Back
श्री अमरनाथ यात्रा 2025: LG ने अधिकारियों को किया सम्मानित!
WMWaqar Manzoor
Aug 13, 2025 07:30:06
Ganderbal,
Lieutenant Governor Shri Manoj Sinha felicitated the officers of Shri Amarnathji Shrine Board, Administration, J&K Police, Army, CAPFs, BRO, service providers, medical professionals, members of Non-Governmental Organisations, and other stakeholders for the successful conduct of Shri Amarnath Ji Yatra-2025.
At a felicitation ceremony held at Raj Bhawan Auditorium, the Lieutenant Governor congratulated the people of J&K for making holy pilgrimage a rich spiritual experience for devotees.
“More than 4.14 Lakh devotees from across the country and the globe paid obeisance to Baba Barfani. Their enthusiasm and devotion and successful holy pilgrimage was a befitting reply to the enemy’s design of destabilising peace in J&K UT,” the Lieutenant Governor said.
The Lieutenant Governor expressed gratitude to the officers, civil society groups, Swachhagrahis, sanitation workers, volunteers, ponywalas, pithuwalas, Disaster Response Forces, Army, Police and Security personnel, media fraternity and all the stakeholders for their collective and coordinated efforts during the Yatra.
He also lauded the dedication and commitment of intelligence agencies, and all the officials engaged in Yatra duty who diligently made the journey of pilgrims safe and convenient.
Their incredible team spirit and hard work has ensured a safe, hassle-free and spiritually enriching Yatra that will be celebrated and remembered for years, he said.
“Shri Amarnath Ji Yatra is a confluence of humanity and faith. Every pilgrim is now a brand ambassador for Jammu Kashmir,” the Lieutenant Governor said.
The Lieutenant Governor asked the officials to analyze and apply the experiences and lessons learned from this year’s pilgrimage, and take up the works on priority for better experience of the pilgrims in future.
He also expressed gratitude to the Government of India for the continuous support and guidance for the successful conduct of the Yatra.
On the occasion, the Lieutenant Governor paid homage to the innocent civilians killed by Pakistan-Sponsored Terrorists in Pahalgam.
This year, comprehensive arrangements were put in place on both Yatra Tracks. To ensure the health and well-being of pilgrims. a comprehensive medical support system was established. Two 100-bed hospitals at the base camps, and a dedicated team of 1,222 medical professionals worked around the clock to provide health care services to pilgrims. Along the Yatra route, over 90 medical facilities provided a combined capacity of 560 clinical beds, and 26 dedicated oxygen booths were also set up. For emergency response, a fleet of 45 ambulances, including 9 equipped for critical care, was deployed.
Several groundbreaking safety measures were introduced this year. For the first time, emergency communication systems were installed at seven key points on the Yatra track, successfully resolving nearly 100 distress calls. Real-time health screening was also arranged for pilgrims. There has been a 9% reduction in natural deaths compared to previous years.
A pre-paid system has been successfully implemented, with 1.84 lakh pilgrims utilizing services like palanquins and ponies through this facility. The system has created a transparent and efficient process, effectively curbing overcharging and providing prompt resolution for any complaints.
Shri Amarnathji Shrine Board, in collaboration with the Rural Sanitation Department, adopted a zero-landfill approach to protect the environment. This initiative involved installing 7,000 toilets and engaging 6,500 ‘Swachhagrahis’ who diligently worked to maintain cleanliness during the holy pilgrimage.
Considerable improvements have been made to the yatra routes between 2022 and 2024. In a major upgrade, most of the tracks on the Baltal and Chandanwari routes leading to the holy cave have been widened to 12 feet. Installation of safety hand railings, along with disciplined track inspection, repair, and maintenance has been done for the first time.
An RFID-based tracking system was introduced for all registered pilgrims and service providers, enabling real-time monitoring of the routes and preventing unauthorized access.
Pilgrim safety was ensured through continuous, 24×7 monitoring of the yatra route through a live feed system.
In collaboration with various stakeholders, the Shrine Board has successfully ensured a continuous electricity supply through grid on the tracks and at the holy cave. Underground optical fibre cables have been laid on both the Yatra routes for uninterrupted tele-connectivity.
A wireless intranet network has been established for real-time monitoring of the yatra track. This year, PTZ cameras, static and head-count cameras, and RFID readers were installed on the Yatra track to ensure the safe journey of the pilgrims.
This year, the Shri Amarnath Ji Shrine Board dedicated new Yatri Niwas facilities at Pantha Chowk, Srinagar, and Baltal, Ganderbal, to serve pilgrims.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement

Deura, Lal Chak, Uttar Pradesh:
वाराणसी। विकासशील इंसान पार्टी VIP जिला अध्यक्ष सुचित साहनी के तत्वाधान में रविवार को सुजाबाद रोहनिया में फूलन देवी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। और फूलन देवी जयंती का आयोजन किया गया। इसमें फूलन देवी को श्रद्धांजलि दी गई।वीआईपी पार्टी नेताओं ने फूलन देवी को विश्व की चौथी व भारत की प्रथम क्रांतिकारी आयरन लेडी वीरांगना बताया इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मिठाइयां बांटी गई। कार्यक्रम में मयंक, दर्शन निषाद, शिव निषाद, सागर सिंह, अकरम खान के अलावा आदि लोग मौजूद थे!
2
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 13, 2025 19:00:11Noida, Uttar Pradesh:
विज़न 2047 को लेकर सीएम की मौजूदगी में सदन पर लगातार चर्चा चल रही है
टिकटैक सूर्य प्रताप शाही कैबिनेट मंत्री
टिकटैक दयाशंकर सिंह मंत्री यूपी
टिकटैक जेपी एस राठौड़ मंत्री यूपी
2
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 13, 2025 19:00:07Noida, Uttar Pradesh:
धर्मेंद्र यादव सांसद सपा टिकटैक
विधानसभा सत्र के दौरान सपा विधायको से मिलने पहुंचे सपा सांसद ने विज़न2047 को लेकर सरकार को घेरा
तेजस्वी यादव के ट्वीट का भी धमेंद्र यादवने समर्थन किया
4
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 13, 2025 18:45:43Noida, Uttar Pradesh:
धर्मेंद्र यादव सांसद सपा टिकटैक
विधानसभा सत्र के दौरान सपा विधायको से मिलने पहुंचे सपा सांसद ने विज़न2047 को लेकर सरकार को घेरा
तेजस्वी यादव के ट्वीट का भी धमेंद्र यादवने समर्थन किया
7
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 13, 2025 18:45:39Mumbai, Maharashtra:
वसई विरार म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पूर्व कमिश्नर अनिल पवार को ed ने गिरफ्तार किया
अनिल पवार के अलावा २ बिल्डर और वसई विरार म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सस्पेंडेड टाउन प्लानर वाय एस रेड्डी भी गिरफ्तार
अनिल पवार महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री दादा भूसे के रिश्तेदार भी है
मनी लॉंडरिंग के मामले में हुई है गिरफ्तारी
इसके पहले उनके घर पर ed रेड कर चुकी है
नालासोपारा में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने के मामले में संलिप्तता का आरोप
5
Report
NHNantu Hazra
FollowAug 13, 2025 18:45:31Salt Lake City, Utah:
साल्टलेक के नए पुल पर एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई। आग लगने की घटना में एक डिलीवरी बॉय जल गया।
साल्टलेक के नए पुल पर एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई। आग लगने की घटना में एक डिलीवरी बॉय जल गया। घायल चार पहिया वाहन से तीन ज़ोन।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,
एक चार पहिया वाहन केष्टपुर की ओर से साल्टलेक में प्रवेश कर रहा था और दूसरा चार पहिया वाहन साल्टलेक के नए पुल सिग्नल से पूर्वी पुलिस स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद, चाचा की कार, जिसमें आग लग गई थी, रेलिंग से टकरा गई और तुरंत उसमें आग लग गई। कार में सवार सभी लोग बाहर आ गए और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के दौरान, एक डिलीवरी बॉय साइकिल चलाते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया। वहाँ से भागने की कोशिश में उसकी पैंट रेलिंग में फंस गई और उसके शरीर में आग लग गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिणामस्वरूप, उसकी मृत्यु हो गई।
उत्तेजित भीड़ ने दमकल गाड़ी में तोड़फोड़ की क्योंकि वह देरी से पहुंची थी।
10
Report

देउरा, वाराणसी:
