Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dantewada494449

दंतेवाड़ा में बाढ़ के बाद बर्बादी का मंजर, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें!

RRRikeshwar Rana
Aug 29, 2025 08:20:54
Dantewada, Chhattisgarh
एंकर - दंतेवाड़ा जिले में बारिश अब थम चुकी है। नदियों नालों का जलस्तर अब धीरे धीरे कम होता जा रहा है। बारिश थमने के बाद पूरी तरफ़ बर्बादी का ही मंजर नज़र आ रहा है। कई जगहों के पुल पुलिया टूटकर बह चुके है तो वही दंतेवाड़ा जिले को नारायणपुर जिले से जोड़ने वाली एक मात्र स्टेट हाइवे 5 में पुल बारसूर के पास टूट चुकी है।जिससे दोनों ओर के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वही आज शुक्रवार को बारसूर का साप्ताहिक बाज़ार लगता है इसी साप्ताहिक बाज़ार में दंतेवाड़ा पड़ोसी जिलों नारायणपुर, बस्तर , बीजापुर के 55 से 60 गांवों के ग्रामीण अपनी रोजमर्रा की सामानों के लिए बारसूर बाज़ार पहुंचते है । पुल टूटने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्टेट हाइवे 5 के टूटे पुल में सीढ़ी बांधा गया है इसी सीढ़ी से ग्रामीण आना जाना कर रहे हैं। आज साप्ताहिक बाज़ार होने के कारण सीमावर्ती जिलों नारायणपुर बीजापुर जगदलपुर के रहवासियों की काफी भीड़ पुल के दूसरे छोर पर खड़े होकर सीढ़ी उतरने का इंतजार करते रहे। इन गांवों में मोबाईल नेटवर्क और बिजली व्यवस्था भी बाढ़ के साथ बह गई है। जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविरों में शिफ्ट कर और अन्य इलाकों में ग्रामीणों के लिए रसद सामग्री और उनके दैनिक उपयोग के सामान पहुंचाने में लगी हुई है। विजुअल ग्रामीण के बाइट 121 ग्राउंड ज़ीरो से
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Aug 29, 2025 10:50:47
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - जल संरक्षण की दिशा में जिला कलक्टर की अनूठी पहल, डिमिया के ओवरफ्लो रो-वॉटर से गैप सागर झील को भरने का प्रयास एंकर इंट्रो - सीएम भजनलाल शर्मा के जल संरक्षण अभियान को साकार रूप देते हुए बरसात के दौरान व्यर्थ बहने वाले जल के संरक्षण की दिशा में डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने एक पहल की है। कलेक्टर की पहल पर डिमिया बांध से मानसून के दौरान ओवरफ्लो होने वाले रो-वॉटर से डूंगरपुर की हृदय स्थली गैप सागर झील को भरने का काम शुरू किया है। बॉडी - जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि मानसून के दौरान जिले में लगातार हो रही अच्छी बरसात से लगभग सभी जल स्रोत अपनी क्षमता अनुसार पूर्ण रूप से भर चुके हैं। ऐसे में शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए डीमीया बांध में पर्याप्त जल उपलब्ध है। उसी के चलते डिमिया बांध से ओवरफ्लो हो रहे हैं रो-वॉटर का सदुपयोग करते हुए इससे गैप सागर को भरने से जल संरक्षण का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जब तक डिमिया बांध ओवरफ्लो चलेगा तब तक रो-वॉटर को गैप सागर में छोड़ा जाएगा। इससे पानी का व्यर्थ बहाव न होकर वर्षा के पानी का सदुपयोग हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान डूंगरपुर शहर की पेयजल व्यवस्था सोम कमला आंबा बांध तथा बोरी स्थित फिल्टर प्लांट से की जाएगी और जल वितरण में कोई व्यवधान नहीं आएगा। इधर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने उदय विलास फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया तथा इस संदर्भ में पीएचईडी अधिकारियों से आवश्यक तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश भी दिए । बाइट - अंकित कुमार सिंह जिला कलेक्टर डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 29, 2025 10:50:21
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा में श्री श्रीमाल सेठिया श्वेतांबर जैन समाज द्वारा चल रहे पर्यूषण महापर्व पर समाज के 44 तपस्वीयों ने उपवास कर धर्म और तप की अनूठी मिसाल पेश की। इनमें से 22 तपस्वीयों ने सिद्धि तप किए, वहीं अन्य 22 तपस्वीयों ने 10 उपवास कर धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ नई आबादी स्थित दादावाड़ी जैन मंदिर से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों—पिपली चौक, गांधी मूर्ति और जवारपुल से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में बैंड-बाजों के साथ धार्मिक झांकियां भी शामिल रहीं, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। शोभायात्रा में साध्वियों की उपस्थिति के साथ बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष और बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए। धर्ममय वातावरण में तपस्वीयों का स्वागत पुष्पवृष्टि और मंगल गीतों के साथ किया गया। समाजजनों ने बताया कि पर्यूषण महापर्व आत्मशुद्धि और संयम का पर्व है, जिसमें उपवास और साधना के माध्यम से आत्मकल्याण की भावना जागृत होती है। यह आयोजन न केवल तपस्वीयों के संकल्प का प्रतीक रहा, बल्कि समाज को भी संयम, अहिंसा और सदाचार की प्रेरणा देने वाला बना। वीओ - शोभायात्रा बाइट - राकेश सेठिया - समाज प्रतिनिधि
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 29, 2025 10:50:10
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर के एक निजी मैरिज होम में लघु उद्योग भारती और संयुक्त व्यापार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में विभाग समन्वय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 17 विभागों ने भागीदारी की और समस्याओं का निस्तारण किया गया. संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह एवं लघु उद्योग भारती अलवर इकाई के अध्यक्ष शशांक झालानी ने बताया कि इस शिविर में 17 विभागों ने भागीदारी की है. जिसमें आयकर विभाग, पुलिस विभाग ,अग्निशमन विभाग, राजस्थान जीएसटी (GST) ,केंद्रीय जीएसटी (CGST), अग्निशमन,रीको, श्रम विभाग,नगर विकास न्यास, विधिक सेवा समिति,प्रदूषण विभाग सहित 17 विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस शिविर में बैठे और अलवर शहर के सहित आसपास के व्यापारियों ने यहां आकर अपनी समस्याएं रखी. समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और जानकारी हासिल की. कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया. यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. बाइट__हरमीत सिंह मेंहदीरत्ता, अध्यक्ष सहित व्यापारी महासंघ ,जिला अलवर बाइट__शशांक झालानी, अध्यक्ष लघु उद्योग भारतीय संघ अलवर
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 29, 2025 10:50:01
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 मांडल के करेड़ा क्षेत्र से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल एक दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी सरियों के साथ अन्य युवक पर किया जानलेवा हमला घटना में हमलावरों ने फॉर्च्यूनर कर के साथ कई वाहनों में भी की तोड़फोड़ करेड़ा क्षेत्र में अपराधी के हौसले बुलंद खुलेआम दिनदहाड़े जानलेवा मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Aug 29, 2025 10:49:37
Satara, Maharashtra:
TUSHAR TAPASE 1 FILE SLUG NAME - SAT_RAJE_JARANGE सातारा: सार्वजनिक बांधकाम मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले यांनी मराठा आरक्षणाच्या आंदोलनावर आपली प्रतिक्रिया दिली आहे.... यावेळी त्यांनी मराठा आरक्षणाला माझंच नव्हे तर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे देखील समर्थन असल्याचे स्पष्ट केलंय.अनेक मराठा मुख्यमंत्री असताना देखील मराठा आरक्षण देऊ शकले नव्हते मात्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मराठा समाजाला आरक्षण दिलं.नंतरच्या सरकारकडून ते टिकवता आलं नाही... जरांगे पाटील यांना आंदोलन करण्याचा सर्वस्वी अधिकार आहे. आमचा पण मराठा आरक्षणाला पाठिंबा आहे गरजू मराठ्यांना आरक्षण मिळालंच पाहिजे... काही ठराविकच लोक मराठा समाजात सदन आहेत. इतर मराठा समाज हा शेतीवर अवलंबून आहे. शेतीमध्ये सुद्धा परवडत नाहीये.. यामुळे मुख्यमंत्री सुद्धा मराठा समाजाला आरक्षण देण्यावर काम आहेत. जे आरक्षण द्यायचं आहे ते घटनेमध्ये बसणार असावं. देशाच्या घटनेच्या बाहेर जाऊन आरक्षण देऊ शकत नाही. कायदेशीर आरक्षण टिकायला हवं. मिळालेले आरक्षण चार महिन्यात रद्द होऊ नये यासाठी प्रयत्न सुरू आहेत. महायुतीचे तिन्ही वरिष्ठ नेते यावर योग्य तो तोडगा काढतील.
1
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 29, 2025 10:49:01
Mathura, Uttar Pradesh:
राधा रानी की प्रधान सखी ललिता सखी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया बरसाना। ब्रज की भूमि, जो भगवान कृष्ण और राधा रानी की लीलाओं के लिए प्रसिद्ध है, ने हाल ही में एक और पवित्र उत्सव का साक्षी बनी। बरसाना में राधा रानी की सबसे प्रिय और प्रधान सखी, ललिता सखी का जन्मोत्सव राधा रानी से दो दिन पहले बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर, उनका निज गांव ऊंचा गांव ललिता जी के जयकारों से गूंज उठा। ललिता जी के जन्मोत्सव पर उनके निज गांव ऊंचा गांव में स्थित स्टेट ललित अटोर नामक पहाड़ी पर बने भव्य ललिता मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को, दोपहर 12 बजे से भक्तों ने उनके अभिषेक के दर्शन किए। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आना शुरू हो गया था, और देखते ही देखते यह पूरा क्षेत्र भक्तों के जनसैलाब से भर गया। पंचामृत अभिषेक और उत्सव की भव्यता दोपहर करीब 12 बजे, ललिता मंदिर के सेवायतों ने ललिता जी के श्री विग्रह का पंचामृत अभिषेक किया। इस अभिषेक में घी, दूध, दही, शहद, केसर, जटामासी, चंदन चूरा, नागरमोथा, अगर-तगर, पंचमेवा, गुलाब जल और इत्र जैसी पवित्र सामग्री का उपयोग किया गया। अभिषेक के दौरान मंदिर घंटे-घड़ियालों से गूंज उठा और भक्त 'राधा रानी' और 'ललिता जी' के जयकारे लगाते हुए भाव-विभोर हो गए। अभिषेक के दर्शन कर श्रद्धालु अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे। इस दौरान, सखी समुदाय ने सुंदर लोक नृत्य भी प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो द्वापरकालीन लीलाएं साक्षात् हो रही हों। इस भव्य मंदिर का निर्माण अकबर के राजस्व मंत्री टोडरमल ने श्री नील नारायण भट्ट जी के आदेश से करवाया था, जो इस स्थान की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को और बढ़ा देता है। ललिता सखी के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति इस भव्य जन्मोत्सव में साफ दिखाई दी, जिसने पूरे ब्रज क्षेत्र में भक्तिमय माहौल भर दिया।
4
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Aug 29, 2025 10:48:54
Budaun, Uttar Pradesh:
स्क्रिप्ट बदायूं एंकर - कार सवार लोगो ने एक निजी नर्सिंग होम संचालक और उसके स्टाफ से मारपीट की जिसका सीसीटीवी विडिओ सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कुछ कार सवार लोग नर्सिंग होम के सामने कार खड़ी करके शराब पी रहे थे मना करने पर गाली देने लगे और अपने अन्य साथियो को भी बुला लिया और स्टॉफ के साथ मारपीट की। मामला अलापुर थाना के कस्बे का है जहाँ अलापुर ककराला मार्ग पर इनाया नर्सिंग होम नाम से निजी अस्पताल संचालित है। यहाँ कुछ लोग कार मे शराब पी रहे थे तभी अस्पताल स्टाफ ने मना किया शोर सुनकर संचालक भी मौके पर पहुंच गए और कार सवारो को मना किया कार सवार युवको ने कॉल करके अपने अन्य साथियो को भी बुला लिया और अस्पताल स्टाफ और संचालक से मार पीट की। घटना सीसीटीवी मे रिकॉर्ड हो गयी जिसका विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है।
1
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 29, 2025 10:47:58
Ajmer, Rajasthan:
लोकेशन - अरांई अजमेर विधानसभा- किशनगढ़ जिला संवाददाता - अभिजीत दवे स्थानीय संवाददाता - उमेश शर्मा मोबाइल नंबर - 9929255240 S अरांई, अजमेर पुलिस व ग्रामीणों में लाठी भाटा जंग शुरू अरांई में आकोडिया का खुशीराम हत्याकांड मामले में किया था राजमार्ग जाम पुलिस कर रही थी लगातार ग्रामीणों से समझाइश ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग मांगों पर सहमति नहीं बनने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर बरसाये पत्थर पुलिस ने भी शुरू किया लाठीचार्ज अरांई बोराड़ा श्रीनगर रूपनगढ़ किशनगढ़ बांदरसिंदरी पुलिस थाना सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Aug 29, 2025 10:47:44
Noida, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद: बारिश से राहत, लेकिन NH-9 पर जलभराव बना मुसीबत गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह से हुई तेज बारिश ने जहां गर्मी और उमस से लोगों को राहत दी, वहीं सड़कों पर जलभराव ने परेशानी खड़ी कर दी। एनएच-9 का नजारा किसी तालाब जैसा दिखा, जहां पैदल चलने वालों को घुटनों तक पानी में होकर गुजरना पड़ा। चार पहिया वाहनों के टायर तक डूबे नजर आए और कई दोपहिया वाहन पानी भरने से बीच सड़क पर ही बंद हो गए। दोपहिया वाहन चालकों ने बताया कि स्कूटी और बाइक में पानी घुस जाने से गाड़ी बंद हो रही है। लोगों का कहना है कि मामूली बारिश में भी यहां पानी भर जाता है, लेकिन नगर निगम और सिविक एजेंसियां इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल पाई हैं। स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जल निकासी की व्यवस्था सुधारी नहीं गई। नतीजा यह है कि बारिश होते ही सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। Wkt लोगों से बातचीत करते हुए और खराब हुई स्कूटी सवार से बातचीत करते हुए
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 29, 2025 10:47:10
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date ...29.8.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor.....आवारा कुत्तों के हमले मे 86 भेड बकरियों की मौत सहारनपुरजपद के नागल कस्बे के ब्लाक चौराहा स्थित बस्ती मे गडरियो के बाडे मे रहस्यमय ढंग से करीब 86 भेड बकरियों की मौत हो गई, बाडे के मालिक ऋषिपाल पाल के मुताबिक रात सभी को ठीक प्रकार से बंद किया गया था। सुबह भेड मरी मिली, जिनमे करीब बीस भेड फाडी गयी थी। आवारा कुत्तो द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की भी आशंका है। भेडों की कीमत करीब बारह लाख रुपए बताई जा रही है। घटना से भेड मालिक सदमें मे।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 29, 2025 10:46:53
Kurukshetra, Haryana:
सिख नेता कंवलजीत सिंह अजराना ने 1984 के दंगा पीड़ित सिख परिवारों के सदस्यों को नौकरी देने के फैसला का किया स्वागत, फैसला बताया ऐतिहासिक कुरुक्षेत्र:- 1984 के दंगा पीड़ित सिख परिवारों के सदस्यों को नौकरी देने के प्रदेश सरकार के फैसले का सिख संगत ने अभिनंदन किया है। सिख नेता कंवलजीत सिंह अजराना ने आज कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा 6वीं पातशाही में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि लगभग 40 साल बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी के रूप में कोई ऐसा जनप्रतिनिधि सामने आया है जिसने सिख परिवारों के दर्द को समझा। उन्होंने कहा कि यह त्रासदी ऐसी थी कि अभी तक पीड़ित परिवार इसे भूल नहीं पाए। धर्म के आधार पर फैले सांप्रदायिक तनाव और दंगे ने सैकड़ों परिवारों को तकलीफ का दौर झेलने पर मजबूर किया। कंवलजीत अजराना ने कहा कि दिल्ली सरकार के बाद अब प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। इससे पूर्व दिल्ली की मुख्यमंत्री ने भी इन परिवारों की सुध ली। उन्होंने हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला शहीदी दिवस को कुरुक्षेत्र में भव्य स्तर पर आयोजित करने के सरकार के फैसले पर आभार जताया। बाइट : सिख नेता कंवलजीत सिंह अजराना
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Aug 29, 2025 10:45:44
Robertsganj, Uttar Pradesh:
ANCHOR: सोनभद्र जनपद में 23 साल का युवक सोन नदी में छलांग लगाकर लापता हो गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए। फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है। VO: चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी पर बने पुराने पुल से यह घटना हुई। ओबरा बिल्ली मारकुंडी गजराज नगर निवासी राहुल नाम का 23 वर्षीय युवक अचानक नदी में कूद गया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश सोन नदी के संभावित स्थानों पर जारी है।
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Aug 29, 2025 10:45:35
Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor: बागेश्वर जिले के पौंसारी गांव में शुक्रवार को बादल फटने से भारी तबाही हुई। कपकोट क्षेत्र के इस गांव में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे बसंती देवी और बछुली देवी की मौत हो गई, जबकि रमेश चंद्र जोशी, गिरीश चंद्र और पूरन चंद्र लापता हैं। घटना के बाद विधायक सुरेश गढ़िया और डीएम आशीष भटगांई मौके पर पहुंचे। राहत-बचाव कार्य जारी है, लेकिन संचार सुविधा बाधित होने से दिक्कतें आ रही हैं। भारी बारिश से कई सड़कें, पैदल पुल और मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा खेत खलिहान मलबे से पट गए हैं। Byte 01-आशीष भटगाई, डीएम Byte 02-सुरेश गढ़िया, विधायक
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 29, 2025 10:45:17
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में पत्नी और बेटे को छोड़कर भाग गया युवक,दूसरी महिला के साथ बना रहा रील -2018 में घर से पत्नी बेटे को छोड़ भाग गया था युवक,पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी -बेटे के ससुरालियों पर बेटे को मारकर गायब करने का लगाया था आरोप -2018 से मायके में रह रही पत्नी पति के लौटने की लगाये थी उम्मीदें -सोशल मीडिया पर महिला ने देखी रील पति दिखा दूसरी महिला के साथ -महिला का कहना उसके पति लुधियाना में रहकर कर लिए दूसरी शादी -सण्डीला क्षेत्र के मुरार नगर की रहने वाली है पीड़ित महिला,आटामऊ में है ससुराल एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां एक युवक अपनी पत्नी और बेटे को छोड़कर 2018 में भाग गया था। बेटे की गुमशुदगी की पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी पुलिस इसकी खोज में लगी है।युवक के पिता ने ससुराली जनों पर बेटे को मारकर गायब करने का आरोप भी लगाया था।हालांकि युवक का पता नही चला लेकिन अब सोशल मीडिया में युवक की पत्नी ने देखा कि उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ रील बना रहा है। वीओ-1 घर से भागकर लापता होकर बाहर रोमांस करने का ये सनसनीखेज मामला सण्डीला क्षेत्र के मुरारनगर और आटामऊ का है।आटामऊ गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू का विवाह 2017 में मुरार नगर की रहने वाली शीलू के साथ हुआ था।शादी के कुछ समय बाद जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू अपनी पत्नी और बेटे को छोड़कर लापता हो गया था।संदिग्ध परिस्थितियों में उसके लापता होने पर परिजनों ने काफी तलाश की और जब नहीं मिला तो 20 अप्रैल 2018 को उसके गुमशुदगी की एफआईआर जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू के पिता हवलदार ने दर्ज करा दी।संडीला पुलिस ने जांच पड़ताल कर एफआईआर दर्ज कर ली और युवक की तलाश में जुट गई।काफी समय तक जब जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू का पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी ससुराल के लोगों पर मारकर गायब करने का आरोप लगा दिया। हालांकि उसकी पत्नी शीलू काफी समय से अपने मायके में रह रही है वह उम्मीद लगाए हैं उसका पति वापस आएगा लेकिन अचानक उसकी निगाह सोशल मीडिया पर पड़ी तो हैरान रह गई क्योंकि उसका पति जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू लुधियाना में किसी अन्य महिला के साथ रील बनाते हुए दिखाई पड़ रहा है।महिला के साथ इस तरह की कई रील वायरल हैं जिसके बाद महिला का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और वहीं रह रहा है यह बात उसके ससुराल वालों को भी पता है लेकिन परिजन कुछ बता नहीं रहे हैं।फिलहाल महिला ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है और कानूनी कार्यवाही की बात कह रही है। बाईट-शीलू,पीड़ित महिला बाइट -- नृपेंद्र कुमार एएसपी पूर्वी हरदोई
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 29, 2025 10:45:11
Jamui, Bihar:
जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार अहले सुबह गिद्धौर मुख्य राजमार्ग पर गांधी आश्रम गंगरा के निकट एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि छतरपुर बालू घाट से अवैध बालू लेकर जा रहा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर दूर जा गिरा। ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को तत्काल दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिद्धौर लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गिद्धौर महादलित टोला निवासी नीतीश कुमार (20 वर्ष), पिता नरसिंह मांझी के रूप में हुई। नीतीश की मौत की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। शव को छतरपुर गांव के समीप मुख्य राजमार्ग पर रखकर उन्होंने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आक्रोशित लोग ट्रैक्टर मालिक वरुण कुमार पासवान (पिता – सुधीर पासवान) पर कानूनी कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। प्रभारी थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने कड़ी मशक्कत कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सड़क जाम हटवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक के परिजन ने कहा की "हमारे बेटे की मौत के जिम्मेदार ट्रैक्टर मालिक पर तुरंत कानूनी कार्रवाई हो और परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।" बाइट.......परिजन
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top