Back
चित्रकूट में RO और ARO परीक्षा: 5136 परीक्षार्थियों की तैयारी शुरू!
OSONKAR SINGH
Jul 27, 2025 03:16:35
Indore, Madhya Pradesh
चित्रकूट में आयोजित की जा रही RO और ARO परीक्षा के लिए केंद्रों पर पहुचने लगे अभ्यर्थी
टॉपलीड- समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा केदो में पहुंचने लगे हैं जहां आज चित्रकूट में 5136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिसके लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शासन की मनसारूप परीक्षा केदो में सीटिंग प्लान तैयार किया गया है। सभी परीक्षा केदो में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं पुलिस के अधिकारी तैनात किए गए हैं और पर्याप्त सुरक्षा बल भी लगाया गया है परीक्षा केंद्र में क्या ले जाना है क्या नहीं ले जाना इसके लिए भी परीक्षा केंद्र के बाहर निर्देश लगाए गए हैं।
चित्रकूट इंटर कॉलेज के केंद्र प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि उनका परीक्षा केंद्र जिले में सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है जहां सबसे ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे जिसके लिए सीटिंग प्लान तैयार कर लिया गया है उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सीटिंग प्लान बनाया गया है जिसमें परीक्षा केंद्र में बनाए गए परीक्षा कक्ष में 24 परीक्षार्थी बैठेंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं सभी परीक्षा केदो में पर्याप्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
121 रणवीर सिंह चौहान परीक्षा केंद्र प्रभारी चित्रकूट इंटर कॉलेज
वाकथरु ओंकार सिंह
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 27, 2025 08:32:53Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर बारिश शहर मे आफत बन कर आई है, शहर के कई इलाकों मे बाढ़ का पानी घुसा, लोगों का जीना हुआ मुहाल, विधायक सरयू राय बाढ़ इलाकों का किया दौरा, जिला प्रशासन को बाढ़ वाले इलाके के लोगों को राहत सामग्री पहुँचाने का दिया निर्देश,
आप को बता दें कि ओडिसा के बयांबिल डैम का फाटक खोले जाने से शहर की खरकई और स्वर्णरेखा नदियां उफान पर है, दोनों ही नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वंही कई इलाकों मे बाढ़ का पानी घुस गया है, कदमा, सोनारी, मानंगो, भुइयाँडीह, ग्वाला बस्ती, बारिडीह का बस्ती इलाकों मे बाढ़ का पानी घरों मे घुस गया है, जिससे यंहा रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस बार की बारिश शहर के नदी तट पर रहने वाले इलाकों के लोगों के लिए आफत की बारिश साबित हुई है, बस्ती इलाकों के साथ साथ कई रिहाइसी इलाकों मे बाढ़ का पानी घुस गया है, वंही विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, विधायक सरयू राय ने कदमा, सोनारी और मानगो इलाके का दौरा किया, विधायक सरयू राय ने तत्काल डीसी से बात किया, साथ ही डीसी को बाढ़ प्रभावित इलाके मे जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्देश दिया, वंही विधायक सरयू राय ने स्वर्णरेखा के चांडिल डैम का फाटक बंद करने का आग्रह किया, जिसके बाद चांडिल डैम का फाटक बंद किया गया है, वंही बयांबिल डैम का फाटक खोले जाने के कारण खरकई नदी अभी भी उफान पर है, जिस कारण बस्ती के निचले इलाकों मे बाढ़ का पानी भर गया है, साथ ही सोनारी के रिहाइसी इलाकों मे भी बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सभी लोग अपने घरों के सामान को उचे स्थान पर निकाल रहें है, वंही कई लोग अपनी गाड़ियों को भी सुरक्षित जगहों पर पानी से निकाल कर ले जा रहें है, हालांकि राहत की बात यह है कि आज सुबह से शहर मे बारिश नहीं हो रही है, जिस कारण लोगों को थोड़ी राहत है, मगर डैम का फाटक बंद नहीं किया गया तो लोगों की बाढ़ की समस्या का समाधान नहीं दिखने को मिल रहा है, अब जिला प्रशासन के कार्यों को देखना है कि जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए क्या सुविधा मुहैया करवाती है,।
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowJul 27, 2025 08:32:44Delhi, Delhi:
बांसुरी स्वराज बाइट
*मन की बात*
अंग्रेजों का जो राज था उन्होंने भारत का आत्मविश्वास तोड़ने का प्रयास किया, पीएम मोदी जी का एक ऐसा आशावादी कार्यक्रम है, जो देश के युवा को प्रेरणा और आत्मविश्वास की लोग दोबारा जगाता है। देश की अनगिनत सफलताओं का बखान प्रधानमंत्री ने किया। मन की बात जन आंदोलन बन गया है।
*ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अब बच्चों को पढ़ाया जाएगा*
यह बहुत ज्यादा जरूरी है ऑपरेशन सिंदूर केवल एक ऑपरेशन नहीं है यह हमारे देश का सैया प्रदर्शन था देश के आत्मविश्वास का प्रदर्शन था।
संसद में कल से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी
प्रधानमंत्री ने कहा था कि मानसून सत्र हमारी फोर्स के सफलता का महोत्सव है, कल आपको चर्चा के दौरान भी है दिखेगा।
मनसा देवी में हादसा..
