Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
PM Modi ने Mann ki Baat में Ramban के Sulai Honey का उल्लेख किया
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 01, 2025 05:00:32
Ramban,
Beekeepers in Jammu and Kashmir’s Ramban district are overjoyed after Prime Minister Narendra Modi mentioned Ramban’s famous Sulai Honey in Mann ki Baat. The recognition comes at a time when Sulai Honey has also secured the Geographical Indication, or GI Tag—boosting its global branding and economic prospects for hundreds of farmers. Ramban’s Sulai Honey, known for its rich medicinal properties and unique white-amber colour, has achieved a major milestone with the GI Tag certification. This tag protects its authenticity, prevents misuse by third parties, and gives authorised producers exclusive rights to use the name. According to the Apiculture Development Department, Sulai Honey has already been designated as the official product of Ramban under the One District One Product initiative. The rearing of Sulai Honey is primarily carried out in the higher reaches of Shetaani Nallah in Banihal. Officials say GI tagging had not only help promote Sulai Honey internationally but has also significantly enhance the income of local beekeepers. The district is considered a major hub of apiculture, with over 500 beekeepers directly involved and more than 35,500 colonies of Apis mellifera. Additionally, around 8,500 colonies of Apis cerana are being reared traditionally, providing livelihood support to over 1,200 farmers. Ramban district produces around 6000 quintals of honey annually, supported by rich flora including Acacia, Mustard, Multiflora, and especially Plecranthus rugosus — locally known as Sulai. This shrub, widely used in traditional medicine, contributes to the unique flavour and organic purity of Sulai Honey. Beekeepers say PM Modi’s mention has boosted their morale and increased market visibility, with farmers now expecting 3–4 times better prices for their produce. Farooq Ahmed Wani, President, Beekeepers Association Ramban said that “We are very thankful to the Prime Minister for recognising our hard work. His mention of Sulai Honey in Mann ki Baat has encouraged us greatly. We also thank the government for granting the GI Tag, which we had been waiting for many years.” Officer, Apiculture Development Department, Ramban said “Sulai Honey is a unique product of the Ramban. With the GI Tag, its authenticity is protected, and it will help boost exports and income for our farmers. The government is taking keen interest in beekeeping, which will double farmers’ earnings in the coming years.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAnil Nagar1
Dec 01, 2025 05:36:51
96
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 01, 2025 05:36:36
Munger, Bihar:रेलकर्मी पर चाकू से हमला, छिनतई। जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित करेज एंड वैगन के पास की घटना। पांच की संख्या में थे बदमाश घर लौटने के समय हुई घटनामुंगेर: जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित करेज एंड वैगन के पास रविवार देर ए रात एक रेलकर्मी पर बदमाशों ने घात लगाकर चाकू से हमला कर दिया। कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी लगभग 40 वर्षीय रेलकर्मी दीपक कुमार ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान चार से पाँच की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पहले नकदी छीन ली। बताया जाता है कि बदमाश इसके बाद उनका मोबाइल भी छीनने की कोशिश कर रहे थे, जिसका रेलकर्मी ने विरोध किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर चाकू से गले पर जोरदार वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से दीपक कुमार लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही वहां मौजूद अन्य रेल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने घायल रेलकर्मी को उठाकर तत्काल पूर्व रेलवे के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक डा. प्रमोद कुमार सिंघानिया ने बताया कि घायल के गले में गहरा घाव है और अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जरूरत पड़ने पर उन्हें ब्लड भी चढ़ाया जा सकता है।घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त हीरा प्रसाद, आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज राजीव नयन जमालपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली。
55
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 01, 2025 05:35:06
Jaipur, Rajasthan:बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़).......बर्डोद कस्बे अलवर बहरोड़ स्टेट हाइवे बस स्टैण्ड पर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते गन्दे पानी की नाली का मार्ग अवरुद्ध पड़ा हुआ है। जिसके कारण स्टेट हाइवे पर नहरनुमा बनकर नालियों का पानी बहता रहता है जिससे बस स्टैण्ड के राज्यमार्ग पर कीचड़ युक्त गन्दगी पड़ी रहती है। जिसके रहते लोग लोगों का निकलना दूभर हो चुका है। लोगों के सामने यह समस्या लम्बे समय से बनी हुई है बस स्टैंड होने के साथ पास ही सब्जीमण्डी का मुख्य द्वार है जिससे किसानों सहित यात्रियों को आवाजाही में परेशानी बनी रहती है ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों से जल्द इस समस्या से निजात पाने की मांग की है。
85
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Dec 01, 2025 05:34:48
