Back
झांसी के अंडरब्रिज में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत!
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर- झांसी में रेलवे लाइनों पर मानवरहित क्रॉसिंग के स्थान पर बनाए गए अंडरब्रिज बरसात के दिनों में लोगों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं। बारिश के दिनों में अंडरब्रिज में पानी भर जाने के कारण यहां से निकलने वाले स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंडरब्रिज में भरे पानी में से निकलने वाले वाहन बंद हो जाते हैं। जिन्हें धक्का देकर अंडरब्रिज से बाहर निकालना पड़ता है। वही ज्यादा पानी भर जाने के बाद लोग नाव का सहारा लेकर अंडर ब्रिज के अंदर से इस तरफ से उसे तरफ जा रहे हैं जिसकी तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है यहां अक्सर बारिश के समय ऐसी स्थिति बनी रहती है।
वी.ओ.1- रेल प्रशासन की ओर मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन के पास झांसी से प्रयागराज रेलवे लाइन के नीचे अंडरब्रिज बनाया गया है उसमें भरा बारिश का पानी निकासी के पर्याप्त इंतजाम ना होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरब्रिज से गुजरने वाले वाहन चालकों को पानी भरा होने के कारण वाहनों को निकालने में खासी मशक्कत करना पड़ रही है। ज्यादा पानी भर जाने से परेशान लोग नाव में बैठकर से इधर से उधर निकाल पाते हैं। उप जिलाधिकारी अजय कुमार ने पानी से भरा अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया और मौके पर ग्राम प्रधान, रेलवे के ठेकेदार और खंड विकास के कर्मचारियों को बुलाया और पानी को निकालने की दिए दो पंपिंग सेट लगाये गए ताकि जल्द पानी बाहर निकल सके और आवागमन शुरू हो जाये।
बाइट- अजय कुमार ......उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर झांसी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement