Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
रबन के नेील स्कूल में स्टाफ shortage, पढ़ाई प्रभावित
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 29, 2025 06:46:11
Ramban,
Spl Story;Acute Staff Shortage Hampers Studies at Govt Higher Secondary School Neel in JK's Ramban, request LG to intervene  Slug-2909ZS_RBN_SCHOOL_STAF_R By Raja Rehber Jamal  Location-Ramban  Anchor: Students of Government Higher Secondary School Neel in District Ramban have expressed deep concern over the acute shortage of teaching and other staff in the institution, appealing to the Hon’ble Lieutenant Governor Manoj Sinha and the Education Minister to intervene and address the issue on priority.   According to DDC Councillor Bashir Ahmed, out of 28 sanctioned posts in the school, only 11 are currently filled while 17 remain vacant. He urged the administration to take immediate steps to fill the vacancies, ensuring that the future of poor and meritorious students is not compromised.   Senior Lecturer and Incharge Principal of the institution, Javed Ahmed, while admitting the shortage of manpower, said that the school staff is trying their best to manage classes on their own despite the challenges.    It is notable that around 450 students are enrolled in the school from Neel and its adjoining areas, as it's the only Higher Secondary institution catering to the maximum population of this area.   Students also made a heartfelt appeal to the LG and the Education Minister, stressing that their future is at stake due to the unavailability of adequate staff. They demanded timely intervention and necessary support to strengthen the academic environment of the school.   Students also made a heartfelt appeal to the LG and the Education Minister, stressing that their future is at stake due to the unavailability of adequate staff. They demanded timely intervention and necessary support to strengthen the academic environment of the school.    When contacted Education Minister Sakina Itoo, she said, “The education department is facing shortage of teaching staff due to the inability to recruit teachers over the last five years, stemming from the freezing of General Line Teacher posts as per the SAC decision of 2018. "    Feed.  Shots  Bytes.  1. Raza ilahi, Student.  2. Ishrat, Student.  3. Irshad, Student.  4. Javed Ahmed, Incharge Principal.  5. DDC Councillor Bashir Ahmed.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAKapil Agarwal
Sept 29, 2025 09:35:16
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग विदेश में बैठे शातिर इंडिया में चला रहे थे ठगी का सेंटर , कमीशन के एवज में खुलवाए थे फर्जी करेंट अकाउंट आगरा में एक होटल में सभी आरोपी मिलकर करने जा रहे थे मीटिंग , मीटिंग के दौरान पुलिस ने छापा मारते हुए 10 शातिरों को किया गिरफ्तार , भोले भाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ का लालच देकर खुलवाते थे करेंट अकाउंट फर्जी MSME कम्पनी बना कर बनवाया जाता था रेट एग्रीमेंट फिर उसी रेंट एग्रीमेंट के जरिए खुलवाया जाता था करेंट अकाउंट करोड़ों की लिमिट के लिए खुलवाया जाता करेंट अकाउंट कंबोडिया, दुबई अन्य कंट्रियों में बैठे लोग चलाते थे पूरा नेटवर्क ठगी के बाद क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट करके विदेश भेजा जाता था ठगी का पैसा 4 गाजियाबाद, 4 आगरा, 1 महाराष्ट्र और 1 नेपाल का व्यक्ति गिरफ्तार एडीसीपी आदित्य सिंह ने किया पूरी घटना का खुलासा, बाइट एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 29, 2025 09:35:05
