोगों ने पिछले दो दिन से विधायक,सरपंच,एसडीएम को फोन कर स्थिति से अवगत करा रहे है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने मौका स्थिति का जायजा लेते और ग्रामीणों से खास बात की,,,,, 121
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 04, 2025 11:31:02
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 बहन को बचाने के लिए मामा कि बेटी बहन ने‌ लगाई जान की बाजी, दोनों कि डुबने से हुई मौत लाठी, जैसलमेर जैसलमेर के लाठी थानाक्षेत्र के लोहटा गांव में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्यौहार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई,जब पानी भरते समय पैर फिसलने से गिरी बहन को टांके में डूब जाने पर उसे बचाने के प्रयास में मामा कि बेटी बहन टांके में कूदी, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में दोनों बहनों कि दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बहनों की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और शोक की लहर छा गई। जानकारी के अनुसार लाठी कस्बा निवासी बशीर खां पिछले लम्बे समय से लोहटा गांव में स्थित अपने खेत में परिवार सहित निवास करता है। उसकी 13 वर्षीय पुत्री हसीना ढाणी के आगे बने टांके में पानी भरने के लिए गई थी।इस दौरान पैर फिसलने से वो टांके के अंदर गिर गई।इस दौरान कुछ दूरी पर क़ृषि का कार्य कर रही मामा कि बेटी बहन फारुना ने टांके में गिरने की आवाज सुनकर वह दौड़कर आई और उसे बचाने के लिए टांके में कूद गई।जिससे दोनों की डूब जाने से मौत हो गई।परिवार के लोगों ने दोनों बच्चियों को बाहर निकाला और लाठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए।जहां डॉक्टरों ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी त्यौहार की खुशियां बदलीं मातम में लोहटा गांव में स्थित खेत में बशीर खां का परिवार लंबे समय से निवास कर रहा था।उसके बहन कि बेटी फरुना भी कुछ समय पहले अपने ननिहाल मामा के पास आई हुई थी। परिवारजन आगामी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी त्यौहार कि तैयारी में लगे हुए थे।घर में अचानक हुए हादसे से पुरे परिवार शोक में डूब गया. परिजनों में मातम छा गया है. घर के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. Shankar Dan Zee Media Jaisalmer 9799069952 7014502021
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top