Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

दिल्ली के नारायणा गांव में बिना बारिश के सीवर ओवरफ्लो, जनता परेशान!

SBSharad Bhardwaj
Aug 18, 2025 09:35:45
Delhi, Delhi
दिल्ली नारायणा गांव में सीवरेज ओवरफ्लो बिना बारिस के ही गाँव मे गन्दा पानी बह रहा है. जनता परेशान लोगों ने क्षेत्रीय विधायक को ओर प्रशासन को अवगत कराया समस्या से लेकिन फिर भी पक्का समाधान नहीं हुआ स्कूल के बच्चे. मन्दिर जाने वाले भक्त. ऑफिस जाने वाले कर्मचारी गन्दे पानी से होकर जाने को मजबूर है सीवर का गन्दा पानी लोगो के घरो मे घुस रहा है लोग विधायक ओर प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे है वर्षो सीवर पाइप लाइन नहीं बदली गईं लोकेशन... नारायणा एंकर.. राजेंद्र नगर विधानसभा के नारायणा गांव में बिना बारिश के ही गाँव सीवर ओवर फ्लो हो रहे है.जिससे होली चौक से माता वाला चौक, सब्जी मंडी चौक से धर्मशाला और रिंग रोड तक सीवर ओवरफ्लो हो रहा है।नारायणा गाँव के लोगो का कहना हैमहिलाएं, बच्चे, और बुजुर्ग.स्कूल के बच्चे. मन्दिर मे जाने वाले भक्त. ऑफिस मे जाने वाले कर्मचारी सीवर ओवर फ्लो गन्दे पानी से होकर जाने को मजबूर है.नारायण गाँव केलोग विधायक ओर प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे है वर्षो सीवर पाइप लाइन नहीं बदली गईं हर कोई गन्दे से भरी सड़कों से गुजरने को मजबूर हैं। गाँव के नृकीय जीवन जीने मजबूर हो गये है बारिस के समय मे गन्दा पानी घरो मे घुस जाता है लोग सीवर के गंदे पानी से बहते हुए नारायणा गांव में सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है,स्थिति असहनीय है,और गाँव के लोगो क्षेत्रीय विधायक ओर प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे है वर्षो से सीवरेज की पाइप लाइन नहीं बदली गईं है. इस गंभीर समस्या को देखते हुऐ सीवर ओवर फ्लो होने पर क्षेत्रीय विधायक उमंग बजाज से Z मीडिया संवाददाता ने फोन पर संपर्क किया उनका कहना है कि अभी वह दिल्ली से बाहर है लेकिन जनता की जो समस्या है उनका वह निदान कर रहे हैं सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के होने से है जिस कारण से गाँव मे सीवर ओवर फ्लो हो जाते हैं लेकिन विधायक ज़ी नहीं पता सीवरओवर तो बिना बारिस के ही बह रहे है जनता सबकी पोल खोल रही है पिटुसी.... शरद भारद्वाज... बाइट.. स्थानीय निवासी नारायणा गांव
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NBNARAYAN BEHERA
Aug 18, 2025 11:35:30
Paradeep, Odisha:
Slug - Bajarangi Dt - 18/08/2025 Place - Jagatsinghpur Format - Avb Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ବିରିଡି ଥାନା ହାଜିପୁର ନିକଟରୁ ବଜରଙ୍ଗ ଦଳ ପକ୍ଷରୁ ଚଢ଼ାଉ କରାଯାଇ ଏକ ମିନି ଟ୍ରକ ସହ ବିପୁଳ ପରିମାଣର ଗୋରୁ ଚମଡା ଜବତ କରାଯାଇ ପୋଲିସ ର ଜିମା ଦିଆଯାଇଛି । ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ଦୁଇଟି ମିନି ଟ୍ରକରେ ଗୋରୁ ଚମଡା ବୋଝେଇ ହୋଇ ବାହାର ରାଜ୍ୟକୁ ଚୋରା ଚାଲାଣ ହେଉଥିବା ଖବର ପାଇ ବଜରଙ୍ଗ ଦଳର ସଦସ୍ୟ ମାନେ ଦୁଇଟି ଯାକ ଗାଡିକୁ ହାଜିପୁର ନିକଟରେ ଅଟକାଇଥିଲେ ମଧ୍ୟ ସେଥିରୁ ଗୋଟିଏ ଗାଡି ଖସି ପଳାଇଥିଲା । ଅନ୍ୟ ଗାଡି ସହ ଚାଳକ କୁ ଅଟକାଇ ପୋଲିସ ର ଜିମା ଦିଆଯାଇଛି । ଏହି ଟ୍ରକରୁ ବହୁ ପରିମାଣ ର ଗୋରୁ ଚମଡା ଜବତ କରାଯାଇଛି । ବାଇଟ୧-ବଜରଙ୍ଗ ଦଳ କର୍ମୀ ବାଇଟ୨-ବଜରଙ୍ଗ ଦଳ କର୍ମୀ ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 18, 2025 11:35:22
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत OPEN PTC- बागपत के बड़ौत इलाके में सट्टा और खाईबाड़ी का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया CLOSE PTC- वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है -----------
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 18, 2025 11:35:15
Ganderbal, :
Pulwama, Aug 18: The Department of Flood Control and Irrigation, and with the Health Department Pulwama, has geared up to tackle any possible flood-like situation in the district. Officials said that both departments have prepared emergency response plans and taken proactive measures to ensure the safety and well-being of the public. Teams have been put on high alert to respond swiftly in case of any eventuality. Chief Medical Officer (CMO) Pulwama said the health department has kept all necessary arrangements ready to safeguard the health and security of residents during emergencies.