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर.... स्लग - पेट्रोल से भरा टेंकर पलटा.... डेट - 29.09.2025 एंकर - इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बायपास पर रविवार रात एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। पेट्रोल से भरा एक ट्रैकर पलटी खा गया। इस हादसे में ड्रायवर ट्रेंकर पलटने के पहले ही कूद गया। वीओ - दरअसल इंदौर की खराब सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण टैंकर ड्राईवर का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया । वही तेजाजी नगर पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को उठावाया। ड्रायवर को हिरासत में लिया गया है। वही पुलिस ने बताया कि रात करीब 1 बजे के लगभग वायरलेस सेट पर नायता मुंडला के यहां पर एक भारत पेट्रोलियम का टैंकर नंबरMP09AL7063 पलटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो टैंकर के पास संजू पुत्र मानसिंह बंजारा निवासी खारिया देवास टैकर के पास ही खड़ा हुआ था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मांगलिया डिपो से टैकर को लेकर हरदा के लिए निकला था। बायपास पर अचानक संतुलन बिगड़ने से टैकर पलटी खा गया। रात में पुलिस की टीम ने यहां क्रेन को बुलाया। किसी तरह की कोई जनहानि नही हो इसके चलते सावधानी पूर्वक उसे सीधा करवाया। देर रात कंपनी के मैकेनिक को बुलाकर लीकेज भी चेक किया। इधर पुलिस ने टैकर के ड्रायवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के मामले में एफआईआर रजिस्ट्रर्ड कर उसे हिरासत में लिया है। बहरहाल बड़ी बात यह है कि टैंकर चालक को गलती बताई जा रही है जबकि गलती निगम की दिखाई दे रही है हमारा मध्यप्रदेश भी अजब गजब है बाइट - राजेश दंडोतिया , पुलिस प्रवक्ता
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 29, 2025 09:34:22
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर धान पटवन को लेकर  दो पक्षों में खूनी खेल आठ लोग पूरी तरह जख्मी चार रेफर। मुंगेर:असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा गांव में धान के खेत की सिंचाई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों का इलाज असरगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। डॉ. मानस श्री ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है। घायलों में एक पक्ष से मकवा गांव निवासी नागेश्वर यादव के 37 वर्षीय पुत्र आनंद यादव, आनंद यादव के 14 वर्षीय पुत्र अजय कुमार और 15 वर्षीय सुमित कुमार शामिल हैं। दूसरे पक्ष से गैबी यादव के 21 वर्षीय पुत्र हजारों यादव, 23 वर्षीय सुमन कुमार, सनोज यादव, रंजीत यादव के 18 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार और स्वर्गीय नोखे यादव के पुत्र राणाप्रताप घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर असरगंज थाने के एएसआई अमित कुमार अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बाइट घायल परिजन बाइट घायल परिजन  बाइट घायल परिजन
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 29, 2025 09:34:13
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर.... स्लग - सीएम मोहन यादव पहुचे चिड़ियाघर.. पक्षी विहार का किया दौरा.... डेट - 29.08.2025 एंकर - प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय यानी चिड़ियाघर पहुंचे जहां उन्होंने पक्षी विहार का दौरा किया साथ ही विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को अनाज के दाने भी खिलाए साथ ही कर्नाटक से लाए गए जंगली भैसे के दो जोड़े यानी बायसन का भी निरीक्षण किया। वी ओ - दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को देर शाम इंदौर पहुंचे थे और इंदौर के शासकीय रेस्ट हाउस रेसीडेंसी कोठी में रात्रि विश्राम करने के बाद इंदौर के चिड़ियाघर पहुंचे जहां उन्होंने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव विधायक महेंद्र हार्डिया गोलू शुक्ला सहित कई भाजपा नेताओं के साथ चिड़िया घर परिसर का दौरा किया इस दौरान उन्होंने पक्षी विहार में जाकर विभिन्न प्रकार की चिड़िया और तोता भी देखें पक्षी विहार में कई