Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483501
बहोरीबंद थाने का घेराव: युवक की मारपीट पर पुलिस की मांगें सुनिए!
NCNITIN CHAWRE
Aug 12, 2025 09:00:18
Katni, Madhya Pradesh
युवक से मारपीट मामले में बहोरीबंद थाने का घेराव, पुलिस कर्मियों की मांग। एंकर,,,,, कटनी जिले के बहोरीबंद थाना पुलिस पर एक युवक के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना से आक्रोशित पीड़ित युवक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर बहोरीबंद थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने थाना परिसर के सामने धरना देते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और संबंधित पुलिसकर्मी व थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की। मामला बहोरीबंद थाना क्षेत्र के कुआं धनैया गांव का है। गांव निवासी संतोष पटेल अपना मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट लिखवाने थाने गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की बजाय संतोष के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया और बेरहमी से उसकी पिटाई की। मारपीट में संतोष को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका बहोरीबंद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। वीओ/01घटना के विरोध में संतोष के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार को थाने पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। पीड़ित की मां मुन्नी बाई पटेल ने बताया कि 9 अगस्त को संतोष पटेल पिता गुलाब पटेल 35 वर्षीय बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिदूरसी ग्राम स्थित अपने ससुराल गया हुआ था ससुराल वाले घर से ही संतोष को मोबाइल चोरी हो गया जिसकी शिकायत लेकर वो रात करीब 2 बजे बहोरीबंद थाने पहुंचा जहां आरक्षक अजय कुमार आरक्षक धीरज ने फरियादी के ऊपर ही चोरी का इल्जाम लगाते हुए युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी हमारी मांग है कि दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि पुलिस के ऊपर युवक किस मारपीट करने के आरोप लगे हैं हमने आवेदन मंगवाए हैं पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी तत्वों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। बाइट-01 संतोष कुमार डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GDGAJANAN DESHMUKH
Aug 12, 2025 12:01:43
Parbhani, Maharashtra:
अँकर- शेतकऱ्यांना संपूर्ण कर्जमाफी मिळावी यामागणीसाठी आज हिंगोली जिल्हाधिकारी कार्यलयावर क्रांतिकारी शेतकरी संघटनेचे अध्यक्ष रविकांत तुपकर यांच्या नेतृत्वात जोरदार मोर्चा काढण्यात आला. या मोर्चात जिल्ह्यातील हजारो शेतकरी सहभागी झाले होते,मोर्चाला छत्रपती शिवाजी महाराज पुतळा परिसरातून सुरुवात झाली होती. जोरदार घोषणाबाजी करीत मोर्चा जिल्हाधिकारी कार्यालयावर धडकला, शेतकऱ्यांना संपूर्ण कर्जमाफी द्यावी,थकलेला पीकविमा शेतकऱ्यांना तात्काळ द्यावा. वन्यप्राण्यांचा ताबडतोब बंदोबस्त करावा या प्रमुख मागण्यांसह विविध मागण्यांसाठी हा मोर्चा काढण्यात आलाय... रविकांत तुपकर बाईट मुद्दे शक्तीपीठ,समृद्धी महामार्गाला पैसे आहेत,अधिकाऱ्यांच्या आमदारांच्या पगारी करायला पगारी आहेत,मग शेतकरी कर्जमाफीला यांच्याकडे का पैसे नाहीत,दररोज 10 शेतकरी आत्महत्या करतायेत,शेती मालाला भाव नाही,पोटा पाण्याच्या आमच्या हक्काच्या मागण्यांसाठी आज आम्ही हजारो शेतकरी रस्त्यावर उतरलोत. जर आमच्या मागण्या पूर्ण झाल्या नाहीत तर आजच आंदोलन केवळ ट्रेलर राज्यभरात पिक्चर दाखवू असा ईशारा क्रांतिकारी शेतकरी सेनेचे नेते रविकांत तुपकर यांनी सरकारला दिलाय... बाईट- रविकांत तुपकर आज रोजचे आठ शेतकरी आत्महत्या करतायेत,मग रोज शंभर लोकांनी आत्महत्या केल्यावर तुम्ही कर्जमाफी देणार आहेत का,आज कर्जमाफीची आवश्यकता आहे, सरकारने कर्जमाफीच आश्वासन दिलं होतं ते सरकार पाळल पाहिजेत अशी आमची भूमिका आहे. जर सरकार जर हे आश्वासन पाळणार नसेल तर सरकारच्या बुडाखाली आग कशी लावायची हे आम्हाला चांगल माहिती आहे,सरकारने शेतकऱ्यांच्या नादाला लागू नये असा ईशारा शेतकरी नेते रविकांत तुपकर यांनी दिलाय... बाईट- रविकांत तुपकर शेतकऱ्यांच्या इच्छे शिवाय कुठलाही महामार्ग उभारून नये, शेतकऱ्यांच समाधान झाल्या शिवाय एक इंचही जमीन आम्ही घेऊ देणार नाही, भले ही रक्ताचे पाट वाहिले तरी चालतील,विकासाच्या नावाखाली आमच्या जमिनी काढून अडाणी अंबानीच्या ताब्यात द्यायचं धोरण सरकारचे आहे.पण रक्ताच्या थेंबा पर्यंत आम्ही याला विरोध करणार.... बाईट- रविकांत तुपकर क्रांतिसिंह नाना पाटलांनी जसे पत्री सरकार स्थापन करून इंग्रजांच्या ढुंगणावर फटके हाणले, तसे पत्री सरकार स्थापन करण्याची आज गरज आहे,जर हे शेतकऱ्यांचं ऐकत नसतील चाबकाचे फटके या मंत्र्यांच्या पाठीवर हणल्या शिवाय आम्ही राहणार नाही, बाईट- रविकांत तुपकर
0
comment
Report
NJNitish Jha
Aug 12, 2025 12:01:21
Mumbai, Maharashtra:
John Abraham to Hon’ble Chief Justice on Supreme Court Direction to Jail Delhi Dogs: Dogs are Delhiites and They are Loved Hello, Today, actor and dog dad John Abraham sent an urgent appeal to Hon’ble Chief Justice of India, Justice B. R Gavai, urging a review of the recent Supreme Court direction for the removal of Delhi’s community dogs to shelters and faraway places, calling it illegal, impractical, and inhumane. In his letter, John says, ‘I hope you will agree that these are not “strays” but community dogs—respected and loved by many, and very much Delhiites in their own right, having lived in the region as neighbours to humans for generations.’ He points out that the Animal Birth Control (ABC) Dog Rules 2023 require the sterilisation, vaccination, and return of community dogs to their home areas—an approach endorsed by the World Health Organisation and proven effective in cities like Jaipur (70% dogs sterilised) and Lucknow (84%). The letter further warns that displacing Delhi’s estimated 10 lakh community dogs will not only cause suffering but also worsen public health risks, as new, unvaccinated dogs move in due to the ‘vacuum effect’ created by dogs who are removed. He appeals for compassion, science-based solutions, and compliance with Indian law to safeguard both humans and animals. John explains methodological animal birth control ‘safeguards public health while honouring our constitutional values of compassion and coexistence’. A copy of John Abraham’s letter is attached, and the full text is below. Will you please consider covering this news today? Kind regards, Sanskriti Bansore Lead Media and Celebrity Projects Coordinator PETA India Cell: 9167937382 12 August 2025 Hon’ble Mr. Justice B.R. Gavai Chief Justice of India Respected Justice Gavai, It has been widely reported that a recent judgment by the Division Bench comprising Hon’ble Justice J.B. Pardiwala and Hon’ble Justice R. Mahadevan has directed the removal of all stray dogs in Delhi from public spaces to shelters or far-off areas. I hope you will agree that these are not “strays” but community dogs—respected and loved by many, and very much Delhiites in their own right, having lived in the region as neighbours to humans for generations. As someone who has worked in animal protection for decades, I wish to respectfully point out that this directive directly conflicts with the Animal Birth Control (ABC) Rules, 2023, formerly the Animal Birth Control (Dogs) Rules, 2001 and the Supreme Court’s own judgements on the issue which have consistently upheld a methodical sterilisation programme, as recommended by World Health Organisation in 1990, as the only effective and scientific solution to address the community dog population. The ABC Rules prohibit the displacement of dogs, instead mandating their sterilisation, vaccination, and return to the very areas they inhabit. Where the ABC programme is implemented earnestly, it works. Jaipur has sterilised more than 70% of its dogs; Lucknow, 84%. Delhi can achieve the same. During sterilisation, dogs are vaccinated against rabies, and sterilisation results in calmer animals, fewer fights and bites, as they have no puppies to protect. Because community dogs are territorial, they also deter unsterilised, unvaccinated dogs from entering their areas. By contrast, displacement simply fails. Delhi has an estimated 10 lakh dogs. It is neither practical nor humane to shelter or relocate them all, and removal only opens the door for unfamiliar, unsterilised, and unvaccinated dogs to move in—leading to greater competition, territorial disputes, and public health risks. I respectfully request a review and modification of this judgment in favour of the lawful, humane, and effective ABC approach, which safeguards public health while honouring the constitutional values of compassion and coexistence, a stand the Supreme Court has consistently upheld since 2015. Sincerely, John Abraham
0
comment
Report
PKPravesh Kumar
Aug 12, 2025 12:01:15
Ayodhya, Uttar Pradesh:
फतेहपुर मकबरा विवाद में इमरान मसूद का बयान..पर सन्तो की बाइट Byte 1 पंडित कल्किराम पांडेय हिन्दू धर्मगुरु Byte 2 विष्णुदास महंत अयोध्या Byte 3 सीताराम दास महंत अयोध्या
0
comment
Report
NMNitesh Mishra
Aug 12, 2025 12:01:01
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद में असामाजिक तत्वो,चोरो का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।मेगा जलापूर्ति योजना के पाइप को बड़े बड़े मशीन लगा ट्रक में लोड कर ले जाने से नही चूक रहे है।थाना से महज 500 मीटर दूरी में रखे जलापूर्ति पाइप को ट्रक में लोड करने की हिम्मत कर रहे।हालांकि चोर इसमें सफल नही हो पाए।जलापूर्ति का काम कर रही कम्पनी के लोगो को इसकी भनक लगते ही पुलिस को सूचना दिया।पुलिस मौके पर पहुँची।मौके से 6 लोगो को हिरासत में लेकर थाना ले आई।दो ट्रक,हाइड्रा मशीन को जब्त कर ली।कम्पनी साइड इंचार्ज के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।हिरासत में लिए गए सभी लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया कर रही है। बाघमारा थाना क्षेत्र के लुतीपहाडी में मेगा जलापूर्ति योजना का काम करने वाली कम्पनी श्रीराम ईपीसी द्वारा 656 पीस पाइप रखा गया है।जिसे दिनदहाड़े ट्रक में लोड किया जा रहा था।दो ट्रक में कुल 36 पीस पाइप लोड कर लिया गया था।कम्पनी के लोगो को इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुची।पाइप लोड कर रहे लोगो से पूछताछ की।पूछताछ के दौरान कागजात दिखाने को कहा गया।कागजात सभी फर्जी निकला।जिसके बाद सभी को थाना लेकर पुलिस ले आई। पाइप को रामगढ़ पतरातू हेहला रोड ले जाना था। वही कम्पनी साइड इंचार्ज रूपेश यादव ने कहा कि जलापूर्ति योजना के रखे पाइप को कुछ लोग ट्रक के माध्यम से चोरी कर ले जा रहे थे।जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दिए।लिखित शिकायत पुलिस को दिए है।पुलिस एफआईआर सभी के खिलाफ कर रही है। बाइट -- रूपेश यादव(जलापूर्ति योजना कम्पनी साइड इंचार्ज)
0
comment
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 12, 2025 12:00:43
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र अमीन रोड पर प्रशासन ने चिकन शॉप पर की कार्यवाही,6 दुकानों के लगाए ताले,दुकानदारों ने चंद मिनटो में ही ताले तोड़कर दोबारा खोली दुकाने,कहा- प्रशासन नहीं मान रहा कोर्ट के आदेश कुरुक्षेत्र:- जिले में अमीन रोड पर प्रशासन ने आज चिकन शॉप पर कार्यवाही की है। और भारी पुलिस के बल के साथ दुकानों के ताले लगा दिए थे। वहीं प्रशासन के जाते ही तुरंत चंद मिनट में ही दुकानदारों ने ताले तोड़कर दुकान खोल ली है। दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कोर्ट में केस किया हुआ है और आगामी 25 तारीख कोर्ट की लगी हुई है लेकिन प्रशासन ने उससे पहले ही उनकी दुकानों पर आज कार्यवाही कर दुकानों को बंद कर दिया था उन्होंने कहा कि जब प्रशासन कोर्ट के आदेश नहीं मान रहा तो वह प्रशासन के आदेश को क्यो मनाने,इसलिए उन्होंने दोबारा दुकान खोल दी है। मौके पर पहुंचे बीडीपीओ अमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास लगातार कई शिकायत आ रही थी। इसलिए आज छह दुकानों पर नियम अनुसार कार्यवाही की गई है। और उनको ताला लगाकर बंद किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर यह दुकानदार कानून तोड़ते हैं या दुकानों को दोबारा खोलते हैं तो उन पर नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि कोर्ट में यह मामला जरूर चला हुआ है। लेकिन कोर्ट ने इस पर कोई स्टे नहीं लगाई है। इसलिए उन्होंने नियम अनुसार कार्यवाही की है। बाईट:- बीडीपीओ अमित चौधरी बाईट: दुकानदार
0
comment
Report
SPSohan Pramanik
Aug 12, 2025 12:00:25
Pakur, Jharkhand:
सलग - प्रोटेस्ट / 12 AUG एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के विद्युत विभाग में कार्यरत ऊर्जा मित्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं...उनकी मुख्य मांग ईएसआईसी और पीएफ की सुविधा शुरू करने की है... ऊर्जा मित्रों ने शहर के विद्युत उपकेंद्र में एकत्रित होकर श्री पब्लिक एंड स्टेशनरस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्रदर्शन किया...कर्मचारियों का कहना है कि वे इस एजेंसी के अंतर्गत काम करते हैं...एजेंसी ने जॉइनिंग लेटर दिया और ईएसआईसी व पीएफ देने का वादा किया था...पिछले एक वर्ष से कंपनी न तो यह सुविधाएं दे रही है और न ही पूरा मानदेय दे रही है...कर्मचारियों ने कई बार कंपनी को रिमाइंडर दिया, लेकिन कंपनी सिर्फ आश्वासन दे रही है... इस मुद्दे पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी आवेदन सौंपा गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई...ऊर्जा मित्रों ने घोषणा की है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, बिलिंग का कार्य बंद रहेगा...विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा ने बताया कि समस्या की जानकारी कार्य एजेंसी को दे दी गई है...ऊर्जा मित्रों के द्वारा किए गए हड़ताल के कारण प्रभावित होता है तो इसके जवाब दे ही कार्य एजेंसी की होगी...वहीं ऊर्जा मित्र की हड़ताल पर चले जाने से बिलिंग का कार्य पूरी तरह से प्रभावित होता देखा जा रहा है... बाइट-1-ऊर्जा मित्र बाइट-2-ऊर्जा मित्र
0
comment
Report
SKSundram Kumar
Aug 12, 2025 12:00:15
