ललितपुर में दुकानदार की निर्मम हत्या, गांव में मचा हड़कंप!
ASAMIT SONI
Aug 05, 2025 01:01:24
Lalitpur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दुकानदार की गांव में ही करीब एक दर्जन लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडों से पीट पीटकर उसकी निर्मम हत्त्या कर दी , घटना मड़ावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसरी ग्राम की है ।
बताया जा रहा है कि मड़ावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 45 वर्षीय राजेन्द्र सिंह गांव में ही घर के पास एक छोटी सी दुकान रकहे हुये है । उसका गांव के ही कुछ लोगों से दो दिन पूर्व कुछ विवाद हो गया था । इसी विवाद को लेकर जब राजेंद्र दुकान से अपने घर लौट रहा था । तभी एक दर्जन लोगों ने एक राय होकर रास्ते मे रोककर राजेन्द्र सिंह की लाठी डंडों से पीट पीटकर निर्मम हत्त्या कर दी और मौके से भाग गये , जब परिजनों ने राजेन्द्र को खून से लथपथ देखा तो उसे पुलिस की मदद से CHC ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया , मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
Byte - शिशुपाल (मृतक का भाई)
Byte - कालू सिंह (ASP ललितपुर)
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
*गुना- आज गुना में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा वर्षा प्रभावित बूढ़े बालाजी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बहनों द्वारा मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा के साथ राखी पहनाकर उनका स्वागत किया।*
हिंडौन में पुलिस का ऐरिया डोमिनेशन अभियान, 14 अपराधी गिरफ्तार
हिंडौन सिटी। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हिंडौन सिटी में चलाए गए ऐरिया डोमिनेशन अभियान में हिंडौन सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना की तीन विशेष टीमों ने 31 स्थानों पर दबिश देकर 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, थाना क्षेत्र के 21 हिस्ट्रीशीटरों की जांच की गई, जिसमें 4 हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर पाबंद किया गया। इसके अतिरिक्त, पूर्व के तीन प्रकरणों में चालानशुदा 10 अपराधियों की जांच की गई, जिनमें से 7 को गिरफ्तार कर पाबंद किया गया। थाना सदर हिंडौन पुलिस ने लगातार दूसरे दिन एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना श्रीमहावीरजी में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सट्टे की खाईवाली करने वाले अभियुक्त रामदयाल माली को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से सट्टा उपकरण और 2110 रुपये की नकदी जब्त की गई।
लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते पांचना बांध के दो गेट फिर से खोले गए, 1332 क्यूसेक पानी की निकासी,
करौली। पांचना बांध में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा बांध के दो गेट पुनः खोल दिए गए। गेट नंबर 3 और 4 को खोलकर 1332 क्यूसेक पानी की नियंत्रित निकासी की जा रही है। बांध का जलस्तर 258.25 मीटर पहुंचने के बाद यह निर्णय लिया गया। दो दिन पहले जलस्तर 257.90 मीटर तक पहुंचने पर बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए थे, लेकिन बारिश के चलते जलस्तर में फिर वृद्धि दर्ज की गई है।
खबर:--TV HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--हरसोरा(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत ने हरसौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान विधायकों ने डॉक्टरों और स्टाफ को सेवाएं बेहतर रखने के निर्देश दिए।
इसके बाद विधायक ने हरसौरा से हाजीपुर तक बन रही सड़क का औचक निरीक्षण किया। सड़क चौड़ाई करण के मुद्दे पर मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने विधायक के सामने नाराजगी जताई।
जालोर-
जसवंतपुरा तहसीलदार नीरजा कुमारी पर एकतरफा कार्रवाई और ग्रामीणों को धमकाने के आरोप लगे हैं। सुधामाता और राजपुरा गांव में तहसीलदार द्वारा क्षेत्र के दो प्रभावशाली व्यक्तियों के अतिक्रमण, अनियमितता की जांच को दबाने के लिए गरीब लोगों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया।मामले को लेकर ग्रामीण तहसील कार्यालय पर पहुंचे, जहां विधायक रतन देवासी भी उनके समर्थन में पहुंचे।
देवासी ने बताया कि तहसीलदार ने ज्ञापन देने आए ग्रामीणों को थाने में बंद कराने की धमकी दी और जब वे स्वयं पहुंचे तो उन्हें भी केस में फंसाने की बात कही गई। इस दौरान तहसीलदार कार्यालय छोड़कर चली गईं, जिससे नाराज होकर विधायक कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए।
काफी देर तक विरोध के बाद विधायक ने कलेक्टर को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। कलेक्टर के निर्देश पर भीनमाल एसडीएम मोहित कासनिया मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद तहसीलदार ने शिकायतों की जांच कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने तहसीलदार पर वर्चस्वशाली लोगों के पक्ष में कार्रवाई करने और आम लोगों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया।
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
कोटड़ी पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, एक लाख की चांदी बरामद
कोटडी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए घर में हुई चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में एक शातिर चोर बलवंत तेली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब एक लाख रुपये की चांदी की करगनी बरामद की है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित कन्हैयालाल तेली निवासी बीरधोल, जो मजदूरी के सिलसिले में इंदौर में रहते हैं, ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 8 मार्च को उनकी विधवा मां खेत पर गई हुई थी। जब वे शाम को घर लौटीं तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। पेटी की तलाशी लेने पर पता चला कि उसमें रखे करीब सवा दो किलो चांदी की करगनियां, आधा किलो के पायजेब, तीन तोला सोने के रामनामी मांदलिया, एक छोटा मोबाइल फोन और 22 हज़ार रुपये नकद चोरी हो चुके थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने थाना प्रभारी महावीर
प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। छानबीन के दौरान नामजद आरोपी बलवंत तेली के बारे में पता चला कि वह घटना के बाद से ही फरार था। लगातार निगरानी के बाद मुखबिर की सूचना पर उसे दस्तयाब किया गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल-एल करीब एक लाख रुपये कीमत की चांदी की करगनी बरामद कर ली है।
पटना में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और पिछले 24 घंटे में गंगा डेंजर लेवल से 1 मीटर
उपर बह रही है। पटना के गांधी घाट पर गंगा ने घाट के ऊपरी सतह को छू लिया है। गांधी घाट पर बने शिव मंदिर का कैम्पस गंगा में डूब गया है।
wt प्रशांत झा
गंगा का यह उफान सिर्फ शहर में नही बल्कि शहर से दूर दियारा इलाके में भी दिख रही है। घर डूब गए है सड़क भी गंगा के उफान में विलीन हो गयी है।
wt प्रशांत झा
गंगा के इस सतह को देखिये अब अगर गंगा के जलस्तर में आधा मीटर की बढ़ोत्तरी हुई तो पटना पर खतरा मंडराने लगेगा। लोग गंगा की पूजा भी आजकल ऊपर ही कर रहे है। लोग कहते हैं कि अब डर भी लग रहा है कि पानी गंगा में बढ़ा तो शहर तक पानी आ जायेगा।
wt प्रशांत झा
byte लोग
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
अंतरराष्ट्रीय कांस्य पदक विजेता कोमल वर्मा का नीमकाथाना में भव्य नागरिक सम्मान।नीमकाथाना से गणेश्वर तक निकाला गया विजयी जुलूस, खेल प्रतिभा को मेघवंश संस्थान ने लिया गोद
-कोमल अब तक जीत चुकी है 11 पदक।ग्रीस के एथेंस में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता।
एंकर
नीमकाथाना के गणेश्वर की कोमल वर्मा का ग्रीस के एथेंस में आयोजित अंडर-17 इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता जितने पर नीमकाथाना स्वागत किया गया।