सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर को हाई कोर्ट से बड़ा झटका!
KBKuldeep Babele
Follow
Jul 04, 2025 13:38:39
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
जबलपुर - अभिनेता सैफ अली खान और उनकी मां शर्मिला टैगोर को झटका
एंकर - अभिनेता सैफ अली खान सहित उनकी मां शर्मिला टैगोर और पटौदी परिवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से झटका लगा है। भोपाल रियासत के अंतिम नवाब मोहम्मद हमीदुल्लाह खान की संपत्ति के उत्तराधिकार के संबंध में ट्रायल कोर्ट द्वारा एक बार फिर से सुनवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी की अदालत ने उत्तराधिकार के संबंध में ट्रायल कोर्ट के द्वारा साल 2000 में पारित आदेश को निरस्त कर दिया है। हाई कोर्ट की एकल पीठ ने ट्रायल कोर्ट को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का हवाला देते हुए निर्देशित किया है कि संपत्ति उत्तराधिकार विवाद की नए सिरे से सुनवाई की जाए, इसके लिए कोर्ट ने 1 साल की मियाद भी तय की है। भोपाल रियासत के वंशज बेगम सुरैया रशीद, बेगम मैहर ताज, नवाब साजिदा सुल्तान, नवाबजादी कमर ताज राबिया सुल्तान, नवाब मैहर ताज साजिदा सुल्तान और अन्य ने भोपाल जिला अदालत द्वारा पारित आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में साल 2000 में दो अपील दायर की थी। अपील में कहा गया था कि भोपाल रियासत के नवाब मोहम्मद हमीदुल्लाह खान का निधन 4 फरवरी 1960 को हो गया था उनकी मृत्यु भोपाल रियासत का भारत संघ में विलय 30 अप्रैल 1949 में हुआ था। लिखित समझौते के अनुसार विलय के बाद नवाब के विशेष अधिकार जारी रहेंगे और निजी संपत्ति के पूर्ण स्वामित्व के उत्तराधिकार भोपाल सिंहासन उत्तराधिकार अधिनियम 1947 के तहत होगे। नवाब की मृत्यु के बाद साजिदा सुल्तान को नवाब घोषित किया था। भारत सरकार ने 10 जनवरी 1962 को पत्र जारी की संविधान के अनुच्छेद 366 (22) के तहत व्यक्तिगत संपत्ति का उल्लेख निजी संपत्ति के रूप में किया था। नवाब मोहम्मद हमीदुल्लाह खान की मृत्यु के बाद उनकी निजी संपत्ति का बंटवारा मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक वादीगण और प्रतिवादियों के बीच होना चाहिए था, भोपाल जिला अदालत में संपत्ति उत्तराधिकार की मांग करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिला न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के द्वारा पारित निर्णय के आधार पर उनका आवेदन खारिज कर दिया था। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच की एकल पीठ ने अपने आदेश में कहा है कि ट्रायल कोर्ट ने मामले के अन्य पहलुओं पर विचार किए बिना इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुसार प्रकरण को खारिज कर दिया था, ट्रायल कोर्ट इस तथ्य पर विचार करने में विफल रहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विलय करने पर सिंहासन उत्तराधिकार अधिनियम को खारिज किया गया था। इस अपील में नवाब मंसूर अली खान पटौदी, उनकी पत्नी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, अभिनेता और उनके बेटे सैफ अली खान और बेटी सबा सुल्तान और सोहा अली खान को अनावेदक बनाया गया था।
बाइट - हर्षित बारी - प्रतिवादियों के अधिवक्ता
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने हत्या के एक आरोपी की अस्पताल में घुसकर गोलियों से भून डाला था….पटना पुलिस नेें चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में शूटर्स की पहचान कर ली हैै। इस शूटआउट को फुलवारी शरीफ का रहने वाला तौसीफ उर्फ बादशाह लीड कर रहा था। उसके साथ अन्य शूटर्स के नाम मन्नू, सूरजभान और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह हैं। अस्पताल में घुसे पांचवें शूटर की पहचान की जा रही है। इस शूटर गैंग का सरगना तौसीफ फुलवारी शरीफ का रहने वाला है, जबकि अन्य शूटर बक्सर के हैं। इनमें से शूटर मन्नू बक्सर के बेलाउर का, बलवंत बक्सर के लीलाधरपुर गांव का है।
