Back
पेंड्रा में बारिश ने किया जाम का आतंक, 8 घंटे फंसे रहे वाहन!
Pendra, Chhattisgarh
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग जाम / 6 7 25 /
एंकर - पेंड्रा जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का असरक्षण जीवन पर दिखने लगा है, बारिश की वजह से जहां नदी नाले उफान पर है तो वही जिले को बिलासपुर रायपुर से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 45 में लगातार मिट्टी धसकने की वजह से जाम की स्थिति बन रही है, पेंड्रा के कारीआम में लगा जाम 8 घंटे बाद खोला जा सका तो केंदा के कुसुमखेड़ा गांव के पास अब भी जाम लगा है जिसमें सैकड़ों भारी वाहन फंसे हुए है , फिलहाल जाम खुलवाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है...
पेंड्रा जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर भरी जारी है कभी यह बारिश झमाझम बारिश में बदल जाती है तो रुक रुक कर बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहता है, लगातार हो रही बारिश का असर अब परिवहन व्यवस्था पर पड़ रहा है जिसमें सबसे ज्यादा निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 45 परेशानी का सबब बन रहा है नेशनल हाईवे के जिम्मेदार अधिकारियों को जन प्रतिनिधियां एवं प्रशासन के माध्यम से लगातार ताकिद कराई गई थी की बरसात के पूर्व सड़क ठीक कर ले , नहीं तो जिले वासियों को बरसात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और हुआ भी यही, पहली मूसलाधार बारिश में तीन डायवर्सन पुल बह गए, जगह-जगह सड़क धड़क गई, तो निर्माणाधीन सड़कों का हाल और बुरा है , लगातार मिट्टी धसकने से से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है , कल कारीआम में लगभग 8 घंटे का जाम लग रहा , जिसमें छोटे बड़े सैकड़ो वाहन फंसे रहे, जिसमें कई यात्री वाहन भी शामिल रहे जिले से गए यातायात विभाग ने रात 2:00 बजे किसी तरह यातायात सामान्य कराया तब कहीं जाकर कारीआम से यात्री और मालवाहक वाहन निकाल पाए, पर केंदा के कुसुमखेड़ा गांव में अब भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, यहां भारी माल वाहक वाहनों की लंबी कतार अब भी लगी हुई है हालांकि छोटी गाड़ियां किसी तरह निकल रही है पर भारी वाहनों को अभी जाम का सामना करना पड़ रहा है....
बाइट सिद्धार्थ शुक्ला ट्रैफिक इंचार्ज पेंड्रा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement