Back
शिवपाल यादव ने कहा: भाजपा को हराने का वक्त आ गया है!
SKSantosh Kumar
Sept 01, 2025 10:15:06
Noida, Uttar Pradesh
बिहार चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दल भाजपा को हराने का काम करेंगे बिहार में, सभी गठबंधन के नेता इकट्ठा होकर लोगों तक भाजपा के द्वारा लोगों के साथ कितना गलत काम किया है, वोटो की चोरी करने का काम किया है। देश के साथ बेईमानी की है अब सभी जनता जान चुकी है। ताकि लोग भाजपा को हराने का काम करें। हम लोगों को जाग रहे हैं और अपील कर रहे हैं कि अबकी बार सब एक होकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करें।
पूजा पाल के सवाल को लेकर कहा कोई भी विधायक समाजवादी पार्टी से जीते हैं तो उनको डिसिप्लिन में रहना चाहिए।
बृजेश पाठक के पास खुद कोई एजेंडा है की कैसे प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे, अपना विभाग तो ढंग से चला नहीं पा रहे हे, कोई भी उनकी बात सुन नहीं रहा है स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर तक नहीं है यहां तक चपरासी तक का भी ट्रांसफर कर नहीं पा रहे हैं। समाजवादी पार्टी को कम करना सिखाएंगे।
असीम अरुण के इस्तीफा को लेकर शिवपाल ने कहा भाजपा में दो-चार अधिकारियों के भरोसे पर पूरा मंत्रालय चला रहा है। किसानों का भी बुरा हाल कर रखा है भाजपा ने यूरिया का भी दाम ₹800 की बोरी किसानों को दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा था किसानों को आय दुगनी करेंगे दुगनी तो दूर रहा किसानो को लूटने का काम कर रहे हे।
जीएसटी में भी कई गुना बढ़ गई है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा था की इस बार दिवाली पे जीएसटी काम करेंगे लेकिन आपके सामने है कि क्या जीएसटी में हो रहा है। हमेशा भाजपा झूठ बोलने का काम करती है उन लोगों को बेवकूफ बनाती है।
प्रदेश में लगातार रेप की घटनाएं बढ़ रही है पुलिस कुछ नहीं कर रही है कई बार तो पुलिस रिपोर्ट ही नहीं दर्ज करती यह सब भाजपा के राज्य में हो रहा है।
बाइट–शिवपाल यादव, विधायक समाजवादी पार्टी
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VAVijay Ahuja
FollowSept 01, 2025 12:20:05Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- जिला पंचायत अध्यक्ष शपथ ग्रहण
रिपोर्ट-
स्थान- रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर
एंकर- उधम सिंह नगर जिले के निर्विरोध निर्वाचित हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह के बाद अजय मौर्य ने कार्यभार ग्रहण किया। उधम सिंह नगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी दिवेश साशनी के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या को शपथ दिलाई, इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया जिले के विकास कार्यों को लेकर वह सभी जिला पंचायत सदस्यों को साथ लेकर काम करेंगे और क्षेत्र वासियों ने जो विश्वास उन पर जताया हैं उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया।
बाइट- अजय मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष, ऊधमसिंहनगर
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowSept 01, 2025 12:19:56Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में रूढ़ीवादी मान्यता एक 18 वर्षीय युवक के लिए जानलेवा साबित हुई है। मान्यता के अनुसार भादों माह के दौरान ग्रामीण इलाकों में बसौढा पर्व मानया जाता है। इस पर्व के दौरान मान्यता है कि बुरी आत्माएँ जिन्हें अलाय बलाय कहते हैं उन्हें घर से दूर तालाब या जंगल में सांकेतिक रूप से विसर्जित करते हैं। यही अलाय बलाय लेकर विसर्जित करने गए 18 वर्षीय युवक नीरज की नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। नसीराबाद थाना इलाके में रायपुर टोढ़ी निवासी नीरज सुबह ही गांव के अन्य युवक और किशोरों के साथ अलाय बलाय विसर्जित करने गया था। अलाय बलाय विसर्जित करने के बाद सभी युवक और किशोर तालाब में नहाने लगे। नहाने के दौरान ही नीरज गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई। नीरज की मौत से उसका परिवार सदमे में है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0
Report
PPPrakash Pandey
FollowSept 01, 2025 12:19:50Mau, Uttar Pradesh:
प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने के संदर्भ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
बिहार के दरभंगा में मां शब्द को किया गया अपमानित
मातृशक्ति में दिखा आक्रोश
भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश
आकर्षित भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे कांग्रेस कार्यालय
कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर कांटा हंगामा
मंच से प्रधानमंत्री मोदी के लिए अब शब्दों को बताया संविधान में निंदनीय
पूरा देश हुआ आहत
भाजपा नेता संगीता द्विवेदी ने दिया बयान
2
Report
VKVijay1 Kumar
FollowSept 01, 2025 12:19:36Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा
नोएडा एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का फेस वन थाना पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार चोरी के 18 वाहन बरामद
सहयोग करने वाले बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया
पकड़े गए शातिर चोर और साथी बाल अपचारी पर दर्जनों चोरी लूट के मुकदमे दर्ज
बाल अपचारी अपने साथी के साथ मिलकर सोसाइटी और सेक्टरों में चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
नोएडा के फेस वन थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
बाइट…सुमित शुक्ला एडीसीपी नोएडा
0
Report
RSRahul shukla
FollowSept 01, 2025 12:19:27Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - जी मीडिया की खबर का एक और दिखा बड़ा असर,
बाजार शुक्ल कस्बा क्षेत्र में वायरल बुखार और डेंगू से ग्रस्त मरीजों की रिपोर्ट सीएचसी में नेगेटिव आने का मामला,
इन्हीं मरीजों की प्राइवेट अस्पतालो मे वायरल बुखार और डेंगू रिपोर्ट आई पाज़िटिव,
जिसको लेकर सैकड़ों लोग थे बीमार घरों में चल रहा था इलाज,
जी मीडिया पर खबर चलने के बाद आज सीएमओ ने बाजार शुक्ल सीएचसी का किया औचक निरीक्षण,
औचक निरीक्षण के दौरान मरीज व तीमारदारों ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर की शिकायत,
सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण कर प्रभारी को लगाई फटकार,अबकी मिलेगी शिकायत तो करेंगे कार्यवाही,
सीएमओ ने कहा क्षेत्र मे फांगिग और स्ट्रेंनिंग को लेकर ग्राम प्रधान व सचिवो को निर्देशित किया गया है और दवा का वितरण भी करवा दिया गया है
बाइट अंशुमान सिंह सीएमओ
नोट बाइट अरेंज की हुई है थोड़ा हिल रही
0
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 01, 2025 12:19:15Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में बीते 29 अगस्त को कपल का वीडियो बनाने को लेकर हुए उपद्रव और आगजनी का मामला,
आरोपी की माँ और पत्नी ने एक दर्जन महिलाओं के साथ डीएम से लगाई न्याय की गुहार,
घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने की मांग ताकि आगजनी करने वाले हो स्पष्ट,
आगजनी करने वाले किसी भी समाज से हो उन पर कार्यवाही हो चाहे उनके पुत्र ही हो,
लेकिन प्रशासन की एकतरफा कार्यवाही पर रोक लगे घर के बुजर्गो को पुलिस ने हवालात में कर रखा है कैद,
जिन लोगो ने घटना को धार्मिक और राजनैतिक माहौल बनाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया वो भी चिन्हित हो,
