Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

कागजों पर बनी सड़क, धरातल पर गड्ढों का जंगल: विधायक का भ्रष्टाचार पर सवाल!

ASAJEET SINGH
Jul 23, 2025 10:13:21
Jaunpur, Uttar Pradesh
जौनपुर: कागजों में बनी सड़क, धरातल पर गड्ढों का जंगल — सपा विधायक ने उठाए भ्रष्टाचार पर सवाल REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सुजानगंज ब्लॉक स्थित शिवरिहा संपर्क मार्ग को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह सड़क कागजों में पूरी तरह से बन चुकी है, लेकिन ज़मीन पर आज भी गड्ढों और कीचड़ का अंबार है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि उस पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इस मार्ग के निर्माण के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज पटेल ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को प्रस्ताव भेजा था, जिसे विभाग ने स्वीकृति भी दे दी। प्रस्ताव के मुताबिक, इस सड़क के निर्माण के लिए 26.58 लाख रुपये की लागत स्वीकृत हुई और एक ठेकेदार को इसका टेंडर भी दे दिया गया। आश्चर्य की बात यह है कि सरकारी दस्तावेजों में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण दिखाया गया है और भुगतान भी जारी कर दिया गया, लेकिन हकीकत में सड़क पर एक ईंट तक नहीं रखी गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क वर्ष 2013 में बनी थी और उसके बाद से अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ। बरसात के मौसम में सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और आम राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालात इतने खराब हैं कि गांव में रिश्तेदारों ने भी आना-जाना छोड़ दिया है। जब ग्रामीणों ने यह मुद्दा विधायक पंकज पटेल के सामने उठाया तो उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सड़क की हालत देख वे भी हैरान रह गए। विधायक ने बताया कि उनके स्तर से पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूरी की गई थी, लेकिन जो सड़क कागजों में बनी दिखाई जा रही है, वह ज़मीन पर कहीं मौजूद नहीं है। विधायक पंकज पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने खुद लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा था और स्वीकृति के बाद कार्य का टेंडर भी जारी हुआ। लेकिन यह जानकर दुख और आक्रोश होता है कि बिना निर्माण किए ही फर्जी तरीके से भुगतान कर लिया गया। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि इस मामले में शामिल अधिकारियों व ठेकेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।” यह सड़क कई गांवों को जोड़ने वाली प्रमुख संपर्क मार्ग है, और इसके न बनने से हजारों ग्रामीण परेशान हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह भ्रष्टाचार विभागीय मिलीभगत का नतीजा है? यह एक गंभीर जांच का विषय बन गया है। फिलहाल ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। बाईट पंकज पटेल विधायक मुंगराबादशाहपुर बाईट कड़े दिन यादव ग्रामीण बाईट विनोद यादव ग्रामीण बाईट ग्रामीण पीटीसी अजीत सिंह अधिकारी कार्यालय से और मौके से बाईट एस के सिह लोक निर्माण विभाग के ऐसी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRandhir Nidhi
Jul 23, 2025 16:31:07
Gumla, Jharkhand:
जब स्कूल में किताबें बनीं जलावन, तो शिक्षा खुद जल उठी! गुमला के भरनो प्रखंड में रसोई में किताब जलाकर पका मध्यान्ह भोजन, बच्चों की उपस्थिति भी शर्मनाक गुमला। गुमला जिले के भरनो प्रखंड के सुदूरवर्ती जौली गांव स्थित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां मध्यान्ह भोजन योजना का खाना पकाने के लिए स्कूली बच्चों की पाठ्यपुस्तकों को फाड़कर चूल्हे में जलाया जा रहा है। यह न केवल सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है, बल्कि यह बच्चों के मौलिक अधिकार – शिक्षा – के साथ खुलेआम खिलवाड़ भी है। रसोईया का खुलासा — मास्टर साहब ने ही दी थीं किताबें जलाने को विद्यालय की रसोईया बिरसमुनी देवी ने कैमरे और स्थानीय लोगों के सामने स्वीकार किया कि रसोई गैस खत्म हो गई है, इसलिए लकड़ी के चूल्हे में खाना पका रही हैं। जब लकड़ी सुलग नहीं रही थी, तो मास्टर साहब ने ही किताबें लाकर दीं, जिन्हें फाड़कर वह जलावन के रूप में उपयोग कर रही हैं। मध्यान्ह भोजन में मेनू — चावल, दाल, सोयाबीन बरी और आलू की सब्जी बुधवार को मेनू के अनुसार बच्चों के लिए चावल, दाल, सोयाबीन बरी और आलू की सब्जी बनाई जा रही थी। लेकिन जिस तरह से यह भोजन तैयार किया जा रहा था, उससे यह सवाल उठता है कि क्या बच्चों को दिया जाने वाला खाना पोषण दे रहा है या व्यवस्था की लापरवाही का प्रतीक बन गया है? 45 बच्चों में सिर्फ 6 पहुंचे स्कूल, शिक्षक भी अनुपस्थित विद्यालय में कुल 45 बच्चों का नामांकन है, लेकिन बुधवार को केवल 6 बच्चे ही उपस्थित थे। विद्यालय में एक नियमित शिक्षक राजेश खेस प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थ हैं, जबकि एक पारा शिक्षक कुचडू उरांव कार्यरत हैं। उस दिन केवल पारा शिक्षक ही विद्यालय में मौजूद थे, प्रभारी एचएम कार्यालयीय कार्य से बीआरसी भरनो गए हुए थे। प्रशासन ने माना – यह गंभीर मामला है प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा, “यह अत्यंत गंभीर मामला है। हम जांच करवा रहे हैं। यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो संबंधित पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।” जब स्कूल की दीवारों में शिक्षा नहीं, सिर्फ धुआं उठे – तो भविष्य कैसे बचेगा? जौली गांव का यह मामला न केवल शिक्षा व्यवस्था की जमीनी सच्चाई उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि नियम, मंशा और योजनाएं तब तक प्रभावहीन हैं, जब तक ज़मीनी स्तर पर जवाबदेही और संवेदनशीलता न हो। जब किताबें जलकर राख हो रही हों और बच्चे स्कूल से दूर हों — तो सवाल सिर्फ एक उठता है कि क्या सरकार की योजनाएं धुएं में उड़ रही हैं, या बच्चों का भविष्य? बाईट - बिरसमुनी देवी, रसोईया कुचु उराँव, पारा शिक्षक अरुण कुमार सिंह, बीडीओ, भरनो।
0
Report
SSSANJEEV SHARMA
Jul 23, 2025 16:30:58
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE=23.07.2024 बकरी द्वारा घास चरने पर हुआ विवाद जमकर हुआ पथराव ANCHOR = मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाजीपुरा मोहल्ले में मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच गाली-गलौज, पथराव और मारपीट की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल लाइव वीडियो में लोग हथियारों के साथ पथराव करते और गंदी गंदी गालियां देते नजर आ रहे है। इस टकराव में पीड़ित पक्ष के दो-तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस नें घायल के भाई कों ही हिरासत में लें लिया है। और तहरीर के आधार पर पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक बकरी द्वारा खाली पड़ी जमीन पर घास चरने को लेकर दो पक्षों का झगड़ा हो गया । ओर दोनों की ओर से जमकर पथराव भी हुआ । पथराव और धारदार हथियार से घायल सद्दाम ने जानकारी देते हुए बाबू पक्ष के लोग पिछले दो-तीन महीने से हमारे साथ लड़ाई झगड़ा करने की फिराक में थे कई बार हम गाली सुनकर चुपचाप बैठ जाते थे लेकिन इस बार इन्होंने हद पार कर दी और हमारे पिताजी के साथ नीचे डालकर मारपीट की इस दौरान मेरे बड़े भाई छुडाने गए तो उनके साथ भी 10-15 लड़कों ने मिलकर मारपीट की और उनके चेहरे पर ईंट मारकर घायल कर दिया। सद्दाम ने बताया कि दबंगों ने मिलकर मुझ पर भी धारदार चाकू से हमला किया और उनके अन्य लोगों ने हमारी दूध की डेरी में घुसकर उसमें तोड़फोड़ कर उसे तहस-नस कर दिया। इसके साथ ही दबंगों नें घर पर जबरदस्त पथराव की आज जिसमें कई लोग घायल हो गए उन्हें बताया कि हमारे घर की महिलाओं को भी पथराव से चोट लगी है और चाकू लेकर आते हुए एवं पथराव करते दबंगों के वीडियो भी मोबाइल में कैद हो गए है। AIMIM पश्चिम प्रदेश सचिव दीनमोहम्मद नें जानकारी देते हुए बताया हमारी पार्टी के ज़िला महाचिव शकील अब्बासी सरवट हाजीपूरा में दूध की डेरी चलाते है उनके साथ में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी देरी को भी तोड़फोड़ कर दिया और पथराव कर उन्हें भी घायल कर दिया उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके परिवार के अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब उनके साथ मारपीट हो गई और वह अकेले पड़ गए तो वह एक लिखित शिकायत लेकर पुलिस के पास गए जहां पर पुलिस ने उन्ही को बैठा लिया। ओवैसी की पार्टी के नेता दीन मोहम्मद ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। BYTE = सद्दाम ( पीड़ित घायल ) BYTE = दीन मोहम्मद ( AIMIM पश्चिम प्रदेश सचिव ) BYTE=राजू साव (सीओ सिटी मुज़फ्फरनगर )