वाराणसी में आज सुबह सपा नेता अमन यादव की अगुवाई में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को वाराणसी का जनता का असली विजयी सांसद मानते हुए ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूल-मालाओं और मिठाई के साथ सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं का स्पष्ट मत है कि वर्तमान सांसद नरेंद्र मोदी वाराणसी से अनुचित तरीके से चुनाव जीते, जबकि जनता का वास्तविक समर्थन और स्नेह अजय राय के साथ है। साथ में अशोक राजभर, पप्पू यादव, बाबू भारती, राधेश्याम, चंदन सोनकर, अमन कुमार, संदीप, आलोक समेत तमाम कार्यकर्ता थे
6
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 13, 2025 18:31:07Jamshedpur, Jharkhand:
सरायकेला जिला में कांड्रा थाना अंतर्गत अमलगम स्टील कंपनी के पार्किंग में एक टेलर में अचानक आग लग गई जिसके बाद अफरा- तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस फायर ब्रिगेड को दी. समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका है. बताया जाता है कि टेलर संख्या RJ47GA- 3704 का चालक टेलर के केबिन में खाना बना रहा था. इसी दौरान अचानक ब्लास्ट की आवाज आई और टेलर धू- धूकर कर जल उठा संभावना जताई जा रही है, कि खाना बनाने वाला सिलेंडर ब्लास्ट करने से या हादसा हुआ है. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
5
Report
DMDinesh Mishra
FollowAug 13, 2025 18:30:55Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवक ने वाराणसी की युवती के धर्मांतरण का किया प्रयास।मेट्रोमोनियल एप्प के जरिए वाराणसी की युवती से किया था संपर्क।संग्राम सिंह बनकर युवती को दिया शादी का झांसा।कई बार युवती से मिलकर संबंध बनाए जाने का है आरोप। युवती के शादी करने के दबाव पर युवती से पांच लाख रुपए लेने का है आरोप। पैसे लेने का बाद मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव।पीड़िता ने वाराणसी के सारनाथ पुलिस से लगाई गुहार। सारनाथ पुलिस ने फर्रुखाबाद से मुहम्मद शफ़र रिजवी को किया गिरफ्तार।पुलिस को आरोपी पर कई और युवतियों को शादी का झांसा देने की है आशंका।जांच में जुटी वाराणसी पुलिस।
बाइट -विजय प्रताप सिंह, एसीपी सारनाथ
8
Report
NMNilesh Mahajan
FollowAug 13, 2025 18:30:39Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर 13/08/2025
slug_ हत्या
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र स्थित सिलमपुरा वार्ड में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। गंभीर चोट लगने से महिला की अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और हिंदू संगठनों व दलित संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए।
मृतका की पहचान शारदा पति मनोज सिरतुरे (40) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, आरोपी शेख सलीम (निवासी महाराष्ट्र) ने घर में घुसकर शारदा पर हमला किया।
देवर मिथुन सिरतुरे ने बताया कि मैं घर पर था, हाथापाई की आवाज आई। आरोपी से पूछा—तुम कौन हो? उसने अपना नाम शेख सलीम बताया और मुझे धक्का देकर शारदा के सिर पर हथौड़ी/धारदार हथियार से वार कर दिया। घायल शारदा को परिजन जिला अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पति ने जताई चिंता
मृतका के पति मनोज सिरतुरे का कहना है कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती था। पत्नी सुबह काम पर जाने का कहकर निकली थी, शाम को मां, भाई, बहन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे और बताया कि हमला हो गया है।
थाने पर संगठनों का प्रदर्शन
हत्या की खबर फैलते ही अखिल भारतीय हिंदू महासभा, भीम आर्मी और बसपा के नेता-कार्यकर्ता शिकारपुरा थाने पहुंच गए। हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता ओम आजाद ने कहा— ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए, यह एक मानसिकता के तहत हो रहा है। जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। भीम आर्मी के दत्तु मेढ़े और बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गाढ़े ने भी इसे योजनाबद्ध हमला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
आरोपी राउंडअप
एसपी आशुतोष बागरी ने बताया आरोपी को राउंड अप कर लिया गया है। एफएसएल टीम मौके पर है। शुरुआती जांच में मामला आपसी संबंधों का लग रहा है, धर्मांतरण से कोई संबंध नहीं। जल्द पूरी सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम जरूरी है ताकि सबूत सुरक्षित रह सकें। प्रारंभ में परिजनों और संगठनों ने आपत्ति जताई, लेकिन समझाइश के बाद राजी हुए।
इलाके में पुलिस बल तैनात
तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। एफएसएल और जांच टीम सबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस का दावा है कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा।
7
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 13, 2025 18:30:34Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में हाइवे पर युवक से लूटपाट,चार बदमाश स्कूटी लूटकर हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस
हरदोई में हाइवे पर एक युवक के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है।आरोप है कि हाइवे पर युवक के जाते समय बाइक चार सवार बदमाशों ने स्कूटी लूट ली और मौके से फरार हो गए।लूट की वारदात की सूचना से हड़कंप मच गया।मौके पर एसपी,सीओ और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।सीसीटीवी कैमरों में स्कूटी से जाते हुए दो युवकों की तस्वीरें सामने आई है जिनके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
हरदोई-लखनऊ नेशनल पर लूट की यह वारदात कोतवाली कछौना क्षेत्र में फ्लाई ओवर की है।कस्बा संडीला के रहने वाले आकाश चौरसिया अपने निजी काम से संडीला से बालामऊ जा रहे थे।आरोप है कि रास्ते में फ्लाई ओवर पर पहुंचते ही पीछे से आए चार बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया और जबरिया उसकी स्कूटी छीनकर फरार हो गए।लूट की वारदात से हड़कंप मच गया सूचना पर कछौना पुलिस,सीओ और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और वारदात के खुलासे के निर्देश दिए हैं।स्थानीय पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है। स्कूटी ले जाते हुए दो युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिनकी पीड़ित आकाश ने पहचान की है।बताया जा रहा है कि दोनों युवक कस्बा कछौना होते हुए स्कूटी से भागे हैं जिनकी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी हुई है।
7
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowAug 13, 2025 18:30:26New Delhi, Delhi:
दिल्ली की सीएम पहुंची पंजाबी बाग जन्माष्टमी महोत्सव में
जन्माष्टमी महोत्सव मनाया धूमधाम से
जन्माष्टमी महोत्सव में वृंदावन और मुंबई से आते है कलाकार
भगवान कृष्ण की दिखाई गई लीला
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के पंजाबी बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही हैं। इसमें वृंदावन और मुंबई से कलाकार आते हैं जो आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है और इस जन्माष्टमी महोत्सव में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शिरकत की और पंजाबी बाग जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजकों ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बड़ी वाली फूल मालाओं और साल और कृष्ण भगवान की प्रतिमा भेंट कर भव्य स्वागत किया ।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की यह सबसे बड़ी जन्माष्टमी महोत्सव होता है और इसमें कृष्ण भगवान की लीलाओं का मंचन कियाजाता है। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलो का भी आयोजन किया गया है।सीएम रेखा गुप्ता ने बताया वर्षों से श्री कृष्णा जन्माष्टमी पंजाबी बाग हम लोग यहां आते हैं और भव्य कार्यक्रम में के रूप में या आनंद उठाते हैं मैं खुद भी हर साल इस कार्यक्रम में सम्मिलित होती हूं जब कुछ नहीं थी तो भी आती थी और आज बहुत कुछ हूं तो आना मेरा जरूरी है यह परिवार है मेरा और यह परिवार में जब उत्सव होता है शामिल होना बहुत जरूरी होता है मैं दिल की गहराई से अपनी पूरी समिति को ढेर सारी बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हूं कि आप सब हर वर्ष वहां इतनी रोक लगाते हैं तन मन धन से की सेवा देखकर के पूरे क्षेत्र की जनता को प्रभु की जनता का लाभ दिलाते हैं और अनेक को हस्तियों को कार्यक्रम कर करके बच्चों को भी हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं बचपन में हम जाते थे जन्माष्टमी देखने जब मैं समझती थी इस पूरे उत्तर दिल्ली के क्षेत्र में हमारी सबसे बड़ी जन्माष्टमी का कार्यक्रम है वह यह पंजाबी बाग का महोत्सव है जहां हर मां-बाप अपने बच्चों को लेकर के आते हैं और पूरे दर्शन कर करके उन्हें श्री कृष्ण जी के जन्म का पूरा वाकया सुनाते हैं आप लोग धर्म जागरण में लगे हैं मैं अपने सभी भाइयों को बहुत बधाई देती हु। वहीं पंजाबी बाग कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि वृंदावन और मुंबई से कलाकार बुलाए जाते है जो महोत्सव में चार चांद लगाते है।
