Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
कश्मीर में प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण: विश्वास और आशा की नई किरण!
KHKHALID HUSSAIN
Sept 01, 2025 16:31:15
Badgam,
( TVU 9 ) EXCLUSIVE GROUND REPORT 1990 के दशक की शुरुआत में आतंकवाद के कारण कश्मीरी पंडितों के कश्मीर घाटी से पलायन के साथ बंद हुए प्राचीन मंदिरों को फिर से खोला जा रहा है। इसे कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत को पुनः प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है और माना जा रहा है इससे घाटी के कश्मीरी पंडितों में विश्वास और आशा की बहाली में मदद मिलेगी। जम्मू-कश्मीर सरकार की विरासत संरक्षण और धार्मिक अवसंरचना योजनाओं के तहत, सदियों पुराने ऐतिहासिक मंदिरों और धार्मिक स्थलों को फिर से खोला जा रहा है, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के उभार और कश्मीरी पंडितों के बड़े पैमाने पर पलायन के बाद नष्ट हुए हैं या वीरान पड़े रहे। मध्य कश्मीर का बडगाम ज़िला कश्मीरी विरासत से समृद्ध है और प्राचीन धार्मिक स्थलों में सदियों पुराने मंदिर भी शामिल हैं। बडगाम में लगभग 25 बड़े और छोटे मंदिर हैं जो 90 के दशक से खंडहर हो गए थे। इनमें से पाँच का पहले चरण में जीर्णोद्धार किया जा रहा है और सबसे प्राचीन दो मंदिर वासुकनाग मंदिर और शारदा माता स्थापना हैं। बडगाम ज़िले के हुशरू में स्थित वासुकी नाग मंदिर, विशेष रूप से कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए, धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है और सदियों पुरानी आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़ा है। यह मंदिर हिंदू पौराणिक कथाओं के एक प्रमुख पात्र वासुकी को समर्पित है, जिन्हें नागों का राजा कहा जाता है। हिंदू प्रतिमाओं में वासुकी को भगवान शिव के गले में लिपटे हुए दिखाया गया है और समुद्र मंथन में उनकी भूमिका के लिए उन्हें याद किया जाता है। यह मंदिर अपनी गहरी ऐतिहासिक जड़ों के लिए प्रसिद्ध है, ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण लगभग 1000 साल पहले हुआ था। कश्मीरी पंडितों का दावा है कि वासुकी नाग मंदिर में झरना "गणेश भून" नामक एक चिनार के पेड़ से निकलता है, जिसका तना भगवान गणेश जैसा दिखता है, जिसे "गणेश भून" कहा जाता है, जो एक चिनार का पेड़ (भगवान गणेश से जुड़ा एक पेड़) है। पंडितों का दावा है कि आध्यात्मिक झरना उस पेड़ के तने से निकलता है और इस पेड़ की भी वृद्ध गणेश के रूप में पूजा की जाती है। वृक्ष के साथ WT और बबलू जी पंडित की बाइट। बबलू जी पंडित ने कहा, "पहले यह झरना वागम गांव में था जिसका मतलब वागेश्वरी माता है, फिर यह वागम बन गया, फिर वहां कुछ अपवित्र चीज हुई, हमने अपने बुजुर्गों से जो सुना है वह वहीं बंद हो गया और इस "गणेश बूनी" से यहां झरना निकला, तब से यह यहां है, इस चिनार के पेड़ से पानी आता है और इस कुंड में जाता है जिसका हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया है, हम प्रशासन के आभारी हैं लेकिन हमें यहां और भी बहुत कुछ करना है। हम कोशिश कर रहे हैं कि जो भी मंदिर वीरान हो हम सरकार को सूचित करें और फिर सरकार मदद करे। अगर हम जिले की बात करें तो 10-15 मंदिरों का काम किया गया है। हमने 40 साल बाद हवन किया, 90 के दशक से पहले हमारे यहां दो बार कार्यक्रम होते थे। अगर मुसलमानों ने मदद नहीं की होती तो मैं 40 साल बाद में यहां नहीं होता, मुझे 40 साल बाद शांति वापस मिल गई।" बडगाम में लगभग तीन दशकों के बाद पंडित धार्मिक गतिविधियों के पुनरुद्धार प्रारंभिक नवीनीकरण के लिए धनराशि जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा प्रदान की गई थी। बाइट गाँव के एक अन्य स्थानीय कश्मीरी पंडित प्यारे कृष्ण भट्ट ने कहा, "मैं भी 70 साल का हूँ। हमारे बुजुर्गों ने बताया था कि वास्की नाग पहले गाँव में था। कुछ अपवित्रता के बाद वह यहाँ प्रकट हुआ। हम यहाँ साल में दो बार पूजा करते थे, लेकिन 40 साल पहले। इस साल 40 साल बाद फिर से यहाँ पूजा हुई। सभी की इसमें गहरी आस्था थी। यह एक खूबसूरत जगह है और इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता था। एक साल पहले जब हम यहाँ आए थे, तब यहाँ कुछ भी नहीं था। हमारा यहाँ एक आश्रम था, यहाँ केवल पत्थर थे, लेकिन अचानक यहाँ पानी निकलने लगा। यह भगवान शिव से जुड़ा वास्की झरना है। हमने यहाँ माता गंगा को भी रखा है। यहाँ एक हज़ार साल पुराना पेड़ है। हम उसे काटना चाहते थे, लेकिन काट नहीं पाए। हमें भगवान से अनुमति नहीं मिली। हम शौचालय बनाना चाहते थे, लेकिन उसके लिए भी भगवान ने अनुमति नहीं दी। हम इस पेड़ में एक कील भी नहीं ठोक सकते। यहाँ तक कि मुसलमान भी इसमें आस्था रखते हैं। आजकल मैं महीने में दो बार घर जाता हूँ। हम कई दिनों से यहाँ हैं, लेकिन हमने एक बार सब्ज़ी या दूध खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ी, गाँव वाले हमें सब कुछ देते हैं। हमें विश्वास है कि अब यहाँ नब्बे के दशक से बेहतर होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि यह फिर से वही कश्मीर होगा। जब पूजा चल रही थी, तब WT। इस समारोह में जिला प्रशासन और स्थानीय समुदाय का सहयोग रहा, जो सांप्रदायिक सद्भाव को दर्शाता है। स्थानीय मुसलमान भी बहुत सहयोगी रहे और मंदिर परिसर में रहने वाले पंडितों को गाँव वालों द्वारा हर संभव मदद दी जा रही है और वे भी भाईचारे की पुरानी कश्मीरी संस्कृति को वापस पाना चाहते हैं। स्थानीय लोगों की बाइट स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद अशरफ गनई ने कहा, "हमें भी इस मंदिर में गहरी आस्था है। यह बहुत पुराना मंदिर है, 10 या 20 साल पुराना नहीं, बल्कि 1000 साल पुराना है। पिछले 40 सालों से यहाँ कोई गतिविधि नहीं हुई थी, लेकिन पिछले एक-दो महीने से यह फिर से शुरू हो गया है। हम सभी बहुत खुश हैं कि पंडित भाई वापस आ गए हैं और हम उन्हें हर सुविधा प्रदान कर रहे हैं जिसकी उन्हें ज़रूरत है। वे हमारे भाई हैं। हमें खुशी है कि वे वापस आ रहे हैं।" पंडित समुदाय ने प्राचीन मंदिर को चालू तो कर दिया है, लेकिन वे मंदिर की सुरक्षा के लिए एक स्थायी सुरक्षा चौकी चाहते हैं। बाइट बबलू जी पंडित ने सुरक्षा के बारे में कहा, "सुरक्षा के लिए हमने एसएसपी और डिप्टी कमिश्नर को आवेदन दिया है, लेकिन उन्होंने हमें कुछ अस्थायी पीएसओ तो दिए हैं, लेकिन वे भी मेरी तरह बिना हथियारों के हैं। हथियारों वाली सुरक्षा अभी तक नहीं दी गई है। अब एक महीना हो गया है, हमें देखना होगा कि वे हमें कब सुरक्षा प्रदान करते हैं। हमें नहीं पता कि सुरक्षा न देने में क्या अड़चन है, लेकिन हमें सुरक्षा चाहिए। मंदिर में सुरक्षा होनी चाहिए।" बडगाम में एक और मील का पत्थर इछकूट गाँव में शारदा भवानी मंदिर का फिर से खुलना है, जो आतंकवाद और घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के कारण 36 वर्षों से अधिक समय तक बंद रहा था। यह गाँव बडगाम में कश्मीरी पंडितों के सबसे बड़े गाँवों में से एक है। 