Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

टोंक में सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, शार्प शूटर गिरफ्तार!

PJPurshottam Joshi
Jul 18, 2025 11:30:44
Tonk, Rajasthan
जिला संवाददाता:-पुरषोत्तम जोशी इनफॉर्मर:- रोहित साहू मोबाइल:- 9079903752 @rohitsahu10786 देवली (टोंक) एंकर:-टोंक जिले के देवली में 7 माह पूर्व हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर के मामले में टोंक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम बेनीवाल के निर्देशन में हुई कार्रवाई में देवली थानाधिकारी दौलतराम गुर्जर ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के अम्बाला से शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है...देवली पुलिस ने जयपुर रोड पर 20 दिसम्बर 2024 को हुई हत्या के मामले में हरियाणा के मनका, पुलिस थाना मुलाणा अंबाला निवासी 24 वर्षीय मनप्रीत बाजीगर उर्फ मन्नू को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुख्य शूटर जसदीप उर्फ दीप और एक नाबालिग को हिरासत में लिया जा चुका है। दरअसल 19 दिसंबर को पोल्याडा निवासी संतोष कुमार को इंस्टाग्राम पर कॉल आया। तीन लोगों को देवली बस स्टैंड से लेने के लिए कहा गया। संतोष अपने जीजा कमल कंजर, वीरु और जीतू के साथ बलेनो कार में पहुंचा। तीनों संदिग्ध बदमाश कार में बैठकर जयपुर रोड की ओर निकले। यहां सिद्धार्थ होटल के पास आरोपियों ने कार में फायरिंग शुरू कर दी। कमल की मौके पर मौत हो गई और संतोष घायल हो गया। वीरु और जीतू भागने में सफल रहे....पुलिस ने एसपी विकास सागवान के निर्देश पर विशेष टीम बनाई। टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी 4 लाख रुपए की ठगी का बदला लेना चाहते थे। फायरिंग के दौरान एक पिस्टल की मैगजीन निकल गई और दूसरी लॉक हो गई, इसलिए वे अपने मकसद में पूरी तरह सफल नहीं हो सके। जबकि आरोपी तीनों जनों को मारना चाहते थे। आरोपी वारदात से पहले बूंदी के होटल झंकार मेंशन में ठहरे थे। वारदात के बाद मृतक का शव हाईवे पर छोड़कर बस से कोटा भाग गए..मनप्रीत और उसके साथी हत्या, डकैती, अवैध हथियारों की तस्करी और फिरौती के मामलों में पहले भी शामिल रहे हैं...पुलिस द्वारा गठित टीम में थानाधिकारी दौलतराम गुर्जर, एएसआई दिलीप सिंह, हैड कांस्टेबल हनुमान सिंह, अब्दुल वहाब, कांस्टेबल मोहम्मद ईस्माईल, जीतराम और करतार शामिल थे। बाइट 01- मोटाराम बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top