जब भी कोई इस तरह की छती होती है, यह संवेदनशील है मेरी संवेदना है मृतकों के साथ और जितने लोग घायल हुए हैं।
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 27, 2025 08:32:39Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
बिधनू BDO पर जबरन वसूली का आरोप, वीडियो वायरल!
ट्रक की हल्की टक्कर पर BDO ने वाहन को थाने में खड़ा करवाया
BDO ने 3 लाख रुपये की डिमांड की, 45 हजार में हुई डील
ब्लॉक प्रमुख की मौजूदगी में हुई वसूली का वीडियो हुआ वायरल
BDO बोले – “5 हजार और लाओ... जुबान की वैल्यू होती है, रिटायर होने वाला हूं, गड़बड़ मत करो”
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 27, 2025 08:32:28Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे फेज़ के लिए कल मतदान होना है। वोटिंग के लिहाज़ से हल्द्वानी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एच.एन. इंटर कॉलेज में चुनाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां मतगणना का काम भी संपन्न होगा। एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने एच.एन. इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। SDM ने बताया की हल्द्वानी विकासखंड में कुल 197 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। अब तक 60 से अधिकारी पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। एसडीएम ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
बाइट : राहुल शाह, SDM हल्द्वानी
0
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 27, 2025 08:32:01Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा के राजढाना गांव में उफनती नदी में एक बैलगाड़ी बह गई लेकिन मौके पर मौजूद किसान ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी से बैलों और खुद की जान बचाई यह दिल दहला देने वाली घटना तेज बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण हुई जब किसान अपनी बैलगाड़ी के साथ नदी पार कर रहा था.तेज बहाव में बैलगाड़ी बह गई लेकिन किसान ने साहसिक निर्णय लेते हुए बैलों को गाड़ी से अलग कर उन्हें सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बैलों को बचाते हुए दे रहे है
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 27, 2025 08:31:28Patna, Bihar:
बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सभी जाति के नेता जातीय सम्मेलन कर रहे हैं इसी क्रम में अब 17 अगस्त को ब्रह्म ऋषि स्वाभिमान सम्मेलन कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जाएगा जिसका नेतृत्व जदयू के परबत्ता का विधायक डॉ संजीव कुमार कर रहे हैं इस सम्मेलन में कई मांग जो है उसको मांगा जाएगा तो विधान सभा चुनाव में यह समाज किस पार्टी को वोट दे इस पर भी चर्चा होगी
बाईट--- डॉ संजीव कुमार जदयू विधायक
JDU क विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा की बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्णा सिंह को भारत रत्न मिलना चाहिए
श्री बाबू के ने बिहार के लिए काफी कुछ किया जब श्री बाबू मुख्यमंत्री बने थे बिहार बेस्ट एंड मिस्टर स्टेट के रूप में पूरे भारत में जाना जाता था और उस वक्त में इतना ज्यादा इंडस्ट्रियलिज्म बिहार में हुआ था कि वह आज तक है सामाजिक कार्य को आप देखेंगे तो वह सबसे पहले भूमिहार ब्राह्मण समाज के होते हुए भी जमींदार समाज कहा जाता है बिहार में खत्म करवाया ताकि हर एक समाज के लोग को जमीन मिल सके खेती कर सके और अच्छे से जी सके तो यह आप समझ लीजिए कि हमारे समाज का जो इतिहास रहा है कि सभी समाज को साथ में लेकर चलने का यही बात मैं अपने युवा साथियों से उसे वक्त जितने लोग यहां पर मैं वह सब डिसकस होगा
बाईट--- डॉ संजीव कुमार जदयू विधायक
