Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सीकर पुलिस का सुरक्षा दौरा: छात्र-छात्राओं से बातचीत में मिली नई जानकारियाँ!

ASAshok Singh Shekhawat
Jul 29, 2025 16:17:07
Sikar, Rajasthan
सीकर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर शहर के पिपराली रोड का किया दौरा, एसपी ने कोचिंग और स्कूल के छात्र-छात्राओं से बातचीत कर ली व्यवस्थाओं की जानकारी, कई हॉस्टल में जाकर की जांच पड़ताल एंकर...... सीकर शहर में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को आज उच्च अधिकारी को निर्देश पर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा, सीओ सिटी लाल सिंह, उद्योग नगर थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता और क्यूआरटी की टीम ने शहर के पिपराली रोड पर पैदल गस्त कर कई हॉस्टल की जांच की। इसके साथ ही बिना नंबर की मोटरसाइकिल व बिना हेलमेट और मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठकर मोटरसाइकिल चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने कोचिंग इंस्टिट्यूट और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत इलाके की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। वही सीओ सिटी लाल सिंह ने कहा कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार आज शहर में पैदल गस्त की गई है। असामाजिक तत्वों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है और यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। बाइट - लाल सिंह सीओ सिटी, सीकर।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
Jul 30, 2025 05:20:51
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में नवीन फल सब्जी मंडी के बाहर खड़ी बाइक में अचानक लगी भीषण आग,धू धू कर जली बाइक,मची अफरा तफरी हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के नवीन फल सब्जी मंडी के बाहर एक बाइक में अचानक आग लग गई आग लगने से बाइक धू धू कर जलने लगी।बाइक में आग लगने से मंडी के बाहर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आज को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी है।वही बाइक में आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि युवक सब्जी लेने के लिए सब्जी मंडी आया था और बाइक को बाहर खड़ी करके अंदर सब्जी लेने गया था उसी दौरान बाइक में अचानक आग लग गई।
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Jul 30, 2025 05:20:26
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...MUSKIL स्थान...गरियाबंद एंकर...गरियाबंद के जरनडीह में रहने वाले आदिवासी परिवार के बच्चों को मिडिल और हाई स्कूल की शिक्षा लेने 4 किमी का पैदल सफर कर धवलपुर आना पड़ता है।लेकिन बीच में पड़ने वाले बाकड़ी पैरी नाला मासूमों के शिक्षा के सफर को जोखिम में बदल देता है।पूरी बरसात इस नाले में पानी का बहाव बना रहता है,छात्र घुटने और कमर भर पानी से नाले को पार कर रोजाना स्कूल पहुंचते है।जिसके बाद 2 किमी जंगली रास्तो से होकर पैदल स्कूल पहुंचते हैं।सुनिए बच्चे और ग्रामीण किस तरह से समस्या निराकरण के लिए गुहार लगा रहे 12 साल पहले नाला पार करते वक्त 9 वी की छात्रा जमुना बह गई,प्रयासों के बावजूद जान नहीं बचाया जा सका,स्कूल भेजने के लिए परिजन डरने लगे तो जमुना का भाई हेमसिंह ने स्कूली बच्चों को रोजाना सुरक्षित पार कराने की ठान लिया।इन 12 सालों में नाले पर पूल तो नहीं बना एक पीड़ित भाई ने हादसे की पुनरावृति नहीं होने की ठान रोजाना स्कूली बच्चों को पार कराने की ठान रखा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मांग पर बाकड़ी पैरी नाला पर उच्च स्तरीय पूल निर्माण के लिए बजट में 6 करोड़ का प्रावधान किया गया।लेकिन योजना के लिए डीपीआर बनाने का काम अधर में लटक गया।अब बारिश के बाद पूल निर्माण की प्रकिया में तेजी लाने की बात पीडब्ल्यूडी के अफसर कह रहे हैं । बाइट 1...देविका,स्कूली छात्रा( यूनिफार्म में) बाइट 2..हेमसिंह नेताम,मृतका छात्रा जमुना का भाई( टोपी लगाए हुए) बाइट 3...दिनेश नेताम सरपंच जंगल धवलपुर( टकला युवक) बाइट 4...संजय नेताम,सदस्य जिला पंचायत( दाढ़ी वाला) बाइट 5....रामेश्वर सिंह,कार्यपालन अभियंता लोनिवि( चेंबर में बैठ)
0
Report
KJKunal Jamdade
Jul 30, 2025 05:19:51
Shirdi, Maharashtra:
Anc - साईबाबांच्या दर्शनासाठी येणाऱ्या लाखो भाविकांची हार, प्रसाद आणि फुलांच्या नावाखाली होणारी लूट थांबवण्यासाठी शिर्डी प्रशासनाने कंबर कसली आहे. मंदिर परिसरातील सर्व दुकानदारांना आता दरपत्रक (रेटकार्ड) लावणे बंधनकारक करण्यात आले असून, भाविकांना ठरावीक दरातच वस्तू मिळणार आहेत.शिर्डी नगरपरिषद, साई संस्थान आणि स्थानिक पोलीस प्रशासन यांच्या संयुक्त पुढाकाराने हा निर्णय घेण्यात आला आहे. नगरपरिषद प्रशासनाने दुकानांवर रेटकार्ड लावण्याची मोहीम हाती घेतली असून, यामुळे वस्तूंचे दर पारदर्शक होतील आणि अवाजवी किंमती लावणाऱ्या दुकानदारांवर नियंत्रण ठेवता येईल.शिर्डी येथील हा निर्णय भाविकांच्या स्वागतासाठी एक सकारात्मक पाऊल ठरत असून, प्रशासनाच्या या निर्णयाचे सर्वत्र स्वागत होत आहे. साई मंदिर परिसरातील हार फुल प्रसादाच्या दुकानासमोरून आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी कुणाल जमदाडे यांनी... wkt kunal jamdade
3
Report
PSPiyush Sahu
Jul 30, 2025 05:19:26
Sagar, Madhya Pradesh:
सागर में बारिश को ध्यान में रखते हुए आज रहेगा विद्यालयों का अवकाश कक्षा नर्सरी से12वीं तक के बच्चों का स्कूली अवकाश घोषित 30 जुलाई को पूरे दिन रहेगा अवकाश जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किया जारी सभी सरकारी और निजी विद्यालयों का अवकाश घोषित
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 30, 2025 05:19:21
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *मध्यप्रदेश में विधानसभा में गूंजा नाबालिकों के लापता होने का सवाल* पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने लगाया था सवाल विधानसभा में दिया गया सरकार की ओर से जवाब MP में वर्ष 2021 से 4 जुलाई 2025 तक 59,365 बच्चे हुए गुमशुदा गुमशुदा बच्चों के आंकड़ों में बालिकाओं की संख्या सर्वाधिक है: बालिकाएं: 48,274 बालक: 11,091 जिला अनुसार विवरण: भोपाल जिला: कुल गुमशुदा बच्चे: 2,980 बालिकाएं: 1,804 बालक: 1,174 इंदौर जिला: कुल गुमशुदा बच्चे: 4,574 बालिकाएं: 3,560 बालक: 1,014
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 30, 2025 05:19:15
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में पुलिस कर्मियों को दोपहिया वाहन चलाते और बैठते वक्त हेलमेट लगाना अनिवार्य. हेलमेट नहीं लगाया तो 1000 रुपए जुर्माना. विभागीय तौर पर सेवा पुस्तिका में सजा का भी प्रावधान. रायपुर एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने जारी किया आदेश. जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने वॉक थ्रू......
0
Report
AGAdarsh Gautam
Jul 30, 2025 05:18:32
Sidhi, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग :मध्य प्रदेश विधानसभा के सीधी जिले के चुरहट विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मानसून सत्र के दौरान प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त अनियमितताओं पर सरकार से सवाल पूछे। उन्होंने निजी शिक्षण संस्थानों में अत्यधिक फीस और छात्रों पर भारी बस्तों के बोझ के मुद्दे पर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए। * *अजय सिंह राहुल के सवाल:* निजी स्कूलों में फीस की बढ़ती दरों पर सरकार क्या कार्रवाई कर रही है? क्या सरकार निजी स्कूलों में फीस को नियंत्रित करने के लिए कोई नीति बना रही है? क्या सरकार छात्रों को भारी बस्तों के बोझ से मुक्ति दिलाने के लिए कोई पहल कर रही है? *विधायक अजय सिंह राहुल की प्रतिक्रिया:* अजय सिंह राहुल ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में कई अनियमितताएं है. जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में फीस की दरें इतनी अधिक है. कि आम आदमी के लिए अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा, भारी बस्तों के बोझ से छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है.
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Jul 30, 2025 05:18:17
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- धरमजयगढ़ के महाराणा प्रताप चौक स्थित ‘मां सरस्वती बर्तन दुकान’ में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रकाश उर्फ सागर सारथी (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। दुकान में लगे CCTV कैमरे से आरोपी की पहचान कर उसे तुर्रापारा स्थित घर से पकड़ा गया।25 जुलाई की रात दुकान बंद थी, सुबह शटर टूटा मिला। दुकान से ₹15,000 नगदी व ₹10,000 के बर्तन चोरी हुए थे। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूलते हुए बताया कि कुछ बर्तन नदी में फेंक दिए और ₹13,000 खर्च कर दिए। पुलिस ने झाड़ियों से कुछ बर्तन और ₹2,000 नगद बरामद कर लिए हैं।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पूरे मामले में CCTV कैमरे ने अहम भूमिका निभाई। शॉर्ट्स:- धरमजयगढ़ थाना शॉटस,आरोपी को फोटो, वीडियो, सीसीटीवी फुटेज।
0
Report
SNShashi Nair
Jul 30, 2025 05:17:52
Hisar, Haryana:
एंकर - हरियाणा के हिसार में प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने को लेकर निगम ने सख्ती का मन बना लिया है। हालांकि अभी भी 31 जुलाई तक 10% छूट के साथ प्रॉपर्टी टैक्स भरा जा सकता है। हिसार के मेयर प्रवीण पोपली जी ने मीडिया को विशेष मुलाकात में बताया कि अभी तो 25 करोड रुपए का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 13 करोड रुपए निगम के पास आ गए हैं। कुछ कॉमरिशियल भवनों को सील भी किया है। हिसार के मेयर प्रवीण पोपली ने बताया कि 400 और कमर्शियल भवनों को नोटिस देने की तैयारी निगम ने कर ली है। आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक निगम के लगभग 300 करोड़ रूपया प्रॉपर्टी टैक्स का बकाया है। 121- प्रवीण पोपली मेयर हिसार (साथ मैं प्रॉपर्टी सील करते निगम अधिकारी के फोटो है )
0
Report
KSKULWANT SINGH
Jul 30, 2025 05:17:43
Yamuna Nagar, Haryana:
यमुनानगर पुलिस की दबिश के दौरान अंबाला के मुलाना में करनाल निवासी 40 वर्षीय दीनानाथ ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 24 जुलाई को जगाधरी के खेड़ा मंदिर में अरूण ने अपने मौसा मोहित पर फायरिंग कर दी थी। उसकी तलाश में सीआइए टू की टीम लगी हुई थी। सोमवार को सीआइए टू की टीम को सूचना मिली कि अंबाला के मुलाना में पीजी में अरूण रूका हुआ है। पुलिस ने वहां दबिश देकर अरूण को दबोच लिया। इस दौरान वहां पर दीनानाथ भी मिला। उसने पुलिस को बताया कि वह हत्या के केस में जमानत पर आने के बाद तीन माह से फरार है। जिस पर पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। थाना छप्पर में मिल्क माजरा टोल के पास उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिससे पुलिसकर्मी भी घबरा गए। उससे पूछा तो बताया कि पुलिस को देखकर वह घबरा गया था। उसने पहले ही सुसाइड नोट लिखा हुआ था। इसलिए जहर खा लिया है। उसे तुरंत निजी अस्पताल में लेकर आए। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस से जानकारी मिली कि दीनानाथ पर हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित पांच केस दर्ज हैं। हत्या के केस में वह तीन माह पहले जमानत पर आया। इसके बाद वापस नहीं लौटा था। मौत से पहले जो वीडियो बनाय गया : मैं, दिननाथ, यह वीडियो पूरी तरह अपने होश-हवास में और सोच-समझकर रिकॉर्ड कर रहा हूँ। यह बयान मैं उन लोगों के खिलाफ दे रहा हूँ जिनकी वजह से मुझे आत्महत्या जैसे गंभीर विचार आए। मैं किसी निर्दोष व्यक्ति को फँसाना नहीं चाहता और न ही किसी झूठी दोस्ती का पक्ष लेना चाहता हूँ। मैं पिछले डेढ़ साल से मानसिक रूप से बेहद परेशान हूँ और एक साल से अपने घर से बाहर हूँ, खुद को निर्दोष साबित करने का हर संभव प्रयास कर रहा हूँ। लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों की वजह से सही कार्रवाई नहीं हो पा रही है। मेरे खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, सिर्फ मनगढ़ंत खुलासे हैं। पुलिस ने कुछ झूठे बयान दर्ज किए, जिसमें मेरा नाम जबरन जोड़ा गया। मेरे भाई को पुलिस ने अवैध रूप से कस्टडी में रखा और उससे जबरन मेरे खिलाफ बयान दिलवाया गया। कई लोगों की मंशा सिर्फ मुझसे पैसा ऐंठने की थी। मैं स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूँ कि जिन लोगों ने साजिश की, उनमें वार्ता सोहनलाल, रामपुर धनुषरी के पी. विस्पाल, सनौश्री लाखन, अशोक पहलवान, साहिल, तरसेम विस्पाल, लतूचंद, गौरव सिंह, अजय सिंह, राजबीर, अज़ीज़ और विष्णु व उसका बेटा अनिरुद्ध शामिल हैं। जेल में भी मेरे साथ मानसिक उत्पीड़न किया गया। मैंने जेल मंत्री अरविंद शर्मा जी को अपनी शिकायत दी, लेकिन इसके बाद जेल स्टाफ के कुछ लोग—जैसे रामस्वरूप और राजमार उप—मुझे जानबूझकर प्रताड़ित करने लगे। मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और अब जीवन जीने की इच्छा नहीं बची। मृतक का वीडियो :- बाइट -- मृतक की पत्नी बाइट -- जाँच अधिकारी
0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 30, 2025 05:17:32
Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिला अस्पताल के शव गृह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता ही किस तरह अज्ञात शव को पुलिस अधिकारी नगर निगम की कचरा गाड़ी में ढोया गया। कटनी कुठला थाना क्षेत्र में मिले एक अज्ञात शव की 72 घंटे बाद भी जब पहचान नहीं हो सकी, तो पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए उसे मुक्तिधाम भेजने की प्रक्रिया शुरू की, मगर जिस तरीके से यह किया गया, उसने इंसानियत को तार-तार कर दिया। इस शव को नगर निगम की कचरा ढोने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली में लोहे की छड़ से लोड किया गया और फिर खुली ट्राली में ही मुक्तिधाम भेजा गया। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें भर आई, कि चार कंधे तो दूर, लाश को व्यवस्थित भी नहीं ले जाया गया। हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान कुठला थाने का कोई पुलिस स्टॉफ भी नहीं रहा। Vo 01- कटनी जिले का पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की आंखों पर अब भी संवेदनहीनता की पट्टी बंधी है। इस मंजर ने यह साफ कर दिया कि व्यवस्था अब संवेदनाओं की नहीं, सिर्फ औपचारिकताओं की सेवा में लगी है। यह और भी विडंबना की बात है कि जिला अस्पताल में एक शव वाहन उपलब्ध कराया गया है, फिर भी अज्ञात मृतकों के लिए यह सुविधा तक नहीं दी जा रही। चार कंधे तो दूर, अब शवों के साथ बेकद्री की जा रही है। समाजसेवा की दुहाई देने वाले भी इंसानियत नहीं दिखा रहे। इस पूरे मामले में कुठला थाना प्रभारी इस मामले में कैमरे पर कुछ भी कहने से कतरा रहे है। . मृत चाहे अज्ञात हो या निर्धन, वह किसी का बेटा, भाई या पिता हो सकता है। उसे भी अंतिम सम्मान मिलना चाहिए। वीडियो
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 30, 2025 05:16:42