बिना न्यायालय के आदेश के मकान गिराने की उच्च स्तरीय जांच की मांग,
घटना में असामाजिक तत्वों में लूट और आगजनी की घटना को दिया अंजाम,
उरई के जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचा था पीड़ित परिवार
बाइट:- शबानाज--शादाब की पत्नी
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 01, 2025 12:19:05Jaipur, Rajasthan:
राजस्थान सरकार के मंत्रियों को आज हैलीकॉप्टर ने हवा में खूब हिचकोले खिलाये,,,और गंतव्य पर पहुंचाने के बजाय जहां से उड़ान भरी,,वहीं वापस उतरना पड़ा,,,,,मौका गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के जन्मदिन के मौके का था,,,,सरकार के चार मंत्री खुद जवाहरसिंह बेढम,झाबर सिंह खर्रा,,,गौतम कुमार दक और कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जयपुर जिले के गोविंदगढ कस्बे से डीग के लिए उड़ान भरी,,,अलवर जिले की सीमा में बड़ौदा मेव गांव के उपर मौसम पलटा खा गया,,,एटीसी ने पायलट को सूचना दी कि आगे मौसम बहुत खराब है,,,हैलीकॉप्टर को वापस गोविंदगढ की तरफ ही ले जाइए,,,पायलट ने दौसा, अलवर और भरतपुर के आसपास के इलाकों में लैंडिंग की परमिशन मांगी,,,पर भारी बारिश और घने बादलों के कारण कहीं से भी लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली,,,,हार थककर चारों मंत्रियों को वापस गोविंदगढ आना पड़ा,,,यहां से सड़क मार्ग से जवाहर बेढम,झाबर सिंह खर्रा और गौतम दक डीग के लिए रवाना हुए,,,जबकि कृष्ण कुमार बिश्नोई जरूरी बैठक के सिलसिले में दिल्ली रवाना हुए,,,,,,
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 01, 2025 12:19:01Jaipur, Rajasthan:
बाइट रिकॉर्ड है
विधानसभा के इसी सत्र में धर्मान्तरण के खिलाफ भजनलाल सरकार ठोस विधेयक पेश करेगी,,,,आज कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि विदेश सहायता लेकर धर्म बदलने वालों को एससी एसटी के आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए,,,,किरोड़ी ने कहा कि धर्म बदलने वालों का आरक्षण हर हाल में खत्म कर देना चाहिए,,
बाइट डॉक्टर करोड़ीलाल मीणा कैबिनेट मंत्री
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 01, 2025 12:18:57Karauli, Rajasthan:
पहली बारिश में ढही पुलिया और सड़क, ग्रामीणों की जान जोखिम में,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली जिले के मंडरायल उपखंड की रोधई ग्राम पंचायत के ग्वारीडांडा गांव में 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनी 3 किलोमीटर सड़क और पुलिया की गुणवत्ता इतनी घटिया थी कि वह पहली ही बारिश में नेस्तनाबूद हो गई! 2022 में स्वीकृत इस सड़क और पुलिया का निर्माण दिसंबर 2024 में पूरा हुआ था, लेकिन 31 अगस्त की रात मूसलाधार बारिश ने इसकी पोल खोल दी।
पुलिया के ध्वस्त होने से आवागमन ठप हो गया, और ग्रामीणों की जिंदगी मानो थम सी गई।
मरीजों को चारपाई पर लादकर, जान जोखिम में डालकर उफनते नाले पार करने की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।स्थानीय निवासी डीपी सिंह मीणा ने गुस्से में बताया कि गंभीर हालत में मरीज मुनेश मीणा, पुत्र हरि मीणा को सुबह 9:30 बजे युवा टीम ने चारपाई पर लिटाकर, बारिश से भरे नाले को पार किया और 3 किलोमीटर पैदल चलकर रंगा गांव तक पहुंचाया। वहां से करणपुर-मंडरायल मार्ग के जरिए किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि हालात इतने बदतर हैं कि शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच पा रहे, बीमार पशुओं का इलाज असंभव है, और सर्पदंश, डिलीवरी या गंभीर मरीजों के लिए एम्बुलेंस तो दूर, कोई वैकल्पिक रास्ता तक नहीं है।युवा नेता मुंशी मीणा ने प्रशासन और जन प्रतिनिधियों पर भड़ास निकालते हुए कहा, "1.80 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी पुलिया पहली बारिश में ढह गई! 75 साल की आजादी के बाद भी हम मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने विधायक और कलेक्टर को बार-बार लिखित शिकायतें दीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रेमराज मीणा के नेतृत्व में मौके का निरीक्षण किया, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। युवा टीम ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरेंगे, जन प्रतिनिधियों के पुतले जलाएंगे और आगामी चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। मौके पर डीपी सिंह, वीरेंद्र, लाला, संतराम, भूरसिंह, कारे, राजू, लक्ष्मण, रकम, राजवीर और तमाम गुस्साए ग्रामीण मौजूद थे।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowSept 01, 2025 12:18:49Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। किशनगंज कस्बे के तेजाजी के डांडे पर हो रहे अज्ञात लोगों के अतिक्रमण हटाने व लोगों की पहचान उजागर करने की मांग का लेकर किशनगंज के लोगों ने सोमवार को किशनगंज कस्बा बंद रखा।
इस दौरान लोगों ने कहा कि तेजाजी के डाडे पर आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है जो कि थमने का नाम नहीं ले रही है,कुछ खानाबदोश लोगों ने डाडे पर वन भूमि पर कब्जा कर अवैध झोपड़ियां बना ली है, जिनका कोई अता पता नहीं है कि यह लोग कहां के हैं। लोगों का कहना है इन लोगों की पहचान की जाए, इनका पुलिस वेरिफिकेशन हो ताकि पुलिस के पास भी इनका रिकॉड रहे और साथ ही वन भूमि से इन्हें हटाया जाए। इन सब मांगो को लेकर लोगों ने कस्बे को बन्द रखकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रशासन के द्वारा 5 दिन में सभी मांगों पर कारवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
0
Report
ASAmit Singh
FollowSept 01, 2025 12:18:41Kishanganj, Bihar:
ANCHOR : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए विशेष गहन संशोधन (SIR) किया है।जिसमें चुनाव आयोग ने लगभग 3 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किया हैं। जिनके दस्तावेजों में विसंगतियां पाई गई हैं.....जहां 1.45 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार, इनमें से कई मतदाता मृत पाए गये है या उनके पते पर वो मौजूद नहीं थे। इसके अलावा, कुछ मामलों में बांग्लादेश, नेपाल के नागरिकों के पास भारतीय मतदाता पहचान पत्र होने की शंका जताई गई है।
जब मामले को लेकर ठाकुरगंज के गलगलिया और बेसरबांटी दो अलग अलग पंचायत में एक रीयलिटी टेस्ट किया गया तो किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गलगलिया के सहनी टोला निवासी मुनिया देवी जिन्हें बीएलओ के द्वारा नोटिस भेजा गया है और मतदाता सूची में पुनः नाम दर्ज करने के लिए दस्ताबेज की मांग की गयी है..लेकिन मुनिया देवी का कहना है कि वो नेपाल के पाठामारी की रहनेवाली थी लेकिन वर्ष 2011 में उसकी शादी भारत के किशनगंज के गलगलिया के भातगांव निवासी बैचैन मांझी से हुआ था। शादी के बाद मतदाता सूची में नाम दर्ज हो गया और वो उसवक्त से लगातार मतदान देते हुए आ रही है।मुनिया देवी ने बताया कि अबतक दो बार उन्हें नोटिस भेजा गया है।लेकिन वो आधार कार्ड,वोटर लिस्ट की सूची,पैन कार्ड,पीएम आवास योजना तक का दस्तावेज अपने बीएलओ को जमा कर चुकी है।उन्होंने कहा कि मेरी मम्मी भी नेपाल से भारत में रह रही है उसका सारा दस्तावेज भारत का बन गया है लेकिन मुझसे मेरे मम्मी का निवास प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है जो मेरे पास उपलब्ध नही है।वही भारतीय बहु मुनिया देवी ने निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन से मांग किया कि उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाय।
वही किशनगंज जिला नेपाल से सटे सीमावर्ती जिला होने के कारण मुनिया देवी की तरह सैकड़ो महिलाएं है जो नेपाल से आकर भारत के लड़कों से शादी रचाई है। भारत और नेपाल के बीच बेटी रोटी का संबंध है।नेपाल की लड़कियों की शादी भारत में और भारत की लड़कियों की शादी नेपाल में वर्षों से होती आ रही है।लेकिन अब बीएलओ के द्वारा जो 11 प्रकार के दस्ताबेज का मांग किया जा रहा है लेकिन नेपाल से बहु बनकर भारत आई महिलाएं वैसे दस्तावेज देने में सक्षम नही है क्योंकि एक तो उनके माता पिता नेपाल के निवसी है,ऊपर से पिता जीवित नहीं है।वही लोगों ने मांग किया कि उन्हें ऐसी परिस्थिति में सरकार नये कानून बनाकर नागरिकता दिया जाय।
वही किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बेसरबांटी के निवासी रतन सिंह बताया कि SIR के तहत मैंने बीएलओ को अपने सभी दस्तावेज जमा किये थे... मेरा पिता बंग्लादेश से भारत आये थे लेकिन मैं भारत मे पैदा हुआ हूँ,अब वोट का अधिकार और नागरिकता छीने लिए जाने से हम परिवार को लेकर कहाँ जाऊँगा? मेरे पिता ने बताया था कि वे बांग्लादेश से भारत आये थे, लेकिन हम भाई-बहन यहीं पैदा हुए हैं। मैंने वोटर आईडी और आधार कार्ड दिया था, लेकिन निवास का प्रमाण पत्र नहीं जमा कर सका क्योंकि मैं मजदूरी के लिए बाहर रहता था।
वही राधिका देवी भी अपने पति दुलाल सिंह का नाम मतदाता सूची में पुनः दर्ज करवाने की मांग कर रही है,उनका कहना है कि ससुर बंग्लादेश का निवासी थे जो वर्षों पहले भारत में आकर शरण लिए थे।वही मेरे पति का जन्म भारत मे हुआ है तो उन्हें मताधिकार का अधिकार मिलना चाहिए।वही उन्होंने सरकार से मांग किया कि उनके परिवार को देखते हुए सही कदम उठाया जय5।
वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इन लड़कियों की शादी भारत मे हुई है जो नेपाल और पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।ये महिलायें पिछले दस से पंद्रह वर्षों से भारत मे रह रही है।ऐसी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में पुनः दर्ज करने के लिए सरकार कोई नया कानून बनाने का मांग किया है।
वही किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें नागरिकता का साक्ष्य उपलब्ध करवाने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है।सभी लोगों का पक्ष जानने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
बाइट 1:राधिका देवी,स्थानीय महिला
बाइट 2 : रतन सिंह,इन्हें बंगलादेशी घोषित किया गया क्योंकि इनके पिता बंग्लादेश से भारत में आकर शरण लिए थे।
बाइट 3 :कविता देवी,नेपाल निवासी, भारत मे बहु बनी।(ऑरेंज कलर साड़ी पहनी)
बाइट 4 : अनिता देवी,बंगाल की निवासी बिहार में शादी हुई है।(ब्लू साड़ी पहनी)
बाइट 5 : मुनिया देवी,नेपाल से भारत मे शादी कर लायी गयी।(पीला वस्त्र पहनी )
बाइट 6 : अनुपम ठाकुर मुखिया बेसरबांटी पंचयात(ब्लैक ड्रेस पहनी)
बाइट 7 : ब्रिज मोहन सिंह,मुखिया प्रतिनिधि भतगांव।(चाप दाढ़ी और सफेद शर्ट पहने)
बाइट 8 : विशाल राज,डीएम किशनगंज
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowSept 01, 2025 12:18:18Hanumangarh, Rajasthan:
खबर का असर
ऊंट कि बेरहमी से पिटाई मामले कि Zee राजस्थान पर प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद जीव प्रेमी सामने आये है, जीव प्रेमी विनीत बिश्नोई और अनिल बिश्नोई ने सख्त AWBI (nimal Welfare Board of India.) और पुलिस प्रशासन से राज्य पशु ऊंट कि बेरहमी से पिटाई करने वाले के खिलाफ एक्शन कि मांग कि है, बता दे कि भादरा थाना क्षेत्र मे लगने वाले गोगामेड़ी मेले मे ऊंट मालिक द्वारा ऊंट कि डंडे से पिटाई का एक वीडिओ वायरल था जिसको zee राजस्थान ने प्रमुखता से दिखाया था,जिसके बाद जीव प्रेमी इस मामले मे सामने आये और कार्रवाई कि मांग कि गई है
