Back
अल्मोड़ा में पुनर्मतदान: क्या होगी चुनावी प्रक्रिया की नई कहानी?
DBDEVENDRA BISHT
Jul 30, 2025 07:50:59
Almora, Uttarakhand
Devendra Singh | Almora
Anchor - अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट विकासखंड के 46-गंगोली बूथ पर आज पुनर्मतदान कराया जा रहा है। 28 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के दौरान इस बूथ पर मतपत्रों के फाड़े जाने और चुनाव निशान फटने की शिकायत सामने आई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने यहां पुनर्मतदान के निर्देश दिए थे।
सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुनर्मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बीच मतदाता शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासन ने मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPSatya Prakash
FollowJul 31, 2025 03:47:30Raipur, Chhattisgarh:
बीती शाम बिलासपुर सांसद और आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री साहू ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. साहू ने अपने विभाग से सम्बंधित प्रमुख आवासीय और शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रधानमंत्री को दी और छत्तीसगढ़ राज्य की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. साहू ने प्रधानमंत्री को बताया कि देशभर में अराजक शहरी विस्तार एक गंभीर चुनौती बन चुका है. उन्होंने इससे निपटने की रूपरेखा भी प्रधानमंत्री के सामने रखी. बैठक में प्रधानमंत्री ‘सूर्य गृह मुफ्त बिजली योजना’ को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने के विषय पर भी चर्चा हुई. साहू ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ राज्य की जमीनी स्थिति और क्षेत्रीय चुनौतियों से भी अवगत कराया. उन्होंने सामाजिक-आर्थिक विकास, शहरी योजनाओं के क्रियान्वयन में राज्य सरकार की भूमिका और जटिल भूमि विवादों पर चर्चा की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना, क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक पीछे न छूटे.....
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 31, 2025 03:47:26Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_LOOT_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राहगीरों के साथ लूट के एक मामले में बीते 8 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को बापर्दा किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : राहगीरों के साथ लूट के एक मामले में बीते 8 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में तीन लुटेरों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पारसोला थाना अधिकारी भेमजी ने बताया कि 8 महीने पहले 4 दिसंबर को छोटा चरपोटिया निवासी नितेश मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह पारसोला में बैंक से रुपए निकलवा कर बाइक द्वारा आ रहा था तभी जामुडी पुलिया के पास पीछे से दो बाइक पर सवार होकर चार व्यक्ति आए और उसके साथ मारपीट करते हुए 71 हज़ार रुपये तथा दो मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने साइबर सेल एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच के बाद मामले में लिप्त तीन संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की, जिन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया। इस पर तीनों को गिरफ्तार किया गया लेकिन इनका एक साथी फरार चल रहा था ।पुलिस ने आज उसे कानोड़ उप जेल से बापर्दा गिरफ्तार किया है ,इस पर 2024 में किराना व्यापारी से लूट का भी आरोप है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 31, 2025 03:47:18Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : 6 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 3 लाख रुपये की नगदी और तस्करी के काम में ली जा रही स्कार्पियो को भी किया जब्त
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 3 लाख रुपये की नगदी और तस्करी के काम में ली जा रही स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया है।
हथुनिया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसपी बी आदित्य के निर्देशन में प्रतापगढ़ मंदसौर रोड पर मचलना घाटी के निकट नाकाबंदी की जा रही थी तभी कुनी की ओर से एक स्कॉर्पियो आती हुई दिखाई दी जिसमें सवार व्यक्ति ने सामने पुलिस नाकाबंदी देखकर वाहन को वापस ले जाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मध्यप्रदेश के मंदसौर का निवासी सद्दाम अजमेरी बताया। स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो उसमें 12 ग्राम ब्राउन शुगर और तीन लाख रुपए की नकदी मिली। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच रठांजना थाना अधिकारी द्वारा की जा रही है।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 31, 2025 03:47:11Jalore, Rajasthan:
जालोर: अभय दास कथा अनुमति से जुड़ा मामला,
शिवसेना के प्रमुख रूपराज पुरोहित के आवेदन पर प्रशासन ने अनुमति की जारी,लेकिन अभयस महाराज ने अनुमति को लेकर फिर बदला अपना बयान, रूपराज पुरोहित बोले प्रशासन का कोई दोष नहीं, प्रशासन ने अनुमति जारी की लेकिन जहाँ अनुमति वहाँ जाने के लिए मना कर रहे हैं अभयदास महाराज,अभयदास महाराज की भगतसिंह क्रीडा स्थल में अनुमति मांग, अभयदास महाराज के बदलते बयानो को लेकर अनुमति पत्र को रूप राजपुरोहित ने किया वापस।
byte__01 रूपराज पुरोहित, शिवसेना प्रमुख एवं समाजसेवी
byte_01 राजेश मेवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालौर
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 31, 2025 03:46:48Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_AFIM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : अफीम तस्करी के एक मामले में बीते 3 महीने से फरार चल रहे अफीम सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : अफीम तस्करी के एक मामले में बीते 3 महीने से फरार चल रहे अफीम सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक तस्कर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि 3 महीने पहले 24 अप्रैल को पुलिस टीम गश्त करते हुए बरखेड़ा बस स्टैंड की ओर जा रही थी। तभी राम जानकी मंदिर के निकट एक व्यक्ति जिसने अपने कंधों पर पिट्ठू बैग टांग रखा था।वह पुलिस टीम को देखकर छिपने लगा। मामला संदिग्ध लगने पर उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जोधपुर निवासी बुद्धाराम बिश्नोई बताया । उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 किलो 25 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही अफीम भी बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि बुद्धाराम यह अफीम गोमाना निवासी देवीसिंह सोंधिया से लेकर आया था। इस पर पुलिस ने देवीसिंह की तलाश शुरू की लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया।
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowJul 31, 2025 03:46:40Delhi, Delhi:
दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या राजधानी निवासियों को निजात दिलाने के लिए स्थाई समिति द्वारा गठित की गई उप समिति की आज बैठक हुई। स्थायी समिति अध्यक्ष श्रीमती सत्या शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए विस्तार से चर्चा हुई । बैठक की अध्यक्षता उप समिति के अध्यक्ष व स्थायी समिति के उपाध्यक्ष श्री सुंदर सिंह ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कुत्तों की नसबंदी करने का अभियान तेज करने के लिए वर्तमान में कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) से नए सिरे से संवाद स्थापित किया जाएगा और साथ ही अन्य सक्षम संस्थाओं को भी इस प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा अन्य गैर-सरकारी संगठनों को भी आमंत्रित किया जाए।
इसके अलावा आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने में आड़े आ रहे नियमों को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से मदद मांगी जाए, वही आवारा कुत्तों की नसबंदी का करने का कार्यक्रम विधानसभा वाइस तय किया जाए, स्थाई समिति पिछली बैठक में कई पार्षदों ने आवारा कुत्तों की समस्या का मुद्दा उठाया था इसके बाद सत्य शर्मा ने कुत्तों की समस्या दूर करने के लिए एक उप समिति का गठन किया था इस उप समिति का अध्यक्ष स्थाई समिति के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह को बनाया गया है इस समिति को एक महीने के अंदर रिपोर्ट देनी है
इस मौके पर स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निगम इस समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से न सिर्फ आमजन त्रस्त हैं, बल्कि यह जनस्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी चुनौती बन चुकी है।
श्रीमती शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है और निगम की कोशिश है कि एक समन्वित प्रयास के तहत इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। उप-समिति की अगली बैठक सोमवार को निर्धारित की गई है।
इसके साथ ही उन नियमों और प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की जाएगी, जो इस अभियान में बाधा बन रहे हैं। इसके समाधान हेतु दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से सहयोग मांगा जाएगा।
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowJul 31, 2025 03:46:35Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 3107ZTJALG_MIDC MURDER VIDEO
Assigned by -
Date-31 -07-25
File _VDO4 Photo1
Byte -1
जळगाव
दोघांमध्ये झालेल्या वादातून एकाची हत्या
जळगाव शहरात गुन्हेगारीने काढले डोके वर
Anchor _जळगाव शहर हे आता गुन्हेगारीचे केंद्र म्हणून उदयास येऊ लागले आहे. दोन तरुणांमध्ये काही कारणावरून वाद झाला आणि या वादाचे रूपांतर नंतर भांडणात झाले त्यानंतर एका तरुणाने दुसऱ्या तरुणाची भर रस्त्यात हत्या केली.
धीरज दत्ता हिवाळे असा 27 वर्षीय मयत तरुणाचे नाव आहे तर कल्पेश वसंत चौधरी हा यामध्ये गंभीर जखमी झाला आहे. ही घटना जळगाव शहराच्या एमआयडीसी पोलीस ठाण्याच्या हद्दीतील नवी जोशी कॉलनीत घडली आहे.
गेल्या काही दिवसांमध्ये जळगाव शहरांमध्ये मोठ्या प्रमाणात गुन्हेगारी फोफावत चालली आहे.
शहरातील एमआयडीसी पोलीस स्टेशन सातत्याने कुठल्या ना कुठल्या कारणाने चर्चेत आहे. काही दिवसांपूर्वीच ड्रग्स कनेक्शन मुळे एमआयडीसी पोलीस स्टेशन चर्चेत आले होते आणि आता पुन्हा एका तरुणाच्या हत्येमुळे एमआयडीसी पोलीस ठाणे चर्चेत आले आहे.