90 के दशक से पहले यहाँ 35 पंडित परिवार रहते थे। मंदिर की 'मुहूर्त' और 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोहों के साथ पुनर्स्थापना की गई, जो देवता की पुनर्स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का प्रतीक है। जब पूजा चल रही थी, तब WT। यह मंदिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित प्रतिष्ठित शारदा माता मंदिर की एक शाखा माना जाता है। प्राचीन भारत के सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और बौद्धिक केंद्रों में से एक, जो अब पीओके में स्थित है। कहा जाता है कि इस गाँव के एक पंडित, जो माता शारदा के उपासक थे, 18वीं शताब्दी में हर साल शारदा पीठ की यात्रा करते थे और 1830 में जब वह व्यक्ति बूढ़ा हो गया और ज़्यादा चलने-फिरने में असमर्थ हो गया, तो देवी शारदा उसके सपने में आईं और उससे कहा कि मुझे पता है अब तुम बूढ़े हो गए हो और चल नहीं सकते, अब मैं तुम्हारे साथ चलूँगी। उसी समय देवी शारदा एक शारदा पीठ के पुजारी के सपने में आईं और उसे सलाह दी कि वह उपासक कें गाँव में यहाँ से एक लकड़ी की छड़ी लेकर जाए और उसे उसके गाँव में लगाने के लिए कहे। पुजारी ने ऐसा ही किया और वह छड़ी, एक बड़े चिनार के पेड़ के रूप में निकली आई और उस चिनार के पेड़ को तब से कश्मीर के पंडित देवी शारदा के रूप में मानते हैं। बाइट सुनील भट्ट कश्मीरी पंडित ने कहा, "ऐसा कहा जाता है कि इसका इतिहास 18वीं शताब्दी से है। हमने सुना है कि इस गाँव का एक व्यक्ति शारदा पीठ जाता था, जो नीलम घाटी, पीओके में है, जहाँ माता शारदा मंदिर है और वह हर साल वहाँ जाता था और पूजा करता था। जब वह बूढ़ा हुआ, तो माता शारदा उसके सपने में आईं माता ने उससे कहा कि मुझे पता है कि तुम बूढ़े हो गए हो। अब तुम यहाँ नहीं आ सकते, कोई चिंता नहीं, मैं वहाँ आऊँगी और उसी दिन, माता पुजारी के सपने में आईं माता ने पुजारी को इस स्थान पर जाकर यहाँ एक चिनार का पेड़ लगाने का निर्देश दिया। पुजारी आए और उन्होंने यहाँ पेड़ लगाया। तब से हम मानते हैं कि यह पेड़ देवी शारदा है और यह 18वीं शताब्दी से चल रहा है। हम इस पेड़ की माता शारदा के रूप में पूजा करते थे। 90 के दशक से पहले यहाँ रामनवमी पर एक उत्सव हुआ करता था, इसलिए हमने इसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की और कल हमने यहाँ पूजा की और हमें उम्मीद है कि हम हर साल ऐसा करेंगे। सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि वे मंदिर के ढांचे का पुनर्निर्माण करेंगे। 90 के दशक से पहले यहाँ कश्मीरी पंडितों के 35 घर थे। इसे इलाके के बड़े गाँवों में से एक माना जाता था, लेकिन कल हमने जो देखा, वह यह था कि जब हम यहाँ पूजा कर रहे थे, तो पूरा गाँव हमारे साथ था। इससे हमें उम्मीद जगी है कि कश्मीरी पंडित वापस लौटेंगे। 35 वर्षों के बंद रहने के बाद शारदा भवानी मंदिर को फिर से खोल दिया गया। बडगाम स्थित शारदा अस्थापना समुदाय ने मंदिर के जीर्णोद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन प्रयासों को निवासियों का समर्थन भी प्राप्त था, जिससे क्षेत्र की साझा विरासत को संरक्षित करने की सामूहिक इच्छा उजागर हुई। मंदिर का पुनः खुलना क्षेत्र में कश्मीरी पंडित समुदाय के सांस्कृतिक और धार्मिक पुनरुत्थान की दिशा में एक कदम है। बाइट गाँव के निवासी रहे संजय मचामा ने कहा, "हम रोज़ यहाँ आते थे और पूजा करते थे। मुख्य समारोह रामनवमी पर होता था, यह एक बड़ा उत्सव हुआ करता था, सभी पड़ोसी गाँव के लोग यहाँ आते थे और भाग लेते थे। यहाँ एक अलग ही माहौल हुआ करता था। गाँव वालों ने हमारा पूरा साथ दिया है, जैसा कि हमने कल देखा जब 36 साल बाद हमने यहाँ पूजा की, वे हमारे साथ खड़े थे। इसलिए, हमें लगा कि मानवता अभी भी जीवित है। कल हमें जो कुछ भी चाहिए था, उन्होंने हमें दिया, और हमें उम्मीद है कि हम फिर से वही कश्मीर देखेंगे।" यहाँ भी इस कार्यक्रम में स्थानीय मुस्लिम समुदाय की महत्वपूर्ण भागीदारी देखी गई।वही सरकार ने भी मंदिर की संरचना का पुनर्निर्माण करने का वादा किया है, जो अब उस स्थान पर मौजूद नहीं है क्योंकि यह दशकों से वीरान पड़ा था। निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे पंडितों ने बताया कि जीर्णोद्धार की एक योजना स्वीकृत हो गई है, और बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा। देवी शारदा मंदिर से WT जम्मू और कश्मीर सरकार ने कई पहल की हैं, जिनमें विरासत पुनरुद्धार योजना और "जम्मू कश्मीर में वास्तुकला और विरासत का पुनरुद्धार, जीर्णोद्धार, संरक्षण और रखरखाव" शामिल हैं। इस योजना का उद्देश्य कई धार्मिक स्थलों और मंदिरों का जीर्णोद्धार और संरक्षण करना है, जिनमें से कई दशकों के आतंकवाद के दौरान क्षतिग्रस्त हो गए थे। इन परियोजनाओं में कश्मीर की समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए पारंपरिक सामग्रियों और तकनीकों का उपयोग करके चरणबद्ध तरीके से सैकड़ों मंदिरों का जीर्णोद्धार शामिल है। ख़ालिद हुसैन जी मीडिया बड़गाम
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SVSANJAY VISHWAKARMA
Sept 01, 2025 18:16:53
Noida, Uttar Pradesh:
FOR SOCIAL MEDIA दीवान खोलते ही दिखा ऐसा नजारा कि आप भी हो जाएंगे हैरान, Video हो रहा है वायरल
2
comment0
Report
SVSANJAY VISHWAKARMA
Sept 01, 2025 18:16:47
Noida, Uttar Pradesh:
FOR SOCIAL MEDIA मैं जज की बेटी हूं, इसको नहीं छोड़ूंगी...! मेट्रो में महिलाओं के बीच छिड़ी जंग, Video वायरल
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 01, 2025 18:16:39
Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बरसात के बीच जिला उपायुक्त अजय कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर मार्ग) तथा सोहना रोड पर जलभराव की स्थिति और यातायात व्यवस्था का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारू रखने तथा जलभराव को जल्द से जल्द निकासी कराने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्य में कोई कोताही न बरती जाए और आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
3
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 01, 2025 18:16:35
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और आरोपी पक्ष के वकील जितेंद्र चौधरी की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती- 2021 पेपर लीक मामले में लंबे समय से जेल में बंद आरपीएससी के सदस्य रहे रामूराम राइका को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। राइका के अलावा मामले से जुड़े 22 अन्य आरोपियों को भी अदालत ने जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर अदालत ने 30 अन्य आरोपियों पर पेपर लीक से जुड़े गंभीर अपराध होने के