पंजाबी बाग कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजकों के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
9
Report
PVPankaj Verma
FollowAug 13, 2025 18:15:27Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज में आई बाढ़ के साथ राजनीती भी शुरू हो गई हैं. भाजपा के राजमहल से पूर्व विधायक अनंत ओझा ने आज नगर परिषद श्रेत्र के वार्ड नंबर 04 रसूलपुरदहला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और प्रशासन पर बाढ़ पीड़ितों तक राहत नहीं पहुँचाने का आरोप लगाया. निरीक्षण के क्रम में प्रशासन द्वारा संचालित शिविरों की बदतर स्थिति पर चिंता व्यक्त किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद से मोबाइल पर बात कर अविलंब प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री,पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था,ब्लीचिंग का छिड़काव आदि उपलब्ध कराने को कहा। नगर परिषद पदाधिकारी ने भी आश्वस्त किया कि अविलंब प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जाएगा। पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों कि स्थिति और भी बदतर हैं. प्रशासन निरिक्षण करने पहुँचती तो हैं लेकिन राहत नहीं पहुँच रही हैं. निरीक्षण के क्रम में पूर्व विधायक के साथ नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामानन्द साह, भाजपा के संजय पटेल,विनोद चौधरी, धर्मेन्द्र मंडल,विक्रम दास सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
बाइट :- अनंत ओझा
पूर्व विधायक, राजमहल।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
12
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 13, 2025 18:15:05Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 13 अगस्त के ओएफसी पर Albert (तिरंगा)स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देश पर प्रमुख शासन सचिव के दिशा निर्देश पर प्रदेश में "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है,,,,,आज सुबह 11 बजे अल्बर्ट हॉल पर सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र—छात्राओं के लिए ड्राईंग प्रतियोगिता आयोजित की गई,,,,इस प्रतियोगिता में बडी संख्या में स्कूली छात्र—छात्राएं शामिल होकर ड्राईंग शीट पर हर घर तिरंगा पर ड्राईंग बनाई,,,,,यह ड्राईंग बच्चों ने अपने स्वविवेक से ड्राईंग शीट पर उकेरा,,,,इस प्रतियोगिता में ड्राईंग शीट,कलर बॉक्स पुरातत्व विभाग की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराएं गए,,,,पुरातत्व विभाग की उप निदेशक कृष्णाकांता शर्मा ने बताया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र सरकार के निर्देश पर हर घर तिरंगा पर स्कूली बच्चों से ड्राईंग बनाई गई,,,,सभी बच्चों ने अपने अपने विवेक से स्वतंत्रता दिवस पर अच्छी ड्राईंग बनाई गई,,,,जिसके लिए अल्बर्ट हॉल प्रशासन की ओर से बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,,,,वहीं अल्बर्ट हॉल अधीक्षक महेंद्र निर्मल ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें अल्बर्ट हॉल पर दो दिवसीय कार्यक्रम किया गया पहले दिन ड्राईंग प्रतियोगिता,दूसरे दिन शाम 6 बजे देशभक्ती धून पर आर्मी बैंडवादन किया जाएगा,,,,साथ स्कूल छात्रा ने बताया कि ड्राईंग शीट पर घर,तिरंगा,बेलून और आई लव माई इंडिया लिखा है,,,,,
बाइट— कृष्णाकांता शर्मा, उप निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशालय
बाइट— महेंद्र निर्मल, अधीक्षक अल्बर्ट हॉल पुरातत्व विभाग
बाइट— छात्रा ड्राईंग प्रतियोगी
10
Report

Khandwa, Madhya Pradesh:
ओंकारश्वर में लगातार बारिश से निचली बस्तियों में पानी भरने लगा.... घटना के बाद क्षेत्रवासी काफी भयभीत हो गए।
13
Report