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Aug 18, 2025 11:34:32
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने की दिशा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा उठाई गई आवाज को आज दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इस फैसले से अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। द्वारका की महिलाओं ने इस कदम का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ-साथ दिल्ली के उपराज्यपाल का भी आभार व्यक्त किया। महिलाओं का कहना था कि लंबे समय से अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस से परेशान थे, लेकिन अब इस निर्णय से उन्हें राहत मिलेगी। महिलाओं ने कहा कि यह फैसला बच्चों की शिक्षा के अधिकार को मजबूत करेगा और साथ ही अभिभावकों पर आर्थिक बोझ भी कम करेगा। बाइट -- द्वारका निवासी
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Aug 18, 2025 11:34:07
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची कई लोग घायल होने की सूचना पुलिस भी मौके पर मौजूद आग लगने से मची अफरातफरी
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 18, 2025 11:33:11
Sri Ganganagar, Rajasthan:
हैडलाइन:- पैदल यात्रियों का पहुंच रहा है जात्था, बाबा के गूंज रहे हैं जयकारे एंकर रायसिंहनगर। लोक देवता बाबा रामदेव के रुणिचा धाम में दर्शन को लेकर लगातार पैदल यात्री पहुंच रहे हैं। रायसिंहनगर अनूपगढ़ मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में पैदल यात्री बाबा के दरबार में जाने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। पैदल भक्तजनों के लिए सेवा समितियां द्वारा रुकने की चाय नाश्ते भोजन की व्यवस्था की गई है। रुणिचा धाम की इस यात्रा को लेकर पैदल यात्रियों में खास उत्साह नजर आरहा है। बाबा का ध्वज लेकर पैदल यात्री श्रीगंगानगर जिले के अलग-अलग कस्बो से रवाना हुए हैं। पैदल यात्रियो की व्यवस्थाओं को लेकर दर्जनों सेवा समिति अनूपगढ़ मार्ग पर सेवा कार्य में जुटी हुई है। बाईट पैदल यात्री दिव्यांग
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 18, 2025 11:33:04
Barmer, Rajasthan:
ANCHOR INTRO ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजस्थान का बॉर्डर सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में रहा। लेकिन इस मुश्किल हालात में सेना और प्रशासन ने मिलकर ऐसा प्रबंधन किया, जिसकी आज तारीफ़ हो रही है। सेना प्रमुख ने इस कामयाबी के लिए सेना के साथ-साथ प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को भी सम्मानित किया है। इसी लिस्ट में बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा का नाम भी शामिल है। ऑपरेशन सिंदूर से पहले ही प्रशासन को संकेत मिल चुके थे… और फिर शुरू हुई पूरी तैयारी। गांव-गांव का सर्वे कराया गया। किस गांव के कितने लोगों को शिफ्ट करना है, कहाँ पहुंचाना है, उनके बिजली-पानी और खाने-पीने की व्यवस्था कैसे करनी है… यहां तक कि एंबुलेंस और दमकल का बैकअप भी पहले से तैयार रखा गया। बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा—यह उनके लिए गौरव का क्षण है कि उन्हें देशहित में ऐसे मौके पर काम करने का अवसर मिला। उन्होंने यह सम्मान बाड़मेर की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि प्रशासन और आम लोगों के सहयोग से ही माहौल को भयमुक्त रखा जा सका। सेना प्रमुख की ओर से मिला प्रशस्ति पत्र सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि उस साहस और जज़्बे की पहचान है… जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजस्थान की सरज़मीं पर नज़र आया। हमारे सहयोगी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने सैन्य सम्मान पाने वाले IPS नरेंद्र सिंह मीणा से ख़ास बातचीत की। WT with Barmer SP Narendra Singh Meena
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 18, 2025 11:32:53
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर जिला-सवाईमाधोपुर विधानसभा-बामनवास लोकेशन-बौंली स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल 9414552090 बौंली,सवाईमाधोपुर एंकर-अपराध नियंत्रण को लेकर बौंली थाना पुलिस का एक्शन लगातार जारी है।एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में बौंली एसएचओ राधारमन गुप्ता ने विभिन्न मामलों में कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट,अवैध बजरी परिवहन व अवैध शराब के मामलों में कार्रवाईया अंजाम दी है। हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि थाना पुलिस मुखबिर सूचना पर बांस टोरडा गांव पहुंची। जहां अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।पुलिस के मुताबिक आरोपी सचिन गुर्जर अवैध देशी पिस्तौल लेकर घूम रहा था। पूछताछ के दौरान उसके पास कोई आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर बौंली थाना लाया गया। साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया। थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन प्रकरण में भी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना पुलिस ने गोलपुर,हरसोता,जलालपुरा आदि इलाकों में कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टर ट्राॅली जब्त किये। इस दौरान चालक लेखराज पुत्र भागचंद निवासी पीपलवाडा को भी गिरफ्तार किया गया। जब्त तो सभी वाहनों को बौली थाना लाकर एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी की सूचना पर बौंली थाना पुलिस कोड्याई गांव पहुंची जहां अवैध देशी शराब के 56 पव्वो के साथ आरोपी सरोज पुत्र किस्तूर चंद मीणा कोड्याई को गिरफ्तार किया गया।कार्रवाई के दौरान बौंली थाना पर मामला दर्ज किया गया।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 18, 2025 11:32:36
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत 1808ZUP_BGPT_MAUT_UPDATE_R1 इस आईडी से आई खबर का अपडेट है । बागपत :: मदरसे में 11 माह के मासूम की हत्या का मामला,हत्या आरोपी नाबालिक बच्ची का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,घटना के दौरान मदरसे में घूमती बच्ची का सीसीटीवी वीडियो आया समाने,14 साल की नाबालिक ने बच्चे की कम्बल में दबाकर की थी हत्या,पुलिस आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल,छपरौली थाना के टांडा गांव के मदरसे में कल हुई थी घटना
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 18, 2025 11:32:26
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slug ZBJ_RNC_Guru_Prasad_R दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके पैतृक गांव नेमरा में श्राद्ध कर्म का आयोजन किया गया जिसमें लाखों लोग उनको श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। जो लोग किसी कारण नेमरा नहीं पहुंच पाए उन लोगों के बीच रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची महानगर के द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोग प्रसाद लेने और दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बाइट ... आशुतोष वर्मा , नेता झामुमो बाइट .. मुश्ताक आलम, जिला अध्यक्ष, झामुमो
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Aug 18, 2025 11:32:21
Keonjhar, Odisha:
ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲାରେ ଲଗାଣ ବର୍ଷା ଯୋଗୁଁ ବୁଡ଼ିଲା ପୋଟେରୁ ପୋଲ ମାଲକାନଗିରି ରୁ କାଲିମେଳା ଯାତାୟାତ ଠପ ୩୨୬ ନମ୍ବର ଜାତୀୟ ରାଜପଥ ରେ ଥିବା ଏହି ପୋଟେରୁ ପୋଲ ଟି ପ୍ରତିବର୍ଷ ବର୍ଷା ଦିନେ ରେ ବୁଡ଼ିଥାଏ। ଏହାର ଉଚ୍ଚତା ବୃଦ୍ଧି ପାଇଁ ନୂତନ ପୋଲ କାର୍ଯ୍ୟ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଥିଲେ ହେଁ ଆଜି ଯାଏଁ ତାହା ସମ୍ପୂର୍ଣ୍ଣ ହୋଇନି ଫଳ ରେ ଲୋକେ ନାନା ସମସ୍ୟା ଭୋଗୁଛନ୍ତି।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 18, 2025 11:32:13
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में डूबने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक किसान की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बाओ लाल पासवान के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि किसान बाओ लाल पासवान अपने खेत पर पशु चारा लाने किया गया था। उसी दौरान बाओ लाल पासवान के द्वारा शौच करने के लिए गए थे। तभी किसान बाओ लाल पासवान का पैर फिसल गया ।जिससे पानी भरे गड्ढे में डूब गया। परिजनों बताया है कि काफी खोज दिन के बाद उनका सब अपनी बड़े गड्ढे से बरामद किया हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने भगवानपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर भगवानपुर थाने की पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बाइट परिजन
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Aug 18, 2025 11:31:59
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-18-8-25 Slug-Wine Anchor-बांका के रजौन थाना पुलिस ने 17लीटर अंग्रेजी  शराब किया जप्त।तीन तस्कर गिरफ्तार। Vo-गिरप्तार तस्कर प्रीतम कुमार लैया पिता जिलेबी लैया ,सोमदेव कुमार पिता जगदीश राउत , हरिओम कुमार पिता मनोज राउत तीनों ग्राम बैंगा कैथा थाना रजौन का है ।जिसके पास जांच के दौरान  17.48 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया है।  तीनो शराब झारखंड के  हंसडीहा से लेकर आ रहा था ।अग्रिम कारवाई की जा रही है। Report-Birendra banka
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Aug 18, 2025 11:31:46
Mau, Uttar Pradesh:
स्लग - ओमप्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर, 2019 लोकसभा चुनाव में अपशब्द मामले में हुए पेश कोर्ट ने की जमानत मंजूर प्रकाश पाण्डेय /मऊ 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाजार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपशब्दों और भद्दी गालियों का प्रयोग किया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका आजाद के कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई बाइट डिटेल - ओ पी राजभर ने कहा आचार सहित का मामला था जिसके बाद हम लो न्याय मानने वाले लोग है कोर्ट आए है अदालत ने नोटिस दिया था जिसके बाद हम हाज़िर हो गए 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उलघन मामले दर्ज हुआ था अधिवक्ता बाइट डिटेल - 2019 में चुनाव के दौरान आचार संहिता के उलंघन में हलधरपुर में दर्ज किया गया था न्यालय द्वारा उन्हें समन किया गया था न्यालय के आदेश पर आज मंत्री उपस्थित हुए जिसमे जमानत के किए दाखिल किया गया था जिसके बाद न्यायालय ने जमानत मंजूर की है (एम ख़ान ) *उड़नदस्ते के अधिकारी ने दर्ज कराया था मामला* इस घटना के बाद उड़न दस्ते के अधिकारी रुद्राभन पांडे ने हलधरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला आचार संहिता उल्लंघन और अभद्र भाषा के उपयोग से संबंधित था। इस प्रकरण में राजभर को आज मऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना पड़ा, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका आजाद के समक्ष सुनवाई हुई
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 18, 2025 11:31:41
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या से प्रयागराज तक प्रस्तावित ग्रीन फील्ड 6 लेन हाईवे निर्माण कार्य के प्रथम चरण में प्रतापगढ़ तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। हाईवे का मार्ग विधानसभा क्षेत्र अयोध्या के भदोखर और बिरौली गांव से होकर गुजर रहा है लेकिन हाल के दिनों में कन्सलटेंट द्वारा पुराने स्वीकृत एलाइनमेंट को बदलने की कोशिश की जा रही थी जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि पहले किसानों की जमीन चौड़ीकरण में ली गई फिर रिंग रोड में गई और अब अयोध्या से प्रतापगढ़ सिक्स लेन में किसानों की जमीन ली जा रही है जिसमें बिरौली और भदोखर गांव के लगभग 500 घर प्रभावित हुए होंगे। किसानों ने कहा कि जो पुराने प्रस्ताव थे कि गांव के बगल झील है उस झील से सिक्स लेन मार्ग को निकाला जाए लेकिन सर्वे के अनुसार अब उसको चेंज करके गांव से निकाला जा रहा है जिसमें लगभग 500 घर प्रभावित होंगे। डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से बैठक कर समस्या का समाधान निकालेंगे। किसानों ने कहा कि अगर उनके घर गिराए गए तो वह आंदोलन की राह पकड़ेंगे। किसानों के साथ में समाजवादी पार्टी भी खड़ी नजर आई। सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के घर गिरने नहीं दिए जाएंगे। जो झील खाली पड़ी हुई है उसे झील से सिक्स लेन को ले जाया जाए।ग्रामवासियों का कहना था कि अचानक एलाइनमेंट बदलने से बड़ी संख्या में किसानों की जमीन प्रभावित होगी और उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो जाएगा। Byte - पारसनाथ यादव, सपा जिला अध्यक्ष Byte - लाल बहादुर शुक्ला, स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top