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना SIR को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लोग किसी डॉक्यूमेंट पर बात नहीं कर रहे हैं SIR जब 2003 में भी हुआ था और सभी लोग को पता है कि एक ही महीना में हुआ था और उस समय लाखों लोगों के नाम काटने का काम राबड़ी देवी की सरकार ने किया. आज भी बिहार के जनता के बीच लोग जा रहे हैं लोगों से मिल रहे हैं. अभी तक एक भी आवेदन विरोधी दल के लोगों ने नहीं दिया. इससे यह स्पष्ट है कि SIR का काम चल रहा है और यह ड्राफ्ट कॉपी है, जिनको ऑब्जेक्शन देना है फिर स्कूटनी होगी उसके बाद कार्रवाई होगी. लेकिन राहुल गांधी और लालू जी का परिवार इन लोगों ने जिस तरह से बिहार और देश को लूटा है और जो अराजकता फैलाई देश के लोग और बिहार की जनता जानती है. बाइट : सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
0
comment
Report
AAAbhishek Aadha
Aug 12, 2025 11:50:06
Noida, Uttar Pradesh:
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने नियम 377 के तहत लोक सभा मे भीलवाड़ा स्थित हमीरगढ़ हवाईपट्टी पर क्षेत्रीय उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई सेवा शुरू करने की मांग रखी... उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाईपट्टी को सरकार ने उड़ान योजना में असेवित हवाईपट्टियों की सूची में सूचीबद्ध किया गया है... दामोदर अग्रवाल ने कहा कि भीलवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वस्त्र नगरी के रूप में बड़े इंडस्ट्रियल हब के रूप में स्थापित है.... जहा बड़ी संख्या में व्यापारियों और उद्योगपतियों का आवागमन है लेकिन हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर हवाई सेवा उपलब्ध न होने के कारण व्यापरियों के समय की बर्बादी होती है.... इसलिए हमीरगढ़ हवाईपट्टी  दिल्ली मुंबई अहमदाबाद से  हवाई सेवा शुरू की जाए ।
1
comment
Report
AMABHAYA MOHANTY
Aug 12, 2025 11:50:01
Keonjhar, Odisha:
BALESWAR ANCHOR - ଓଡିଶା ରାଜସ୍ବ ଅମଲା ସଙ୍ଘ ଆଜି ୧୦ ଦଫା ଦାବୀ ନେଇ କାର୍ଯ୍ୟ ବନ୍ଦ ସହିତ ସମୂହ ଛୁଟି ଡାକରା ଦେଇଥିଲା ବେଳେ ବାଲେଶ୍ୱର ଜିଲ୍ଲା ଜଳେଶ୍ୱର ବ୍ଲକ ଓ ତହସିଲ ଅମଲା ପକ୍ଷରୁ ବ୍ଲକ ପରିସରରେ ଧାରଣାରେ ବସିବା ସହ ଅନିଦିଷ୍ଟ କାଳ ପାଇଁ ଛୁଟିରେ ଥିବା ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି, *ଜିଲ୍ଲା ସ୍ତରୀୟ କାର୍ଯ୍ୟରତ ରାଜସ୍ବ ଅମଲାମାନଙ୍କ ମୂଳ ଦରମା ORSP -୨୦୧୭ ନିୟମ ଅନୁଯାୟୀ ଲେବୁଲ ୯କୁ ବୃଦ୍ଧି, *ନୂତନ ପଦବୀ ସୃଷ୍ଟି ଓ ପଦବୀ ପୁନର୍ଗଠନ କରିବା, *ରାଜ୍ୟରେ କାର୍ଯରତ ସମସ୍ତ ସରକାରୀ କର୍ମଚାରୀଙ୍କୁ ବାର୍ଷିକ ୨୦ଲକ୍ଷ ଟଙ୍କା ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ବୀମା ଲାଗୁ କରିବା *ଜିଲ୍ଲା ସ୍ତରୀୟ ସରକାରୀ କର୍ମଚାରୀଙ୍କୁ ପୁରାତନ ପେନସନ ଯୋଜନାରେ ଅନ୍ତର୍ଭୁକ୍ତ କରାଯିବା ଆଦି ୧୦ ଦଫା ଦାବୀ ନେଇ ବାରମ୍ବାର ରାଜ୍ୟ ସରକାରଙ୍କ ପାଖରେ ଦାବୀ କରି ଆସୁଥିଲେ ମଧ୍ୟ ରାଜ୍ୟ ସରକାର ଏହାକୁ ଭୁକ୍ଷେପ କରୁ ନ ଥିବାରୁ ରାଜ୍ୟ ରାଜସ୍ବ ଅମଲା ସଙ୍ଘ ନିର୍ଦେଶରେ ଆଜି କାର୍ଯ୍ୟ ବନ୍ଦ କରି ଧାରଣା ବସି ଥିବା କହିଛନ୍ତି, ସରକାର ଖୁବ ଶୀଘ୍ର ତାଙ୍କ ଦାବୀକୁ ମାନି କାର୍ଯ୍ୟ କରିବାକୁ ଦାବୀ କରିଛନ୍ତି ଜଳେଶ୍ୱର ଅମଲା ସଙ୍ଘ। ବାଇଟ -ଯସ୍ମତୀ ଦଳାଇ (ରାଜସ୍ବ ସିନିୟର ଆସିଷ୍ଟାଣ୍ଟ କ୍ଲର୍କ ) ବାଇଟ -ଶିବ ସୁନ୍ଦର ଦତ୍ତ (ଅମଲା )
1
comment
Report
ADArjun Devda
Aug 12, 2025 11:49:53
Harda, Madhya Pradesh:
स्लग - विपक्ष का विधायक हूँ इसलिए हो रहा है भेदभाव एंकर - कांग्रेस विधायक की विधानसभा में 3 वर्षों से नही मीले PM आवास ओर फसल बीमे की राशि विधायक बोले विपक्ष का विधायक हूँ इसलिए मेरे क्षेत्रवासियों के साथ भेदभाव हो रहा है लेकिन में लड़ाई लड़ता रहूँगा अगर ऐसा ही रवैया रहा तो विधायक ने आंदोलन की चेतावनी दी । वीओ - हरदा खिरकिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ रामकिशोर दोगने आज ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुँचे दोगने का कहना है कि मेरे क्षेत्र के किसानों को खाद नही मिल रहा है पिडग़ांव,कमताड़ा, झाड़पा, खमपड़मा जैसी ग्रामपंचायतों में पिछले 3 वर्षों से किसानों को फसल बीमा की राशि नही मिली है और न ही ग्रामीणों को PM आवास योजना का लाभ मिल रहा है क्या यहाँ गरीब नही रहते है क्या यहाँ की फसलें खराब नहीं हुई है इन सवालों का अधिकारियों के पास कोई जबाब नही है हमने इन मुद्दों पर आज कलेक्टर से बात की है कलेक्टर ने हमे आस्वाशन दिया है कि जल्द ही तीनो शिकायतों की जाँच आपको लिखित में जानकारी से अवगत कराएंगे अगर जल्द समस्या हल नही होती है तो हम आंदोलन करेंगे  बाइट1 -  डॉ RK दोगने कांग्रेस विधायक हरदा बाइट 02 किसान , बाइट 03 किसान,
3
comment
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Aug 12, 2025 11:49:21
Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavendra singh Location basti up 1208ZUP_BST_DEADBODY_R बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में बीते 4 अगस्त को नहर में युवक की हत्या कर शव फेंका गया था, युवक की पहचान साबिर अली के रूप में हुई थी, साबिर की हत्या कर शव नदी में फेंका गया था, जिसमें परिजनों को तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, पुलिस ने हत्या के आरोपी विशाल को अरेस्ट कर लिया है। बता दें साबिर 2 अगस्त को बाइक से घर से निकला था, 3 अगस्त को उस की बाइक परसा कुसुम देसी शराब की दुकान के बाहर खड़ी हुई मिली थी, 4 अगस्त को सरैया नहर की पुलिया में युवक का शव मिला था, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि शराब की दुकान पर विशाल बनाम के युवक से झगड़ा हुआ था, पुलिस ने विशाल को पकड़ कर पूंछताछ शुरू की तो इस ने हत्या की बात कबूल की, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस बरामद किया है, इसी बांस से युवक की पीट पीट कर हत्या की गई थी, एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि हत्या के अभियुक्त विशाल को अरेस्ट कर लिया गया है, उस के खिलाफ धारा 103(1), 238(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है बाइट ओपी सिंह, एएसपी, बस्ती
7
comment
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 12, 2025 11:49:09
Haridwar, Uttarakhand:
लक्सर हमले की नीयत से कुछ लोग इस्माइलपुर चोराहे पर एक घर में घुस आए। घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने जैसे ही वहां लगा सीसीटीवी कैमरा देखा तो सबसे पहले उन्होंने डंडे से सीसीटीवी कैमरा तोड़ डाला। हालांकि बदमाशों की ये करतूत कमरे में कैद हुई है। जिस वक्त बदमाश घर ने घुसे उस समय वाहन कोई मौजूद ना होने के कारण लाठी डंडों से लैस बदमाश हमला नहीं कर सके। घर के सदस्यों की ओर से लक्सर कोतवाली में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस ने तीन हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ढाबे पर हुए विवाद के बाद युवक दूसरे पक्ष के घर पर हमला करने पहुंचे थे। Byet---नताशा सिंह CO लक्सर
3
comment
Report
VKVINOD KANDPAL
Aug 12, 2025 11:49:02
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर: हल्द्वानी शहर के अंदर इस समय सड़कों की हालत बेहद खराब है, कुछ जगहों में सड़कों को ठीक करने का काम किया जा रहा है लेकिन कुछ जगह में हालात इतने बद से बदतर हो चुके हैं कि दोपहिया वाहन से चलना तो दूर आप पैदल भी नहीं चल सकते, कीचड़, जल भराव, खुदी हुई सड़कों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है, हल्द्वानी नगर निगम के 60 वार्डों में सड़कों को रिपेयर करने का काम जारी है, कई सड़के तो ठीक हो चुकी है लेकिन कहीं सड़के आम आदमी के लिए खतरा बन कर रह गई हैं, DM नैनीताल का कहना है की हल्द्वानी नगर निगम के सभी वार्डों में शिविर और पेयजल लाइन का काम चल रहा है, जिन जगहों में सड़के खुदी हुई हैं उनको फिलहाल समतल करने का काम किया जा रहा है, क्योंकि सड़कों को पूरी तरह ठीक टेस्टिंग की बाद ही किया जाएगा, साथी इस बात का रोस्टर प्लान भी जारी किया है कि विभाग एक सड़क को ठीक करने के बाद ही दूसरी सड़क का काम शुरू करेगा, यानी जब तक एक एरिया की सड़क ठीक नहीं होगी तब तक दूसरी एरिया में डिगिंग करने की अनुमति विभाग को नहीं दी जाएगी, प्रत्येक दो वार्ड पर एक बड़े अफसर की नियुक्ति की गई है जो सड़कों को ठीक करने की मॉनिटरिंग रोजाना कर रहे हैं, बाइट : वंदना, DM नैनीताल
4
comment
Report
PSPramod Sharma
Aug 12, 2025 11:47:39
Noida, Uttar Pradesh:
*हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल से बचाने मंत्री का अभियान,विपक्ष बोला आप 20 साल से क्या कर रहे रहे* - भोपाल - हिंदू महिलाओं को धर्मांतरण से बचाने के लिए हिंदू महिलाओं को भराया जाएगा संकल्प पत्र....'विश्वास विजय वाहिनी' की महिला कार्यकर्ता भरवाएंगी संकल्प पत्र.. - भोपाल से विश्वास विजय वाहिनी नाम से फॉर्म भड़काए जा रहे है...संगठन की महिलाओं की बड़ी तादाद में मौजूदगी में फॉर्म फिल करवाये जा रहे है ... (शॉट्स हिन्दू महिलाओं /लड़कियों को प्रेमजाल से बचाने के लिए फॉर्म भरवाते हुए) - मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण करने के मामलों से बचाने के लिए संकल्प अभियाम चलाया जा रहा है ... (वीडियो विश्वास सारंग) बाइट- विश्वास सारंग केबिनेट मंत्री - कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा मंत्री को आप हिंदू लड़कियों के प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलाने की याद आ रही है... 20 सालों से क्या कर रहे थे अब जाग रहे हैं यह दिखावे का और इवेंटबाजी है... बाइट- अभिनव बारोलिया कांग्रेस प्रवक्ता - हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण के मामले को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने कानून बनाया है।।। बकायदा कानून है लेकिन कानून के बावजूद मंत्री को अभियान चलाने की आवश्यकता सवालों के घेरे में है... दरअसल पिछले दोनों राजधानी भोपाल में डी कंपनी के जो मेंबर पकड़े गए उनके फोटो मंत्री के साथ नजर आए थे... आंकड़े बताते हैं कि सरकार के कानून के हिसाब से पिछले तीन-चार सालों में लगभग 300 मध्य प्रदेश में मामले दर्ज हुए हैं हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के...
4
comment
Report
SRSANJAY RANJAN
Aug 12, 2025 11:47:30
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
नानी के घर रह रहे अरवल जिले के दो मासूम भाइयों की संदिग्ध हालात में मौत SANJAY ARWAL ANC पटना जिले के पालीगंज के खीरी पर गांव में देर रात मातम छा गया जहां अरवल जिले के कलेर प्रखंड के मसदपुर गांव के रहने वाले मोहन ठाकुर के दो बेटे चार साल का विकास और तीन साल का मोहित अपनी बहन के साथ पिछले एक महीने से नानी के घर रह रहे थे। रात को तीनों ने साथ में लिट्टी-चोखा और दूध खाया लेकिन कुछ ही देर बाद तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने विकास और मोहित को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी बहन का इलाज जारी है। V/O दोनों मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर अस्पताल लाया गया है परिजन के द्वारा बताया गया कि एक महीने से नानी घर पालीगंज खीरी पर रह रहा था रात्रि में लिट्टी चोखा और दूध पीने के बाद सो गया अचानक पेट में दर्द हुआ उसके बाद बेटा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही बच्ची को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है BYTE मृतक के नानी मृतक के पिता
2
comment
Report
Advertisement
Back to top