Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
Banihal के किसानों के लिए पंजाब में आधुनिक मधुमक्खीपालन ट्रेनिंग एक्सपोजर टूर
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 03, 2025 07:15:41
Ramban,
In a significant step to promote modern agricultural practices and strengthen rural livelihoods, Member of the Legislative Assembly from Banihal, Sajjad Shaheen, along with Chief Agriculture Officer Ramban Dr Vinay Kumar flagged off a delegation of progressive beekeepers for a five-day exposure tour to Punjab Agricultural University, Ludhiana. The tour has been organised by the Agriculture Department Ramban under the Promotion of Commercial Floriculture Capex 2025-26 as part of the Holistic Agriculture Development Programme. The delegation comprising 20 progressive beekeepers from Banihal constituency will undergo specialised training sessions at Punjab Agricultural University. The programme aims to familiarise farmers with modern apiculture techniques including honey extraction, royal jelly, bee venom and pollen production, as well as marketing and quality control measures. Dr. Vinay Kumar, Chief Agriculture Officer Ramban said, “This exposure tour will help our farmers adopt scientific and sustainable methods in beekeeping. Experts will train them in advanced techniques that can improve both production and income.” MLA Sajjad Shaheen said that beekeeping has emerged as a promising source of livelihood in Banihal, with more than 500 families of District Ramban directly engaged in honey production. He stressed the need to expand this sector through scientific support and regular training. Sajjad Shaheen, MLA Banihal said, “Such initiatives are vital to strengthen the rural economy. By adopting modern practices, our farmers can enhance both the quality and market value of honey from this region.” Progressive farmers of Banihal expressed their gratitude to the Government and Agriculture Department for this first-ever initiative dedicated to supporting beekeepers and promoting honey production in the area. The exposure visit is expected to empower local farmers with scientific knowledge, helping Banihal emerge as a key hub for quality honey production in the Chenab Valley.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRishikesh Kumar
Nov 03, 2025 14:10:02
CHANDI, Harnaut, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं का जनसंपर्क अभियान अब निर्णायक मोड़ पर है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के चकदिन हाई स्कूल और हिलसा विधानसभा में जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र कुमार (अस्थावां) और डॉ. पुष्पांजय कुमार (बरबीघा) हिलसा विधानसभा के प्रत्याशी प्रेम मुखिया के पक्ष में वोट देने की अपील की।सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र कुमार जनता की सेवा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा अगर आपके लिए कोई बलिदान देना पड़ा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे।उन्होंने कहा कि अस्थावां की जनता से उनका रिश्ता अटूट है,और यह रिश्ता वर्षों से जनसेवा के जरिए और मजबूत हुआ है,2005 से पहले के दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा उस समय भय का माहौल था लेकिन आज एनडीए सरकार ने विकास और विश्वास का वातावरण बनाया है।सभा के अंत में चिराग पासवान ने लोगों से अपील की कि एनडीए के हाथों को मजबूत करें और बिहार में विकास की रफ्तार बनाए रखें。
0
comment0
Report
MSManish Singh
Nov 03, 2025 14:09:33
Mumbai, Maharashtra:आज भोजपुर जिला के जगदीशपुर, संदेश, आरा और बड़हरा क्षेत्रों में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में धुंआधार जनसभाओं को संबोधित किया। भोजपुर के सबसे अंतिम सभा उन्होंने बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सेमरिया पड़रिया खेल मैदान में की, जहाँ उन्होंने राजद प्रत्याशी श्री अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार बदल देना है। भाजपा जदयू के राज में छात्र, युवा, महिला सभी लोग ठगा महसूस कर रहे है। अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव जी ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर माताओं और बहनों को माई बहिन मान योजना का लाभ मिलेगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा। हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के प्रण पत्र (घोषणापत्र) को समर्थन देने और सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। यही नहीं उन्होंने नौटंकी कर दिग्भ्रमित करने वालों से सावधान रहने और किसी भी ओर ध्यान न देते हुए चुपचाप लालटेन पर वोट देने की अपील की। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आपलोगों को मुझसे कोई शिकایت है? उन्होंने कहा कि सरोज को मैने दो बार टिकट दिया...वो हार गया तो जीवन भर उसी को टिकट मिलेगा ? उन्होंने उपस्थित युवाओं से वादा किया कि आपका तेजस्वी आपसे वादा करता है कि हर घर से एक सरकारी नौकरी देगा। उन्होंने जनसमूह से पूछा कि आपको नौकरी चाहिए न? तो कैसे मिलेगा? युवाओं का जवाब था वोट कर जीताकर। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी प्रत्याशियों को जनता का आशीर्वाद दिलाते हुए जीत का माला पहनाया और कहा कि भोजपुर की जनता का यह प्रेम और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। अब समय आ गया है कि हम मिलकर एक नए बिहार की नींव रखें।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 03, 2025 14:09:11
Patna, Bihar:एआईएमआईएम सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी को तेजस्वी यादव के द्वारा चरमपंथी कहे जाने पर किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा के एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम ने ओवैसी के समक्ष खुले मंच से तेजस्वी यादव को दिया तालिबानी सजा देने का धमकी ....तेजस्वी यादव का आंख,उंगली और जुबान काटने का दिया धमकी। वही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा लालू परिवार को दाढ़ी रखने और टोपी पहनने वाले को चरमपंथी नजर आता है। इस पर बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता अजय पासवान ने कहा कि तौसीफ आलम का जो बयान आया है तेजस्वी यादव को लेकर के यह केवल पब्लिसिटी स्टंट है. और ओवैसी जी ने किस बात का खंडन नहीं किया है तालिबानी सजा देने की जो बात कही है इसकी घोर निंदा की जा सकती है. इससे जो साबित होता है कि एआइएमआइएम बीजेपी के बी टीम के रूप में बिहार में काम कर रही है बाइट : अजय पासवान, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस बिहार बीजेपी के प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और तेजस्वी यादव दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. आज जब बिहार में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है तो बिहार के सड़कों और शहरों में असदुद्दीन घूम करके वोट मांगने का काम कर रहे हैं और जब चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाती है तो बिहार छोड़कर बाहर चले जाते हैं फिर उन्हें बिहार के मुसलमान से कोई वास्ता नहीं रहता है. तेजस्वी यादव जो केवल भारतीय जनता पार्टी कब है दिखाकर मुसलमान केवल डराते हैं धमकाते हैं जबकि मुसलमान के हित और विकास से कोई मतलब नहीं है. दोनों एक दूसरे पर आज क्या कर रहे हैं इससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. आज अपने स्वार्थ की आपूर्ति के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाने का काम कर रहे हैं. जबकि मुसलमानो का हितैषी दोनों में से कोई नहीं है. बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अवैशी को चरमपंथी कहा हम इन चीजों में विश्वास नहीं रखते हमारी पार्टी या हमारे नेता किसी व्यक्तिगत टिप्पणी से बचते हैं और इस तरह की टिप्पणी नहीं करते हैं. ओवैसी साहब के पार्टी ने जिस शब्दों का उपयोग तेजस्वी के लिए किया भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में नहीं चलेगा. तेजस्वी राजनीति में कच्चे हैं बात नहीं समझते हैं जो मन में आता है बोल देते हैं. यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र के जननी बिहार है. और नेता बनने के लिए नीतीश कुमार से सीखना होगा सबक लेना पड़ेगा चाहे भाषा हो आचरण हो व्यवहार हो. यह दोनों बहुत निंदनीय है दोनों तरफ से जो बातें कही गई है वह निंदा लायक है और निंदनीय है. बाइट : निहोरा प्रसाद यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि ओवैसी उसी तरह का बात कर रहे हैं जिस तरह का बात बीजेपी करती है. जिस तरह से बीजेपी नॉरेटिव सेट करती है उसी तरह असदुद्दीन ओवैसी भी उसी तरह का नेरेटीव सेट करके बिहार के राजनीति में मुसलमान को वर्गलाना चाहते हैं. बिहार का सभी वर्ग सभी जाट सभी समूह तेजस्वी जी का साथ है क्योंकि तेजस्वी जी ने मुद्दों के आधार पर जनता का विश्वास जीता है. और नफरत के खिलाफ नौकरी और रोजगार का जो आयाम दिया है उसके साथ बिहार के सारे लोग खड़े हैं.
0
comment0
Report
MSManuj Sharma
Nov 03, 2025 14:08:18
Solan, Himachal Pradesh:सिक्खों के प्रथम गुरू ,गुरु नानक देव जी 5 नवम्बर को होने वाले गुरुपर्व को समर्पित सोलन में विभिन्न गुरुद्वारों द्वारा शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमे शहर में नगर कीर्तन से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा । नगर कीर्तन के दौरान गतका एवं बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। सभी धर्मों के लोगो ने इस नगर कीर्तन का स्वागत किया । इस अवसर पर जगह जगह लंगर का भी आयोजन किया गया । नगर कीर्तन बारे जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के सदस्य डॉक्टर एच एस आहूजा ने बताया कि गुरुपर्व को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमे समरसता का सन्देश दिया गया। उन्होंने कहा इस नगर कीर्तन में सभी धर्मों के लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 03, 2025 14:08:09
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद देशभर से श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ रही है। तमिलनाडु से आए एक श्रद्धालु जोड़े ने भी यही संकल्प पूरा किया—जब रामलला का मंदिर सुसज्जित होकर तैयार हो गया, तब उन्होंने मंदिर परिसर में ही विवाह संपन्न किया। दूल्हे ने दुल्हन के माथे पर sindoor भरा और जीवनभर के साथ का वचन दिया। लगभग 350 श्रद्धालुओं के दल ने रामलला के दर्शन और पूजन किया। नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद मिला और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। यह दृश्य हर किसी को भावविभोर कर गया; अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के बाद ऐसे अनेक श्रद्धालु अपने संकल्प पूरे कर रहे हैं। यह घटना भक्ति और आस्था की मिसाल है और देशभर के भक्तों की श्रद्धा सीमाओं से परे दिखती है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 03, 2025 14:07:56
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में सियासी तूफ़ान सचिन चौधरी ने दानिश अली पर बोला हमला, 16 मिनट का वीडियो किया वायरल अमरोहा कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने सोमवार को पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली पर तीखा वार किया और 16 मिनट का जवाबी वीडियो वायरल कर दिया। अमरोहा से 2019 में कांग्रेस के टिकिट पर लोकसभा प्रत्याशी रह चुके, एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री व वर्तमान AICC Member सचिन चौधरी का कहना है कि दानिश अली ने सार्वजनिक रूप से उन्हें पहचानने से इंकार किया, जिसके जवाब में उन्होंने यह वीडियो जारी किया। वीडियो में सचिन चौधरी ने कहा राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, मगर मर्यादा बनी रहनी चाहिए। उन्होंने दानिश अली पर आरोप लगाया कि वे बड़े नेताओं का नाम लेकर कार्यकर्ताओं को गुमराह करते हैं और पार्टी बदलने की आदत बना चुके हैं। सचिन चौधरी ने अपील की कि सभी कार्यकर्ता आपसी सम्मान के साथ पार्टी के लिए काम करें। विवाद के बाद अमरोहा कांग्रेस में हलचल तेज़ है और जिला नेतृत्व के बयान का इंतज़ार किया जा रहा है。
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 03, 2025 14:07:17
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर पुलिस और ANTF की टीम ने एक स्मैक तस्कर की सप्लाई करने वाले पैडलर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने 543 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.08 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कैराना से गंगोह और हरियाणा में सप्लाई करता था। मामला थाना गंगोह क्षेत्र का है। पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना गंगोह पुलिस और एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने एक सक्रिय नशा तस्कर को अरेस्ट किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है।पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक भारी मात्रा में स्मैक लेकर कस्बा गंगोह क्षेत्र में आने वाला है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की बताई जगह पर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शौएब पुत्र साजिद निवासी ग्राम तितरवाड़ा थाना कैराना, शामली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 543 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 8 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा आरोपी से 1 मोबाइल फोन, 1 काला बैग और 1 हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं।पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसी के गांव के एक युवक से उसका सम्बन्ध है, उसी ने स्मैक दिया था। जिसको वो हरियाण ओर गंगोह में सप्लाई करता है
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 03, 2025 14:06:44
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति सभागार हिंडोली व नैनवां में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने विधायक/सांसद कोष से स्वीकृत हुए विभिन्न विकास कार्यों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि अप्रारम्भ कार्यों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र शुरू करवाए साथ ही प्रगतिरत कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जावें। सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावें इस कार्य में लापरवाही नही बरती जावें। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों, कचरा संग्रहण केंद्र, शौचालय निर्माण, आपदा राहत कोष सहित अन्य ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा, अधिशाषी अभियंता प्रियवृत सिंह, संबंधित विकास अधिकारी, डीपीसी स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 03, 2025 14:06:24
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में मवेशियों के चारा खाने को लेकर हुए मामूली विवाद में खानदानियों में ही खूनी संघर्ष हो गया है जिसमें एक पक्ष के युवक पर दूसरे पक्ष ने फावड़े से हमला कर दिया जिससे इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय युवक की मौत हो गई है। मृतक पर हमला करने वाले उसके खानदान के ही चाचा और चचेरे भाई हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मां की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के खौड़ा गांव की है जहां खानदानियों में ही मवेशियों को चारा खाने को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें विनीतशुक्ला नाम के युवक पर फावड़े से हमला कर दिया गया जिससे उसकी गंभीर चोटें आ गईं। पटनायक सूचना पुलिस को दी गई और घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया यहां से हालत गंभीर होने पर घायल को ट्रामा सेंटर बांदा रेफर किया गया जहां ट्रामा सेंटर से चिकित्सकों ने उच्च केंद्र कानपुर के लिए विनीत को रेफर कर दिया लेकिन इलाज को ले जाते समय विनीत की रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हुए मृतक के ही खानदानी चाचा बड़क़ू और चचेरे भाई अमित और सुमित पर मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 03, 2025 14:06:06
Munger, Bihar:मुकेश साहनी ने कहा कि एनडीए राहुल गांधी को कर रहे अपमान। मुंगेर: प्रथम चरण में चुनाव के दो दिन शेष बचे है इसको लेकर सभी पार्टी के नेता अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए जोर शोर से प्रचार में जुट गए है, इसी क्रम सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड के हरिम्मार पंचायत के मध्य विद्यालय हसु सिंह टोला में राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार सिंह ऊर्जा मुकेश यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो हर घर में लोगों को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा की आजाद भारत में पहली बार 70 साल की जाने के बाद बिहार पहला राज्य है जहां सीएम का चेहरा के साथ डिप्टी सीएम का चेहरा का भी घोषणा हुआ है इसको लेकर लालू और राबड़ी जी ओर राहुल गांधी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने एक पिछलेड़ा और निषाद का बेटा को डिप्टी सीएम का चेहरे पर चुनाव लड़ रहे है इसके लिए हम धन्यवाद देते है, उन्होंने कहा यह लड़ाई ओर जीत यूं नहीं मिला है, ये लड़ाई संघर्ष ओर आप लोगों के बदौलत मिली है, उन्होंने कहा यह संघर्ष को दौड़ है और हम डिप्टी सीएम तक पहुंचेंगे, उन्होंने कहा कि हमलोगों का परिचय किया था यह बिंद का टोला है यह सहनी का टोला है और रात के अंधेरे में जाओ और पैसा बांटो और बोट ले लो, लेकिन सभी राजनीतिक दलों को पता चल गया कि निषाद का बोट दारू मुर्गा में नहीं बिकेगा,इससे गठबंधन करोगे और हिस्सेदारी दोगो तभी साथ देगा,नहीं तो बोट नहीं मिलेगा। मुकेश सहनी ने भाजपा पर तंज कसते हुए सहनी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक मछुआरे के बेटे के साथ तालाब में उतरकर मछली पकड़ी तो एनडीए नेता उनका अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी मल्लाह के साथ खड़े होते हैं तो भाजपा को तकलीफ होती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top