Back
डोंगरगांव में युवक-युवती की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी!
Raj Nandgaon, Chhattisgarh
एंकर
जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव पहाड़ी में युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। दोनों के शव पहाड़ी पर अर्धनग्न अवस्था में पाए गए, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बीजाभाठा निवासी मनीष सिन्हा और मार गांव की नीतू चंद्रवंशी के रूप में हुई है। दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने कुछ दिन पहले डोंगरगांव थाने में दर्ज कराई थी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि शव तीन से चार दिन पुराने हैं। युवक का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला, जबकि युवती की लाश जमीन पर पड़ी मिली। दोनों अर्धनग्न अवस्था में थे, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है।पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मनीष सिन्हा का हाल ही में एक अन्य युवती से विवाह हुआ था। लेकिन युवक मनीष नीतू से प्रेम करता था और यही वजह रही होगी कि दोनों ने ये आत्मघाती कदम उठाया ।
पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर शवों की पहचान कराई और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के असल कारणों की पुष्टि हो सके। फिलहाल पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है – आत्महत्या, हत्या या अन्य कोई आपराधिक एंगल – सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर विवेचना जारी है
बाइट। मोहित गर्ग एसपी
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement