Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002
बदमाश अंशुल भूरी का खौफनाक वीडियो, देखिए कैसे करता है मारपीट!
DDDeepak Dwivedi
Jul 31, 2025 07:48:32
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
बदमाश अंशुल भूरी का मारपीट और ड्रग्स बेचते वीडियो आया सामने Z mpcg के पास आए वीडियो मारपीट कर पीड़ित से पांव पड़वा रहा अंशुल भूरी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Aug 01, 2025 04:02:36
Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने धर्मांतरण से जुड़े विवाद को और अधिक उग्र कर दिया है नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल इला ईवन कौलवीन पर आरोप है कि उन्होंने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को राधे-राधे कहने पर शारीरिक प्रताड़ना दी फिलहाल पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. वी/ओ- दरअसल यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है परिजनों के अनुसार बच्ची ने हिंदू परंपरा के अनुसार राधे-राधे कहकर अभिवादन किया था जिससे नाराज़ होकर प्रिंसिपल ने बच्ची के मुंह पर टेप चिपका दिया और उसकी पिटाई की बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं डरी-सहमी बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पिता प्रवीण यादव ने नंदनी थाना में शिकायत दर्ज कराई मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तंवर ने कहा कि बच्ची द्वारा उत्तर न दे पाने पर प्रिंसिपल ने उसे दंडित किया उन्होंने बच्ची के मुंह में लगभग 15 मिनट तक टेप लगाए रखा और मारपीट भी की आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है यह घटना न सिर्फ शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है बल्कि धार्मिक असहिष्णुता की चिंता को भी उजागर करती है मामले की जांच जारी है.बाईट-1 पद्मश्री तंवर,एएसपी दुर्ग. वी/ओ-2 बच्ची स्कूल से आकर सो गई उठते जी मैंने पूछा क्या हुआ बेटा इसपर बच्ची में बतायी की “स्कूल की मिस (टीचर) ने मुहे मारा” इसपर मैंने कहा पढ़ाई के लिए डाँटी होंगी कोई बात नहीं। फिर बच्ची ने कहा “नहीं पापा मेरे हाथ में मारी है” मेरी बच्ची के हाथ में मार के निशान दिख रहा था, बेटी ने आगे बतायी की” पापा जब मैं राधे राधे बोली तो मेरे मुंह में टेप लगा दिया काफ़ी देर तक वैसी रखें” बच्ची की बात सुनकर मैडम से फ़ोन पे पूछा तो उसने बतायी की 15 मिनट के लिए टेप लगा दी थी, इसपर मैंने कहा शिकायत करूँगा। हालाँकि मैडम बोल रही थी की बच्ची पढ़ती नहीं इसलिए टेप लगा दिया था। फ़िलहाल मेरे शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है.बाइट- प्रवीण यादव (बच्ची के पिता).
0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 01, 2025 04:02:27
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जगदलपुर ग्राहकों से ठगी करने के मामले में बस्तर पुलिस ने बैंक कर्मचारी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने ट्रेक्टर लोन लेने वाले 31 ग्राहकों के साथ की धोखाधडी, 31 ग्राहकों से कुल 27,43,955/- रूपये की राशि लेकर दिया धोखाधड़ी को अंजाम, आरोपी ने टेक्टर लोन किस्त की राशि लेकर नहीं की जमा, कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपी अमन कुमार साव को किया गिरफ्तार
0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Aug 01, 2025 04:02:19
Barwadih, Jharkhand:
पलामू के डालटनगंज से बीजेपी विधायक विधानसभा में उठाएंगे अटल क्लीनिक का नाम बदलने का मुद्दा, राज्य सरकार के फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण पलामू के डालटनगंज से बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया ने झारखंड में चल रहे अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने का विरोध किया है। विधायक ने कहा जिन अटल बिहारी वाजपाई ने झारखंड को नए राज्य का दर्जा दिया, आज उसी राज्य में उनके नाम के सम्मान को खत्म किया जा रहा है। आलोक चौरसिया ने कहा कि राज्य सरकार के दुर्भाग्यपूर्ण फैसले का सदन में विरोध करने की बात कही। बाइट - आलोक चौरसिया, बीजेपी विधायक
0
Report
PSPiyush Sahu
Aug 01, 2025 04:02:11
Sagar, Madhya Pradesh:
एंकर - बेटे के साथ हुई मारपीट से आहत होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने के लगाए आरोप, अस्पताल मे डाक्टर नही मिलने से समय पर नही हो सका ईलाज परिजनो ने लगाए अस्पताल प्रबंधन पर आरोप दरअसल ग्राम बारधा निवासी श्रीराम साहू पिता बिट्टूलाल साहू का गांव के सरपंच से विवाद हो गया था जिसके बाद मृतक के बेटे अमित साहू के साथ सरपंच एवं उनके परिजनों ने मारपीट कर दी थी जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई, घटना की सूचना पुलिस को दी गई परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच लोगों की जगह दो लोगों के ही नाम रिपोर्ट में लिखे गए और आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी जिससे आहत होकर पिता ने डिप्रेशन में आकर गुरूवार सुबह करीब 5 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों ने जब फांसी पर लटके हुए देखा तो उनको फंदे से नीचे उतारा उस समय उनकी सांसें चल रही थी आनन फानन मे परिजन सिविल अस्पताल बीना लेकर पहुचे, समय पर डॉक्टर ना मिलने के कारण इलाज ना हो पाने के चलते मौत हो गई, गुस्साये परिजनो ने शव को सर्वोदय चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया थाना प्रभारी की समझाइश के बाद परिजन शव का पीएम कराने को राजी हुए पुलिस ने पंचनामा कार्रवाही कर शव का पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है मामले में थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया के पीएम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी... Baite.. सुमित साहू, मृतक का बेटा Baite. अनूप यादव, थानाप्रभारी बीना
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 01, 2025 04:02:00
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत बागपत :: निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून हाइवे पर खड़ी कार में लगी आग,धूँ धूँ कार जलती कार बनी आग का गोला, मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारण की पड़ताल में जुटी पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,दोघट थाना क्षेत्र के अशरफाबाद थल गांव के पास हुआ हादसा
0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Aug 01, 2025 04:01:49
Sultanpur, Uttar Pradesh:
Name Ashish Srivastava Place Sultanpur Date 01/08/25 Slug Encounter R Script Anchor -सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना अंतर्गत मुडिला बाजार के पास बीती रात गौ तस्करों और पुलिस व एसओजी के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया गया है अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबीर ने सूचना दिया कि गौ तस्कर कादीपुर थाना क्षेत्र के मुडिला बाजार की तरफ जा रहे हैं जिसकी सूचना पर कादीपुर पुलिस व एसओजी की टीम ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गो तस्करो के ऊपर फायरिंग की जिससे दो बदमाश मोहम्मद जावेद व साहिल निवासी जिला मुजफ्फरनगर के पैर में गोली लग गई और एक को आरोपी सुशील उपाध्याय जो की सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया घायल बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है बाइट अखंड प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Aug 01, 2025 04:01:42
Bhandara, Maharashtra:
Pravin Tandekar Bhandara Slug - 0108_BHA_ACCIDENT FILE - 5 VIDEO महिला मजुरांना घेऊन जाणारी वाहन उलटली....२१ महिला जखमी. Anchor ;- रोवणी कामासाठी महिला मजुरांना घेऊन जाणारे वाहन उलटल्याची घटना घडली असून यात २१ महिला मजूर जखमी आहेत.ही घटना सकाळच्या सुमारास भंडारा जिल्ह्याच्या लाखनी तालुक्यातील मासलमेटा लाखोरी वळणावर घडली. जखमी झालेल्या महिला मजुरांना लाखनी येथील ग्रामीण रुग्णालयात उपचारार्थ दाखल करण्यात आले आहेत.सुदैवाने या अपघातात कुठलीही जीवितहानी झाली नसल्याची प्राथमिक माहिती आहे. वळणावर एका बालकाला वाचविण्याच्या प्रयत्नात वाहन उलटल्याचे सांगण्यात येत आहे.
0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 01, 2025 04:00:49
Damoh, Madhya Pradesh:
ग्रामीणों ने रोकी कलेक्टर की गाड़ी और फिर कर दी ये डिमांड... एंकर/ दमोह में भारी बारिश और कुछ इलाकों में बने बाढ़ के हालातों के बीच ग्रामीणों ने कलेक्टर से कुछ अजीब डिमांड कर डाली और डीएम ने इस डिमांड को पूरा भी किया, ये डिमांड थी साहब कार छोड़िए बाइक पर बैठिए और गावँ की हालत को जमीनी स्तर पर देखिए.. दरअसल कलेक्टर सुधीर कोचर भारी बारिश के बीच जिले के कोटा का पुल देखने गए थे और उन्होंने कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया, डीएम कोचर यहां से वापस लौट रहे थे कि रमगढा गांव के लोगो को ये पता चल गया कि कलेक्टर यहां से निकलने वाले है, ग्रामीण मुख्य मार्ग पर आ गए और जैसे ही कलेक्टर की गाड़ी आई उसे रोक लिया, डीएम ने गाड़ी से उतरकर ग्रामीणों से बात की तो लोगों ने डीएम से रमगढा गावँ की स्थिति देखने को कहा, और इसके साथ ही डिमांड रखी की कार से नही बाइक से वो गांव घूमे, इसके लिए ग्रामीणों ने एक बाइक भी तैयार रखी थी, डीएम कोचर ने ये डिमांड भी मानी और बाइक पर सवार होकर उन्होंने पूरा गावँ घूमा , स्कूल भवन गए जानकारी ली और समस्याओं को नजदीक से देखा भी। वापस मुख्य सड़क पर आने के बाद ग्रामीणों से संवाद किया और समस्याओं के हल का आश्वासन भी दिया। बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
Report
KCKumar Chandan
Aug 01, 2025 04:00:41
Ranchi, Jharkhand:
रांची धीरज ठाकुर Slag ZBJ_RNC_VS_SIR_R & R1 झारखंड विधासनभा का मानसून सत्र आज से शुरु ही रहा है, सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने भी अपने इरादे जता दिए हैं। झारखंड विधासनभा के मानसून सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा, हम लोग विधानसभा से SIR के संदर्भ में सत्ता पक्ष विरोध प्रस्ताव रखेगा और उसे पारित कर केंद्र को भेजा जाएगा। बाइट ...राधाकृष्ण किशोर, संसदीय कार्य मंत्री झामुमो महासचिव ने कहा हम लोगों ने शुरु से इसका विरोध किया है, ठीक चुनाव के वक्त इस तरह का माहौल बनाना किसी राज्य में ठीक नहीं। पूरे देश में इस तरह के माहौल बनाने का प्रयास हो रहा है।इसका विरोध हम लोग लगातार करते रहे हैं बाइट ...विनोद पांडे, महासचिव, झामुमो बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो कांग्रेस विधायकदल नेता प्रदीप यादव ने कहा बीजेपी नीत केंद्र की सरकार ने संविधान प्रदत अधिकार को छीनने का ,प्रयास किया है हमारे वोट के अधिकार को छीनने का , निर्वाचन आयोग पर दबाव बना कर पूरे देश में SIR कराने का हम सब उस पर प्रतिकर व्यक्त कर रहे हैं।सबने निर्णय किया विधानसभा के बाहर भी और विधानसभा के अंदर भी उसका विरोध करेंगे। विधानसभा के बाहर 4 जुलाई को प्रदर्शन करेगें बाइट ...प्रदीप यादव, नेता विधायक दल , कांग्रेस बाइट ... सोनल शांति , प्रवक्ता, झारखंड कांग्रेस