इस दौरान कोमल वर्मा ओर उनके कोच अनिल सिंह तंवर का मेघवंश जागृति संस्थान के तत्वावधान में नीमकाथाना से सरजी अखाड़ा, गणेश्वर तक विजयी जुलूस निकालकर नागरिक अभिनंदन किया गया। संस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रणजीत मेहरानिया ने बताया कि इस अवसर पर व्यापारिक संगठनों के साथ-साथ शहर के डॉ. अंबेडकर छात्रावास, आदिवासी मीणा छात्रावास, प्रजापति छात्रावास, राजपूत छात्रावास सहित अनेक सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों और खेल अकादमियों ने दोनों गुरु-शिष्य का स्वागत सम्मान किया। बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने माला, साफ ा व पुष्प वर्षा कर कोमल का अभिनंदन किया। ग्राम गणेश्वर पहुंचकर कोमल ने मंदिरों में दर्शन किए व शहीद गोकुलचंद यादव की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कोमल की मां प्रेम देवी ने भावुक होते हुए कहा मेरी बेटी ने छाछ-रोटी खाकर और विपरीत हालातों से जूझते हुए देश का नाम रोशन किया है। भगवान ने हमारी भी सुन ली। कोच अनिल सिंह व अखाड़ा संचालक अंकित सिंह ने बताया कि कोमल अब तक 11 पदक जीत चुकी हैं और हाल ही में ग्रीस में आयोजित वल्र्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाया है। कार्यक्रम के अंत में सरजी अखाड़ा गणेश्वर में भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जहां कोमल उनके कोच व परिवार का नागरिक अभिनंदन कर लड्डू वितरित किए गए। मेघवंश जागृति संस्थान की पहल पर कोमल को अब तक 2.25 लाख की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। संस्थान ने कोमल को गोद लेकर उनकी 2028 ओलंपिक की तैयारी में हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर अंबेडकर संघ गणेश्वर समेत विभिन्न संगठनों ने नगद पुरस्कार प्रदान कर कोमल के जज्बे को सलाम किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, छात्र अभिभावक व ग्रामीणजन मौजूद रहे
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug – यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन, व्यवस्था बेदम
एंकर:- किसानों को अन्नदाता कहा जाता है… लेकिन जब वही अन्नदाता अपनी फसल के लिए खाद के एक बोरे को पाने के लिए घंटों-घंटों तक लाइन में खड़ा रहने को मजबूर हो जाए, तो समझ लीजिए कि हालात कितने गंभीर हैं। तस्वीरें कुशीनगर से हैं, जहां यूरिया खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। बूढ़े-बुजुर्ग, नौजवान, औरतें सभी बेहाल हैं… लेकिन ना कोई सुनने वाला है, ना कोई देखने वाला।
विओ:- ये तस्वीरें किसी मेलें की नहीं हैं… ये तस्वीरें हैं उस दर्द की, उस बेबसी की… जो आज किसान झेल रहा है। कुशीनगर के हाटा तहसील क्षेत्र के डुमरी स्वागीपट्टी में
यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी है। सुबह से लाइन में लगे किसान, शाम तक सिर्फ एक बोरी खाद के लिए तरसते नज़र आ रहे हैं।कोई किसान कह रहा है कि चार दिन से आ रहा हूं, कोई कह रहा हैं काफी देर से खड़ा हूं लेकिन नंबर नहीं आया।
विओ:- सरकारी दुकानों पर खाद की किल्लत है, लेकिन बाजार में ब्लैक में दाम दोगुने लिए जा रहे हैं। सवाल ये है कि जब सरकार किसानों को समय पर खाद तक नहीं दे पा रही…तो पर्याप्त खाद उपलब्ध के झूठे दावे क्यों कर रही हैं।
बाइट- किसान
बाइट- किसान
बाइट- किसान
सीतापुर के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत शाहमहोली गांव स्थित एक मंदिर में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब हरगांव की ओर से आए एक नागा साधु ने मंदिर में मौजूद पुजारी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया, खासकर गुप्तांग पर हुए वार से उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घायल पुजारी की पहचान शैलेश सिंह होना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नागा साधु और पुजारी शैलेश सिंह के बीच पहले कुछ बहस हुई
वाशिम:
File:0508ZT_WM_ST_SMART_CARD
रिपोर्टर:गणेश मोहळे,वाशिम
अँकर:विद्यार्थ्यांना आणि ज्येष्ठ नागरिकांना प्रवास सवलतीसाठी ‘स्मार्ट कार्ड’ देण्याची महत्त्वाकांक्षी योजना एसटी महामंडळाने उत्साहात सुरू केली होती.मात्र, तांत्रिक बिघाड,कार्ड वितरणातील अडथळे आणि यंत्रसामग्रीच्या देखभालीअभावी ही योजना प्रत्यक्षात राबवलीच जाऊ शकलेली नाही. जिल्ह्यातील विविध आगारांमध्ये तयार करण्यात आलेली तब्बल २२ हजार स्मार्ट कार्डे लाभार्थ्यांपर्यंत पोहोचलेली नसून ती आगारातच पडून आहेत.परिणामी,विद्यार्थ्यांना आणि ज्येष्ठ नागरिकांना पुन्हा एकदा पारंपरिक कागदी पासचा आधार घ्यावा लागत आहे.या योजनेला सुरुवातीपासूनच अनेक तांत्रिक अडचणींना सामोरे जावे लागले असून, त्यामुळे लाभार्थ्यांमध्ये नाराजी वाढली आहे.एसटी प्रशासनाच्या उदासीनतेवर प्रश्नचिन्ह निर्माण झाले आहे.
मन्दिर के मुख्य द्वार पर पुलिस जवानों द्वारा दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर,
पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासियों द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई,
सवारी में प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह हुए शामिल,
श्रावन मास के अंतिम व चौथे सोमवार पर आज उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई। भगवान महाकाल राजसी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले। बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगो का हुजूम सडको पर देखा गया।
महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे शुरू हुई बाबा की सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शिप्रा नदी पहुंचेगी। शिप्रा नदी के रामघाट पर जल अभिषेक के बाद सवारी पुनः महाकाल मंदिर के लिए रवाना होगी और शाम 7:30 बजे सवारी पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेगी ।
मान्यता हे की भगवान महाकाल सवारी के रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हे। वहीँ अपने राजा की एक झलक पाने के लिए प्रजा भी घंटो तक सडक के किनारे इंतजार करती हे।
शाम को पूजन के बाद राजा महाकाल को चाँदी की पालकी में बैठाकर मंदिर से बाहर लाया गया। मंदिर से निकलते ही पुलिस बैंड औऱ जवानो के द्वारा सवारी को गार्ड आफ ओनर दिया गया । सवारी के आगे घोडा , बेंड , पुलिस टुकड़ी तथा भजन मंडलियाँ चल रही थी। गाजे बाजे के साथ निकली सवारी का सफ़र लगभग आठ किलोमीटर का है ।
बाबा महाकाल की सवारी में मुख्यमंत्री की इच्छा अनुसार आदिवासी कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई। तो वहीं पर्यटन विभाग द्वारा बनाई गई आकर्षक झांकिया भी सवारी में आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
यहां बता दें कि सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी । जहॉ माँ क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा । इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होते हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचेगी ।
मंदिर के मुख्य द्वार से राजाधिराज महाकाल की पालकी नगर भ्रमण के लिए निकली तब केवल पारंपरिक नौ भजन मंडलियां व झांझ डमरू दल को सवारी में शामिल किया गया। बाबा महाकाल प्रत्येक सवारी में अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन देते हैं इस बार शिव तांडव स्वरूप में बाबा महाकाल निकले हैं।
बाइट- संजय पुजारी--पंडित महाकाल मन्दिर
बाइट - मंत्री उदय प्रताप सिंह
देवघर: सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही भक्त बोल बम का नारा लगाते नजर आए. हजारों भक्त मंदिर में जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं. भक्तों ने बताया कि आज यानी चौथे सोमवार को भीड़ सबसे ज्यादा है.मंदिर के पंडा केदारनाथ झा ने बताया कि सावन का आखिरी सोमवार बेहद खास होता है. क्योंकि पहला सोमवार धर्म के लिए, दूसरा सोमवार धन के लिए, तीसरा सोमवार कर्म और मोह के लिए और आखिरी सोमवार मोक्ष के लिए होता है. आज के आखिरी सोमवार की पूजा करने से भक्तों के जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. आज भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं, जिससे भक्तों के जीवन के सभी रुके हुए काम भी पूरे होते हैं. आम लोगों के लिए यह आखिरी सोमवार है, जबकि बंगाली पंचांग के अनुसार इसे तीसरा सोमवार माना जाता है
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन हो गया है, आज उन्होंने दिल्ली की सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली, वो जून से ही गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे, शिबू सोरेन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पिता थे
दुःख, ग़म के बीच हुआ 11 शवों का अंतिम संस्कार
गोंडा।मोती गंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव निवासी प्रहलाद कसौधन के 9 परिवारों का अंतिम संस्कार दुःख और गम के बीच रविवार की देर रात्रि को अयोध्या में किया गया। पोस्ट मार्टम होने के बाद प्रहलाद की पत्नी बीना कसौधन, उनकी बेटी काजल, बेटी महक उर्फ रिंकी भाई राम करन उर्फ पहलवान और उस की पत्नी सरिता उर्फ अनसुईया बेटी सौम्या बेटा शुभ राम रूप की पत्नी दुर्गेशनंदिनी बेटा अमित का शव अंतिम संस्कार के लिए अयोध्या ले जाया गया। वहीं पर अंतिम संस्कार क