Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324

राजसमंद शहरी शिविर: मौके पर लाभ, नामांतरण से चेहरे खिले

DSdevendra sharma2
Sept 17, 2025 13:35:19
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
राजसमंद में शहरी सेवा शिविर,,,हाथों-हाथ मिले लाभ तो खिल गए शहरवासियों के चेहरे,,,, दुर्गा, संतोष, उषा का हो गया नामांतरण, ताहेरा, चंदनबाला और रामलाल को मिल गया उप विभाजन प्रमाण पत्र,,,, वर्षों से अटके काम चंद मिनटों में हुए तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना,,,, राजसमंद। राज्य सरकार के शहरी सेवा शिविर अभियान का शुभारंभ हुआ। नगर परिषद में लोग शिविर का लाभ लेने के लिए उमड़ पड़े और आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, सभापति अशोक टाँक, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, समाजसेवी माधव जाट, एक्सईएन तरुण बाहेती सहित कई पार्षद, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे। शिविर में मौके पर ही लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि शिविर में उदयलाल कुमावत, उड़ेराम कुमावत, संजय मादरेचा, सुरेशचंद्र पुरबिया को मौके पर ही कृषि भूमि रूपांतरण के पट्टे प्रदान किए गए। इसी तरह ताहेरा बोहरा, चंदनबाला कावड़िया और रामलाल कुमावत को मौके पर ही उप विभाजन के प्रमाण पत्र मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। ऐसे ही दुर्गा श्रीमाली, संतोष देवी, उषा शर्मा, हिम्मत सिंह को नामांतरण से लाभान्वित किया गया। वहीं पूरण सिंह, बीना देवी, भावना सोनी, देवेन्द्र सिंह को भवन निर्माण की स्वीकृति मौके पर ही मिल गई। निखिल कछारा एवं निशा अग्रवाल को फायर एनओसी प्रदान की गई। इस तरह अनेकों लोगों को विभिन्न योजनाओं में मौके पर ही लाभ प्रदान किए गए। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जन उपयोगी साहित्य का वितरण आगंतुकों में किया गया। राजसमंद जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में चल रह शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा रहा है। शहरी सेवा शिविर में पिछले वर्षों की बकाया लीज राशि वर्ष 2025-26 तक एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है। फ्री होल्ड पट्टे हेतु 10 वर्ष तथा लीज मुक्ति हेतु 8 वर्ष की लीज राशि एवं पिछले वर्ष की बकाया लीज राशि वर्ष 2025-26 तक अग्रिम एक मुश्त जमा कराने पर बकाया लीज राशि में 60 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसी प्रकार आवासीय भूखण्ड के पुनर्ग्रहण शुल्क में 250 वर्ग मीटर तक 75 प्रतिशत, 250 वर्ग मीटर से अधिक व 500 वर्ग मीटर तक 50 प्रतिशत और 500 वर्ग मीटर से अधिक व 1000 वर्ग मीटर तक 25 प्रतिशत छूट प्राप्त होगी। कृषि भूमि पर बसी हुई कॉलोनियां, जिनमें संबंधित धाराओं में कार्यवाही होकर ले-आउट प्लान स्वीकृत हो चुके हैं, इन कॉलोनियों के भूखण्डों के शेष पट्टे जारी करने पर शहरी सेवा शिविर को प्रथम कैम्प मानते हुए ब्याज में शत् प्रतिशत छूट दी जाएगी। अपंजीकृत दस्तावेजों से क्रय किए गए भूखण्डों में अंतिम क्रेता को भूखण्ड पट्टा देने पर शास्ती में शत् प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है। साथ ही, आवासीय प्रीमियम दरों में 100 वर्ग मीटर तक 25 प्रतिशत तथा 100 वर्ग मीटर से 200 वर्ग मीटर तक 15 प्रतिशत छूट दी जाएगी। शहरी सेवा शिविरों में आमजन को राहत देने तथा कार्य की गति बढ़ाने के लिए भी विभिन्न प्रावधान किए गए हैं। भवन निर्माण स्वीकृति, भू-उपयोग परिवर्तन, ले-आउट प्लान आदि में तकनीकी परीक्षण हेतु क्षेत्रफल के आधार पर सक्षम अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। आवासीय उपविभाजन/पुनर्गठन में भी क्षेत्रफल की 3 श्रेणियों में विभिन्न छूट का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क में गैर/व्यवसायिक भू-उपयोग से व्यवसायी भू-उपयोग परिवर्तन में तथा निर्धारित भू-उपयोग से विभिन्न भू-उपयोग परिवर्तन में क्षेत्रफल के आधार पर तय की गई विभिन्न श्रेणियों में छूट दी जाएगी। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 17, 2025 15:31:45
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में सितंबर महीने में हुए विरोध प्रदर्शनों और लाठीचार्ज की घटनाओं ने सरकार की छवि पर असर डाला है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने धरना और प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। गांधी मैदान, रामगुलाम चौक, डाकबंगला, इनकम टैक्स गोलंबर सहित शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही जेडीयू और बीजेपी दफ्तर के आसपास भी विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। पुलिस का कहना है कि इन इलाकों में तैनात जवानों का मुख्य काम प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधित क्षेत्रों के बारे में जानकारी देना और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटना होगा। अब रोजाना सुबह से लेकर शाम लगभग पांच बजे तक इन इलाकों में लाठी से लैस बीएसएपी (BSAP) के जवान नजर आएंगे। सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि विरोध-धरना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। 26 सितंबर तक बल की मौजूदगी तय की गई है, हालांकि हालात के अनुसार इसकी अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। प्रशासन का मानना है कि समय रहते सतर्कता और सख्ती से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सकती है। इससे न सिर्फ सुरक्षा का माहौल मजबूत होगा बल्कि आम लोगों की आवाजाही भी बिना बाधा के जारी रह सकेगी। बाइट--दीक्षा सिटी एसपी सेंट्रल पटना
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 17, 2025 15:30:27
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-तिजारा(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice तिजारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुट के मामले में 20 साल फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी के ऊपर पुलिस ने 7500 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ था, पकड़ा गया आरोपी मुबीन कसाई निवासी नूंह मेवात पिछले 20 सालों से पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा था, तिजारा थानाधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक प्रशान्त किरण के निर्देशन पर एक टीम का गठन कर टिम को नूंह मेवात रवाना किया गया। पुलिस टिम ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी मुबीन कसाई को हरियाणा महु की घाटी में घूमते हुए आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है बाइट. महेंद्र यादव थानाधिकारी
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 17, 2025 15:20:38
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाज़ीपुर एसपी कार्यालय में हंगामा, महिला कांस्टेबल ने सुभासपा कार्यकर्ता को बैड टच पर जड़ा थप्पड़ का लाइव वीडियो वायरल महिला कांस्टेबल ने सुभासपा कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ा बैड टच करने पर भड़की महिला कांस्टेबल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी कार्यकर्ता मौके से फरार सुभासपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर बोले, गलतफहमी का मामला सुभासपा और पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई से किया इंकार गाज़ीपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच एक अप्रत्याशित घटना ने माहौल गरमा दिया। दरअसल, बुधवार की शाम एसपी कार्यालय में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे सुभासपा कार्यकर्ताओं के बीच एक कार्यकर्ता पर महिला कांस्टेबल से बैड टच करने का आरोप लगा। महिला कांस्टेबल ने सुभासपा कार्यकर्ताओ की भीड़ में ही उस कार्यकर्ता को थप्पड़ों से पीट दिया। इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि महिला कांस्टेबल गुस्से में कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते हुए कह रही है “कैसे हाथ लगाया”। हंगामे के बाद सुभासपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर और सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बयान जारी कर इसे गलतफहमी का मामला बताया और कहा कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। फिलहाल आरोपी कार्यकर्ता भीड़ का फायदा उठाकर मौके से निकल गया। गाज़ीपुर के एसपी कार्यालय में हुई यह घटना अब जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बाइट- शेखर सेंगर- सीओ सिटी, गाजीपुर बाइट- सुरेंद्र राजभर- जिलाध्यक्ष सुभासपा
2
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 17, 2025 15:20:09
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज नेपाल में हो रही लगातार बारिश से नेपाल से निकलने वाला महाव नाला का तटबंध बरगदवा थाने के पास चकरार के पास टूटा,कई एकड़ फसल जलमग्न,सिचाई विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य लगातार जारी स्टोरी फीड स्लग-1709ZUP_MGHJ_NAHAR_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश से महराजगंज जनपद में नेपाल से बहकर आने वाले महाव नाले में पानी के उफान से आज दोपहर जनपद के बरगदवा थाना से सटे चकरार के पास लगभग 10 मीटर के करीब तटबंध टूट गया है। 20 दिनों के भीतर दो बार महाव नाले के तटबंध टूट जाने से आसपास गांव के लोगो में अफरा तफरी फैल गई । वही सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न होने के साथ ही खेतों में सिल्ट जमा हो गई है। अचानक तटबंध टूटने की सूचना से प्रशासन एवं सिंचाई विभाग हरकत में आ गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया हैं। इसके साथ ही टूटे हुए तटबंध की मरम्मत की जा रही है लेकिन लगातार हो रही बारिश से समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि तटबंध के टूट जाने से उनके खेतों में सिल्ट जमा हो गई है। जिससे उनकी फसलों को काफी नुकसान होगा। वही मौके पर मौजूद नौतनवा एसडीएम नवीन कुमार ने बताया है कि नेपाल में बादल फटने और भारी बारिश से महाव नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे एक स्थान पर तटबंध टूट गया है जिसके मरम्मत का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। बाइट- नवीन कुमार, एसडीएम
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 17, 2025 15:18:10
Noida, Uttar Pradesh:सरकारी राशि के गबन पर सरकार सख्त गबन के आरोपी शिक्षक दम्पति के खिलाफ शिक्षा विभाग ने नोटिस किए जारी शिक्षक दम्पति विष्णु गर्ग और मंजू गर्ग से विभाग करेगा 9 करोड़ की वसूली शिक्षा विभाग अब करेगा PDR एक्ट के तहत वसूली की कार्रवाई गर्ग दम्पति पर बीते 25 सालों से स्कूल नहीं जाने का हुआ आरोप तय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी विभाग को वसूली के दिए थे निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी सीताराम गोयल ने दी जानकारी Ram Mehta: बारां में 25 वर्ष से विना स्कूल गए वेतन ले रहे थे शिक्षक दंपती, अब देने होंगे नौ करोड़ बारां जिले में एक शिक्षक दंपती 25 वर्ष से बिना स्कूल गए ही वेतन ले रहा था जिसका अब राजफाश हुआ है। राजफाश होने के बाद सरकार अब इस शिक्षक दंपती से कुल नौ करोड़ 31 लाख 50 हजार 373 रुपये की वसूली करने की तैयारी कर रही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर विभाग ने दंपती को अंतिम सार्वजनिक नोटिस दिया है। नोटिस के बावजूद वे अगर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी संपति नीलाम करने की कार्रवाई हो सकती है। बारां शिक्षा अधिकारी सीताराम गोयल के अनुसार दंपती को तलाशा जा रहा है। जानकारी के अनुसार दंपती विष्णु गर्ग और उनकी पत्नी मंजू गर्ग पिछले 25 साल से बारां के राजपुरा प्राथमिक स्कूल में तैनात हैं। दंपती पिछले 20 साल से खुद के स्थान पर तीन डमी शिक्षक स्कूल में पढ़ाने के लिए भेज रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत करके दंपती ने खुद के स्थान पर 15-15 हजार रुपये में तीन डमी शिक्षक रखे थे पिछले वर्ष दंपती और तीनों पर दर्ज हुआ था मामला थे। ये तीनों शिक्षक दंपती के स्थान पर स्कूल में पढ़ा रहे थे। तीनों बेरोजगार थे, इसलिए डमी शिक्षक के रूप में पढ़ाने को तैयार हो गए। जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर बारां सदर पुलिस थाने में दंपती और तीनों शिक्षकों के खिलाफ पिछले साल मामला दर्ज हुआ था। पुलिस में मामला दर्ज होते ही दंपती फरार हो गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एक साल में शिक्षा विभाग ने दंपती के घर कई नोटिस भेजे, लेकिन वे नहीं मिले। जानकारी के अनुसार पति-पत्नी को वेतन के रूप में डेढ़ लाख रुपये सरकार से पिछले साल के अंत तक मिल रहे थे। बाद में वेतन रोक दिया गया था। शिक्षा विभाग के अनुसार पति विष्णु से चार करोड़ 92 लाख 69 हजार 146 रुपये एवं पत्नी मंजू गर्ग से चार करोड़ 38 लाख 81 हजार 227 रुपये की वसूली होनी है। बाइट - सीताराम गोयल , जिला शिक्षा अधिकारी , बारां राम मेहता , ज़ी मीडिया , बारां
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 17, 2025 15:17:46
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 98291 02621 एंकर - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर अजमेर शहर को लैपर्ड सफारी की सौगात मिली है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने काजीपुरा गांव में लैपर्ड सफारी के लिए तैयार किए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यक्रमों पर 5.5 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि लगातार विकास के सौपान में आगे बढ़ रहे अजमेर शहर के काजीपुरा, खरेखड़ी, अजयसर और आस-पास के गांव में फैली गंगा-भैरव घाटी में लेपर्ड सफारी विकसित की जाएगी। झालना, रणथम्भौर, सरिस्का, रावली-टॉडगढ़ और जवांई बांध की तर्ज पर गंगा-भैरव घाटी को भी लेपर्ड सफारी और घाटी के मनोरम दृश्य देखने के लिए सैलानियों के लिए खोला जाएगा। सैलानी यहां घाटी में ट्रेकिंग के साथ ही सम्राट पृथ्वीराज चौहान के समय के अस्तबल, उनके राज्य के समृतियां, सैनिक छावनी स्थल और अन्य स्थानों पर घूम सकेंगे। ट्रेक पर सैलानियों के विश्राम की भी व्यवस्था होगी। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में सैलानी यहां तेंदुओं को देखने आ सकते हैं। भैरव घाटी में लेपर्ड सफारी बनने से अजमेर को एक नई पहचान पर्यावरणीय पर्यटन स्थल के रूप में मिलेगी। अब पर्यटन के क्षेत्र में इसे और समृद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Sept 17, 2025 15:17:34
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अभय पाठक 7000927230 स्पेशल स्टोरी रेल्वे स्टेशन मे बन्दर का आतंक, बन्दर के हमले मे करीब 10 से ज्यादा व्यक्ति हताहत कलेक्टर के आदेश के वावजूद वन विभाग पल्ला झाड रहा है बन्दर को पकड़ने के लिए रेल्वे कर्मचारियों ने खुद लगाया पिंजड़ा स्लग बन्दर एंकर अनूपपुर जिले के बिजुरी रेल्वे स्टेशन मे करीब एक महीने से बन्दर का आतंक छाया हुआ है बन्दर ने 10 से ज्यादा लोगो को काटकर घायल कर चुका है जिसमे पीड़ितों मे रेल्वे कर्मचारी के साथ ट्रेन के यात्री भी है परेशान होकर रेल्वे के चीफ स्टेशन मास्टर और कर्मचारी वन बिभाग के वन मण्डलाधिकारी एस डी एम नगर पालिका एवं मंत्री तक को को अपनी परेशानी से अवगत कराया लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है और वन बिभाग यह कहकर अपना पल्ला झाड रहा है की लाल मुँह का बन्दर हमारे बिभाग के अंतर्गत नहीं आता है यह लापरवाही और कितने लोगो को बदर के हमले का शिकार बनाती है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top