Gumla, Jharkhand:चैनपुर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : टेंपो से 60 सेमल पटरा बरामद, तस्कर फरार — जंगल की सुरक्षा को लेकर विभाग सख्त गुमला - चैनपुर थाना क्षेत्र के टोंगो गाँव के पास वन विभाग ने अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 60 सेमल पटरे से भरा एक टेंपो जब्त किया। हालांकि कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। वनरक्षी चंद्रेश उराँव ने बताया कि गश्ती के दौरान टीम को एक संदिग्ध टेंपो दिखाई दिया। रुकवाने पर चालक और उसके साथ मौजूद व्यक्ति वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। टेंपो की तलाशी में बड़ी मात्रा में सेमल पटरे मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर वन कार्यालय पहुंचा दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी की घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिससे न सिर्फ जंगल बल्कि वन्यजीवन पर भी गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। विभाग ने फरार तस्करों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें। विभाग ने बताया कि क्षेत्र में गश्त और अभियान और भी तेज किए जा रहे हैं।
41
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 01, 2025 05:34:16
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला नयागांव थाना क्षेत्र के लखमीनिया गुप्ता बांध के पास का है, जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक महिला को रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतका की पहचान बलहपुर गांव निवासी बीपो देवी, पत्नी — राम सोगरात तांती — के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, बीपो देवी घर से गेहूं लेकर मिल पर पीसने जा रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बीपो देवी कुछ ही सेकंड में सड़क पर गिर पड़ीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक-बाइक सहित फरार हो गया। स्थानीय लोग घबराकर मौके पर पहुंचे और तुरंत घटना की सूचना नयागांव थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गई है।बीपो देवी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घर में मातम पसरा है और गांव में शोक का माहौल है। बाइट परिजन
84
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 01, 2025 05:33:44
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त की सबसे बड़ी और दर्दनाक खबर शादी की खुशियों में डूबा एक परिवार पलभर में मातम में डूब गया। बरौनी थाना क्षेत्र के निंगा गांव में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाला युवक अपने चाचा की बारात में जाने की तैयारी कर रहा था।मृतक की पहचान निंगा गांव निवासी मनोज कुमार तांती के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, 30 नवंबर की रात विशाल के चाचा सूरज कुमार की शादी थी। घर में बारात की तैयारियां जोरों पर थीं। इसी बीच विशाल अपने कमरे में बारात में जाने के लिए कपड़ा बदलने गया था।कपड़ा पहनने के दौरान ही वह करंट की चपेट में आ गया। शादी के कामकाज में घरवाले उलझे होने के कारण किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी। काफी देर तक वह कमरे में करंट से तड़पता रहा और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।जब कमरे में जाकर परिजनों ने देखा, तो विशाल बेहोश पड़ा था और उसकी सांसें थम चुकी थीं। देखते ही देखते घर की खुशियां मातम में बदल गईं। बारात की तैयारी कर रहा परिवार अब सदमे में है।घटना की सूचना मिलते ही बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।शादी के घर में हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है।
16
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Dec 01, 2025 05:33:07
Dumka, Jharkhand:दुमका नगर थाना क्षेत्र के कुसुमडीह स्थित एक निजी होटल में देर रात लगभग 11:30 बजे अपराधियों द्वारा गोलीकांड किया गया। अपराधियों ने होटल के शटर में 4 गोली चलाईं और फरार हो गए। गोली किसी को नहीं लगी लेकिन गोली चलने से होटल संचालक डरे हुए हैं। होटल संचालक के अनुसार गोली चलाने वाले उन्हें जानते हैं और एक दिन पूर्व होटल में खाना खाने के दौरान बिल को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद घटना देर रात हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई है। होटल में लगे सीसीटीवी की पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है। गोली चलने से लोग दहशत में हैं। गोली चलाने के पीछे अपराधियों का मकसद क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस विषय पर पुलिस कुछ भी बोलने से पहले हिचकिचा रही है।
75
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 01, 2025 05:32:50
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद निगम क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर वर्षों से उठ रही आवाज अब आंदोलन का रूप ले चुकी है। सड़क सुधार के लिए कई बार विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री तक मांग रखने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसी को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा आज से नगर निगम मुख्यालय गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने जा रहे हैं। विधायक राज सिन्हा ने बताया कि धनबाद की सड़कों की मरम्मत व निर्माण को लेकर उन्होंने कई बार सदन में मुद्दा उठाया, मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया, पर हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। उन्होंने कहा कि ACB जांच के कारण लगभग 200 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण योजना अधर में लटकी हुई है, जिस वजह से शहर की अधिकांश सड़कें खस्ताहाल और जनता परेशान है। विधायक ने कहा कि जनता की परेशानी को देखते हुए अब शांत बैठना संभव नहीं, इसलिए वे निगम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे, जब तक समाधान नहीं निकलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही इस मामले पर धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने स्पष्ट किया कि ACB से NOC नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही NOC मिलती है, सभी लंबित सड़क योजनाओं पर तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा। जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच फंसी सड़क योजनाओं का सीधा खामियाजा धनबाद की जनता को भुगतना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि विधायक राज सिन्हा के धरने के बाद सड़क निर्माण को लेकर क्या ठोस पहल होती है।
76
comment0
Report
Advertisement
Back to top