हम लोग वैसे लोगों के साथ रहेंगे जो बिहार में हमारे समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व देगा हमारे युवा साथियों को प्रतिनिधि देगा हम उनके साथ रहेंगे हम लोग हमारा समाज ना किसी पार्टी का ना किसी दल का बद्दुआ मजदूर है इस बात को हम लोग समझ ले जो हमारे समाज में कई लोग होंगे जो जहां से चुनाव लड़ेंगे काबिलियत के बल पर समाज की बात को रखेंगे हर जगह उनको हमारा समाज वोट करेगी उनको आगे बढ़ने का काम करेगा यह बहुत अच्छा पहन होगा इससे क्या होगा कि हमारे समाज को जो लोक संख्या के बल पर रखते हैं तुम पर लगाव लगेगा क्योंकि हमारे समाज में वह काबिलियत है सबको साथ लेने का हम लोग एक आदमी रहेंगे 1000 के बराबर हम लोग रहते हैं
बाईट--- डॉ संजीव कुमार जदयू विधायक
विधायक संजीव ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है स्वामी स्वजनन्द सरस्वती बिहटा एयरपोर्ट का नाम रखा जाय
Ews के युवाओं के लिए जिस तरह से अन्य जातियों के रिजर्वेशन में छूट दिया जाता है उस तरह की छूट दी जाए
बाईट--- डॉ संजीव कुमार जदयू विधायक
विधायक संजीव ने कहा कि हमारे समाज के लोगों ने काफी काम किया है
बहुत जगह से नाम हटाने का भी काम मैं यह भी विधानसभा में मैने उठाया बेतिया में हॉस्पिटल महारानी जानकी कुमार के नाम से था क्योंकि उन्होंने बनवाया था लेकिन महारानी जानकी कुंवर का नाम हटा दिया क्या यह साजिश किसने किया यह भी जानकारी की जरूरत है और क्यों नाम नहीं है उनका 15000 एकड़ से ज्यादा जमीन लोग कहते हैं कि वह सरकार के पास है उनका और महारानी जानकी कुंवर शुरू से दान करती थी जमीन बच्चों के पढ़ाई के लिए वह बहुत जागरूक थी तो हम लोग का यह भी मांग है कि जो भी महानुभाव का जमीन हमारे समाज का शैक्षणिक संस्थान के लिए दिया गया है उनका भी उनके नाम से उसे शैक्षिक संस्थान का नाम होना इडब्लूज के लिए छात्रवास नहीं मिलता है लोगों को तो बहुत हमारे समाज में भी बहुत गरीबी है बहुत ही ज्यादा गरीबी हमारे समाज में तो आप लोग देखे भी होंगे की फॉरवार्ड समाज में सबसे ज्यादा गरीब अभी भूमिहार समाज है तो ये देखते हुऎ बच्चों को पढ़ाई में बहुत तकलीफएं होती है तो हम लोग चाहते हैं की जितना भी जिला है हमारे यहां पे और जिला में जिस तरह की पिछड़ा समाज के नाम पे छात्रवास है दलितों के लिए छात्रवास है उसी तरह से EWS कैटिगरी के लोग बच्चों के लिए छात्रवास बनाया जाए तो यही सब हम लोग डिसकस करेेंगे
बाईट--- डॉ संजीव कुमार जदयू विधायक
बिहार सरकर के साथ-साथ केंद्र सरकर के पास भी जायेगी और हमें एकजुटता का परिचय देना है हम लोग सबको साथ लेकर चलते हैं और ये जो सममेलन होगा कंपलीट तरीके से गैर राजनीतिक सममेलन होगा सभी दल के लोग जो इससे सामान्य सभी लोग आमंत्रित है इसमें सभी दल के लोग आमंत्रित है प्योर तरीके से ये सामाजिक सममेलन है कोई भी यहां पर सममेलन में आईएस दल की बात नहीं होगी ना किसी राजनीतिक पार्टी की बात होगी सिर्फ समाज की बात होगी समाज के उत्थान की बात होगी
किसी राजनीतिक पार्टी की बात होगी सिर्फ समाज की बात होगी समाज के उत्थान की बात हुई इसी के साथ
बाईट--- डॉ संजीव कुमार जदयू विधायक
जो भी इस समाज के अधिक से अधिक चुनाव में सम्मान देगा या समाज उसी को वोट करेगा क्योंकि इस समाज को काफी राजनीतिक दलों ने ठगने का काम किया है एनडीए में भी इस तरह के हालात हैं
बाईट--- डॉ संजीव कुमार जदयू विधायक
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 27, 2025 08:31:24Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
हरदेसर गांव के राजकीय विद्यालय में मरम्मत कार्य के दौरान गिरा बरामदा, मलबे के नीचे दबने से एक मजदूर हुआ घायल
सरदारशहर के हरदेसर गांव के राजकीय विद्यालय में स्कूल भवन का कुछ हिस्सा जर्जर होने के कारण उसका मरम्मत का कार्य चल रहा था। अचानक बरामदा गिर गया और मलबे के नीचे दबने से एक मजदूर घायल हो गया। वहां काम कर रहे लोगों ने तुरंत मजदूर को मलबे के नीचे से निकाला और एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार कर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश और गांव के राजकीय विद्यालय का कुछ हिस्सा पूरी तरह से जर्जर हो चुका था और उसको देखते हुए स्कूल प्रशासन की ओर से जर्जर भवन का मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा था। तभी वहां पर मजदूरी का कार्य कर रहे भावनदेसर निवासी 32 वर्षीय ख्यालीराम नायक के ऊपर बरामदा गिर गया। गनीमत रही की मजदूर के पैर के हिस्से की तरफ बरामदा गिरा। वहां काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत मजदूर को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल शर्मा ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान बरामदा गिरने से एक मजदूर घायल हुआ है जिसका राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है। वही आपको बता दे कि रविवार का दिन होने के कारण स्कूल में विद्यार्थी मौजूद नहीं थे, ग्रामीणों ने बताया कि जहां बरामदा गिरा है उसे जगह बच्चे खेलते रहते हैं अगर स्कूल चालू होता तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
बाइट- बाबूलाल शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
शर्ट पहन रखा है।
बाईट- डॉक्टर पवन कुमार, राजकीय अस्पताल
टीशर्ट पहन रखी है।
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowJul 27, 2025 08:31:18Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- ट्रेलर व बस की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए ।
सिमडेगा - रांची मुख्य पथ एनएच 143 पर स्थित कोलेबिरा घाटी में मूनलाइट बस और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर में बस के उपचालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बस में सवार 6 से भी ज्यादा यात्री घायल हो गए ।
घायलों का कोई इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद सिमडेगा कोलेबिरा मुख्य पथ घाटी में जाम हो गया है । पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर जाम को हटाने के प्रयास में जुट गए है।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 27, 2025 08:31:11Chittorgarh, Rajasthan:
#भूपालसागर, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर क्षेत्र में जैन समाज के प्रसिद्ध करेड़ा पार्श्वनाथ मंदिर को बीती रात चोरों ने निशाना बना लिया। चोर मंदिर के पीछे से घुसे और सबसे पहले CCTV कैमरों का सिस्टम बंद किया। इसके बाद भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा पर धारण मुकुट, बाजूबंद, कुण्डल सहित सोने की परत चढ़े चांदी के आभूषण और पूजा सामग्री चोरी कर ली। चोरों ने सिर्फ उन्हीं वस्तुओं को चुराया जो उन्हें सोने की प्रतीत हुईं। सूचना पर डिप्टी हरजीलाल यादव और थानाधिकारी लादूलाल सोलंकी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। साइबर सेल और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है। मंदिर ट्रस्टी अनीस कोठारी ने चोरी गई सामग्री की जानकारी दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
बाईट - अनीश कोठारी ........... मन्दिर ट्रस्टी
बाईट - हरजीलाल यादव .......... पुलिस उप अधीक्षक
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 27, 2025 08:31:04Dholpur, Rajasthan:
कंचनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी सुक्खा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच चले लठ्ठ।
कंचनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी सुक्खा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस घटना में कई लोग घायल हुए पुलिस ने मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग लाठी डंडों से एक दूसरे को मारते पीटते नजर आ रहे हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल कपिल शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दी हैं। पहली रिपोर्ट में कमलेश कुशवाह ने बताया है कि कुछ दिन पहले उनके खेत की मेड़ को गांव के राकेश, सतेन्द्र, विष्णु और अन्य लोगों ने जोत दिया था। कमलेश ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा नाप करवाकर मेड़ डलवाई थी। लेकिन आरोपियों ने फिर से जबरन मेड़ जोत दी और मुड्डी तोड़ दी।
इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर, लाठी, फरसे और बंदूकों से लैस होकर आए। उन्होंने खेत की मेड़ को फिर से जोत दिया। विरोध करने पर राकेश, सतेन्द्र, विष्णु और अन्य लोगों ने हमला कर दिया
इस हमले में कमलेश के सिर और दाएं हाथ में चोटें आईं। उनकी जेठानी गीता के हाथ, पीठ और जांघों में चोटें लगीं। ससुर नबाब के सिर, कंधे और पीठ में भी चोटें आईं। पति महेश, ससुर नत्थी और जेठ रामदीन भी घायल हुए। आरोपियों ने करीब 10-12 फायर भी किए।
दूसरे पक्ष के रामनरेश ठाकुर का कहना है कि उनका खेत सैंपऊ बाड़ी सड़क से लहकपूर मोड़ के सामने है। उनके भतीजे सत्यभान और अनिल खेत जोत रहे थे। तभी नत्थी, नबाब सिंह, कप्तान और अन्य लोग हथियारों से लैस होकर आए। उन्होंने ट्रैक्टर को रोका और हमला कर दिया।
इस हमले में अनिल के सिर और हाथ में चोट आई। ट्रैक्टर की लाइट और साइलेंसर भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 27, 2025 08:30:57Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में शिवभक्ति से सराबोर कांवड़ यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। अमरनाथ कांवड़ यात्रा संघ द्वारा रविवार सुबह मातृकुंडिया तीर्थ से हर-हर महादेव के जयकारों के बीच कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ियों ने पवित्र कुंड में स्नान कर भगवान मंगलेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया और 30 किलोमीटर की पदयात्रा का संकल्प लिया। यात्रा नयाखेड़ा, डिंडोली, भूपालखेड़ा होते हुए कपासन पहुंचेगी, जहां जलेश्वर व विजयेश्वर महादेव मंदिरों में जल चढ़ाकर समापन होगा। नगर के सभी शिवालयों में जलाभिषेक के साथ पूरे मार्ग को भक्तिमय रूप से सजाया गया है। जगह-जगह कांवड़ियों के स्वागत की तैयारियां भी की गई हैं।
0
Report
PKPankaj Kumar
FollowJul 27, 2025 08:30:47Motihari, Bihar:
मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर से हत्या की घटना सामने आई है, जहां 24 वर्षीय युवक संटु कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसी वार्ड के नीतीश कुमार पर है, जो वारदात के बाद से फरार है।मिली जानकारी के अनुसार संटु कुमार मनोज पासवान का बेटा था, जो दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था। वह तीन दिन पहले ही दिल्ली से अपने घर लौटा था। शनिवार रात नीतीश कुमार नशे में धुत होकर संटु के घर पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। नीतीश ने नशे में संटु के साथ अभद्र व्यवहार किया और जबरदस्ती उनके घर में घुसने की कोशिश की। इस दौरान उसने संटु की मां पूनम देवी के बाल पकड़कर उनकी पिटाई शुरू कर दी। संटु ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों में धक्का-मुक्की हुई और गुस्से में आकर नीतीश ने संटु की गर्दन दबा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।वही इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
बाइट- मृतक की मां
बाइट---मृतक की रिश्तेदार
0
Report
MSManish Singh
FollowJul 27, 2025 08:30:32Mumbai, Maharashtra:
date)-27.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
Anchor)-भोजपुर जिले में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन खूनी खेल आम बात हो गया है। वहीं पुलिस लगातार जमीन विवाद निपटाने के लिए हर थाने में शनिवार को जनता दरबार लगा रही है।लेकिन यह सारे योजना फेल होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला चांदी थाना क्षेत्र के कुंजन टोला गांव की है जहां पर 42 वर्षीय संतोष कुमार सिंह ने एक जमीन खरीदने के लिए गांव के ही एक शख्स को 2 लाख दिया था। लेकिन अंगद कुमार नामक शख्स संतोष कुमार सिंह को जमीन रजिस्ट्री नहीं कर रहा था और इनको जमीन पर खेती भी नहीं करने दे रहा था। इस बात का विवाद कई वर्षों से चला रहा था जो आज खूनी खेल में बदल गया ।संतोष कुमार सिंह ने जब अपना पैसा अंगद कुमार सिंह से मांगा तो उसने संतोष कुमार सिंह को उनके दरवाजे पर गोली मार दी। जिसमें संतोष कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना के बाद घायल संतोष कुमार सिंह को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई गई है ।वहीं पुलिस ने घायल के बयान पर चांदी थाना में एक मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि पुलिस ने इस मामले पर तत्काल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
बाइट/-संतोष कुमार सिंह(घायल)
बाइट/-भाई(घायल)
बाइट)-चिकित्सक आरा सदर अस्पताल
बाइट/-पुलिस पदाधिकारी (चांदी थाना)
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 27, 2025 08:30:19Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— श्रावण मास में आज कावड़ यात्राओं की धूम,,,, राजधानी जयपुर के आमेर स्थित शिवालयों में कावड़ यात्राओं का सैलाब उमड रहा,,,,,,आमेर के कदमेंश्वर महादेव मंदिर से सुगली नदी स्तिथ जंगलेश्वर महादेव मंदिर तक विशाल कावड़ यात्रा ही यात्रा देखने को मिल रही,,,,, कावड़ यात्रा पर जगह-जगह इत्र और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जा रहा,,,, श्रीदादा गुरु बलवंत व्यायाम शाला की ओर से कावड़ यात्रा में आत्मरक्षा के करतब दिखाए गए,,,,,, कावड़ यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए पीली की तलाई, जाजोलाइ की तलाई होते हुए सुगली नदी स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची,,,,,, जहां भगवान भोलेनाथ की भव्य झांकी सजाई गई,,,,,, शिव मंदिर में भव्य जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया गया,,,,,, भगवान भोले के जयकारों से मंदिर गुंजायमान हुआ, आयोजनकर्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया,,,,,,, आमेर के कदमेशर महादेव मंदिर से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कावड़ यात्रा शुरू की गई,,,,,,, आमेर के विभिन्न मार्गो पर कावड़ यात्रा पर इत्र और पुष्प वर्षा का भव्य स्वागत किया गया,,,,,,, शिव मंदिर पर कावड़ यात्रा पहुंचने पर भव्य रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया गया,,,,, भगवान भोलेनाथ की भव्य झांकी सजाकर पूजा अर्चना की गई,,,,,,
बाइट— सुनील, शिव भक्त
0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowJul 27, 2025 08:18:34Raigad, Maharashtra:
स्लग - उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांचे माणगाव इथं स्वागत .......
अँकर - खेड येथे कार्यक्रमा निमित्ताने निघालेले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांचे रायगडच्या माणगावमध्ये जंगी स्वागत करण्यात आल. माणगाव एसटी स्टँड बाहेर यावेळी मोठ्या संख्येत शिवसैनिक जमा झाले होते. शिवसैनिकांनी जोरदार घोषणाबाजी करीत शिंदे यांच स्वागत केलं.
4
Report