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL
STORY SLUG -
ASSEMBLY - MAKRANA
LOCATION - MAKRANA
DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN
REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT
----------------//--------------//----------------‐-
HEADLINE - गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 7 डब्बे पटरी से उतरे,
जयपुर जोधपुर रेल मार्ग हुआ बाधित,
मेड़ता से दुर्घटना वाहन राहत गाड़ी पहुंची मौके पर,
जोधपुर से भी राहत टीम को बुलाया गया है मौके पर
INTRO - मकराना उपखंड के गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को सुबह करीब 10:30 बजे के लगभग माल गाड़ी के सात डब्बे अचानक के पटरी से नीचे उतर गए। जिसकी वजह से जयपुर जोधपुर रेल मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
BODY- तेज बारिश के चलते कई दिनों से उक्त मार्ग से धीमी रफ्तार से ट्रेन निकली जा रही थी। रेलवे मार्ग को दुरुस्त करने के लिए मेड़ता से तुरंत ही दुर्घटना वाहन राहत गाड़ी मौके पर पहुंच गई है, जो मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य कर रही है। फिलहाल जोधपुर से भी राहत टीम को मौके पर बुलाया गया है। आपको बता दें कि उक्त माल गाड़ी मेड़ता से जयपुर की ओर डाउन रेल ट्रैक पर जा रही थी जो गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन से आगे गेट 59 व C 58 अंडरपास से पीछे दोनों के बीच में पटरी से नीचे उतर गई। इस दौरान कोई जन हानि नहीं हुई है। घटना के बाद जोधपुर से रेलवे के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। हालांकि जयपुर से जोधपुर डबल रेल ट्रैक है, जिसके चलते ऐतिहातन तौर पर अपर रैल ट्रैक को बाधित किया गया है। शाम तक दोनों रेलवे तरह के बाधित रह सकते हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद अस्थाई तौर पर अपर रैल ट्रैक से रेलवे यातायात शुरू हो सकता है।
----------------//-------------//-----------------
ABDUL RAHIM GESAWAT
ZEE MEDIA
MAKRANA
MOB.9252705391, 8619120314
@GesawatRahim
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नें घटना को बताया विधाता की लेखक, कहा हमने तो हर संभव कोशिश की थी
मुनस्यारी मैं जहरीला मशहूर खाने से दो लोगों की मौत के मामले में स्वस्थ विभाग नें जांच करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि तीन सदस्य समिति 48 घंटे की भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी घटना पर दुख जाताते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर सुनीता कविता ने कहा कि इस मामले में 3 सदस्य जांच समिति गठन की गई है उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर है उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कौशिक की अध्यक्षता में जांच गठित किया जाएगा
वही मुनस्यारी में लोग गायक गणेश कुमार की बहन और नानी की जंगली मशरूम खाने से मौत के मामले में लापरवाही को लेके मुख्य चिकित्सा अधिकारीका दावा है कि दोनों का हर संभव इलाज किया गया हायर सेंटर में भी दोनों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई सी एम ओ नें कहा की विधाता की लेख हैं इसके आगे उनको बचाया नहीं जा सका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाम मशरूम खाद की मृतकों को विधाता की लेख बताया
अगर डॉक्टर ही विधाता के उप्पर छोड़ देंगे मरीजों को तो आम जन मनाश क्या करेगा
बाइट मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस एस नबियाल
Breaking :--- चकराता दौरे पर देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल।
सड़कों के हालातो का ले रहे हैं जायज़ा...