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jul 23, 2025 16:15:34
Bhiwani, Haryana:
बाईट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सैकेटरी मुनीष नागपाल। 30 व 31 जुलाई को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किए प्रवेश पत्र : बोर्ड सैकेटरी मुनीष नागपाल बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर प्राप्त किए जा सकते है प्रवेश पत्र : बोर्ड सैकेटरी प्रदेश के 673 परीक्षा केंद्रों पर 4 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 220 उडऩदस्तों का गठन : बोर्ड सैकेटरी परीक्षा से पूर्व मैटल डिटैक्टर, बायोमैट्रिक व डाटा कैप्चरिंग से परीक्षार्थियों को गुजरना होगा, इस सारी प्रक्रिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का होगा प्रयोग : बोर्ड सैकेटरी परीक्षा के दौरान फोन, अंगूठी, चैन, ब्लूटुथ, घड़ी, पर्स, हैल्थ बैंड व कागज लाने पर पाबंदी : बोर्ड सैकेटरी परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले रंगीन प्रवेश पत्र के साथ राजपत्रित अधिकारियों से सत्यापित प्रवेश पत्र लेकर पहुंचना होगा : सैकेटरी भिवाीन, 23 जुलाई : हरियाणा प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए आयोजित करवाई जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा 30 व 31 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए पात्र अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की बैवसाईट से अपने पंजीकरण संख्या व मोबाईल के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इस आश्य की जानकारी देते हुए बोर्ड के सैकेटरी मुनीष नागपाल ने बताया कि इस परीक्षा में 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी प्रदेश के 673 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के संचालन के दौरान 220 उडऩदस्तों का गठन भी किया गया है। यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमित्ता से निपटने के लिए एक व्हाट्सअप नंबर के साथ ही बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी किए गए है। ताकि किसी भी प्रकार की पेपर लीक व अन्य अनियमित्ता पाए जाने पर इसकी शिकायत सीधे तौर पर शिक्षा बोर्ड से किया जा सकें। बोर्ड सैकेटरी मुनीष नागपाल ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में दो घंटे 10 मिनट पहले पहुंचकर मैटल डिटेक्टर से तलाशी के बाद बायोमैट्रिक व अंगूठे के निशान के साथ ही डाटा कैप्चर करवाना होगा। इस सारी प्रक्रिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग किया गया है। किसी भी परीक्षार्थी के डाटा में मिस मैच है तो एआई उसे तुरंत पकड़ लेगा। ऐसे में एक परीक्षार्थी के स्थान पर प्रोक्सी परीक्षा देने वालों को रोका जा सकेंगा। इसके साथ ही किसी प्रकार की अनियमित्ता के लिए व्हाट्सअप नंबर-8814040349 पर अनियमित्ता की शिकायत प्रूफ सहित व्हाट्सअप की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पीजीटी लेवल-3 की पीजीटी परीक्षा 30 जुलाई को 3 से साढ़े 5 बजे तक तथा उससे अगले दिन 31 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। 31 जुलाई को ही सांयकालीन पारी में 3 से साढ़े 5 बजे तक पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में छात्र-छात्राओं को रंगीन प्रिंट आऊट राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर लाना होगा। किसी भी प्रकार की अंगूठी, चैन, बाली, हार, लटकन, धातु की कोई वस्तु इसके साथ ही इलेक्ट्रोनिक उपकरण मोबाईल फोन, पेजर, ब्ल्यूटूथ, ईयर फोन, कैलकुलेर, कोरा या मुद्रित कागज लेकर आने की अनुमति अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान नहीं रहेंगी।
2
Report
GGorakhpur
Jul 23, 2025 16:15:21
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर एसएसपी के निर्देश पर संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिपराइच पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पिपराइच ने गैंग लीडर सन्नी जायसवाल और उसके सहयोगी रुपेश सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ये लूट व छिनैती जैसे जघन्य अपराध करने वाले 2 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत
7
Report
VKVishwas Kumar
Jul 23, 2025 16:15:21
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ के भादरा क्षेत्र के बहुचर्चित अजय होटल के मालिक रामेश कुमार उर्फ़ सुरेश बिजारणिया कि हत्या के मामले मे भादरा पुलिस ने हथियारो की सप्लाई करने वाले 10,000 रूपये के ईनामी आरोपी प्रदीप उर्फ पिंकू को गिरफ्तार किया है, बता दे कि 30 मई को दो बाईक सवार युवकों ने होटल के पार्क मे बैठे होटल मालिक रमेश कुमार उर्फ सुरेश बिजारणिया कि दिन-दहाड़े गोलिया मार कर हत्या कर दी थी, हत्या कि वजह 21 साल पहले हुईं एक हत्या के बदले कि बात चर्चा मे आई थी,भादरा पुलिस अब तक इस हत्या कांड मे प्रदीप उर्फ़ पिंकू सहित आठ आरोपियों राजेश उर्फ कंचन,हर्षवर्धन नेगी,कपिल,सुशील कुमार उर्फ फौजी,शकील अहमद,विक्रम व विनोद को गिरफ्तार कर चुकी है।दिन दहाड़े हुईं हत्या को लेकर विपक्ष ने क़ानून व्यवस्था व सरकार पर पुरजोर तरीके से सवाल उठाये थे।
7
Report
BSBhanu Sharma
Jul 23, 2025 16:15:10
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर। जिले के नए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बुधवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। एसपी कार्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली। एसपी विकास सांगवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा और जनता की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और पुलिस की जनसंपर्क नीति को और बेहतर बनाया जाएगा। नवनियुक्त एसपी के स्वागत में पुलिस महकमे में उत्साह का माहौल देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने भी एसपी के आगमन पर शुभकामनाएं दीं और जिले में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई byte 1 विकास सांगवान एसपी धौलपुर
4
Report
KSKAMARJEET SINGH
Jul 23, 2025 16:04:19
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में रहने वाले किसान के बेटे अंशुल कम्बोज का मैनचेस्टर टेस्ट में हुआ डेब्यू, ठोल की थाप पर नन्हे क्रिकेटरों ने किया भांगड़ा , 11 साल की उम्र में अंशुल कम्बोज का हाथ पकड़ने वाले कोच और परिवार में खुशी का माहौल, कोच और चाचा को अंशुल की गेंदबाजी से उम्मीद कहा इंग्लैंड के खिलाड़ियों की गिल्लियां बिखरेगा अंशुल,पिता का स्वास्थ्य नही रहता ठीक, एंकर- हरियाणा की धरती से कई खिलाड़ी विदेशो की जमीन पर अपने दम खम से अपना लोहा मनवा चुके हैं. अब करनाल का रहने वाला युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज विदेशी धरती पर अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार है. गिल-गंभीर का 'मास्टर स्ट्रोक', करनाल में रहने वाले पारी में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज का कराया डेब्यू, जिस पिच पर रोजाना कई घण्टो तक अंशुल बहाता था पसीना वहा के कोच और खिलाड़ियों में खुशी का माहौल, वीओ-1- अंशुल के कोच सतीश राणा ने बताया आज उनका सपना और पूरा हुआ है अंशुल कंबोज का टेस्ट में डेब्यू हो चुका है, आज हमे बहुत खुशी अंशुल टीम इंडिया का हिस्सा बना है. अंशुल के कोच ने बताया 11 साल की उम्र में ही अंशुल यहां पर कई-कई घंटे तक अपना पसीना बहाता था.धूप सर्दी अंशुल ने कुछ नही देखा कवेल अपना एक ही गोल रखा कब भारतीय टीम का हिस्सा होगा, आज वो सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कल रात को ही मेरी बातचीत हुई थी और मैं अंशुल से यही कहा कि आपने अपना पूरा फोकस मैच पर देना है और अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करना है। वीओ-2- अंशुल के चाचा यशपाल कम्बोज ने अंशुल के टेस्ट डेब्यू पर कहा उन्हें पूरी उम्मीद अंशुल अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।उन्होंने कहा अंशुल के पिता शुरू से ही किसानी करते हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक नही रहता है।इस लिए वो घर से बाहर भी नही निकल सकते, लेकिन अंशुल के डेब्यू से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। अंशुल को यहां तक लाने में उनके पिता ने भी काफी संघर्ष किया है. पहले वो अंशुल को गांव से शहर रोजाना खलने के लाया करते हैं। आज उनका सपना भी पूरा हुआ है। उम्मीद है अब चौथे टेस्ट में जब भारत की गेंदबाजी आएगी तो अंशुल अपना बेस्ट प्रदर्शन करेगा, बाइट-1- सतीश राणा, अंशुल के कोच, 1मिनट 11 सेकिंड, बाइट-2- यशपाल ,अंशुल के चाचा, 1मिनट 30 सेकिंड
2
Report
MGManoj Goswami
Jul 23, 2025 16:03:50
Datia, Madhya Pradesh:
इंदरगढ़ के भांडेर रोड पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब और लहान जप्त तीन आरोपी पकड़े गए दतिया जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र भांडेर रोड पर आबकारी विभाग द्वारा कंजर डेरा पर कार्यवाही की गई आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 10 लाख 15 हजार रुपए की अवैध शराब और लहान को जप्त किया है। मौके से तीन अवैध शराब बना रहे महिलाओं को भी गिरफ्तार कार्यवाही की है। आबकारी विभाग में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 के अंतर्गत तीन प्रकार पंजीबद्ध किए हैं। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नशा मुक्ति आवाहन के अंतर्गत की गई है।
3
Report
VMVimlesh Mishra
Jul 23, 2025 16:03:38
Mandla, Madhya Pradesh:
बंजर नदी में बहे बाघ का मिला शव । कल दोपहर नदी के एक टीले में मिला था शव । कान्हा टाइगर रिजर्व ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी । मंडला - बंजर नदी में बहते हुए मृत बाघ के शव मिलने का मामला । कान्हा टाइगर रिजर्व व खापा बफर के घाना व बालाघाट सीमा में मिला था बाघ का शव । शव बरामद । बाघ का शिकार कर शव नदी में बहाए जाने की आशंका, मामले की जांच शूरू । कान्हा टाइगर रिजर्व कर रहा मामले की जांच । बाघ के पैर में बंधी मिली थी बोरियों । छत्तीसगढ़ की बोरियों (खाद, बीज) ओर तार से बंधे मिले बाघ के पैर । मामले की जांच शुरू, बाघ शव का कराया गया पीएम किया गया दाह संस्कार । बाघ के (अवशेष) हाथ, पैर, नाखून व बाल आदि शुरक्षित । 3 से 4 दिन पुराना है शव, 6 से 8 साल का लगता है नर बाघ ।
4
Report
HGHarish Gupta
Jul 23, 2025 16:03:31
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज छतरपुर। सीएम डाँ. मोहन यादव ने की तारीफ ,क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ, छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ का नाम: 18 साल की उम्र में दिलाई ऐतिहासिक जीत* *भारतीय क्रिकेट के सुनहरे पन्नों में आज एक नया नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है - क्रांति गौड़* *मात्र 18 वर्ष की उम्र में इस युवा प्रतिभा ने एक अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई है* *अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से क्रांति गौड़ ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनके इस लाजवाब स्पेल ने मैच का रुख पूरी तरह से भारत की ओर मोड़ दिया और टीम इंडिया ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह उपलब्धि क्रांति के असाधारण कौशल, धैर्य और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाती है* *मैच के बाद, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेल भावना का परिचय देते हुए अपना 'प्लेयर ऑफ द मैच' (मैन ऑफ द मैच) पुरस्कार क्रांति गौड़ के साथ साझा किया। यह एक ऐसा क्षण था जिसने खेल जगत में सभी का दिल जीत लिया और क्रांति के लिए कप्तान के समर्थन और विश्वास को उजागर किया,वही क्रांति की इस कामयाबी पर सभी लोग उसकी तारीफ कर रहे है। बाईट-फूल सिंह लोधी
3
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 23, 2025 16:03:16
Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 23/07/25 नितिन चावरे स्लग लाश एंकर - कटनी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कैलवारा खुर्द के गडारी मोहल्ला स्थित डारर्रा मुरुम खदान में एक 15 वर्षीय युवती का दो दिन पुराना शव पानी में उतराता मिला। युवती की पहचान रोशनी चक्रवर्ती उर्फ पारो पिता संतोष चक्रवर्ती, निवासी सभागंज पतरहटा मूल निवासी ग्राम कैलवारा खुर्द के रूप में हुई है। Vo 01- कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह बहादुर ने बताया कि रोशनी 20 जुलाई, रविवार को सुबह शौच के लिए घर से निकली थी और तब से लापता थी।परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। स्थानीय लोगों ने डारर्रा मुरुम खदान में एक शव को पानी में उतराते देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची। ग्रामवासियों की मदद से शव को खदान से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में शव की पहचान रोशनी चक्रवर्ती के रूप में हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बताया कि रोशनी रविवार सुबह शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण सामने आ सकता है। बाइट - अजय बहादुर सिंह कोतवाली थाना प्रभारी
3
Report
MKManitosh Kumar
Jul 23, 2025 16:02:12
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूल के शिक्षिका का चार्जर पीन टूटने के कारण शिक्षिका और उसके पति ने बच्चों को कर दी पिटाई,बच्चों के पीटाई के बाद अक्रोषित परिजन स्कूल पहुंचकर किया हंगामा,स्कूल के प्राचार्ज और पुलिस के पहुंचने के बाद हुआ मामला शांत Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरौल में शिक्षिका वैदेही कुमारी के मोबाइल का चार्जर का पिन टूटने के कारण अपने पति जितेंद्र कुमार को बुलाकर लगभग आधा दर्जन बच्चे को पिटाई कर दी गई. इसके बाद बच्चों ने इस मामले को अपने परिजनों को बताया उसके बाद आक्रोशित बच्चे के परिजन के साथ सैकड़ों लोग स्कूल पहुंचकर खूब हंगामा किया और शिक्षिका के पति द्वारा पिटाई का विरोध करने लगे.मामला बिगड़ते देख पुलिस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा.जिसके बाद पुलिस और स्कूल के प्रधानाचार्य के कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ.पूरा मामला स्कूल के शिक्षिका वैदेही कुमारी के मोबाइल फोन के चार्जर टूट जाने के कारण इतना विवाद हो गया है.वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा इस बात की सुचना डायल 112 मनियारी थाना पुलिस को सूचना दी गई.जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश ने बताया कि ये बराबर स्कूल में आ जाते हैं,जो ग़लत हैं,उनको विद्यालय में नहीं आना चाहिए था.हम बच्चों के परिजन को समझाकर भेज दिए थे. उन्होंने कहा कि जब मैडम को और बच्चों को समझ कर मामला को शांत कर दिए थे लेकिन फिर मैडम ने अपने पति को फोन कर बुला लिया है और उनके पति यहां पहुंचकर बच्चों को पीटने का क्या तुक बनता है.इस बात को लेकर वह आरोपी शिक्षिका पर भी कार्रवाई करेंगे. बाईट- कविता देवी, बच्चा के अभिवावक बाईट-ओम प्रकाश,प्रधानाध्यापक *इनपुट - मणितोष कुमार*
6
Report
RNRandhir Nidhi
Jul 23, 2025 16:02:05
Gumla, Jharkhand:
*गुमला में “डिजिटल रक्षा पाठशाला” का आयोजन, 1000 से अधिक लोग हुए जागरूक* गुमला – साइबर अपराध के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गुमला द्वारा “डिजिटल रक्षा पाठशाला” का आयोजन कार्तिक उरांव कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मान व अन्य अधिकारियों ने किया। इस विशेष अभियान में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व 1000 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने फर्जी वेबसाइट, ओटीपी फ्रॉड, फेक लिंक, डिजिटल ठगी से बचाव और साइबर शिकायत पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा, "सतर्कता ही साइबर अपराध से बचने का सबसे कारगर उपाय है।" वहीं पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मान ने कहा, "अब ठग सिर्फ ओटीपी नहीं, बल्कि आपकी फोटो, वॉइस सैंपल और लिंक से भी ठगी कर सकते हैं। कोई भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक मिलने पर तुरंत 1930 या नजदीकी थाना में सूचना दें। आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है।" कार्यक्रम में लाइव डेमो, सवाल-जवाब व जागरूकता वीडियो के ज़रिए साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई। साइबर हेल्पलाइन: 9570000066 | शिकायत पोर्टल: www.cybercrime.gov.in | इमरजेंसी नंबर: 1930 वाइट - 1 प्रेरणा दीक्षित डीसी गुमला 2 पुलिस अधीक्षक हरीश बिन
4
Report
RKRANJAN KUMAR
Jul 23, 2025 16:01:55
Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग -- कटिहार रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से संदिग्ध 51 किलोग्राम गांजा बरामद, अनुमानित मूल्य 5 लाख 10 हजार रुपया 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के थर्ड ए सी बोगी सके बी 9 बोगी के सीट नंबर 33 के नीचे लावारिस कई छोटे बड़े पैकेट में रखा हुआ था बरामद गांजा को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सुपुर्द जानकारी आरपीएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है कटिहार रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को मादक पदार्थ गांजा के परिवहन के संबंध में विश्वसनीय स्रोत से मिली सूचना के आधार पर कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के थर्ड ए सी बोगी से 5 लाख 10 हजार रुपए से अधिक का 51 किलो गांजा को बरामद किया गया है । जानकारी के अनुसार यह गांजा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बी 9 बोगी के सीट नंबर 33 के नीचे लावारिस कई छोटे बड़े पैकेट में रखा हुआ था। बरामद गांजा को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह जानकारी आरपीएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है। -- विजुअल ---
4
Report
MKManitosh Kumar
Jul 23, 2025 16:01:46
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के सरकरी स्कूल में निकला सांप,मिली पत्थर, तो होने लगीं नागमणी की चर्चा,ग्रामीणो की उमड़ी भीड़,बुलानी पड़ी पुलिस Anchor- मुजफ्फरपुर के एक सरकारी स्कूल में अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब स्कूल में नागमणि मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई.बताया जा रहा है कि स्कूल की एक बच्ची के हाथ एक अनोखी पत्थर मिली थी, जिसको नागमणि बताया गया.इसके बाद बच्ची ने उस पत्थर को अपनी शिक्षिका संजू कुमारी को दिया.शिक्षिका उसे अपने घर ले गई और जब यह खबर पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई तो स्कूल में पहुंचे ग्रामीण और बच्चों के परिजन,फिर शिक्षिका को स्कूल में नागमणि रूपी पत्थर को वापस करना पड़ा. दरअसल पूरा मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय संकुल बिशनपुर कल्याण का बताया गया,जहां बीते दिनों स्कूल में एक सांप देखा गया.जिसके बाद एक बच्ची कही से इस अनोखी पत्थर को लेकर स्कूल में अपनी एक शिक्षिका संजू कुमारी को दे दिया था.उस बच्ची ने बताया कि यह मुझे सांप ने दिया,जिसके बाद शिक्षिका ने उस पत्थर को अपने पास में रख लिया और अपने घर चली गई.वही तीन दिनों के बाद जब इस बात की खबर बच्ची के परिजनों को लगी और ग्रामीणों को लगी तो सभी लोग ग्रामीणों के साथ स्कूल में पहुंच गए और नागमणि रूप पत्थर लेने की मांग होने लगी.जब मामला तुल पकड़ा तो पुलिस को भी आना पड़ा. वही पूरे मामले पर साहेबगंज थाना पुलिस के 112 के अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि स्कूल के शिक्षिका ने बताया कि स्कूल के एक बच्चे की स्टोन मिला था.उसके बाद शिक्षिका छुट्टी पर चली गई,दो दिन बाद उन्होंने बच्चे के परिवार को स्टोन वापिस कर दिया.नागमणि की क्या सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी. बाइट - रविरंजन कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य बाइट - विनोद कुमार, पुलिसकर्मी, डायल 112 *इनपुट - मणितोष कुमार*
3
Report
Advertisement
Back to top