विदेशी प्रजातियों के पक्षी भी शामिल है जिन्हें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अन्य नेताओं ने दान भी खिलाया इसके बाद मुख्यमंत्री गोल्फ कार में बैठकर कर्नाटक से इंदौर लाए गए जंगली भैंसों के समूह और ऑस्ट्रिच को देखने पहुंचे मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में पशु पक्षियों के लिए असीम संभावनाएं हैं जहां एक और नामीबिया से ले गए चीते अपनी प्रजाति बढ़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर इंदौर नगर निगम और चिड़ियाघर के प्रयासों से लाए गए बायसन और ऑस्ट्रिच भी यहां के वातावरण के हिसाब से मध्य प्रदेश को रहने लायक जगह बना रहे हैं मध्य प्रदेश में पशु पक्षियों के लिए असीम संभावनाएं हैं। जिससे आने वाले समय में प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बाइट - डॉक्टर मोहन यादव, सीएम
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 29, 2025 09:33:54
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - किशनगढ़-अजमेर रोड पर माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल के पास अधूरा सड़क निर्माण हादसों का जोन बन चुका है। सड़क पर गिट्टी का मलबा और बंद मार्ग पर रिफ्लेक्टर की कमी से रोजाना वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी मलबे से बाइक सवार तीन युवक टकराकर बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से वाई.एन. अस्पताल पहुंचाया गया और हालत गंभीर होने पर अजमेर रेफर किया गया। वहीं थार जीप भी मलबे से बेकाबू हुई, हालांकि गनीमत रही कि उसमें सवार लोग सुरक्षित बचे। कल देर रात एक के बाद एक तीन हादसों के बाद लोगो में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी है वही तीनो हादसों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है सीसीटीवी फुटेज में साफ़ नज़र आ रहा मलबे से टकराकर किस तरह से हादसे हुए हैं आपको बता दें सड़क पर फैले अंधेरे और मलबे के कारण हर दिन लोग खतरे में जान गँवा रहे हैं। महीनों से अधूरा पड़ा यह काम और सुरक्षा इंतजामों की कमी स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर करती है। सेवा पखवाड़ा में सरकार शहरी सेवा शिविर में लोगो की समस्याओं को लेकर कैंप लगा रही है लेकिन धरातल पर फिलहाल इस समस्या के समाधान को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है बड़ा सवाल यह है की आखिर कब तक जिम्मेदार विभाग आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ करता रहेगा? सड़क हादसों का यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Sept 29, 2025 09:33:41
Lalitpur, Bagmati Province:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में नगर पालिका ललितपुर का उपचुनाव को लेकर आज नामंकन के आखिरी दिन भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी सोनाली जैन और सपा प्रत्याशी नीलम चौबे द्वारा अपने समर्थकों के साथ सदर तहसील पहुँचकर अपना पाना नामनकर पत्र दाखिल किया । इस दौरान भाजपा की प्रत्याशी सोनाली जैन के साथ प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी , श्रम राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ , सांसद अनुराग शर्मा , सदर विधायक रामरतन कुशवाहा सहित स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे । दोनों प्रत्याशियों ने अपने अपने नामंकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से वार्तालाल करते हुये आगामी चुनाव में जीत हासिल करने की बात कही । वहीं भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन ने कहा कि उनकी सास द्वारा जो अधूरे कार्य रह गये थे उन्हें वह पूरा करेंगे , दो सालों में शहर की मुख्य समस्याओं को दूर करने का कार्य करेंगी जिनमे से मुख्य रूप से पेयजल और अतिक्रमण की समस्या मुख्य हैं । WALK THROUGH - अमित सोनी (जिला संवाददाता ललितपुर)
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 29, 2025 09:33:15
