Back
बिजैनी गांव में बारिश ने फिर तोड़ी पुलिया, ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबत!
Gaya, Bihar
Zee Media पर खबर चलने के बाद हुई थी मरम्मत, अब फिर बारिश में बह गई पुलिया — इमामगंज के बिजैनी गांव में ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ीं
गया जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत मल्हारी पंचायत के बिजैनी गांव में एक बार फिर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। यह पुलिया मल्हारी से फतेहपुर होते हुए इमामगंज-डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे-69 को जोड़ती है, जो ग्रामीणों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है।
पूर्व में भी यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिसकी खबर Zee Media पर प्रसारित होने के बाद विभाग ने आनन-फानन में इसकी मरम्मत कराई थी। हालांकि मरम्मत के कुछ ही दिनों बाद शनिवार को आई एकाएक तेज बारिश से बिजैनी आहार में पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे पुल के ऊपर से पानी गुजरने लगा और हाल में मरम्मत की गई पुलिया दोबारा क्षतिग्रस्त हो गई।
फिलहाल स्थिति यह है कि पुल के ऊपर से तेज धार में पानी बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। स्थानीय ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया। घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर खानापूर्ति की गई, जिसका नतीजा अब सामने है। लोगों ने प्रशासन से स्थायी और मजबूत पुल के निर्माण की मांग की है, ताकि हर साल इसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
हालांकि पुलिया क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को दे दी गई है, लेकिन मौके पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई थी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement