Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

लाडनूं में स्काउट गाइड ने पर्यावरण संरक्षण में उठाया बड़ा कदम!

DIDamodar Inaniya
Jul 16, 2025 11:37:33
Nagaur, Rajasthan
पर्यावरण संरक्षण को लेकर सकारात्मक पहल लाडनूं में स्काउट गाइड संगठन ने निभाई अहम भूमिका एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्काउट कुटीर परिसर में लगाए गए पौधे तहसीलदार सहित कई जन प्रतिनिधि रहे मौजूद लाडनूं, डीडवाना एंकर - राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई वाली राजस्थान सरकार जहां 'हरित राजस्थान' और 'हर गांव–हर पेड़' जैसे अभियानों को गति दे रही है, वहीं उसी कड़ी में लाडनूं में भी समाज और संस्थाएं पर्यावरण संरक्षण को लेकर सक्रिय नजर आ रही हैं। यहां राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत स्काउट कुटीर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्काउट प्रार्थना के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता करणी सिंह ने कहा कि पेड़ लगाना सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारा कर्तव्य है। लाडनूं के तहसीलदार अनिरुद्ध पांडे ने स्काउट सदस्यों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों और पर्यावरण जागरूकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि “ युवाओं की भागीदारी से ही धरती को हरा-भरा रखा जा सकता है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रहलाद राय ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यालयों में बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाएं और पर्यावरण शिक्षा को व्यवहार में लाएं।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top