बाईट : विनीत बिश्नोई,जूड़ो कोच व जीव प्रेमी
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 01, 2025 12:18:06Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में मारकंडा नदी का बढ़ा जलस्तर,मारकंडा नदी में बह रहा है 21615 क्यूसेक पानी, प्रशासन के आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट किया जारी, पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से बढ़ा जलस्तर,
कुरुक्षेत्र:- शाहबाद मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस समय शाहबाद मारकंडा नदी में 21615 क्यूसेक पानी बह रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर और काले आम में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ा है। शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया और इस समय मारकंडा नदी में 21615 क्यूसेक पानी बह रहा है उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ों में बारिश बंद हो गई तो मारकण्डा नदी का जलस्तर बढेगा । लेकिन अगर पहाड़ों में लगातार बारिश होती गई तो लगातार मारकंडा नदी का जल स्तर बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट भी जारी कर दिया है।
बाईट:-शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार
बाईट,,ग्रामीण
0
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 01, 2025 12:17:55Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
*कांग्रेस के मंदिर पर हमला किया है भाजपा ने… अब राहुल गांधी जी के इशारे का इंतज़ार है — भाजपा का हर ऑफिस खंडहर बना दूँगा।इरफान अंसारी के इस बयान के बाद सियासत गर्म*
जिसको लेकर के राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर ज़ब भारतीय जनता पार्टी कोई यकीन नहीं है और भारतीय जनता पार्टी जिस तरह का कृत्य करती रही है उसको सभी ने देखा है. किस तरह से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के दफ्तर पर अकारण हमला करती है . सबको पता है कि जिस व्यक्ति ने गाली दिया उसका कांग्रेस या किसी नेता से कोई संबंध नहीं रहा. लेकिन भारतीय जनता पार्टी परसेप्शन के लिए, माहौल बनाने के लिए वोटर अधिकार यात्रा से ध्यान भटकने के लिए इस तरह का कृत्य किया था.
बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
वही बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लोग का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इरफान अंसारी जी झारखंड के मंत्री है. मीडिया में बने रहने के लिए पर CM हेमंत सोरेन की नजर में बेहतर वक्ता सिद्ध करने के लिए वें बराबर अनावरण प्रलाप करते रहते हैं. उनको भाजपा की ताकत का अंदाजा नहीं है और उनकी यह भूल है कि जिस भाषा का वह प्रयोग कर रहे हैं उसके लिए उन्हें माफी मांगना होगा. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सामने प्रधानमंत्री जी के दिवंगत मां को गाली दिया उसका प्रतिकार लगातार होगा जब तक राहुल गांधी माफ़ी ना मांग ले.
बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
0
Report
PPPoonam Purohit
FollowSept 01, 2025 12:17:46Shivpuri, Madhya Pradesh:
थाना भौंती में पदस्थ सउनि (सब इंस्पेक्टर) जितेन्द्र जाट एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए
थाना भौंती में पदस्थ सउनि जितेन्द्र जाट की सोशल मीडिया पर आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति के साथ सोशल गैदरिंग (पार्टी) करते हुये वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुये सउनि का आचरण प्रथम दृष्टयाः अमर्यादित व सेवा नियमों के विपरीत पाये जाने से सउनि जितेन्द्र जाट, थाना भौंती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच आदेशित की गयी।
0
Report