Back
भरतपुर में बारिश ने मचाई तबाही, गांवों में जलभराव से लोग कैद!
DSDevendra Singh
Aug 31, 2025 13:17:48
Bharatpur, Rajasthan
एंकर-- भरतपुर जिले में बारिश लोगों के लिए आफत
बनकर बरस रही है,जल निकासी नहीं होने के चलते भरतपुर विधानसभा के आधा दर्जन गांव जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गाँव के अंदर -बाहर बाढ़ की तरह घरों में पानी भर गया है। लोगों को पानी के बीच से ही पैदल निकलना पड़ रहा है खेतो में फसल भी जलभराव से नष्ट हो गई है। भरतपुर में जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर करीब आधा दर्जन गाँव बराखुर, जिरोली ,केवल नगला,
भवनपुरा में बाढ़ जैसे हालात है। गाँव के अंदर और बाहर जलभराव से खेत की फसल नष्ट हो गई है गांव में कई फुट तक पानी भरा हुआ है। जलभराव की वजह से गांव के लोग अपने घरों में कैद है। परिजन बच्चों को गोदी व कन्धों पर बिठाकर पानी को पार करते हुए स्कूल छोड़ने जाते है।
ग्रामीणों का कहना है खरीब फसल नष्ट हो गई है रबी की फसल होगी या नहीं अभी नहीं कह सकते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाईं मगर उनको कोई राहत नहीं मिल सकी है।
बाईट-- ग्रामीण ।
बाईट-ग्रामीण।
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowAug 31, 2025 17:00:44Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन - मांडल
जिला - भीलवाड़ा
विधानसभा- मांडल
स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह
मोबाइल नंबर:- 9982211773
जिला संवाददाता - दिलशाद खान
मोबाइल नंबर- 9784859773
Twitter:-
@
धुलखेड़ा पुलिया के समीप गंभीर घायल अवस्था में मिला युवक,
एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया जिला अस्पताल,
गोपाल गुर्जर एचबीएस प्रमुख सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जिला अस्पताल,
फिलहाल घायल होने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा,
घटना के बाद क्षैत्र में फैली सनसनी,
मांडल थाना पुलिस क्षैत्र का है मामला,
पुलिस जुटी जांच में,
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowAug 31, 2025 17:00:30Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
FOR MORNING
वैदिक घड़ी के फ़ोटो
वीडियो ( उज्जैन का )
For early story
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 31, 2025 17:00:11Danapur, Bihar:
HEADLINE तेज प्रताप यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को दंगा कराने वाले लोग बताया ।
ANCHOR पटना के मनेर पहुंचे लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने गिरिराज सिंह पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा आरएसएस का अब अस्तित्व खत्म हो गया है इन लोगों को किसी भी जात और व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि खासकर गिरिराज सिंह दंगा फसाद करने वाले लोग हैं आरएसएस का काम है दंगा फसाद करना लड़ाई लगाना
BYTE तेज प्रताप यादव
0
Report

Secunderabad, Telangana:
ఉప్పల్ నియోజకవర్గం. నాచారం విలేజ్. లో గవర్నమెంట్ పాఠశాల వద్ద కింగ్స ఫ్రెండ్స్ వినాయక ఉత్సవాల్లో పాల్గొన్న సోషల్ వర్కర్ సోమ భావన గౌడ్ ఈ సందర్భంగా వారు మాట్లాడుతూ. దేశ ప్రజలందరికీ మరియు రాష్ట్ర ప్రజలందరికీ గణనాధుని ఆశీస్సులు అందరికి ఉండాలని ఆమె కోరారు ఈ కార్యక్రమంలో. కింగ్స్ ఫ్రెండ్స్ యూత్ అసోసియేషన్ మెంబర్స్ . పాల్గొన్నారు
2
Report

Gonda, Uttar Pradesh:
इटियाथोक क्षेत्रांतर्गत रात्रि चेकिंग के दौरान इटियाथोक पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश मनीष तिवारी गोली लगने से घायल,मनीष सहित 2 बदमाश गिरफ्तार व उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा,01-01 जिंदा/खोखा कारतूस तथा चोरी की हुई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद,उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी है।
1
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 31, 2025 16:47:35Kushinagar, Uttar Pradesh:
BREAKING कुशीनगर
- महिला कांस्टेबल के अवैध संबंधों का सनसनीखेज मामला
- पति ने पत्नी को प्रेमी संग कमरे में पकड़ा रंगेहाथ
- पति ने 112 नंबर पर किया कॉल कर पुलिस मौके पर बुलाई
- महिला आरक्षी कर रही थी कमरे का दरवाज़ा खोलने से इंकार
- पुलिस की मौजूदगी में जबरन खुलवाया गया कमरा
- 112 की टीम प्रेमी को थाने ले गई
- कसया थाने में तैनात महिला कांस्टेबल पर उठे सवाल
- सोसल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
3
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 31, 2025 16:47:26Chittorgarh, Rajasthan:
एंकर- पांच सत्र में भाजपा की कार्यशाला दिनभर चलती रही..... कार्यशाला में शामिल होने भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शामिल हुए.... भाजपा में बनी नई कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के कामकाज से जुड़ी टिप्स दी गई..... इस दौरान भाजपा के विधायक, सांसदों ने नए पदाधिकारियों को संबोधित भी किया...... कार्यशाला को लेकर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संतोष पाण्डेय ने बताया कि कार्यशाला में नए पदाधिकारियों को संगठन की रीति-निति से परिचय कराया गया... प्रभारी नितिन नवीन, शिव प्रकाश का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ...... आने वाले समय में बूथ तक अच्छे से काम करने की जानकारी दी गई....... एक पेड़ मा के नाम अभियान की तरह सकारात्मक काम करने की बात कही गई...
बाइट:- संतोष पांडे, सांसद बीजेपी, मुख्य प्रवक्ता
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 31, 2025 16:47:18Dausa, Rajasthan:
फोनो - लक्ष्मीवतार शर्मा
दौसा
लालसोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने किया पानी पानी
पपलाज माता जाने वाले रास्ते में नाले उफान पर
जिसके चलते बड़ी तादाद में फंसे श्रद्धालु
स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस कर रही रेस्क्यू
रस्से के सहारे एहतियात बरतते निकाला जा रहा लोगो को
पपलाज माता के मेले के चलते पहुंचे श्रद्धालु
माता का मंदिर है पहाड़ी क्षेत्र में
ऐसे में बारिश का पानी वेग के साथ आ रहा नाले में
दिन में एक युवक बहा हालांकि लोगों ने बचाया उसे
पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे लोग
पुलिस के मना करने के बाद भी तेज पानी के भाव से गुजरा युवक
पपलाज माता कुटक्यां नदी के दोनों और लोगों की लगी भीड़
4
Report
RRRikeshwar Rana
FollowAug 31, 2025 16:47:10Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर-
दंतेवाड़ा के बांगापाल गांव में बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा अब सड़कों से लेकर नेताओं के सामने फूट रहा है। बांगापाल पंचायत में महिलाएँ कह रही हैं – “सरकार ने 5 महज हज़ार दिए हैं, इससे क्या होगा? सरकार को ये पैसा वापस हम लोग वापस कर देंगे।" इधर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष मौके पर पहुँचकर पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने की बात कह रहे हैं।
वीओ- 1
26 अगस्त की आपदा ने बांगापाल क्षेत्र में 50 से अधिक परिवारों का सब कुछ बहा दिया। घर का नामोनिशान मिट गया, बर्तन तक बह गए। ऐसे में प्रशासन महज़ 4 से 5 हज़ार रुपये थमा रहा है। राशन के नाम पर मिल रहे हैं सिर्फ़ तीन किलो चावल, 250 ग्राम दाल और थोड़े मसाले। पाँच दिन बाद दिए जा रहे हैं बर्तन।
पीड़ितों का कहना है— “5 लाख देंगे तब भी नुकसान पूरा नहीं होगा।" आँसू छलकते हैं तो गुस्सा भी फूट पड़ता है। विधायक चैतराम अटामी जब बांगापाल पहुँचे तो लोगों ने खुलेआम अपनी पीड़ा बयां की।
विधायक चैतराम अटामी ने आश्वासन दिया कि “आपदा के नियमों में बदलाव कर, हर संभव मुआवज़ा दिलाया जाएगा। जिनके घर पूरी तरह उजड़ गए हैं, उन्हें पर्याप्त सहायता दी जाएगी। लेकिन सवाल ये है कि क्या पाँच हज़ार की राहत और एक पैकेट राशन से बाढ़ पीड़ितों का जख्म भर पाएगा?
VIS शाट्स- बाढ़ पीड़ितों को पहुँची राहत सामग्री, जनप्रतिनिधि पीड़ितों से बात करने पहुँचे, पीड़ितों के टूटे मकान और नुकसान के शाट्स
बाईट-01- हीरामणि मांझी बाढ़ पीड़ित महिला ( लाल गाउन, गले मे पीला दुपट्टा)
बाईट-02- फगनूराम कारम बाढ़ पीड़ित (सफेद टीशर्ट पहना)
बाईट-03- जमली कुंजाम बाढ़ पीड़ित महिला (स्लेटी कलर का गाउन लाल दुप्पटा)
बाईट 04 - विधायक चैतराम अटामी ।
4
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 31, 2025 16:47:03Damoh, Madhya Pradesh:
पीएम की माँ और एमपी की लाडली बहिनो के अपमान को सहन नही करेंगी महिलाये, भाजपा महिला मोर्चा ने राहुल और पटवारी का फूंका पुतला...
एंकर/ बिहार में एक मंच से विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गीय माँ के खिलाफ दिये बयान के साथ एमपी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा लाडली बहिनो पर की गई टिप्पडी को लेकर अब रोष बढ़ता जा रहा है। दमोह में भाजपा महिला मोर्चा ने शाम के वक़्त सड़को पर आकर जमकर प्रदर्शन किया और राहुल गांधी और जीतू पटवारी के पुतले जलाए। मोर्चा की महिलाओं ने नारेबाजी की और दोनों नेताओं से माफी मांगने की अपील की। इस मौके पर महिला नेत्रियों ने कहा कि कांग्रेस की बोखलाहट सामने आ रही है और ये विनाशकाले विपरीत बुद्धि है।
बाईट- शिखा जैन ( जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा दमोह)
बाईट- प्रीति ठाकुर ( अध्यक्ष जनपद पंचायत दमोह)
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 31, 2025 16:46:44Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
सीएम योगी से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
निषाद पार्टी और BJP में चल रहे तनाव के बीच अहम मुलाकात
निषाद को आरक्षण और बाढ़ में मछुआरों की समस्या पर चर्चा- सूत्र
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बेटे अमित निषाद के साथ सीएम से की मुलाकात
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 31, 2025 16:46:380
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 31, 2025 16:46:26Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....31.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....भाजपा नेत्री ने ई–रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़कर नहीं छोड़ा
स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा साइड लगने से टूटा, बोली;पैसे वसूल कर रहूंगी
सहारनपुर में भाजपा नेत्री की स्कॉर्पियो गाड़ी में ई–रिक्शा से साइड की टक्कर हो गई। जिससे गाड़ी का साइड मिरर टूट गया। फिर क्या था, भाजपा नेत्री रिक्शा चालक पर बरस पड़ी। पुलिस ने भी समझने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानी। रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़ लिया और जब वो चलने लगा तो उसकी रिक्शा में बैठ गई। बोली–शीशे के पैसे तो लेकर ही रहूंगी। जिसका एक वीडियो सामने आया है थाना सदर बाजार क्षेत्र के कोर्ट रोड पर भाजपा नेत्री उमा भूषण गाड़ी से निकल रही थीं। इसी दौरान ई-रिक्शा सवार चालक से उनकी गाड़ी का शीशा गलती से टूट गया। इसके बाद भाजपा नेत्री बीच सड़क ही ई-रिक्शा चालक पर भड़क गईं और उसे घेर लिया। आरोप है कि नेत्री ने चालक का गिरेबान पकड़ लिया और वहीं पर रिक्शा पर चढ़कर बैठ गईं। ई-रिक्शा चालक बार-बार गिड़गिड़ाता रहा और माफी मांगते हुए कहता रहा, “मैडम, मेरी गलती नहीं है, अभी तक मैंने तो बोनी भी नहीं की है, मुझे जाने दो।” लेकिन भाजपा नेत्री बार-बार यही दोहराती रहीं कि जब तक शीशे का पैसा नहीं मिलेगा, वह उसे जाने नहीं देंगी। घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने भाजपा नेत्री को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं। करीब आधे घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद जब दोनों पक्ष नहीं माने, तो पुलिस ने भाजपा नेत्री उमा भूषण और ई-रिक्शा चालक दोनों को स्थानीय चंद्र नगर चौकी ले जाकर मामला शांत कराया। इस पूरे घटनाक्रम से सड़क पर लंबा जाम लग गया और लोग तमाशा देखने के लिए रुक गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowAug 31, 2025 16:46:15Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं ब्रेकिंग ----
आकाशीय बिजली गिरने से नाती की हुई मौत दादी झुलसकर हुई गम्भीर घायल।
सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों को लेकर बदायूं जिला अस्पताल पुरुष पहुंचे।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने नाती को मृतक घोषित कर शव मोर्चरी में रखवाया।
मृतक प्रशांत पुत्र आराम सिंह निवासी हयातनगर थाना अलापुर का रहने वाला है।
घायल महिला नत्थो देवी पत्नी बाबूराम निवासी हयातनगर थाना अलापुर की रहने वाली है।
परिजनों का कहना है की सभी लोग घूरा डालने के लिए घूरा भर रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरी।
वहीं आकाशीय बिजली गिरने से मौत और झूलसकर घायल की सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम।
बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत।
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowAug 31, 2025 16:46:09Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं : ब्रेकिंग
खाना खाते वक्त पनीर की सब्जी में निकला मरा हुआ चूहा आधा खाना खाने के बाद पता चला युवक को की प्लेट में है मरा हुआ चूहा
खाना खा रहे शख्स ने ढाबे पर हंगामा काटते हुए बिल्सी पुलिस से शिकायत की
27 अगस्त को पुलिस से की गई शिकायत, अभी तक नहीं हुई कार्रवाई
सब्जी में मृत चूहा निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
खाद्य विभाग की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल, विभाग पूरी तरह सोया हुआ हैं या फिर जान पूँछ क़र अंजान बना हुआ है लोगों के जीवन से हो रहा खिलवाड़
बिल्सी नगर के गल्ला मंडी निकट ढाबे का बताया जा रहा वायरल वीडियो
0
Report