Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Singhbhum833201

राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में पेश होना होगा!

APAnand Priyadarshi
Aug 05, 2025 15:01:09
Chaibasa, Jharkhand
राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में होना होगा पेश, मानहानि केस में तय हुई पेशी की तारीख ANCHOR READ:- कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आखिरकार 6 अगस्त को चाईबासा की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश होना होगा। पिछले दो वर्षों से पेशी टाल रहे राहुल गांधी के खिलाफ अदालत ने इस बार खुद उनके वकील से तारीख तय कर यह निर्देश जारी किया है। मामला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रताप कटिहार द्वारा दायर एक मानहानि केस से जुड़ा है। यह पूरा विवाद राहुल गांधी के 28 मार्च 2018 को कांग्रेस अधिवेशन में दिए गए एक बयान से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। इसे लेकर 9 जुलाई 2018 को प्रताप कटिहार ने चाईबासा सीजेएम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में कई बार समन भेजे गए, लेकिन राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए। आखिरकार, 26 जून को अदालत ने उनकी सशरीर उपस्थिति के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया। राहुल गांधी ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मामला पहले चाईबासा सीजेएम कोर्ट से रांची एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट भेजा गया था, लेकिन बाद में चाईबासा में स्पेशल कोर्ट की स्थापना के बाद केस पुनः चाईबासा स्थानांतरित कर दिया गया। राहुल गांधी की संभावित पेशी को लेकर कांग्रेस पार्टी में भी हलचल मच गई है। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर खुद चाईबासा में डेरा डाले हुए हैं और तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। वहीं राहुल गाँधी पर मानहानि का मुकदमा दायर करने वाले प्रताप कटिहार ने कहा कि “किसी भी जनप्रतिनिधि को कोर्ट के समन से नहीं भागना चाहिए, बल्कि सम्मानपूर्वक कोर्ट में उपस्थित होकर अपनी बात रखनी चाहिए। राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता से तो और भी ज़िम्मेदारी की अपेक्षा रहती है।” उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी नेता को दूसरे दल के नेताओं के लिए ऐसे शब्दों का चयन नहीं करना चाहिए, जो मानहानि का कारण बने। "राजनीति में भाषा की मर्यादा और शालीनता जरूरी है,"। इधर प्रताप कटियार के वकील केशव प्रसाद के मुताबिक अगर राहुल गाँधी कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कोर्ट उनके खिलाफ फिर से गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है, और इश्तेहार भी राहुल गाँधी के खिलाफ जारी हो सकता है. अब सबकी नजरें 6 अगस्त की पेशी पर टिकी हैं, जब राहुल गांधी को कोर्ट में अपना पक्ष रखना होगा। अदालत के आगामी निर्देश इस मामले की अगली दिशा तय करेंगे। BYTE:- केशव प्रसाद - प्रताप कटियार के वकील, चाईबासा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Aug 06, 2025 08:47:38
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना माले विधायक महबूब आलम ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर सवाल उठाया और कहा पप्पू यादव महागठबंधन में नहीं है , कांग्रेस के प्रति व्यक्तिगत प्रेम है उनका ….इसको लेकर सियासत शुरू हो गई , आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा ये तो ठीक ही कह रहे है ,अभी तक तो कांग्रेस ने भी आधिकारिक रूप से कुछ भी ऐसा प्रमाण नहीं दिया है ,पप्पू यादव कहते है कांग्रेस में है ,कांग्रेस बेहतर बताएगी …. बाइट : मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता , आरजेडी वही बिहार बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा पप्पू यादव की हालत तो वही हो गई है डगरा का बैगन,इनको कोई अपना मानने की तैयार नहीं है ,पप्पू यादव तो एक्सिडेंटली चुनाव जीत गए है ….राहुल गांधी कुछ दिन पहले आए थे तो जबरदस्ती पप्पू यादव अपना बनाने की कोशिश कर रहे थे …..राहुल गांधी के गार्ड ने इनको धक्का देकर उतार दिया और तेजस्वी के पिए को चढ़ा लिया ….राजनीतिक रूप से पप्पू यादव की हैसियत तेजस्वी के पिए से भी कम है । बाइट: कुंतल कृष्णा, प्रवक्ता , बिहार बीजेपी वही जेडीयू प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा महबूब आलम ने स्पष्ट बोला है पप्पू यादव के लिए, अब तो कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए की पप्पू यादव को महागठबंधन का हिस्सा मानती है या नहीं ,तेजस्वी इतने कमजोर है की दो व्यक्ति से डरते है …..पप्पू यादव और कन्हैया से ,क्युकी तेजस्वी जानते है इनके मुख्य धारा में आने से उनकी राजनीति समाप्त हो जाएगी । बाइट : निहोरा प्रसाद यादव, प्रवक्ता , जेडीयू
0
Report
TSTripurari Sharan
Aug 06, 2025 08:47:34
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी में जानकी मंदिर निर्माण को लेकर NDA नेताओं ने पूरी तरह कमर कस चुकी है। शिलान्यास और भूमि पूजन को लेकर निर्धारित तिथि 8 अगस्त को सीतामढ़ी और आस पास के जिले में उत्साह का माहौल बनाए जाने को लेकर NDA नेता लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिलान्यास और भूमि पूजन को लेकर बुधवार को पुनौरा धाम में दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में NDA कार्यकर्ताओं की बैठक की गई इस बैठक में पर्यटन मंत्री राजू सिंह कला संस्कृति मंत्री मोती लाल प्रसाद, स्थानीय JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर , बीजेपी विधायक गायत्री देवी, अनिल राम, जेडीयू विधायक पंकज मिश्रा, MLC रेखा गुप्ता समेत जिले के सभी विंग के पदाधिकारी मौजूद थे इस कार्यक्रम में माता सीता का अभिमंत्रित अक्षत कलश कार्यकर्ताओं के बीच वितरण किया गया जिसे जिले के हर घर तक पहुंचा कर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। बाइट - राजू सिंह पर्यटन मंत्री बिहार सरकार
0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 06, 2025 08:47:19
Danapur, Bihar:
HEADLINE पटना के खगौल से एक युवक लापता परिजनों ने अनहोनी की जताई आशंका ।दोस्तों पर मारपीट और अपहरण का लगाया आरोप ।मारपीट करते वीडियो वायरल पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार । ANCHOR राजधानी पटना के खगौल थाना क्षेत्र के कोथवां गांव में बर्थडे पार्टी से लौट रहे एक युवक के लापता हो जाने से सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान कोथवां निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि विशाल को कुछ युवकों ने पहले बेरहमी से पीटा और फिर अगवा कर लिया। बताया जा रहा है कि विशाल अपने मित्र ललित कुमार के साथ खगौल के मुस्तफापुर इलाके में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। पार्टी से लौटते वक्त रास्ते में दल्लूचक के पास राकेश उर्फ सिपाही, बसंती, गुल्लू समेत लगभग 10 लड़कों ने विशाल को घेर लिया। आरोप है कि आरोपितों ने विशाल की जमकर पिटाई की, उसका मोबाइल तोड़ दिया, और उसके सर पर पत्थर से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें कुछ युवक घायल विशाल को उठाकर ले जाते दिख रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिटाई के बाद विशाल को मोटरसाइकिल पर बैठाकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। इसके बाद से विशाल का कोई अता-पता नहीं है। विशाल की मां प्रतिमा रानी और भाई निखिल कुमार ने आरोप लगाया कि 5 अगस्त की शाम 7 बजे विशाल घर से निकला था। रात करीब 10:30 बजे जब उससे बात हुई तो उसने खुद को दल्लूचक में बताया और कहा कि 10 मिनट में घर पहुंच जाएगा, लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया और वह घर नहीं लौटा। रात 1 बजे परिजनों ने खगौल थाना में सनहा दर्ज कराया। फिलहाल खगौल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया है और युवक की तलाश जारी है। राजकुमार सिंह, थाना अध्यक्ष खगौल ने बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी गई है। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही मामले का पूरा खुलासा कर लिया जाएगा। BYTE प्रतिमा रानी, लापता विशाल की मां BYTE निखिल कुमार, भाई BYTE राजकुमार सिंह, थाना अध्यक्ष खगौल
0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 06, 2025 08:46:52
Satna, Madhya Pradesh:
शहर की पॉश कालोनी चाणक्य पूरी में 3 अगस्त की सुबह एक व्यापारी के घर नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल, जमीनी विवाद में यह पूरी साजिश व्यापारी भागवत प्रसाद गुप्ता के पड़ोसी कमल माटा ने अपने एक पार्टनर रवि सिंह के साथ मिलकर रची थी। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आरोपी कमल एवं रवि के 57 लाख रुपए व्यापारी भागवत की एक जमीन में लगे थे। लेकिन उसके द्वारा रजिस्ट्री न कराए जाने से दोनों आरोपी नाखुश थे। लिहाजा सबक सीखने के लिए रीवा तिलखन के शातिर अपराधी के माध्यम से इंदौर से पांच बदमाश बुला कर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने 20 हजार के इनामी सुभाष सिंह समेत कमल माटा एवं रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड में लेने का पुलिस प्रयास करेगी ताकि इंदौर से आए बदमाशों का सुराग पता लगाया जा सके। बाइट आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना
0
Report
AAASHISH AMBADE
Aug 06, 2025 08:46:32
Chandrapur, Maharashtra:
Feed slug :--- 0608ZT_CHP_RAIN_AFTER_GAP ( single file sent on 2C)  टायटल:-- चंद्रपूर शहर जिल्ह्यात पावसाची हजेरी, तब्बल दहा दिवसानंतर बरसला पाऊस, विजांच्या कडकडाटासह पावसाची हजेरी, अर्धा तासापासून कोसळत आहे पाऊस      अँकर:--चंद्रपूर शहर जिल्ह्यात पावसाने हजेरी लावली. तब्बल दहा दिवसानंतर पाऊस बरसला. विजांच्या कडकडाटासह पावसाची हजेरी अनुभवायला मिळाली. सुमारे अर्धा तासापासून हा पाऊस कोसळत आहे. प्रचंड उकाड्याने त्रस्त नागरिकांना यामुळे दिलासा मिळालाय. धान- कापूस व सोयाबीन पिके शेतात सुकत चालली असताना या पावसाने शेतकऱ्यांच्या आशा पल्लवित झाल्या आहेत. जिल्ह्यात वार्षिक सरासरीच्या केवळ 52 टक्के एवढा पाऊस पडलाय. सिंचन प्रकल्पही कोरडे असून शेतकऱ्यांना दमदार पावसाची प्रतीक्षा आहे. आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर
0
Report
RNRandhir Nidhi
Aug 06, 2025 08:46:19
Gumla, Jharkhand:
ब्रेकिंग न्यूज़ गुमला *15 लाख के इनामी PLFI कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर!* *गुप्त सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन, हथियार बरामद, गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई* गुमला पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता 15 लाख का इनामी PLFI कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबाड़ी ऊपरटोली में हुई मुठभेड़ मारे गए उग्रवादी के पास से हथियार बरामद मार्टिन केरकेट्टा था पीएलएफआई की केंद्रीय समिति का सदस्य दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद संभाली थी संगठन की कमान गुमला SP हरिश बिन जमा के नेतृत्व में चली कार्रवाई ऑपरेशन में QRT, कामडारा और अन्य थाना की पुलिस रही शामिल गुमला से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सल विरोधी अभियान में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पीएलएफआई का कुख्यात कमांडर और 15 लाख का इनामी उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबाड़ी ऊपरटोली में उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मार्टिन केरकेट्टा मारा गया। इस पूरे ऑपरेशन में गुमला QRT और स्थानीय थानों की पुलिस की अहम भूमिका रही। आपको बता दें कि मार्टिन केरकेट्टा पीएलएफआई की केंद्रीय समिति का सदस्य था और दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद संगठन की कमान उसी ने संभाली थी। मार्टिन करकटा झारखंड के कई जिलों में आतंक का पर्याय था मार्टिन केरकेट्टा के ऊपर गुमला खूंटी, सिमडेगा, चाईबासा, रांची व चतरा जिले जिले के विभिन्न थाने में दर्जनों मामले लंबित हैं वाइट - हरीश बिन जमा, एसपी गुमला
0
Report
VKVishal Kumar
Aug 06, 2025 08:45:56
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड स्थित इमामबाड़ा के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शख्स को आनन - फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल शख्श की पहचान सचिन कुमार के रूप में की गई है जो बिहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर - 6 का रहने वाला है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पीड़ित शख्स बाइक पर सवार होकर बिहरा से सहरसा आ रहा था इसी दौरान नरियार इमामबाड़ा के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर सड़क पर गिर गया और हाइवा का पिछला चक्का उसके हाँथ पर चढ़ गया जिससे उसका एक हाँथ पूरी तरह फैक्चर हो गया. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहयोग से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों ने हाइवा गाड़ी को पकड़ कर घटना की जानकारी पुलिस को दी है. वहीं पुलिस छानबीन में जुट गई है. बाइट - मो. सलाहुद्दीन, प्रत्यक्षदर्शी.....
