Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

हैदराबाद बाढ़ में शारफुद्दीन की मौत: Mushirabad के परिवार पर दुख की लहर

DSDM Seshagiri
Sept 18, 2025 13:49:11
Hyderabad, Telangana
The man who tragically lost his life in the Hyderabad floods has been identified as Sharfuddin resident of Mushirabad, Bholakpura... 1809ZN_FLOOD_TRAGEDY_R5 Hyderabad: The man who tragically lost his life in the Hyderabad floods has been identified as Sharfuddin (27), a resident of Mushirabad Bholakpur. He is survived by his wife and one-year-old daughter four days ago couple celebrated their daughters first birthday. Sharfuddin had been working in Bowenpally as a laborer in an artificial limb manufacturing unit to support his family. Locals described him as a hardworking individual who was the sole breadwinner of the household. His sudden death has left the family devastated and the community in shock. Post-mortem formalities were completed, and his body has been handed over to his family members at his residence in Mushirabad. Speaking to Zee Media brother of Sharfuddin Bilal said ` govt negligence is very clear my brother where he lost his life there was no street light total dark and he shouted for help no one was there to save him public brought his body out why not police? hydra? ghmc? Bilal questions with tears.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVinay Pant
Sept 18, 2025 15:35:28
1
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 18, 2025 15:35:17
Ranchi, Jharkhand:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित धारावाहिक फिल्म को देखने आज रांची के सिनेमाघरों में बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। इस अवसर पर रांची विधायक सी. पी. सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सहित कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी और प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक झलकियों को नजदीक से महसूस किया। राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने अपने जीवन में गरीबी और संघर्ष को बहुत करीब से देखा और जिया है। यही अनुभव आज उन्हें प्रेरित करता है कि देश की जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करें। उन्होंने बताया कि फिल्म में दिखाया गया है किस तरह उनकी माताजी बर्तन मांजकर और लकड़ी के चूल्हे पर भोजन बनाकर परिवार चलाती थीं और किस तरह एक गरीब बालक कपड़े तक सिला पाने में असमर्थ था। इन कठिनाइयों को स्वयं झेलने के कारण ही आज प्रधानमंत्री जी का प्रयास है कि अंतिम पंक्ति तक खड़े गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, ताकि किसी को ऐसी परिस्थितियों का सामना न करना पड़े। सांसद साहू ने कहा कि यह देशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि इतनी साधारण पृष्ठभूमि से उठकर एक व्यक्ति आज प्रधानमंत्री बना और अपने अनुभवों से प्रेरणा लेकर देशवासियों का जीवन सुधारने में जुटा है। बाइट: आदित्य साहू राज्यसभा सांसद। वही बीजेपी नेता रमेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में बचपन से ही सेवा भाव थी सभी देशवासियों को या फिल्म देखनी चाहिए। बाइट: रमेश सिंह भाजपा नेता।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 18, 2025 15:35:03
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर देश के गृह मंत्री अमित शाह की ओर से घुसपैठ का मुद्दा उठाए जाने पर बेगूसराय के सासंद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार के 16 जिलों के मस्जिदों में घुसपैठियों को पनाह दिया जाता है। किसी भी मुस्लिम टोले में जाने पर पता चल जाता है कि इन्हें पनाह कौन दे रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज देश के अंदर घुसपैठ चरम पर है। हमारे बगल में ही बंगाल है, हम बिहार खुद घुसपैठियों से घिरा हुआ है। क्योंकि बिहार की 100 किलोमीटर से अधिक सीमा बांग्लादेश और नेपाल का लगता है। सी स्थिति में हमें घुसपैठ की चिंता करनी चाहिए। गांव में पता नहीं चलता है, मुस्लिम टोल में जाइए तो पता चल जाएगा की घुसपैठियों को पनाह कौन देता है। इसी तरह बंगाल में हुआ आज 25 जिला में हिंदू अल्पमत हो गए। बेगूसराय में भी है, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज तो पट गया है। सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, में भी घुसपैठिए हैं। सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा में घुसपैठिए रह रहे हैं। छपरा, सीवान, गोपालगंज में भी है, मोतिहारी बेतिया में भी है। उसे एक साजिश के तहत मस्जिदों के द्वारा पनाह दिया जाता है। बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Sept 18, 2025 15:34:39
Purnia, Bihar:बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य लड़ाएंगे निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी ।उक्त जानकारी पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी । जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती  ने बिहार में चुनाव से पहले सनातनी राजनीति  की शुरुआत की है । जिसको लेकर गौ मतदाता संकल्प यात्रा पूर्णिया में निकाली गई । उन्होंने कहा कि कुछ लोग गौ माता के साथ फोटो खींचवाते हैं ,उन्हें पुचकारते हैं ,उन्हें चारा खिलाते हैं लेकिन सच्चे में गौ भक्त नहीं है । यह गौ माता के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाते हैं और उनका वोट लेते हैं लेकिन उनकी यात्रा का मकसद सच्चे गौ माता वंशजों को सजग करना और उनको लेकर बिहार के विधानसभा चुनाव में उतरना है ।  आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों। बाईट -- स्वामी  अविमुक्तेश्वरानंद
