Back
बगहा में हत्या से फैली सनसनी, क्या है असली वजह?
IAImran Ajij
Aug 14, 2025 08:48:06
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- VISUAL BYTE PIC PKG
1408ZBJ_BAGA_MURDER_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 मलाही टोला में एक शख़्स की निर्मम हत्या से सनसनी फ़ैल गईं है ।
दरअसल श्याम सुंदर कुशवाहा की बीती रात हत्या कर दी गईं है. आशंका जताई जा रही है की गला रेतकर शख़्स के सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतक की बहू महिमा (28) समेत दिलशाद (23) पिता भोला मियां और भुलाई मियां (33) पिता शादिक मियां को गिरफ्तार किया है। परिजनों के मुताबिक मृतक का अपनी बहू से विवाद था और इसी रंजिश में उसने आरोपियों को बुलाकर वारदात कों अंजाम दिलवाया है। क्योंकि महिमा के पति की मौत 2 साल पहले हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं ।
बताया जा रहा है की दो लोगों को बुलाकर अंधेड़ व्यक्ति की हत्या करवाई गईं है। परिजनों का कहना है की अगर कुछ मांगती तो हम दे देते, पूरी संपत्ति दे देते, लेकिन जो हुआ वह बहुत गलत है लिहाजा दोषियों कों सजा मिलनी चाहिए।” वहीं, मृतक के छोटे भाई की पत्नी मालती देवी ने बताया कि हत्या का कारण व्यक्तिगत विवाद लग रहा है, जमीन या संपत्ति को लेकर पहले कोई मतभेद नहीं चल रहा था।
इधर बगहा एसपी शुशांत सरोज़ नें हत्या की पुष्टि करते हुए हत्यारों की गिरफ़्तारी की जानकारी देते हुए स्पीडी ट्रायल चलाकर सज़ा दिलवाने का भरोसा दिलाया है।
जानकारी के मुताबिक घटना की रात मृतक के भाई की पत्नी ने चीख सुनकर दौड़ लगाई तो शव सीढ़ियों पर पड़ा मिला। पुलिस ने आरोपियों के पास से कट्टा व हथियार बरामद किया है। बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एफएसएल टीम घटना की जांच कर रही है और घर कों सील कर दिया गया है। पुलिस साक्ष्य इकट्ठा कर केस दर्ज़ करने के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बता दें की शहर में हुए इस हत्याकांड से सनसनी फ़ैल गईं है वहीं परिजनों का रों रों कर बुरा हाल है जबकि हत्या की इस वारदात से तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुईं है ।
बाइट - राकेश कुशवाहा, परिजन, हरा रंग की टी शर्ट पहने
बाइट - शीला देवी, मृतक के परिजन
बाइट - तूफानी बैठा, स्थानीय, पगड़ी बांधे
बाइट - सुशांत कुमार सरोज़, एसपी बगहा, सफ़ेद टी शर्ट में
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
WMWaqar Manzoor
FollowAug 14, 2025 11:02:56Ganderbal, :
In a Post on X Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah Said "Spoke with the LG and Chief Minister of J&K on the cloudburst in Kishtwar district. The local administration is conducting relief and rescue operations. NDRF teams have promptly been rushed to the site. We are closely monitoring the situation and stand firmly with the people of Jammu and Kashmir through every situation. Assured of all possible assistance to the people in need.
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 14, 2025 11:02:47Thane, Maharashtra:
सामाजिक कार्यकर्त्यांनी मुले चोरणाऱ्यांना पकडून दिले पोलिसांच्या ताब्यात....
ॲंकर...
भिवंडी शहरातील कामतघर अंजुरफाटा रोडवर एक व्यक्ती रडणाऱ्या ८ वर्षांच्या मुलीला घेऊन जात होता. तेव्हा तेथील लोकांना संशय आला, संशयाच्या आधारे लोकांनी मुलीला विचारले तेव्हा मुलीने तिचे नाव सुजल तिवारी असे सांगितले. आणि मुलीने सांगितले की हा माणूस मला घेऊन जात आहे. सदर मुलीला तिचा पत्ता येत नसल्याने तिथे जमलेल्या गर्दीतील सामाजिक कार्यकर्त्यांनी पोलिसांना फोन केला. मुलीला आणि चोराला पोलिसांच्या स्वाधीन केले. त्यानंतर सामाजिक कार्यकर्त्यांनी मुलीचा फोटो व्हॉट्सअप ग्रुपवर शेअर केला. मुलीच्या कुटुंबीयांनी सकाळी ११ वाजता भिवंडीतील शेलार गावाजवळ राहणाऱ्या तालुका पोलिस ठाण्यात बेपत्ता झाल्याची तक्रार दाखल केली होती. नारपोली पोलिसांनी मुलीला तिच्या पालकांच्या स्वाधीन केले. आरोपीची वैद्यकीय तपासणी केल्यानंतर त्याला तालुका पोलिस ठाण्याच्या स्वाधीन केले. पुढील कारवाई तालुका पोलिस करत आहे .
0
Report
AMAjay Mishra
FollowAug 14, 2025 11:01:48Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा। अमहिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर सात वर्षों तक युवती का शारीरिक शोषण किया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी युवक लगातार उसे विवाह का आश्वासन देता रहा और इस दौरान कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
हाल ही में आरोपी ने दूसरी युवती से शादी कर ली, जिससे आहत पीड़िता ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
अमहिया पुलिस ने बताया कि मामले में सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जल्द ही चार्जशीट पेश की जाएगी। यह घटना न केवल मानवता को झकझोरने वाली है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
byte शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया रीवा....
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 14, 2025 11:01:29Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
थाना जांजगीर एवं सायबर टीम को सूने मकानों में चोरी करने वाले चोर गिरोह को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता,,
सायबर टीम ने 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान कर दबोचा,,
05 आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी के आभूषण, नगदी, मोबाइल एक्सेसरीज, 02 मोटरसाइकिल एवं हथियार सहित 07 लाख की सम्पत्ति बरामद,,
आरोपियों ने जांजगीर, नैला, बलौदा क्षेत्र में 07 वारदातों को दिया था अंजाम, गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार,,
घटना में प्रयुक्त बाइक, एयर पिस्टल, चाकू व ताला तोड़ने के औजार बरामद,,
मुख्य आरोपी दुर्गेश नेताम उर्फ मल्लू पूर्व में भी चोरी व लूट के मामलों में रह चुका है गिरफ्तार,,
गिरोह का सरगना दुर्गेश नेताम उर्फ मल्लू पहले भी चोरी व लूट में गिरफ्तार हो चुका है।
हिस्ट्रीशीट तैयार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
एसपी विजय कुमार पांडेय के निर्देश और सटीक रणनीति से यह सफलता मिली।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 14, 2025 11:01:22Ganderbal, :
In a Post on X Chief Minister Omar Abdullah Said "I just spoke to the Union Home Minister AmitShah Sb to brief him about the developing situation in Kishtwar region of Jammu. The news is grim & accurate, verified information from the area hit by the cloud burst is slow in arriving. All possible resources are being mobilised from within & beyond J&K to manage the rescue operations. I’m not going to be speaking to channels or news agencies. The government will share information as & when possible.
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 14, 2025 11:00:05Sikar, Rajasthan:
भढाडर सीकर
भाजपा के भढ़ाढऱ मंडल में निकाली तिरंगा यात्रा
एंकर
सीकर भाजपा के भढ़ाढऱ मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली गई। धोद विधायक गोरधन वर्मा, जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष विजयपाल चिराणियां सहित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारों से यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में शहीद विरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया।
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 14, 2025 10:50:24Gurugram, Haryana:
भाजपा नेता की हत्या के मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला
भाजपा नेता सुखबीर चेयरमेन की हत्या के मामले में जिला कोर्ट ने सुनाया फैसला
कोर्ट ने पांच आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा
चमन, योगेश,दीपक,अरुण और राहुल को सुनाई उम्र कैद की सजा
दो आरोपियों को किया बरी, परिवार वालों ने कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी लेकिन दो आरोपियों के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का लिया फैसला
एंकर
गुरुग्राम जिला कोर्ट में भाजपा नेता
सुखबीर उर्फ़ सुक्की चेयरमेन मर्डर मामले में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए पांच आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है जबकि दो आरोपियों को बरी कर दिया है जिला कोर्ट के इस फैसले का पीड़ित परिजनों ने स्वागत किया और कहा कि कोर्ट पर उन्हें भरोसा था और आगे भी रहेगा
Vo 1
सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे हैं यह आरोपी जिनके हाथों में बंदूक लहर रही है दरअसल यह वीडियो 1 दिसंबर 2022 की है घटना गुरुग्राम के सदर बाजार की है जहां भाजपा नेता सुखबीर चेयरमेन की दिनदहाड़े गोली मारकर कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए अब इन्हीं आरोपियों को असली सजा गुरुग्राम कोर्ट की तरफ से दी गई है और इन हथियारबंद बदमाशों को अब जिंदगी भर जेल के अंदर बितानी होगी... गुरुग्राम जिला कोर्ट ने 2022 में हुए भाजपा नेता सुखबीर चेयरमैन हत्या मामले में पांच आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई जिनमे चमन योगेश दीपक अरुण और राहुल शामिल है...
बाइट अनुराग, बेटा सुखबीर चेयरमेन
Vo 2
तो वही सुखबीर चेयरमैम हत्या केस में कोर्ट के फैसले का परिजनों ने स्वागत किया है लेकिन अभी भी दो आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया और इसके खिलाफ अब परिजन हाईकोर्ट जाएंगे और इस पूरे मामले में बरी हुए दो आरोपियों को भी उम्र कैद की सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी परिवार वालो की माने तो हाई कोर्ट में भी अगर राहत नहीं मिलती तो फिर वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा आएंगे लेकिन दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में शूटरो के साथ-साथ प्लानिंग करने वाले लोगों को भी उम्र कैद की सजा होनी चाहिए...
1
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 14, 2025 10:50:14Jodhpur, Rajasthan:
*फलोदी*
ANCHOR_ देश के स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। ये तिरंगा यात्रा शहर के पीडब्ल्यूडी सर्कल से चलकर मुख्य सड़क मार्गों नई सड़क,कचहरी रोड,जवाहर प्याऊ के रास्ते लटियाल पूरा स्कूल मैदान पहुंची। इस दौरान तिरंगा यात्रा का जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया साथ ही जनसाधारण की उपस्थिति के चलते भारत माता के जयकारों के साथ पूरा शहर देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत दिखाई दिया। इस तिरंगा यात्रा में क्षेत्रीय विधायक पब्बाराम विश्नोई, जिलाध्यक्ष ज्योति जाणी,शहर मंडल अध्यक्ष शिव पंचारिया सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस थानाधिकारी महेंद्र सिंह शर्मा मय जाब्ता पुलिस टीम की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
4
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 14, 2025 10:50:06Jodhpur, Rajasthan:
*एंकर*_जोधपुर जिले के शेरगढ़ ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया।
एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर हेम सिंह भाटी भलासरिया ने बताया कि विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों से देश के लिए बलिदान देने वालों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया।
तिरंगा रैली स्कूल से प्रारंभ होकर रैली भूंगरा गांव, माता जी के मंदिर, रिख भुर दास की समाधि, थिरोजी दादा मंदिर,पंचायत भवन,मुख्य बाजार से होते हुए पुन स्कूल पहुंची। रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों ने देशभक्ति नारे तिरंगा हमारी शान है, भारत की पहचान है, हम सबने ठाना है, हर घर तिरंगा फहराना है सहित विभिन्न नारे लगाए गए। रैली के दौरान लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित कर हर घर पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया।
इस दौरान कार्यक्रम में व्याख्याता प्रेम कुमार,गंगा सिंह राठौड़,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी, वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़,सुरेंद्र कुमार भास्कर,अध्यापक सुरेंद्र गेंवा, प्रेम सिंह गोठवाल,बाबूलाल,कालूराम,पुखराज,वरिष्ठ सहायक चंपाराम विद्यालय सहायक सूरज भारती,हरीपाल सिंह,नखत सिंह,टीकम चंद,एनसीसी कैडेट्स एवम छात्र छात्राए मौजूद रहे।
3
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowAug 14, 2025 10:49:56Paradeep, Odisha:
Slug - Triranga Yatra
Dt - 14/08/2025
Place - Jagatsinghpur
Format - Avo
Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ଭାରତୀୟ ଜନତା ପାର୍ଟି ପକ୍ଷରୁ ସଦର ମହକୁମା ଠାରେ ତ୍ରିରଙ୍ଗା ଶୋଭାଯାତ୍ରା ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଯାଇଛି ।ଏହି ତ୍ରିରଙ୍ଗା ଶୋଭାଯାତ୍ରାରେ ସ୍ଥାନୀୟ ବିଧାୟକ ଅମରେନ୍ଦ୍ର ଦାସଙ୍କ ସହିତ ଭାରତୀୟ ଜନତା ପାର୍ଟିର ବହୁ ବରିଷ୍ଠ କର୍ମକର୍ତା ମାନେ ଯୋଗ ଦେଇଥିଲେ ।ଏହି ଶୋଭାଯାତ୍ରା ସ୍ଥାନୀୟ ଗାନ୍ଧୀ ଛକ ନିକଟରୁ ଆରମ୍ଭ ହୋଇ ବଜାର ପରିକ୍ରମା କରି ସଂସ୍କୃତି ଭବନ ଠାରେ ସମାପ୍ତ ହୋଇଥିଲା ।ଘରେ ଘରେ ତ୍ରିରଙ୍ଗାର ମହତ୍ତ୍ୱକୁ ଜାଣିବା ସହିତ ସମସ୍ତଙ୍କୁ ଦେଶ ପ୍ରେମରେ ଉଦବୃତ କରିବା ଏହି ଶୋଭାଯାତ୍ରାର ମୂଳ ଲକ୍ଷ୍ୟ ବୋଲି କହିଛନ୍ତି ବିଧାୟକ ।
ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
3
Report
ASArvind Singh
FollowAug 14, 2025 10:49:44Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-एनडीआरएफ ने दिया प्रशिक्षण-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 14 अगस्त 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के गीता देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में आज एनडीआरफ के द्वारा प्राकृतिक एवं कृत्रिम आपदाओं से मानव जीवन के बचाव को लेकर जीवन रक्षक कौशलों का प्रदर्शन किया गया और स्कूली बालिकाओं को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के गुर सिखाए गये । एनडीआरएफ टीम प्रभारी राजेश कुमार महलावत एवं उनकी टीम ने जल, अग्नि, भूकंप, सुनामी, आंधी - तूफान, बिजली कड़कना, बादल फटना आदि प्राकृतिक आपदाओं एवं व्यक्ति को हार्ट अटैक आने पर सीपीआर देना, बच्चों के द्वारा मुंह में अन्य वस्तुओं का फस जाना, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत फर्स्ट एड देना, जंगली जानवरों एवं सर्प दंश से लोगों को बचानाआदि दुर्घटनाओं से मानव जीवन को सुरक्षित एवं समय पर सहायता पहुंचाने की विधाओं का प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य विनोद कुमारी मोड,व्याख्याता मनीष कुमार शर्मा रामअवतार सिंह चौहान धनराज मीणा, जियाराम वर्मा ,नीलू मीणा, पार्वती माली एवं स्थानीय विद्यालय की छात्र-छात्राएं मौजूद रही ।
6
Report
RSRahul shukla
FollowAug 14, 2025 10:49:36Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - जिले में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का हुआ आयोजन,
DPRC में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों व शहीदों को याद कर उनके कार्यों व व्यक्तित्व प्रकाश डाला,
शिक्षा विभाग के द्वारा DPRC में विभाजन विभीषिका से जुड़ी जानकारी को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी ,
प्रदर्शनी के माध्यम से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा,
गौरीगंज स्थिति सीडीओ सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का हुआ आयोजन,
बाइट सूरज पटेल सीडीओ अमेठी
3
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 14, 2025 10:49:30Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....14.8.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने प्रशासनिक अमले को अलर्ट मोड पर रखा है। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपालों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर ऐसे मकानों की पहचान करें जो बारिश से कमजोर हो गए हैं या गिरने की स्थिति में हैं। ऐसे घरों में रहने वालों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया जाए। जरूरत पड़ने पर इन्हें राहत शिविरों में भी रखा जा सकता है!जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ चिन्हित मकानों के निवासी पहले ही अपने रिश्तेदारों के घर जाकर सुरक्षित हो चुके हैं। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति असुरक्षित भवन में न रहे।जर्जर विद्यालयों को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि किसी भी बच्चे की पढ़ाई जर्जर भवन में न हो। ऐसे बच्चों को सुरक्षित कक्षाओं या अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि किसी जर्जर विद्यालय में पढ़ाई पाई गई तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर प्रधानाचार्य तक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम मनीष बंसल ने कहा कि फिलहाल जिले में कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया है, लेकिन सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की लगातार अपील की जा रही है।
बाइट...मनीष बंसल जिलाधिकारी सहारनपुर
3
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowAug 14, 2025 10:49:21Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली।
स्लग ... तिरंगे का अपमान
शर्मनाक एक बार फिर शर्माकरती शामली नगर पालिका
शामली नगर पालिका में एक बार फिर हुआ तिरंगे का अपमान, तिरंगे से लगा सभासदों के कमरों में पोचा । गंदी से सना तिरंगा दो सभासदों ने लेकर आए बाहर,
देश में जहां 15 अगस्त की तैयारी चल रही है।वहीं शामली नगर पालिका में भाजपा चेयरमैन होने के बाद भी देश के राष्ट्रीय पर्व के दौरान भारतीय तिरंगे का अपमान हो रहा है। जहां तिरंगे से सभासदों के कक्ष में भिगो भिगो कर पोचा लगाया है । जहां तस्वीरों में साफ देखा गया है कि कैसे गंदा करके तिरंगे को कूदे स्थान पर रखा था , वही दो नगर पालिका सभासदों ने घटना की जानकारी मिलने पर सभासद कक्ष में पहुंच कर उस गंदी से सने हुए तिरंगे को उठाया और बाहर लेकर आए।
आपको बता दे कि मामला शाम भी जनपद के सिटी नगर पालिका के सभासद कक्षा का है जहां पर नगर पालिका के किसी कर्मचारी ने तिरंगे से पूछा किया और फिर उसको जिंदगी में फेंक दिया घटना की सूचना मिलते ही जहां सभासद निशिकांत और सभासद अनिल उपाध्याय मौके पर पहुंचे और वहां से तिरंगे को उठाया और फिर उसको लेकर बाहर आए जहां इस मामले से नगर पालिका में हड़कंप मचा हुआ है वहीं नगर पालिका कर्मचारी के द्वारा तिरंगा का अपमान का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी 15 अगस्त के दौरान कर्मचारियों ने उल्टा झंडा लगा दिया था जिसमें प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक के द्वारा उल्टा तिरंगा ही लहरा दिया गया था इसमें हालांकि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी वहीं घटना के मामले में जहां तिरंगे के अपमान और उसे पोछा लगाने की बात सामने आई है वही मौके पर मौजूद सभासदों ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है
सभासदों का आरोप है। उक्त तिरंगे से कमरों पोचा लगाया है, वही इसी चेयर मेंन के कार्यकाल में पहले भी तिरंगे का अपमान हो चुका है। लेकिन कार्यवाही कुछ नहीं हुई जिसका अंजाम ये है कि पहले अपमान करते हुएं उल्टा फराया गया था वही अब उसी तिरंगे से 15 अगस्त से एक दिन पहले ही नगर पालिका के कमरों में पोंचा लगाया जा रहा है। दोनों सभासदों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बाइट ... अनिल कुमार सभासद नगर पालिका शामली
8
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 14, 2025 10:49:08Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....14.8.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor..... लगातार पहाड़ों पर हो रही बारिश मैदान में आफत बनकर आती है विशेष कर सहारनपुर जनपद के घाड इलाके में। जहां पहाड़ों की बारिश मुसीबत बनकर आ रही है जिसके चलते बरसाती नदियों में तूफान आ गया है और लोग अपने जीवन को संकट में डालकर एक गांव से दूसरे गांव में जाने को मजबूर है।
सहारनपुर जनपद के तहसील बेहट के मझाड़ी की नदी मे अचानक तेज पानी आ गया है l जिसके चलते स्कूली बच्चे नदी किनारे फंस गए हैं l ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों का रेसकियू कर जान जोखिम मे डालकर नदी को पार कराया है l बतादे की पहाड़ी व मैदानी इलाकों मे लगातार बारिश से घाड़ इलाके की नदियां उफान पर आ गयी है l
2
Report