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आई है।जहां कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।घायल अवस्था में पिता को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला छौड़ाही थाना क्षेत्र के पताही वार्ड नंबर 2 की है। घायल व्यक्ति की पहचान पताही वार्ड नंबर 2 के रहने वाले संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में घायल संतोष कुमार यादव ने बताया है कि मेरा पुत्र दीपक कुमार अवैध तरीके से शराब का धंधा करता है। उन्होंने बताया है कि मेरे नाम से मोटरसाइकिल है और इस मोटरसाइकिल पर अवैध तरीके से शराब का धंधा करता है जिसका विरोध मेरे द्वारा किया गया तो इसी से नाराज होकर मेरे पुत्र दीपक कुमार ने गोली मार दिया। उन्होंने बताया है की गोली मारकर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया गोली लगने के बाद संतोष कुमार यादव बेहोश होकर वहीं गिर गया। गोली की आवाज सुनकर घर वाले वहां पर पहुंचे तो दीपक कुमार मौके से फरार था। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे जगह से उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने छौड़ाही थाना पुलिस को दी। मौके पर छौड़ाही थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट संतोष कुमार यादव बाइट कृष्णा कुमार
0
Report
DPdnyaneshwar patange
Jul 30, 2025 05:15:56
Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव: DHARA_VIDEO बीडचे लोण आता धाराशिव जिल्ह्यात..? महाविद्यालयीन तरुणाला अमानुष मारहाण, मारहाणीचा व्हिडिओ केला व्हायरल..!? Anc- अमानुष मारहाण करून दहशत पसरवणे आणि त्याचा व्हिडीओ समाज माध्यमात व्हायरल करने जणू हा बीड जिल्ह्याचा ट्रेंड बनला आहे. मात्र हाच ट्रेंड आता धाराशिव जिल्ह्यात पाहावयास मिळाला आहे. एका महाविद्यालीन तरुणीची ओळख का करून दिली नाही म्हणून एका तरुणाला हंटरने अमानुष मारहाण करण्यात आल्याचा धक्कादायक प्रकार धाराशिव जिल्ह्यातील उमरगा येथे समोर आला आहे. चार ते पाच जणांनी मिळून तरुणाला मारहाण करत त्याचा व्हिडिओ व्हायरल केला आहे. घटना आठ दिवसांपूर्वीची आहे. या घटनेमुळे धाराशिव जिल्ह्यात दहशतीचे वातावरण निर्माण झाले आहे. याप्रकरणी तक्रार नसल्याने अद्याप गुन्हा दाखल झाला नाही.
0
Report
AOAjay Ojha
Jul 30, 2025 05:15:41
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा शहर के उदयपुर मार्ग पर स्थित सन्मति नगर में सिवरेज लाइन की सफाई का कार्य चल रहा था, तभी सफाई के दौरान सिवरेज लाइन में बड़ी संख्या में सरकारी दवाई मिली, कर्मचारियों और स्थानीय लोनो नें सिवरेज के गड्ढे से बड़ी संख्या में सरकारी सप्लाई की सिरप की बोतले निकाली। यह सभी बोतले सरकारी है और सप्लाई के लिए थी, स्थानीय लोगों नें बताया की बड़ी संख्या में यह दवाई की बोतले है, अब यह किसने फेकि, कब फेकि यह जांच में ही पता चलेगा, और सिवरेज लाइन में और भी बोतल हो सकती है। इस पुरे मामले की जानकारी चिकित्सा विभाग कों दी है जो जांच कर रही है वीओ - सिवरेज में सरकारी दवा की बोतल बाइट - स्थानीय निवासी
0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Jul 30, 2025 05:15:16
Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR - गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर खुनी संघर्ष देखने को मिला।अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना अहले सुबह की है ज़ब व्यक्ति अपने खेत मे काम कर रहा था की पहले से घात लगाए अपराधियों ने व्यक्ति के ऊपर ताबड़तोड़ गोलिबारी कर दी। इस घटना के बाद आसपास के इलाके मे दहशत व्याप्त है कुछ समय के लिए इलाका सन्नाटा हो गया था लेकिन घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी तो पता चला की एक युवक पर अपराधियों ने गोली चलाई है। मृतक की पहचान सुनील पासवान नामक व्यक्ति के रूप मे की गई है फिलहाल पुलिस को घटना की जानकारी मिलते पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है वंही क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए बिहार और झारखण्ड के सोन टतिये इलाके मे छापेमारी कर रही है।
0
Report
Advertisement
Back to top