Back
राजसमंद: लकड़ी के गोदाम में भीषण आग, दमकल ने किया बड़ा बचाव!
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Tonk, Rajasthan:
टोंक जिला कलक्टर ने किया उपखंड उनियारा की ग्राम पंचायत अलीगढ़ और झुण्डवा में अंत्योदय सम्बल शिविर का निरीक्षण, ग्रामीणों को सौंपे आवासीय पट्टे
0
Share
Report
Tonk, Rajasthan:
टोंक के टोडारायसिंह में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी यह क्या बोल गए?टोडारायसिंह के कस्बा और गांवों को भी जिला अस्पताल जैसी सुविधाएं मिलें इसके लिए उप जिला अस्पताल क्रमोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए मालपुरा में 220 केवी जीएसएस जल्दी ही स्वीकृत होने जा रहा है। जिससे टोडा, मालपुरा और पीपलू को जोडा जाएगा। वहीं पानी के लिए नई टंकियां और पाइप लाइन डाली जा रही है। क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं में कोई परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर सभी मनोनीत पदाधिक
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
रेलवे सुरक्षा बल रांची द्वारा ऑपरेशन “नार्कोस” के तहत बड़ी कार्रवाई की गई .रांची रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई के दौरान 10 किलो गांजा बरामद किया गया । रांची रेलवे स्टेशन पर नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ पोस्ट रांची तथा फ्लाइंग टीम रांची द्वारा गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रेन संख्या 12817 (हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस) प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर पहुंची। जांच के दौरान कोच नंबर M2 में सीट संख्या 80 पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया गया, जिसके पास एक काले रंग का पिठू बैग तथा एक हरे-काले रंग का हैंडबैग था। पूछताछ पर उसने अपना नाम अमन बताया। उसने कबूल किया कि उक्त बैग उसके ही हैं और उसमे कुल 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। उक्त व्यक्ति को तुरंत प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर जीआरपीएस कार्यालय के समीप रोका गया और आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त रांची को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर सभी कानूनी प्रक्रिया के तहत तलाशी ली गई और गांजा को डीडी किट से जांचकर पुष्टि की गई। आरोपी पूछताछ में बताया कि उसने यह गांजा विशाखापट्टनम से खरीदा था और आनंद विहार में ऊंचे दाम पर बेचने जा रहा था। गांजा को मौके पर ही जब्त कर लिया गया तथा आरोपी को जीआरपीएस रांची को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया, जहां एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)(ii)(B)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
0
Share
Report
Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बेतला पंचायत के कुटमू-सरईडीह मार्ग पर शिव नाला में आई बाढ़ से 30 फीट लंबा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के बीच का स्लैब टूट गया है इससे पोखरी कला, कोलपुरवा सहित आधा दर्जन गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है । करीब 2000 से अधिक लोग प्रभावित हो गए हैं लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है। किसानों को उड़द और मक्का की बुवाई में परेशानी हो रही है धान का बीज डालना भी मुश्किल हो गया है। मक्का और सूरजमुखी की फसलें प्रभावित हुई हैं मौसम विभाग के अनुसार, दो जुलाई तक बारिश जारी रहेगी। अगले चार दिन रोजाना बारिश की संभावना है। कुएं, तालाब और नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई इलाकों में घर गिरने की सूचना है।ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर कीचड़ जम गया है। पानी टंकी से पांडेय पूरा, केंद्रीय विद्यालय से मोंगर और चटनाही से नवोदय विद्यालय तक की सड़कें जर्जर हो गई हैं। सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में शनिवार देर शाम बड़े भाई ने छोटे भाई की कुदाल से काटकर हत्या कर डाला। घटना के बाद हत्यारा भागने कोशिश कर रहे बड़े भाई कालेश्वर उर्फ डंगू उरांव को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जाता है कि आरोपी बाहर रहकर काम करता था। फिलहाल ही घर आया था। वही मृतक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव निवासी अंगा उरांव के पुत्र बसंता उरांव (28 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। इधर पोस्टमार्टम करने हेतु देर शाम शव सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि किसी बात को लेकर दोनों भाईयों के बीच लगातार विवाद होता था। हत्या से पहले भी विवाद होना मुख्य कारण बताया जा रहा है। भंडरा पुलिस पुरे मामले पर फिलहाल कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है।
बाइट- परिजन
बाइट - परिजन
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र निवासी दो बच्चे के कोसी में डूबने मामले में 6 दिन बाद भी नहीं मिला है दूसरा बच्चा एक बच्चे का शव तीन दिन बाद मिला था दूसरे की तलाश जारी , दो दिन तलाश के बाद एसडीआरएफ टीम ने खड़े कर दिए हाथ , भ्रमरपुर गांव के युवकों ने निजी स्तर पर नाव कर तलाशा नहीं मिला सुराग, ड्रोन कैमरे से कोसी नदी किनारे युवक कर रहे खोजबीन अब तक नहीं मिला दिलखुश परिजनों का रो रोकर बुरा हाल , पिछले रविवार को भ्रमरपुर निवासी दिलखुश और राहुल कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबे थे 3 दिन बाद राहुल का शव कोसी किनारे मिला था
0
Share
Report
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --सरकारी अस्पताल का कारनामा
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर मे स्वास्थ्य सेवाए भगवान भरोसे चल रही। सरकार द्वारा करोड़ो रूपये खर्च करने के बावजूद मरीज को नीचे लिटाकर किया जा रहा एक्सरे। किरतपुर CHC की खुली पोल वीडियो वायरल। प्रभारी चिकित्स्क डॉक्टर प्रमोद यूपी सरकार की छवि को लगा रहा पलिता। बीमार मरीज का पहले तो एक्सरे करने को ही मना कर दिया था। ज़ब मरीज के परिजनों ने हंगामा किया तो डॉक्टर ने मरीज को फर्श पर लिटाकर ही एक्सरे किया। किरतपुर CHC का मामला।
वीओ ---किरतपुर अस्पताल की पोल उसे वक्त खुली जब किरतपुर नगर पालिका सफाई कर्मचारी कुड़ा रिक्शा पलटने के बाद गंभीर हालत में किरतपुर CHC पहुंचा कर्मचारियों के साथियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले तो अस्पताल के लोग मरीज का एक्सरा करने के लिए ही तैयार नहीं थे लेकिन कर्मचारियों के साथी बड़ी संख्या में जमा हो गये तब अनान फनान में मरीज को नीचे फर्श पर लिटाकर एक्सरा किया जो की इंसानियत को संमसार करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सारे दावों की पोल खोलता है यह घटना इंसानियत को संमसार करने के लिए बहुत बड़ी घटना हैं ऐसा लगता है कि किरतपुर अस्पताल का स्टाफ सरकार के सभी आदेशों को ताक पर रखकर मरीजों के साथ अपनी मनमानी कर रहा है जो की एक आम जनता के लिए चिंताजनक है इससे पहले भी किरतपुर अस्पताल की कई बार लापरवाही देखने को मिलती रही है लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी भी शिकायत पर सही कार्रवाई न होने की वजह से किरतपुर अस्पताल का स्टाफ बेखौफ कार्य कर रहा है। CHC के प्रभारी डॉक्टर प्रमोद देश वाल सरकार को बदनाम कराने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैँ अगर ऐसे अफसरों पर नकेल नहीं कसी तो ये सरकार को बदनाम करते रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की वायरल वीडियो का डीएम ने लिया संज्ञान पूरे मामले की जाँच CMO को दीं। किरतपुर CHC के एक्सरे टेक्निशियन और केंद्र प्रभारी के खिलाफ हो सकती कार्यवाही।
बाइट --जसजीत कौर डीएम बिजनौर
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकान बंद की जाने की मांग की
Anchor : देशभर में कावड़ यात्रा शुरू हो रही है जिसको लेकर दिल्ली में भाजपा की सरकार कांवरियों के लिए विशेष सुविधा देने में लगी हुई जहां भी कांवरियों के लिए टेंट लगाया जाएगा वहां 1200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा वहीं इस पर भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकान बंद की जाने की मांग की है जिसका समर्थन दिल्ली के प्रसिद्ध कल्काजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने भी किया है इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रवण का महीना बहुत पावन होता है इस महीने में लोग मिलो दूर चलकर भगवान भोलेनाथ को अमृत समान जल अर्पण करने के लिए पहुंचते हैं ऐसे में उनका शुद्धता और पवित्रता का ख्याल हमें रखना चाहिए इसलिए कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की सभी दुकानें बंद होनी चाहिए इसके लिए हम दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और उपराज्यपाल से यह मांग करते हैं.
बाईट : सुरेंद्रनाथ अवधूत पीठाधीश्वर कल्काजी मंदिर
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में लैंडफिल साइट पर लगातार आग लगने की घटना पर अंकुश लगेगा जल्द ही दिल्ली की सभी लैंडफिल साइट पर मिथेन गैस डिटेक्टर लगाए जाएंगे वायू गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा है कि मिथेन गैस की वजह से ही आग की घटनाएं होती है मिथेन गैस का ना कोई रंग होता है ना ही गंध आती है लेकिन ज्वलनशील अधिक होती है जिसकी वजह से पता लगाना मुश्किल होता है की कहां पर गैस ज्यादा एकत्रित होती है इसीलिए मिथेन डिटेक्टर लगाने से पता लगाने आसानी होगी कि किस कचरे के ढेर में ज्यादा मिथेन गैस ज्यादा बन रही है साथ ही डिटेक्टर से गर्मीयो के मौसम में तापमान पर भी नजर रखी जाएगी
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट दिल्ली की सबसे बड़ी साइट है गाजीपुर में ही सबसे ज्यादा आग की घटनाएं ज्यादा होती है आग लगने से उठने वाले जहरीले धुएं की वजह से आस पास के लोग अस्थमा कैंसर आदि जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित है मिथेन गैस डिटेक्टर लगाने पर आग लगने की घटना पर अंकुश लगेगा और लोगो के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर जिले के खेरली थाना अंतर्गत कटहड़ा गांव में रास्ते के पुराने विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें अलवर के सामान्य चिकित्सालय रैफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, मृतका जलबाई के परिजन गांव के ही एक अन्य परिवार की जमीन से होकर गुजर रहे थे. इस पर विरोध जताया गया. जिसके चलते कहासुनी हो गई. अगले दिन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मारपीट में जलबाई के परिजन रामकेश मीणा और पंकज मीणा घायल हुए. वहीं दूसरे पक्ष से गंगाराम व उनकी पत्नी सरोज को चोटें आईं. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों की मानें तो यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा था. जो अब हिंसक रूप में सामने आया.
बाईट__ गंगाराम, दूसरा पक्ष
(चश्मा लगाए हुए सर में चोट)
बाईट __पंकज मीणा,पहला पक्ष
(रेड शर्ट में)
0
Share
Report