नासूर बन चुके डेंजर लैंडस्लाइड जोन जजरेड मोड़ पर पहुँचे जिलाधिकारी।
पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद।
लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित विभाग मौके पर मौजूद।
दो दिन पहले Zee मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर।
लगातार लैंडस्लाइड के चलते राहगीरों पर बना रहता है खतरा।
बारिश के बाद लगातार तीन दिन से रुक रुक कर जारी है लैंड स्लाइड।
स्थाई समाधान पर होगा मंथन।
खबर:--टीवी हाईपर,
जिला:--कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: शाहजहांपुर,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454..
लोकेशन:--शाहजहांपुर.....
इंट्रो:--शाहजहांपुर(कोटपूतली-बहरोड).....शाहजहांपुर 132 पावर हाउस पर सैकड़ो की तादाद मे ग्रामीणो ने पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया लंबे समय से बिजली कटौती को लेकर जोनायचा खुर्द और गूगलकोटा के ग्रामीण परेशान होकर कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया जिसमें दोनों गांव के सरपंच मौके पर मौजूद रहे सरपंच श्याम सुंदर यादव ने बताया कि शाम को 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक अघोषित बिजली कटौती रहती है और सुबह 6:15 बजे लाइट चल जाती है जब पावर ग्रिड पर बात की जाती है तो बोलते हैं की लाइट फाल्ट ह हालांकि सुबह 6:00 बजे लाइट चल जाती है तब फाल्ट कहां चला जाता है ग्रामीणों का कहना है सरपंच अजीत यादव ने भी यही बताया कि उनके गांव में भी 10 रोज से लाइट नहीं आ रही है सैकड़ो ग्रामीण सरपंच के साथ धरने पर बैठे और सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को मौके पर बुला कर बात करने की जिद पर अड़े हुये है। अभी तक भी मौके पर विभाग के पहुंचे आला अधिकारी नहीं पहुचे जिसको लेकर बराबर धरना जारी है। वही लाइट कटौती को लेकर ग्रामीणों ने 132 पावर हाउस को कट करके प्रदर्शन कर रहे है। दोनों गांव के सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
बाइट:--सरपंच अजीत यादव....
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - भारी बारिश के कारण डायवर्सन बहने से कई गांवों के लोगों को हो रही परेशान
एंकर - खूँटी जिले मुरहू प्रखंड अंतर्गत पैलोल गाँव से कालीचरण मुंडा और झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के पैतृक गांव से माहिल जाने वाली सड़क पर बन रहा पुल निर्माण नहीं होने से डायवर्सन बनाया गया था जो भारी बारिश के कारण ये पूरी तरह बह गया। जिससे हेसेल, माहिल, जोबे, मेराल सहित कई गांव के लोगों व विद्यार्थियों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है । बता दें कि ये सड़क खूँटी के सांसद कालीचरण मुंडा, झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा का गांव माहिल और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हेसेल आवागमन पथ है। जो उस क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन बाधित हो गया। जिस सड़क से होकर सैकड़ों विद्यार्थियों और ग्रामीण किसानों का आवागमन करना पड़ता है। इस पुल के डायवर्सन बह जाने से ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है। साथ ही हेसेल और पैलोल के बीच विगत तीन वर्ष से पुल का निर्माण किया जा रहा है। वहीं नियत समय से निर्माण कार्य पूरा नहीं किये जाने से एक तो ग्रामीणों को समस्या हो रही है तो दूसरी ओर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। ग्रामीणों ने इस पुल के निर्माण और डायवर्सन बहने से होने वाली समस्या को बयां किया है। पहले जाने वाली सड़क पर बना रहे पुल का काम आधा अधूरा पड़ा है।
बाईट - ग्रामीण, हेसेल।
बाईट - ग्रामीण, हेसेल।
बाईट - ग्रामीण, माहिल।
बाईट - ग्रामीण माहिल।
MUKESH KUMAR /JEHANABAD / 18-07-2025
SLUG - DEATH
A.INTRO - खबर जहानाबाद से है जहां करंट लगने से एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना कल्पा थाना क्षेत्र के औदानचक गांव की है। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय युवक मतेंद्र कुमार बिंद के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार को वह बाइक से गेंहू पिसवाने पास के गांव जा रहा था। इसी बीच रास्ते पर गड़े ट्रांसफार्मर के समीप टायर स्लिप करने से वह गिर गया और वह ट्रांसफार्मर के स्टेग से सट गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर के स्टेग में करंट दौड़ रही थी। परिजन इसके लिए बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे है। उनका कहना है कि बीच रास्ते पर ट्रांसफार्मर गड़ा गया है जिससे यह हादसा हुआ है। हालांकि घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल ले कर आये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुटी है। इस संबंध में पुलिसकर्मी ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। फिलहाल जांच की जा रही है।
Byte - रहेश कुमार,मृतक का भाई
अभिषेक रंजन उर्फ सोनू,
उदय शंकर,पीटीसी,कल्पा थाना
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में बदलाव को लेकर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कड़ी नाराजगी जताई है। मौलाना ने कहा कि आज भारत के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है और उसके साथ बलात्कार किया जा रहा है। कहा कि मुस्लिम बादशाहों ने लंबे समय तक भारत पर शासन किया है और उनके घरों में गैर-मुस्लिम महिलाएं भी थीं। कई मुस्लिम शासकों की मां भी गैर-मुस्लिम थीं। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि आज तक किसी भी शासक ने इतिहास को बदलने की कोशिश नहीं की, लेकिन आज औरंगजेब, फिरोजशाह तुगलक, सिकंदर, शाहजहां, बाबर जैसे तमाम मुस्लिम बादशाहों का इतिहास तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम बादशाहों ने भारत पर लंबे समय तक शासन किया है और जो बच्चों को पढ़ाया जा रहा था, वह बिल्कुल सही और सटीक था। लेकिन आज नई पीढ़ी के दिमाग में हिंदुत्व का नजरिया भरा जा रहा है। मौलाना ने कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका खुलकर विरोध करेगा।
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
मथुरा: चैंबर विवाद में महिला अधिवक्ताओं के बीच हुई मारपीट, SSP कार्यालय के बाहर हंगामा
मथुरा में शुक्रवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय के बाहर चैंबर को लेकर दो महिला अधिवक्ताओं के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई, जिससे मौके पर काफी हंगामा खड़ा हो गया.
जानकारी के अनुसार, चैंबर आवंटन से जुड़े एक विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों महिला अधिवक्ता आपस में भिड़ गईं. देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई. दोनों के बीच जमकर खींचतान हुई और एक-दूसरे के बाल भी खींचे गए.
SSP कार्यालय के बाहर इस अप्रत्याशित घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई, लेकिन महिला अधिवक्ताओं से जुड़ा मामला होने के कारण कोई भी बीच-बचाव करने आगे नहीं आया. काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा, जिसके बाद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया.
मथुरा शहर में चैंबर को लेकर महिला अधिवक्ताओं के बीच हुई यह मारपीट की घटना अब चर्चा का विषय बनी हुई है.
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
जल भराव की समस्या को लेकर अनूठा प्रदर्शन,
जिला कलक्टर की जिलास्तरीय जनसुनवाई में पेट के बल पहुंचे पीड़ित,
चूरू। जिला मुख्याल स्थित वार्ड 46और 47 के लोगों ने जल भराव की समस्या से परेशान होकर आज अनूठा प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद अशोक पंवार के नेतृत्व में युवकों ने कलक्टर के समक्ष पेट के बल सड़क पर लेटते हुए पहुंचे। पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आज वार्ड 46 और 47 इंद्रा कॉलोनी में जल भराव की समस्या से पीड़ित युवक सड़क पर पेट के बल लेटते हुए कलक्टर के पास पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपनी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करने का ज्ञापन सौंपा। बार-बार शिकायतों के बावजूद भी समस्या समाधान नहीं होने पर आज सब्र टूट गया और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पूर्व पार्षद अशोक पंवार ने कहा दलित व बाल्मीकि बस्ती के साथ हो रहा कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे शहर की सफाई करने वाले दलित व बाल्मीकि समाज के वार्डो के साथ भेदभाव किया जारहा है। अशोक पंवार ने कहा बार बार अवगत करवाने के बाद भी नगरपरिषद व प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आज दंडवत आकर अंतिम बार अवगत करवा दिया गया है,अब शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इससे पहले कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर ही पुलिस ने उन्हें रोकने प्रयास किय तो वे आक्रोशित हो गए। गौरतल है कि इन दोनों वार्डो में बरसाती पानी भराव के कारण रस्ते अवरुद्ध हो जाते है जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर पानी निकासी का स्थायी समाधान नहीं होने पर जल भराव की समस्या के कारण वार्ड के लोग नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। नगरपरिषद व प्रशासन को बार बार अवगत करवाने के बाद भी आज तक समाधान नहीं हो पाया है।
बाइट_अशोक पंवार, पूर्व पार्षद।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल, कोर्ट के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन, मंत्रालयिक ओर आशुलिपिक संवर्ग में कैडर पुनर्गठन नहीं करने का विरोध
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में जिला न्यायालय परिसर में न्यायिक कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर उतर गए। कर्मचारियों ने कोर्ट के सामने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वही मंत्रालयिक ओर आशुलिपिक संवर्ग में कैडर पुनर्गठन नहीं करने पर विरोध जताया। इससे कोर्ट में कामकाज पर प्रभावित रहा।
बॉडी- राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले न्यायिक कर्मचारी आज शुक्रवार के हड़ताल पर उतर गए। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। कोर्ट परिसर के सामने ही नारेबाजी कर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग रखी। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार साद ने बताया कि अधीनस्थ न्यायालयों ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पदस्थापित सामान्य संवर्ग ओर आशुलिपिक संवर्ग का कैडर पुनर्गठन राज्य सरकार की अधिसूचना 25 मई 2022 व 4 अक्टूबर 2022 के तहत किया जाना है। राजस्थान हाईकोर्ट से प्रस्ताव बनाकर उसे फूल बैंच से पास किया। संबंधित जिला न्यायालय लिपिकवर्गीय संस्थापन नियम 1986 में भी संशोधित करवाकर 6 मई 2023 को राज्य सरकार को आदेश पारित करने के लिए भेजा गया है। लेकिन 2 साल बाद भी आज तक आदेश पारित नहीं हुए है। न्यायिक कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से कैडर पुनर्गठन का आदेश नहीं होने तक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। वही न्यायिक कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से न्यायालयों में कामकाज प्रभावित होंगे।
बाईट- पुनीत शर्मा न्यायिक कार्मिक
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
नगर पालिका का दफ्तर खुलते ही पहुंच गई गुस्साई महिलाये काटा बबाल अधिकारी को सुनाई खरी खोटी..