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 18, 2025 15:34:21
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में कोचिंग में छात्र की बेरहमी से पिटाई, बेहोश होने पर शिकायत लेकर गये परिजन को भी मारा, पुलिस मामले की जांच में जुटी है Anchor - मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के मिठेपुर में एक कोचिंग में छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया हैं, कोचिंग के शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई.जिससे वो बेहोश हो गया, आनन फानन में कोचिंग शिक्षक उसे एक्सीडेंट का हवाला देकर घर छोड़ आए, लेकिन जब उसे होश आया तो उसने पिटाई की बात बताई, जिसके बाद जब परिजन शिक्षक के पास पहुंचे तो फिर छात्र के पिता और चाचा की भी पिटाई कर दी गई. मामले में मनियारी थाना में आरोपी शिक्षक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया हैं. दरअसल कुढ़नी थाना क्षेत्र के रामचंद्रा निवासी मो सुबराती का बेटा मो सोयल 10 वीं में पढता हैं, और मिठेपुर में मो मासूम के कोचिंग में क्लास करने जाता है. घायल छात्र के अनुसार दूसरे सीट पर बैठने को लेकर शिक्षक मासूम ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसका दाढ़ी कट गया, वहीं शिकायत लेकर पहुंचे पिता और चाचा की भी पिटाई की गई. फिलहाल घायल छात्र का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. वहीं मामले में मनियारी थाना में केस दर्ज कराया गया हैं. बाइट - मो सोयल, पीड़ित छात्र बाइट - मो जुम्मन, छात्र के चाचा
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 18, 2025 15:33:43
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 18/9/2025 टॉपलाइन ..संभल जिले के चंदौसी तहसील में विनियमित क्षेत्र के लिपिक के तहसील परिसर स्थित क्वॉटर से संदिग्ध हालत में युवती बरामद की गई है , लिपिक रिजवान ने लोगो को धोखा देने के लिए क्वॉटर में बाहर से ताला डलवा रखा था , क्वॉटर में युवती के होने के शक के चलते तहसील के बकीलों और अन्य लोगों की भीड़ ने लिपिक के आवास को 5 घंटे से अधिक घेरे रखा , मामले की सूचना मिलने कर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ..लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ के रोष को देखते हुए युवती को लिपिक के आवास से बाहर निकाल कर लाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी .. लोगो के हंगामे के बीच 6 घंटे बाद किसी तरह पुलिस सुरक्षा में युवती को कमरे से बाहर लाया गया । इस दौरान हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर , विनियमित क्षेत्र में लिपिक विशेष समुदाय के रिजवान पर युवतियों के साथ रंगरेलिया मनाने के लिए अपने खाली पड़े आवास में अक्सर युवतियों को लाए जाने के आरोप लोगों ने लगाए है । इस मामले में मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदा र से जानकारी करने का प्रयास किया गया लेकिन नायब तहसील दार कैमरे से बचने की कोशिश करते नजर आए . . बाइट ..कौशल किशोर , राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिन्दू सनातन संघ बाइट देने से कैमरे से बचते नायब तहसील दार .
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 18, 2025 15:33:12
Gorakhpur, Uttar Pradesh:News Script Gorakhpur Date: 18-09-2025 स्लग: पिपराइच हत्याकांड पर सांसद रवि किशन ने की पीड़ित परिवार से बात एंकर: गोरखपुर से बड़ी खबर… पिपराइच की दर्दनाक घटना पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान सामने आया है। सांसद ने परिजनों से फोन पर भावुक बातचीत करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद के निर्देश पर उनका प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से भी मिला। पिपराइच क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद गांव में ग़म और आक्रोश का माहौल है। ऐसे में गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों से दूरभाष पर बातचीत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि इस कठिन समय में वे परिवार के साथ खड़े हैं और सरकार से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। Vio: सांसद रवि किशन, फोन पर “मैं परिवार की हर संभव मदद के लिए खड़ा हूं। पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन कर जो भी संभव होगा, सरकार से मदद दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” सांसद के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल मृतक के परिजनों से मिलने भी पहुंचा। इस प्रतिनिधि मंडल में शिवम द्विवेदी, बाबू राधेश्याम सिंह, आनंद शाही, अष्टभुजा तिवारी, समरेंद्र सिंह और संघर्ष मणि शामिल रहे। सांसद रवि किशन ने साफ कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की है और दोषियों को कठोर सज़ा मिलेगी।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 18, 2025 15:33:01
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh सालार मसूद, औरंगजेब की बात कहने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश चले जायें, कहा अब पढ़े-लिखे लोग जा रहे सदन-संजय निषाद। Anchor :- प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद आज आजमगढ़ पहुंचे जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय समीक्षा कर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पखवाड़े कार्यक्रम के तहत जिस तरह से मछुआरों के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना को सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना से जोड़ने का काम किया गया, निश्चित रूप से सराहनीय है। इस योजना का मूल्यांकन किया जा रहा है, इसमें जो भी लापरवाही बरतेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। V.O. 1 :- प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हर गरीब परिवार को सरकार से सहायता मिल सके तथा मौजूदा इस योगी सरकार में कानून में सुधार हुआ है। गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा किये गया दुस्साहस और युवक की हत्या के सवाल पर कहा अपराध की जड़े गहरी थी जिसे खत्म करने में समय लग रहा है। पिछली सरकारों की अपेक्षा इस सरकार में बहुत तेजी से सुधार हुआ है। बढ़ते अपराध में कमी आई है हमारे प्रदेश के मुखिया योगी लगातार अपराधियों पर करवाई करने में लगे हुए हैं। पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था पूर्व की सरकारों में बड़ी संख्या में मुकदमों के आरोपी विधानसभा पहुंचे थे लेकिन आज डॉक्टर, इंजीनियर और पढ़े-लिखे लोग विधानसभा पहुंच रहे हैं। Bite :- संजय निषाद, मत्स्य विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार V.O. 2 :- एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिये गए विवादित बयान पर उन्होंने कहा सालार मसूद और औरंगजेब की बात करने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश चल जाएं। जिस तरह से मुगल लुटेरे औरंगजेब और गाजी सालार को लेकर टिप्पणी की जा रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की टिप्पणी करने वाले लोग उसी सोच के है। उन्हें सब लुटेरा ही नजर आएगा ऐसे लोगों को देश भगाया गया है, देश में आज भी सुहेलदेव और निषाद राज के वंशज हैं। भारतीय संस्कृति को विखंडित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सालार मसूद और औरंगजेब के लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश के गुण गाते हैं राष्ट्रवाद वादी बात करने वाला ही भारत में रहे। भाजपा से रिश्ते को लेकर हुए सवाल पर मंत्री ने कहा भाजपा के जो छोटे नेता हैं अमर्यादित टिप्पणी करते रहेंगे तो इससे वोट बहुत खराब होगा। भाजपा में रहने वाले कुछ लोग भाजपा की हवा निकल रहे हैं। Bite :- संजय निषाद, मत्स्य विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 18, 2025 15:32:33
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग एक बार फिर दवा कारोबारियों पर छापेमारी हुई शुरू मुख्यालय में शिकायत मिलने के बाद मिले आदेश पर आगरा का ड्रग विभाग हुआ सक्रिय आगरा के फब्बारा स्थित स्थित दवा मार्केट में गोगिया परिवार की तीन फर्मों पर जांच को पहुंचे आधा दर्जन अधिकारी दवा मार्केट में टीम की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप राधे कृपा फार्मा,एन के एंटरप्राइजेज,और गोगिया मेडिकल एजेंसी पर पहुंचे अधिकारी फर्मों पर पहुंचे अधिकारियों ने तीनों फर्मों से 12 सैंपल किए कलेक्ट ड्रग विभाग की टीम ने आगरा में कार्यवाही में सामने आए हे मां और बंसल मेडिकल से बैक फॉरवर्ड लिंक की भी जांच की बाइट अतुल उपाध्याय/असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर आगरा कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 18, 2025 15:32:21
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में दिनदहाड़े डॉक्टर के घर से 35 लाख की ज्वेलरी और नकदी चोरी,डीवीआर भी ले गए चोर,जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम हरदोई में दिनदहाड़े एक डॉक्टर के घर में घुसे चोरों ने 35 लाख की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।दरअसल डाक्टर अपनी ड्यूटी पर और उनकी पत्नी अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई थी तभी अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।पीड़ित परिवार के मुताबिक घर में रखी ज्वेलरी और नकदी चोर चोरी कर ले गए।मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम वारदात से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है। कोतवाली शहर क्षेत्र के सराय थोक मोहल्ले में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।डॉक्टर राहुल शुक्ला उन्नाव के बांगरमऊ में आम्रपाली आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में प्रोफेसर हैं।बताया गया कि राहुल शुक्ला बांगरमऊ गए थे और उनकी पत्नी अंजू तिवारी भी शहर के एक चिकित्सक के यहां दवाई लेने गईं थीं।वारदात के समय घर में कोई मौजूद नहीं था।घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर के अंदर अलमारियों में रखे सोने के आभूषण और एक लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली।गृहस्वामी के मुताबिक अलमारी में रखी करीब 35 लाख रुपए कीमत की सोने की ज्वेलरी और एक लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली और चोर सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी गए।घर वापस पहुंची गृहस्वामिनी को चोरी की जानकारी पर उसने अपने पति को जानकारी दी।चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम वारदात संबंधित साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है।घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। बाइट -- राहुल शुक्ला गृहस्वामी
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 18, 2025 15:31:48
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 18, 2025 15:30:53
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top