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Aug 01, 2025 04:00:36
Dudu, Rajasthan:
लोकेशन - सांभरलेक जिला - जयपुर रिपोर्टर - दिलीप चौधरी इनफॉर्मर - सुनील कुमावत मोबाइल - 9785555523 @SUNILKUMAWATSBR @Jprdilip सांभरलेक(जयपुर)- सांभरलेक में बारिश के चलते दो मंजिला मकान गिरा, गनीमत रही मकान गिरने से कोई नहीं हुई जनहानि। छोटा बाजार में सूर्य मंदिर के पास हुआ हादसा, मकान के नीचे रोजाना खड़े रहते हैं कई चौपाइयां वाहन। निजी स्कूल के बच्चे भी इसी रास्ते से गुजरते हैं, रात का समय होने के चलते टल गया बड़ा हादसा। लंबे समय से मकान मालिक रहते है बाहर। एंकर - सांभरलेक में छोटा बाजार सूर्य मंदिर के पास दो मंजिला मकान अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही की रात का समय होते के चलते बड़ा हादसा भी टल गया क्योंकि जिस जगह मकान गिरा वहां रोजाना कई वाहन खड़े रहते हैं पास ही के रास्ते में रोजाना स्कूली बच्चे भी जाते हैं। गनीमत रही कि मकान कई वर्षों से खाली पड़ा था मकान मालिक बाहर रहते है दरअसल पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद कस्बे में कई पुराने मकान और हवेलियां जर्जर होकर गिरने की कगार पर है हालांकि नगर पालिका प्रशासन जर्जर मकान और दुकान मालिकों को नोटिस भी दे चुका है और लगातार उन्हें तोड़ने की कार्रवाई भी कर रहा है।
0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Aug 01, 2025 04:00:26
Amravati, Maharashtra:
Feed slug :- AMT_TALAWAR तीन फाईल आहे रिपोर्टर :– अनिरुद्ध दवाळे, अमरावती 9503131919 ब्लॅक शमशेरच्या घरातून तलवार, सत्तूर, फरशा जप्त; अकबर नगरात पोलिसांनी कारवाई एक आरोपी अटक अँकर :- अमरावती शहरातील नागपुरीगेट पोलिसांनी अकबर नगरातील एका कुख्यात आरोपीच्या घरातून २ तलवार, ३ सत्तुर व १ फरशासारखे घातक शस्त्र जप्त केले. जप्त केलेल्या शस्त्राची किमत ४ हजार ९०० रूपये आहे. याबाबत पोलिसांनी आरोपीवर नागपुरीगेट पोलिस ठाण्यात आर्म्स अॅक्टनुसार गुन्हे दाखल केले असून पोलिस पुढील तपास करित आहेत. फारुख उर्फ ब्लॅक शमशेर खान (३२) रा. अकबर नगर असे अटकेतील आरोपीचे नाव आहे. माहितीनुसार, नागपुरीगेट पोलिस ठाण्याचे ठाणेदार पीआय हनमंत उरलागोंडावर हे डीबीस्कॉडसह ठाण्याच्या हद्दीत गस्तीवर असताना त्यांना अकबर नगरातील फारूख खानच्या घरात मोठया प्रमाणात अवैध घातक शस्त्रसाठा असल्याची गोपनीय माहिती मिळाली.
0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Aug 01, 2025 03:48:17
Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली आवारा मवेशियों पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर ने जिले में निषेधाज्ञा किया लागू... मवेशियों को सार्वजनिक मार्गो,शासकीय भवन परिसर में छोड़ना हुआ प्रतिबंधित... उल्लंघन करने पर पशु पालकों के ऊपर होगी दंडात्मक कार्यवाही... जिले में ये आदेश आगामी दो माह तक रहेगा प्रभावी... NH में हुए 18 गौवंशो की मौत के बाद एक्शन में आया प्रशासन...
4
Report
VVvirendra vasinde
Aug 01, 2025 03:48:08
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-रिश्वत की मांग का ऑडियो वायरल होने के बाद जयस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत का किया सांकेतिक घेराव,जांच की मांग कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग Vo-कुछ दिनों पहले जिले के पाटी जनपद सीईओ एवं पंचायत सचिव का दस लाख की रिश्वत नहीं देने पर मैडम द्वारा एफ आई आर करने का ऑडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सरपंच सचिव एवं जयस समर्थकों ने जिला पंचायत का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुवे रिश्वतखोरी के ऑडियो की गहन जांच की मांग की वंही ज्ञापन लेने किसी अधिकारी के न आने पर ज्ञापन को फाड़कर जलाया गया और जिला पंचायत के बाहर रोड पर सांकेतिक जाम लगा दिया गया और मांग की के पंचायत सचिव व सरपंच के खिलाफ की गई एफ आई आर निरस्त की जाए बता दें के पाटी जनपद में करीब 6 सरपंच सचिवों के खिलाफ निर्माण कार्यों के गड़बड़ी को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी मामले के बाद पाटी सीईओ को जिला पंचायत अटैच किया गया है वंही कोई भी जवाबदार इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नही है Byte-राजू पटेल-जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
4
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 01, 2025 03:47:37
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------ बोकारो डीसी – एसपी ने पुलिस लाइन मैदान का लिया जायजा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर किया मंथन। विभिन्न बिंदुओं पर की चर्चा, दिया निर्देश। पंडाल, साउंड सिस्टम, शौचालय आदि निर्माण का दिया निर्देश। बोकारो में स्वतंत्रता दिवस 2025 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह ने सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य समारोह स्थल पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। डीसी – एसपी ने आयोजन स्थल पर पंडाल निर्माण, मंच व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैठने की सुविधा, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, रंगाई-पुताई, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग, प्रवेश-निकास मार्ग, शौचालय आदि व्यवस्थाओं के संदर्भ में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया। कहा कि जो भी मरम्मत व निर्माण कार्य किए जाने हैं, उसे पूरा करें।मौके पर डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गरिमा और सुरक्षा के साथ आयोजित हों, इसके लिए सभी विभागीय समन्वय आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से मार्च-पास्ट, राष्ट्र गान एवं आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं भव्य बनाने पर जोर दिया। वहीं, एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-नियंत्रण, ट्रैफिक प्लान, पुलिस बल की तैनाती, इमरजेंसी रिस्पांस की तैयारी सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारियों – मेजर को निर्देश दिया।
4
Report
BSBIRENDRA SINHA
Aug 01, 2025 03:47:27
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-1-8-25 Slug-Accident Anchor-बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर चतुर्वेदी आश्रम के समीप अनियंत्रित ऑटो वाहन की टक्कर से दो बाईक पर सवार महिला समेत चार लोग जख्मी हो गया।  Vo-स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ज्योति भारती के द्वारा जख्मी गोपालपुर गांव निवासी मुन्नी शर्मा, उनकी पत्नी शर्मिष्ठा देवी, रूद्र चौधरी तथा आनंद कुमार का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी रूद्र चौधरी ने बताया कि  अपने मित्र के साथ अपने घर से बुलेट बाईक लेकर अमरपुर बाजार जा रहा था तभी चतुर्वेदी आश्रम के समीप अमरपुर की ओर से आ रहे ऑटो ने अनियंत्रित होकर उनकी बुलेट बाईक में धक्का मार दिया जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक ऑटो वाहन ने पवई की ओर से अपनी पत्नी के साथ आ रहे रिटायर्ड सीआरपी जवान के बाईक में भी धक्का मार दिया। मौके से ऑटो वाहन के चालक अपनी वाहन छोड़कर  फरार हो गया । जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि कुछ जख्मी के सिर पर गंभीर चोटे आई है तो कुछ जख्मी के पैर फैक्चर हो गये हैं। सभी जख्मियों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है Byite-Ghayal -Rudra chodhary Report-Birendra banka
1
Report
Advertisement
Back to top