मयत धीरज हिवराळे आणि कल्पेश चौधरी यांच्यात जुन्या गोष्टीवरून वाद होता आणि या वादाचेच रूपांतर भांडणात झाले. नवी जोशी कॉलनी मध्ये दोघे भर दुपारी दोघांनीही धारदार शस्त्राने एकमेकांवर वार केले.
या हल्ल्यात धीरज याच्या छातीत खोलवर वार झाल्याने तो गंभीर जखमी झाला होता.पूर्व वैमानस्यातून ही हत्या झाल्याची प्राथमिक माहिती समोर येत आहे.
बाईट _संदीप गावित( पोलीस उपअधीक्षकDYSP)
0
Report
SRSHRIKANT RAUT
FollowJul 31, 2025 03:45:47Yavatmal, Maharashtra:
AVB
Anchor : राज्याचे आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके यांच्याबाबत शिवराळ भाषा वापरणाऱ्या आमदार शरद सोनवणे यांच्या विरोधात यवतमाळच्या राळेगाव मध्ये आदिवासी बांधवांनी जोरदार निदर्शने केली. आमदार सोनवणे यांच्या मोर्चा काढून प्रशासनाला निवेदन देण्यात आले. आमदार सोनवणे विरुद्ध ॲट्रॉसिटी कायद्यानुसार गुन्हा दाखल करावा शिवाय त्यांची आमदारकी रद्द करावी अशी मागणी करण्यात आली आहे.
बाईट : संदीप पेंदोर
0
Report
TTTUSHAR TAPASE
FollowJul 31, 2025 03:45:31Satara, Maharashtra:
TUSHAR TAPASE
4 FILES
SLUG NAME -SAT_BHARATRATNA
सातारा - साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे यांना मरणोत्तर भारतरत्न पुरस्काराने सन्मानित करण्यात यावे या मागणीसाठी वाटेगाव ते पुण्याकडे साहित्य क्रांतीज्योत दींडीं निघाली आहे..14 वर्षापासून साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे यांना भारतरत्न देण्यात यावा यासाठी ही पायी दिंडी काढली जाते आहे मात्र या शताब्दी वर्षी भारतरत्न न मिळाल्यास पुण्यापासून मंत्रालयापर्यंत अर्धनग्न मोर्चा काढणार असल्याचा इशारा झोपडपट्टी सुरक्षा दलाच्या माध्यमातून देण्यात आला आहे..
byte
0
Report
ATAlok Tripathi
FollowJul 31, 2025 03:39:37Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर सीएमओ कार्यालय पर देर शाम अफरा तफरी मच गई। जब कुछ ग्रामीण एक नवजात के शव को गोंद में लेकर सीएमओ कार्यालय के गेट पर धरना पर बैठ गए। तकरीबन एक घण्टे बाद एसडीएम मनोज पाठक मौके पर पहुंचे। जहां पर धरने पर बैठे लोगों से बात चीत की। बातचीत के दौरान एसडीएम के आश्वासन पर तकरीबन देर रात 10 बजे धरना समाप्त हुआ और नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मामले में एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि पहले नवाजात का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए
3
Report
KDKuldeep Dhaliwal
FollowJul 31, 2025 03:33:32Mansa, Punjab:
ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰ ਪੀਟੀਆਈ ਅਧਿਆਪਕ ਘਰਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਕੀਤੇ ਡਿਟੇਨ
ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਮੂੰਹ ਬੋਲੀ ਭੈਣ ਵੀ ਡਿਟੇਨ
ਐਂਕਰ : ਸੁਨਾਮ ਵਿਖੇ ਸ਼ਹੀਦ ਊਧਮ ਸਿੰਘ ਦੇ ਸਮਾਗਮ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਰੱਖੇ ਗਏ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੇ ਵਿੱਚ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰ ਪੀਟੀਆਈ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਨੂੰ ਜਾਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਘਰਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਡਿਟੇਨ ਕਰ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਮੂੰਹ ਬੋਲੀ ਭੈਣ ਸਿੱਪੀ ਸ਼ਰਮਾ ਨੂੰ ਵੀ ਘਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਡਿਟੇਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ।
ਵੀਓ_ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਮੂੰਹ ਬੋਲੀ ਭੈਣ ਸਿੱਪੀ ਸ਼ਰਮਾ ਨੂੰ ਘਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਡਿਟੇਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਸਿਪੀ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਹ ਅੱਜ ਸੁਨਾਮ ਵਿਖੇ ਰੱਖੇ ਗਏ ਸਮਾਗਮ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਸਨ ਜਿੱਥੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਅਤੇ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੇ ਪਹੁੰਚਣਾ ਸੀ ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਹ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੇ ਲਈ ਰੱਖੜੀ ਲੈ ਕੇ ਜਾਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਸੀ ਕਿਉਂਕਿ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੇ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਆਪਣੀ ਮੂੰਹ ਬੋਲੀ ਭੈਣ ਬਣਾਇਆ ਹੋਇਆ ਹੈ ਪਰ ਉਹ ਪਿਛਲੇ ਲੰਬੇ ਸਮੇਂ ਤੋਂ 646 ਪੀਟੀਆਈ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੀ ਭਰਤੀ ਨਾ ਹੋਣ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵੀ ਸਰਕਾਰ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਨਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਸੀ ਪਰ ਉਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਘਰਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਡਿਟੇਨ ਕਰ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ ਨਾਲ 50 60 ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਹੋ ਚੁੱਕੀਆਂ ਹਨ ਪਰ ਅੱਜ ਤੱਕ ਉਹਨਾਂ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਕੋਈ ਵੀ ਹੱਲ ਨਹੀਂ ਕੱਢਿਆ ਗਿਆ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਅੱਜ ਵੀ ਪੀਟੀਆਈ ਅਧਿਆਪਕ ਆਪਣੀ ਭਰਤੀ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਅੱਗੇ ਅਪੀਲ ਕਰ ਰਹੇ ਨੇ ਪਰ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਪੀਟੀਆਈ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੇ ਮਸਲੇ ਨੂੰ ਹੱਲ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ।
ਬਾਈਟ ਸਿੱਪੀ ਸ਼ਰਮਾਂ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰ ਪੀਟੀਆਈ
1
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 31, 2025 03:31:15Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी,धौलपुर-
धौलपुर की बाड़ी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 महीने से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक लोडेड हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।
कोतवाली थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया-5 अक्टूबर 2024 की रात आरोपी रवि गुर्जर ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर एक घर में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर भी जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
इस घटना में रवि गुर्जर भागने में सफल रहा था, जबकि कुछ अन्य बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसपी धौलपुर द्वारा आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मानवीय इनपुट के आधार पर शहर के बसेड़ी रोड तुलसीवन एरिया से बदमाश रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी से एक 315 बोर का देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
0
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 31, 2025 03:31:07Delhi, Delhi:
एंकर:
उत्तरी दिल्ली में एक बार फिर बारिश ने राहत के साथ आफत भी बड़ा दी। जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं महज 15 मिनट की तेज बारिश ने ही फ्लड विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी। कई इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वीओ
तस्वीरें उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार, बुराड़ी, नांगल ठाकरान और मॉडल टाउन की हैं, जहां सुबह करीब 15 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के थमते ही सड़कों के किनारे पानी भर गया और जगह-जगह जलभराव ने लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी।
बाइट – वाकथरु , नसीम अहमद
वीओ
वाटरलॉगिंग से सबसे ज्यादा परेशानी मध्यमवर्गीय कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को हो रही है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। यही वजह है कि थोड़ी सी बारिश भी उनके लिए मुसीबत बन जाती है।सवाल यह है कि हर साल मानसून आता है, हर साल प्रशासन वादे करता है, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। दिल्ली के नागरिक आखिर कब तक इस बारिश और प्रशासनिक उदासीनता की दोहरी मार झेलते रहेंगे।
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 31, 2025 03:30:59Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग
गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने स्थित सुशांत एक्वा कॉलेज सोसाइटी में देर रात बारिश के बाद बड़ा हादसा हुआ। बेसमेंट में जलभराव के चलते मिट्टी धंस गई, जिससे किनारे खड़ी कई गाड़ियां उसमें समा गईं। हादसे में गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर क्रेन बुलाकर मलबे से गाड़ियां बाहर निकाली गईं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वाहन पूरी तरह डैमेज हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए जलनिकासी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की जा रही है।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 31, 2025 03:30:53Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने बनाई कमेटी
अशोक नगर और सागर की घटना को लेकर बनाई कमेटी
कमेटी में आदिवासी विधायकों को रखा गया
विधायक ओमकार सिंह मरकाम, विधायक सुनील उईके, विधायक अभिजीत शाह, रामू टेकाम, आदिवासी विभाग के अध्यक्ष घटनास्थल जाएंगे
दोनों मामलों में घटना स्थल पर जाकर पीड़ितों से मुलाकात कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे
रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौपेगी की कमेटी
सागर के मालथौन में दबंग से परेशान होकर आदिवासी ने की थी खुदकुशी
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबियों पर लगे थे आदिवासी को प्रताड़ित करने के आरोप
अशोकनगर के चंदेरी में दबंगों ने आदिवासी समुदाय के घर में लगाई थी आग
महिलाओं और बच्चों के साथ की गई थी मारपीट
0
Report