Shimla, Himachal Pradesh:मानसून खत्म होने के बाद भी सेब सीजन अव्यवस्थित रहा है। एक ओर जहां बाजार में सेब के दाम गिरे हैं। वहीं, हिमाचल बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (HPMC) द्वारा किसानों से खरीदा गया हजारों टन सेब खरीद केंद्र पर ही सड़कों के किनारे सड़ता हुआ नजर आ रहा है। सेब की इस दुर्दशा का मुख्य कारण ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था का ठप्प होना और HPMC द्वारा समय पर नीलामी प्रक्रिया न कर पाना है। भाजपा नेता चेतन बराग़टा ने एचपीएमसी पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा है कि सड़कों में पडा सेब बागवानों का है और अगर इसे समय पर नीलाम नहीं किया गया तो आने वाले समय में बागवानों को एचपीएमसी से इसकी पेमेंट भी नहीं मिल पाएगी। एचपीएमसी बीते वर्ष की सेब की पेमेंट भी अभी तक नहीं कर पाया है। ऐसे में इस वर्ष सड़कों में सड रहा यह सेब सरकार के लिए बड़ा राजस्व घाटा लेकर आ रहा है। समय पर एचपीएमसी खरीद केंद्र न खुलना और नीलामी व ट्रांसपोर्टेशन में अव्यवस्था के चलते बागवानों ने खुली मंडीयो में सी ग्रेड सेब भेजना शुरू कर दिया इसलिए इस वर्ष अच्छे सेब के भाव में भारी गिरावट रही । जिस कारण बागवानों को उनकी अच्छी फसल का भी उचित मूल्य नहीं मिल पाया। बाइट - चेतन बरागटा, भाजपा नेता
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 29, 2025 09:32:55
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के दादरी में रविवार रात एक फार्मासिस्ट पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। फार्मासिस्ट रूपसिंह भाटी अपने मेडिकल स्टोर से पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से आए दो हमलावरों ने उनकी पीठ पर चाकू मार दिया और फरार हो गए। पुलिस इस मामले को दादरी मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव को लेकर चल रहे विवाद से जोड़कर देख रही है। घटना की सूचना मिलते ही दादरी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल रूपसिंह भाटी को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। थाना दादरी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पूछताछ के दौरान रूपसिंह भाटी ने पुलिस को बताया कि उनका दादरी मेडिकल एसोसिएशन को लेकर अन्य मेडिकल स्टोर के मालिक विनोद पुत्र रघुवीर, निवासी नहर बाईपास, दादरी से विवाद चल रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि जांच और साक्ष्य संकलन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है साथ ही अन्य लोगों से इस मामले में पूछताछ भी की जा रही है।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 29, 2025 09:32:17
Keonjhar, Odisha:Anchor : ଭଦ୍ରକ ଜିଲ୍ଲାର ଅଗ୍ରଣୀ ସାମାଜିକ ସଂଘଠନ ସହୀଦ ଭଗତ ସେନା ତରଫରୁ ଆଜି ସହୀଦ ସ୍ମୃତି ଭାବନ ରେ ସହୀଦ ଭଗତ ସିଂ ଙ୍କ ୧୧୮ ତମ ଜନ୍ମ ଜୟନ୍ତୀ ସମାରୋହ ଅଂନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଯାଇଛି, ଆଜିର ଏହି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ରାଜ୍ୟ ସରକାର ଙ୍କ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ମନ୍ତ୍ରୀ ଡା ମୁକେଶ ମହାଲିଙ୍ଗ ମୁଖ୍ୟ ଅତିଥି ଭାବେ ଯୋଗ ଦେଇଥିଲେ, ସକାଳୁ ଭଦ୍ରକ ମେଡିକାଲ ରେ ରୋଗୀ ମାନଙ୍କୁ ଫଳ ବାଣ୍ଟିବା ସହ ଅବସର ପ୍ରାପ୍ତ ସୈନିକ ଭବନ ରେ ସହୀଦ ଭଗତ ସିଂ ଙ୍କ ଏକ ମୂତ୍ତି ଉନ୍ମୋଚନ କରିଥିଲେ ମନ୍ତ୍ରୀ ପରେ ସହୀଦ ସ୍ମୃତି ଭବନ ରେ ଏକ ସାଧାରଣ ସମାରୋହ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ହୋଇଥିଲା ଉକ୍ତ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ମନ୍ତ୍ରୀ ଙ୍କ ସମେତ ସଂମ୍ମାନିତ ଅତିଥି ଭାବେ କୋରେଇ ବିଧାୟକ ଆକାଶ ଦାସ ନାୟକ, ସିମୁଳିଆ ବିଧାୟକ ପଦ୍ମଲୋଚନ ପଣ୍ଡା, ସାଂସଦ ଅଭିମନ୍ୟୁ ସେଠୀ,ବକ୍ତା ପଣ୍ଡିତ ସଂଗ୍ରାମ ଆଚାର୍ଯ୍ୟ, ସହୀଦ ଭଗତ ସେନା ର ଆବାହକ ତଥା ଭଦ୍ରକ ବିଧାୟକ ସୀତାଂଶୁ ଶେଖର ମହାପାତ୍ର, ଜିଲ୍ଲାପାଳ ଦିଲ୍ଲୀପ ରାଉତରାୟ ପ୍ରମୁଖ ଉପସ୍ଥିତ ରହି ସହୀଦ ଭଗତ ସେନାଙ୍କ ବଳିଦାନ ବିଷୟରେ ଆଲୋଚନା କରିଥିଲେ, ସହୀଦ ଭଗତ ସିଂ ଙ୍କୁ ରାଷ୍ଟ୍ର ପୁତ୍ର ର ମାନ୍ୟତା ଦେବା ପାଇଁ ଦାବୀ କରିଛନ୍ତି ଶ୍ରୀ ମହାପାତ୍ର, ପରେ ଭଦ୍ରକ ର ଅନେକ ସ୍ୱେଚ୍ଛା ସେବି ସଂଘଠନ ମାନଙ୍କୁ ସଂମ୍ମାନିତ କରାଯଇଥିଲା
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 29, 2025 09:31:39
Jaipur, Rajasthan:PM मोदी के मन की बात उतर रही 'दिल' में, प्रदेश में इस महीने 13 लाख से अधिक लोगों ने सुनी मन की बात नोट विजुअल और बाइट अटैच, बीजेपी और माेदी के फाइल शॉट भी लगा लें जयपुर vishnu प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात धीरे धीरे लोगाें के 'दिल' में उतर रही है। मन की बात सुनने वाले लोगाें की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बार लगभग चालीस हजार बूथों पर 13 लाख से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनीं। केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से मन की बात कर रहे हैं। अक्टूबर 2014 से मन की बात कार्यक्रम का लगातार प्रसारण हो रहा है। पीएम मोदी के मन की बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके प्रयास किए जाते रहे हैं। अब बीजेपी से इस कार्यक्रम को सुनने और देखने वालों की न केवल मॉनटरिंग की जा रही है, बल्कि डेटा भी जुटाए जा रहे हैं। देश के अलावा राजस्थान बीजेपी में मन की बात कार्यक्रम सुनने-देखने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए टोली लगाई गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही इस टोली का काम हर महीने कार्यक्रम के आंकड़े जुटाकर बीजेपी के सरल एप पर लोड करवाना है। इसका नतीजा भी सामने आने लगा है। जनवरी से कल तक मन की बात सुनने वालों और बूथ की संख्या में रात दिन का अंतर आ गया है। कार्यकर्ता लगातार जुटे हैं मॉनिटरिंग..... बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए 15 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की टोली लगाई गई है। इन कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिलों का प्रभार दिया है, जो जिला और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से फीड बैक ले रहे हैं। जिला, मंडल और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता बूथ स्तर से जानकारी जुटाकर प्रदेश स्तर पर भेजते हैं। इसके साथ ही बूथ स्तर पर कार्यक्रम सुनने वालों की फोटो सरल एप पर भी अपलोड कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि कार्यक्रम हुआ और सामूहिक रूप से सुना गया। बढ़ रही है 'मन की बात' की रफ्तार .... बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा का कहना है कि मन की बात कार्यक्रम सुनने वालों की संख्या और आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में जनवरी से अब तक बात करें तो मन की बात सुनने और आंकड़ें इकट्ठा करने रफ्तार 150 गुना बढ़ गई है। जनवरी में जहां 261 बूथों पर मन की बात सुनने के आंकड़े आए थे, वहीं अब इन बूथों की संख्या बढ़कर 40 हजार से ज्यादा हो गई है। मीणा कहते हैं कि पिछले महीने दस लाख के करीब लोगों ने मन की बात सुनीं, वहीं इस महीने इनकी संख्या 13 से 14 लाख पहुंचने की संभावना है। आंकड़े अभी आ रहे हैं। ग्राफिक्स इन ... इतने बूथों पर सुनी गई मन की बात जनवरी में 216 बूथों फरवरी में 626 माच में 844 अप्रेल में 1635 मई में 2433 जून में 4949 जुलाई में 11471 अगस्त में 31,125 बूथों पर मन की बात सुनी गई सितम्बर में कल रात तक 25 हजार बूथों पर सुनने के आंकडे आए ये बढ़कर चालीस हजार तक पहुंचने की संभावना है जिला स्तर पर पाली अव्वल .... मोतीलाल मीणा के अनुसार जिला, मंडल और विधानसभा स्तर पर भी मन की बात कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसमें सितम्बर में पाली जिला 1699 बूथों के साथ अव्वल रहा था। इसके बाद झुंझुनू,अजमेर देहात, नागौर देहात,उदयपुर देहात जिलों का नाम रहा। इससे भी पहले अगस्त में जयपुर जिला और उसमें भी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र अव्वल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आधा घंटे के लिए मन की बात करते हैं। इसमें अलग विषयों, भाषा, प्रांतों और उल्लेखनीय कार्य बताकर प्ररेणा लेने के कहते हैं। इस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी इसे सुन रहा है। बाइट - मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष और संयाेजक मन की बात कार्यक्रम
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top