चलते उन्हें जमानत पर छोडने से इनकार कर दिया है। जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने यह आदेश कुल 53 जमानत याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए दिए। अदालत ने सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद गत 19 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आरोपी रामूराम राइका व अन्य की ओर से जमानत याचिका में कहा गया कि प्रकरण में वे लंबे समय से जेल में बंद हैं। वहीं समान मामले में अन्य आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। उनके खिलाफ अनुसंधान पूरा होकर आरोप पत्र भी पेश हो चुका है। निचली अदालत में मामले की ट्रायल पूरी होने में लंबा समय लगने की संभावना है। इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। जिसका विरोध करते हुए सरकारी वकील ने कहा कि आयोग के सदस्य रहते हुए राइका ने पेपर लीक किया था। वहीं लीक पेपर के जरिए उसके बेटे और बेटी का भी चयन हुआ था। ऐसे में उसे जमानत नहीं दी जाए। बॉडी- इन्हें मिली जमानत- रामूराम राइका, श्रवणराम, जयराज सिंह, सुनील कुमार बेनीवाल, मनीषा सिहाग, श्याम प्रताप सिंह, संतोष, इंदुबाला, लोकेश शर्मा, राजेन्द्र कुमार यादव, विमला, शैतानाराम, छम्मी बाई, मोनिका, अरुण शर्मा, अरुण कुमार प्रजापत, इंद्रा, वर्षा, कमलेश ढाका, महेन्द्र कुमार, दीपक राहड, बुद्धीसागर उपाध्याय व एक अन्य। इन्हें नहीं मिली राहत- नरेश दान चारण, हर्षवर्धन कुमार मीणा, रिंकू कुमार शर्मा, राजेश  खंडेलवाल, श्रवण कुमार गोदारा, अशोक सिंह नाथावत, विक्रमजीत विश्नोई, भागीरथ विश्नोई, तुलछाराम कालेर, राजेन्द्र कुमार, गोपाल सारण, सोमेश गोदारा, गामाराम, अनिल कुमार मीणा, ओमप्रकाश ढाका, भूपेन्द्र सारण, नरपत लाल, विजेन्द्र कुमार जोशी, मदनलाल, संदीप कुमार लाटा, रामखिलाडी मीणा, पौरव कालेर, वीरेन्द्र मीणा, हनुमानाराम, रमेश कुमार विश्नोई, रामस्वरूप मीणा, कुंदन पंड्या, रामनिवास विश्नोई व अन्य। BYTE- जितेंद्र चौधरी, आरोपी पक्ष के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
SVSANJAY VISHWAKARMA
Sept 01, 2025 18:16:27
Noida, Uttar Pradesh:
FOR SOCIAL MEDIA पाकिस्तान में गजब अतरंगी लोग हैं, उनकी हरकत देख आपकी नहीं रुकेगी हंसी,
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 01, 2025 18:16:05
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद जिले के झरिया में सोमवार को माहौल गरमा गया। बीसीसीएल पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) वाशरी गेट पर रैयत शंकर उर्फ जादू महतो का शव रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। जानकारी के अनुसार, 2012 में जादू महतो की 5 एकड़ 71 डिसमिल जमीन का एग्रीमेंट मोनेट वाशरी प्रबंधन से हुआ था। उस समय धनबाद के उपायुक्त और टूंडी विधायक मथुरा महतो की मौजूदगी में समझौता हुआ था। लेकिन मुआवजा और पुनर्वास की समस्या 13 साल से लंबित रही। इसी विवाद से परेशान होकर 28 अगस्त को शंकर उर्फ जादू ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया। उन्हें गंभीर हालत में बोकारो बीजीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वही मौत से पहले शंकर ने बयान देकर मोनेट वाशरी के एचआर संजय कुमार, बीसीसीएल के पीओ विपिन कुमार और स्थानीय नेता सबुर गोराई को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीण मुआवजा, पुनर्वास और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बाइट --- स्थानीय बाइट --- परिजन बाइट --- परिजन बाइट ---- साबुर गोराई CPIML नेता