एंकर/ इन दिनों जब चारो तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है उस वक़्त भी लोगो को पानी की दरकार है और जब पानी नही मिल रहा तो महिलाओं को अफसरों को खरी खोटी सुनाकर पानी पानी करना पड़ रहा है। दमोह में कुछ ऐसा ही हुआ जब तेन्दूखेड़ा नगर पालिका का दफ्तर खुलते ही महिलाये यहां पहुँच गई, सीएमओ आये तो महिलाये बरस पड़ी और उनकी मांग सिर्फ एक कि उन्हें पीने का पानी मुहैया कराया जाए। दरअसल तेन्दूखेड़ा के कई वार्डो में कई दिनों से सरकारी नलों से पानी नही पहुंच पा रहा है जहां वाटर सप्लाय हो रही है वहां वक़्त बेवक्त सप्लाय लाइन खोली जा रही है जिसे लेकर महिलाओं में नाराजगी है। इन महिलाओं की माने तो बरसात के दिनों में साफ पानी की जरूरत है लेकिन सप्लाय नही हो पा रही। जैसे तैसे लंबी जद्दोजहद के बाद सीएमओ ने महिलाओं को समझा बुझाकर आफिस से रवाना कर दिया लेकिन जाते जाते महिलाये ये जरूर कह गई कि दो दिन में व्यवस्था ठीक नही हुई तो वो नगर पालिका में धरने पर बैठेंगी। इस मामले में जलप्रदाय के अधिकारी का कहना है कि इस समस्या को दिखवाया जा रहा है कुछ तकनीकी परेशानी की वजह से दिक्कतें आ रही है जिन्हें सही किया जा रहा है।
बाईट- पीड़ित महिलाये
बाईट- भूपेन्द्र चौहान ( प्रभारी जलप्रदाय नगर पालिका तेन्दूखेड़ा दमोह)
Chandrashekhar solanki/रतलाम
सावन माह और भोलेनाथ की भक्ति में लीन रतलाम के शिव भक्त! लेकिन इस बार शिव भक्ति का नज़ारा कुछ अलग, कुछ अनूठा देखने को मिला
रतलाम से एक विशेष कावड़ यात्रा उज्जैन के लिए निकाली गई, और ये कावड़ यात्रा आम श्रद्धालुओं की नहीं, बल्कि पहलवानों की थी।
जी हां, अखाड़ों से निकलकर जब कुश्ती के योद्धा भोलेनाथ की भक्ति में झूमे, तो नज़ारा अद्भुत हो गया।
65 साल के अनुभवी पहलवान से लेकर 20 साल के युवा पहलवानों तक सबने मिलकर इस भक्ति यात्रा में भाग लिया। कोई राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी तो कोई राज्य स्तरीय प्रतियोगी, लेकिन सबका लक्ष्य एक अपने भोलेनाथ तक जल पहुँचाना।
कावड़ यात्रा में आकर्षक झांकियों ने सबका मन मोह लिया नंदी पर विराजमान भगवान शिव, जिनकी त्रिनेत्र से अग्नि की लपटें निकलती दिखीं, शिव की बारात में नाचते गाते श्रद्धालु, और भक्ति रस में डूबे हनुमान जी की मनमोहक झांकी।
ये सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि शिव भक्ति और पहलवानी परंपरा का संगम था।
रतलाम ने सावन में भक्ति की जो मिसाल पेश की, वो हर दिल को छू गई।
हर हर महादेव!
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
स्लग - सांकरा में गांजा तस्करी का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा
एंकर..... धमतरी जिले के फॉरेस्ट नाका सांकरा के पास पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी.... पुलिस ने नाकाबंदी कर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका और तलाशी ली... तलाशी के दौरान बोरी में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.... वही पकड़ा गया आरोपी नरेंद्र कुमार साहू, सांकरा का निवासी है..... जो धमतरी से गांजा भरकर ले जा रहा था.... पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया.... उसके पास से कुल 6 किलो 120 ग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 60 हजार रुपए आंकी गई है.... साथ ही आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, और नकद राशि भी जब्त की गई है.... कुल जब्ती की कीमत 1 लाख 1 हजार 150 रुपए बताई जारही वो.... वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया..... और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बाईट - सूरज सिंग परिहार एस पी धमतरी
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के लालसोट में स्थित कच्ची मिट्टी का बना एशिया का सबसे बड़ा बांध भराव की स्थिति में है किसी भी समय बांध पर चादर चल सकती है ऐसे में पुलिस और प्रशासन द्वारा बांध की सुरक्षा के लिहाज से निगरानी बढ़ा दी है साथ ही बेरी केटिंग की जा रही है और लोगों से बांध की तरफ आवाजाही नहीं करने की अपील की गई है गत वर्ष रील बनाने के चलते एक युवक बांध की चली पानी की चादर के साथ पानी में बह गया था ऐसे में सिंचाई विभाग भी पूरी सतर्कता बरत रहा है ।
LAXMI AVATAR
9414821803