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 01, 2025 18:15:31
Jamui, Bihar:
जमुई: जिले में सोमवार को उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर जनसुराज पार्टी का पोस्टर चिपका कर कार से अवैध शराब की तस्करी करने का भंडाफोड़ किया गया। हालांकि, मौके पर मौजूद तस्कर कार छोड़कर फरार होने में सफल रहा। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में एएसआई राकेश कुमार और पिंटू कुमार की टीम ने सोनू प्रखंड क्षेत्र के घुटवे गांव के पास से खदेड़कर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 53 एच 2885) को पकड़ा। जांच के दौरान कार से 354 बोतल यानी 155.250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। प्रेस वार्ता के दौरान उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से शराब की एक बड़ी खेप कार से लाई जा रही है। इसके बाद टीम का गठन कर डुमरी और अन्य चेकपोस्ट पर तैनात किया गया। तभी विभाग की टीम को देखते ही कार चालक वाहन को पत्थरीले रास्ते की ओर मोड़कर भागने लगा। टीम में शामिल एसआई राकेश कुमार और पिंटू कुमार ने पीछा किया, लेकिन तस्कर कार छोड़कर फरार हो गया। बरामद कार को जब्त कर उत्पाद थाना लाया गया, जहां से शराब की गिनती कर आधिकारिक जब्ती सूची तैयार की गई। विभाग अब कार मालिक की पहचान कर रहा है और फरार तस्कर की तलाश तेज कर दी गई है। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बाइट – सुभाष कुमार, उत्पाद अधीक्षक जमुई
0
comment0
Report
SVSANJAY VISHWAKARMA
Sept 01, 2025 18:15:15
Noida, Uttar Pradesh:
FOR SOCIAL MEDIA इस आदमी का दिमाग देख आपका सिर चकरा जाएगा, Video हो रहा है वायरल
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 01, 2025 18:15:10
Jaipur, Rajasthan:
PantVinay जयपुर ज्योति नगर थाना पुलिस और तकनीकी शाखा दक्षिण की संयुक्त कार्रवाई मादक पदार्थ कोकीन की तस्करी के प्रकरण में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार 1 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी वीरेंद्र शर्मा को किया गिरफ्तार दिल्ली में दबिश देकर किया गया आरोपी को गिरफ्तार पूरी कार्रवाई में तकनीकी शाखा दक्षिण के हैड कांस्टेबल लोकेश कुमार की रही विशेष भूमिका
0
comment0
Report
Jeevan GoudJeevan Goud
Sept 01, 2025 18:06:14
Ghatkesar, Telangana:
భువనగిరి యాదాద్రి జిల్లా. బీబీనగర్ మండల రాఘవపురం గ్రామం రాజీవ్ గాంధీ యూత్ అసోసియేషన్. ఏర్పాటుచేసిన వినాయక నిమజ్జనంలో ముఖ్య అతిథిగా పాల్గొన్న సోమ భావన గౌడ్ సోషల్ వర్కర్ ఈ సందర్భంగా సోమ భావన మాట్లాడుతూ రాజీవ్ గాంధీ యూత్ అసోసియేషన్ వినాయక నిమజ్జనంలో పాల్గొన్నందుకు నాకు సంతోషంగా ఉంది దేశ ప్రజలందరికీ మరియు రాష్ట్ర ప్రజలందరికీ ఆ గణనాధుని ఆశీస్సులు మెండుగా ఉండాలని ఆమె అన్నారు ఈ కార్యక్రమంలో శివపార్వతుల వేషధారణలు విన్యాసాలు చాలా అద్భుతంగా ఉన్నాయి కాళికామాత వేషధారణలు ప్రజలను అలరింప చేశారు
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 18:02:41
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुरराजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया पहुंची जोधपुर, अजीत भवन स्वागत में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़ ,जिला अध्यक्ष शहर राजेंद्र पालीवाल ,भोपाल सिंह बडला मेघराज लोहिया ने किया स्वागत, रात्रि विश्राम करेंगी अजीत भवन में , सुबह मोहनगढ़ जाने का है कार्यक्रम
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Sept 01, 2025 18:02:23
Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग प्रतापगढ... प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस के ऊपर किया फायर।जवाबी कार्यवाही में दो के पैरों में लगी गोली,ए भागने में सफल। लालगंज में दो दिन पहले मिस्त्री से तमंचे के बल पर मोबाइल लूट किए हुए दोनों बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली । *लालगंज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार स्पेशल टीम प्रभारी अर्जुन यादव की संयुक्त कार्यवाही। मामला लालगंज कोतवाली के बेलहा रोड का। लालगंज सीएससी से मेडिकल कॉलेज दोनों बदमाश रेफर। BITE.. संजय राय अपर पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 01, 2025 18:02:15
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - हमारे समाज मे आज भी अंधविश्वास की जड़े इतनी गहरी है कि इंसान छोटी छोटी वजहों से अंधविश्वास की गिरफ्त में नजर आते है । अब से कुछ देर पहले ऐसा ही कुछ देखने मिला उपनगर महाराजपुर में जंहा पानी की एक पाइप लाइन फूटने ओर उससे निकलने वाले दूध नुमा पदार्थ को देख लोग इसे दैवीय कृपा मानते हुए धार्मिक भाव और पूजन - पाठ की मुद्रा में आ गए । दरअसल महाराजपुर के आंगन तिराहा में एक गणेश पंडाल के सामने घटे इस घटनाक्रम के बाद लोगों का हुजूम लगने लगा और कुछ लोगों ने तो पूजा पाठ भी शुरू कर दिया । जमा होती भीड़ ओर अन्धविशवसी लोगों बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को नियंत्रित किया । फिलहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और पाइप लाइन से निकले दुधनुमा पदार्थ की जांच की जा रही है पर बड़ा सवाल ये है कि जंहा पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन में पानी बमुश्किल आ पाता हो क्या वंहा दूध निकलना संभव है ? बाईट - जयसिंह यादव - टीआई - थाना महाराजपुर ।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 01, 2025 18:01:56
DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग* कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हरियाणा सरकार की बाढ़ की तैयारी को लेकर दिया बड़ा बयान अनिल विज ने कहा मुख्यमंत्री ने बाढ़ के हालातो को देखते हुए विदेश दौरा रद्द कर दिया है प्रशासन की छुट्टियां रद्द कर दी गई है किसी भी अधिकारी को भी अपना हेड क्वार्टर छोड़ने के लिए मना कर दिया गया है राहत सामग्री जहां भी जरूरत है वहां पहुंचाई जा रही है मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है और कहा है हमारे लिए जो का लायक काम है वह करेंगे अनिल विज ने कहा यह आपदा जो होती है इसमें दुश्मन भी साथ खड़े हो जाते हैं और आपदा निकल जाती है हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के हाड्रोजन बम के बयान पर किया बड़ा पलटवार* अनिल विज ने कहा कि अफसोस होता है कि राहुल गांधी की इतनी बड़ी नकारात्मक सोच है वोटो का काम ज्यादा या गलत इस्तेमाल कांग्रेस के टाइम में भी हुआ है आपकी आदरणीय दादी इंदिरा गांधी का इलेक्शन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था अनिल विज ने राहुल गांधी से पूछा वह क्या आइटम बम था नाइट्रोजन बम था या हाइड्रोजन बम था ? अनिल विज ने कहा कि यह प्रक्रिया है जिसमें चुनाव आयोग एक माह का समय आपत्ति दर्ज करने के लिए देता है अनिल विज ने कहा अब चुनाव आयोग हर पंजीकृत पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिकार देता है कि वह हर बूथ के चुनाव आयोग की गतिविधि पर नजर रख सकता है इसके लिए बीएलए बनाए जा सकते हैं अगर चुनाव आयोग दोषी है तो आपके बीएलए भी दोषी हैं*
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 01, 2025 18:00:45
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– जयपुर कमिश्नरेट की वेस्ट जिला पुलिस ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे साइबर शिल्ड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए के 150 मोबाइल फोन ढूंढ कर उनके मालिकों को लौटा दिए। अगस्त 2025 में कुछ मोबाइल फोन चोरी हुए थे और कुछ गुम हो गए थे। साइबर टीम की मदद से वेस्ट जिला पुलिस ने ये सभी मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद कर आज उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इसके लिए वेस्ट जिला पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया जिसका नाम 'आपका मोबाइल फिर से आपका' रखा गया था। वीओ 1– डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि वेस्ट जिले में कई लोगों के मोबाइल गुम होने की शिकायतें अलग–अलग पुलिस थानों में दर्ज हुई थी। कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से किस्तों पर मोबाइल खरीदे थे। इस स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) आलोक सिंघल के सुपरविजन में साइबर सेल प्रभारी हरिराम जाखड़ व साइबर सेल टीम, तकनीकी शाखा जयपुर पश्चिम के अथक प्रयासों से गुमशुदा मोबाइल ट्रेस किए गए। पुलिस थानों ने तकनीकी शाखा के सहयोग से 'आपका मोबाइल फिर से आपका' अभियान के तहत मोबाइल को खोजने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने सीईआईआर पोर्टल और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से तकनीकी सूचनाएं प्राप्त कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइल ट्रेस किए। इस कार्रवाई में कुल 150 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी कीमत 40 लाख रुपए है। बाइट– हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी वेस्ट– जयपुर वीओ 2– डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर करने के साथ ही साइबर ठगों द्वारा लोगों को झांसे में लेकर ठगी गई लाखों रुपए की राशि को भी होल्ड कराया गया। अगस्त माह में साइबर फ्रॉड की शिकायतें पर त्वरित एक्शन लेते हुए 29 लाख 15 हजार 359 रुपए रिकवर कर परिवादियों के खातों में रिफंड कराए गए। साथ ही साइबर सेल पश्चिम के द्वारा जनवरी माह से अब तक 654 मोबाईल फोन रिकवर कर परिवादियों को सुपुर्द किए गए है। जिनकी कीमत 1 करोड़ 83 लाख 50 हजार रुपए है। वहीं पूर्व में गुम हुए अन्य मोबाइल फोन की तलाश और साइबर फ्रॉड की शिकायतों में जांच जारी है। बाइट– हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी वेस्ट– जयपुर फाइनल वीओ– वेस्ट जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई लगातार जारी है और साथ ही साइबर ठगों के खिलाफ लगातार एक्शन भी लिया जा रहा है। आने वाले दिनों में विशेष अभियानों के तहत और भी एक्शन देखने को मिलेगा और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं। नोट– फीड OFC की गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top