0
Report
APAshwini Pandey
Aug 06, 2025 08:45:40
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई में कबूतरखानो को बंद करने के हाई कोर्ट के फैसले के बाद जैन समाज काफ़ी दिन से नाराज़ था साथ ही कबूतरों को दान डालने पर fir दर्ज करने के आदेश के बाद लोगो में काफ़ी नाराज़गी थी इसी नाराज़गी के चलते दादर के कबूतर खाने के पास बड़ी संख्या में हिंदू और जैन समाज से जुड़े लोगो ने प्रोटेस्ट किया इस प्रोटेस्ट के दौरान लोगो ने कबूतरख़ाने को जिस तड़पतरी से कवर किया गया था उसे भी हटा दिया ,पुलिस ने इन प्रोटेस्टर्स को रोकने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए देखते ही देखते लोगो ने कवर को हटा कर कबूतरख़ाने में दाना डाल दिया . वॉक थ्रू - अश्विनी कुमार पांडेय ( प्रोटेस्ट की तस्वीर दिखाते हुए लोगो से और डीसीपी से बातचीत ) कवर हटते हुए शॉट्स और दाना डालते हुए शॉट्स
0
Report
MTMD. TARIQ
Aug 06, 2025 08:45:33
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक में निगोही ब्रांच नहर कटने से कई गांव की फसलों में पानी भर गया है किसानों का आरोप है कि सैंकड़ो एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई और बालू से ढक गई है। फसल बर्बाद होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें छाने लगी है। किसानों का आरोप है नहर विभाग के अधिकारी मौके पर भी नहीं आ रहे हैं। आरोप है सिल्ट सफाई के लिए आया पैसा अधिकारियों ने बंदर बाट कर लिया। बताया जा रहा है इस नहर का डिवीजन शाहजहांपुर डिवीजन है इसके एसडीओ शाहजहांपुर में बैठते हैं और पीलीभीत नहीं आते हैं जिससे किसानों को काफी दिक्कत है।किसानों का आरोप है बीते चार दिन से लगातार नहर का पानी खेतों में जा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्र के बढ़ेपुरा,हेमुपुरा,पसगवां समेत आधा दर्जन गांव पानी की चपेट में आने से फसल बर्बाद हो गई है। फोन पर एसडीओ सियाराम निमेष ने बताया कि वह संबंधित गांव में पहुंच रहे हैं और जल्द किसानो की समस्या का समाधान कराया जाएगा। बाइट-किसान,1,2,3,4,5
0
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 06, 2025 08:33:13
Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग -- प्रेम संबंध के शक में एक महिला -पुरुष को खूटे से बांधकर पीटा, बाल मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया दोनों को खूटे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया तालिबानी फरमान: सुनीता और शकील को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद गांव वालों ने दिया शर्मनाक सजा पंचायत के फरमान पर बाल मुंडवाकर, मुंह पर कालिख पोतकर और गले में जूते की माला एवं ढोल डालकर पूरे गांव में जुलूस निकाला घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस तत्काल हरकत में आई शकील की पत्नी ने फलका थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस भीड़ से पीड़ित जोड़ा को छुड़ाकर थाना पर ले आई है और आगे की कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुटी दोनों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर सुरक्षित थाना ले आई कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र अंतर्गत रहटा पंचायत के छपन्ना भक्कू टोला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में एक पुरुष और एक विवाहित महिला को पकड़कर तालिबानी तरीके से सजा दी। दोनों को खूटे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया । इसके बाद पंचायत के फरमान पर बाल मुंडवाकर, मुंह पर कालिख पोतकर और गले में जूते की माला एवं ढोल डालकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया। महिला की पहचान सुनीता देवी , उम्र 32 वर्ष, पति तालेश्वर मुर्मू के रूप में हुई है, जो दो बच्चों की मां है और आदिवासी टोला की निवासी है। पुरुष मोहम्मद शकील , उम्र 40 वर्ष, पिता मोहम्मद रज्जाक, सालेपुर पंचायत के महेशपुर गांव वार्ड संख्या 11 का निवासी बताया गया है, जो स्वयं भी विवाहित है और दो बच्चे हैं के पिता हैं । शकील की पत्नी सितारा खातून , उम्र 25 वर्ष ने फलका थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सुनीता देवी और मोहम्मद शकील के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस तत्काल हरकत में आई और दोनों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर सुरक्षित थाना ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं जिला के पुलिस कप्तान शिखर चौधरी ने टेलिफोनिक बताया कि घटना की जानकारी मिली है । पुलिस भीड़ से पीड़ित जोड़ा को छुड़ाकर थाना पर ले आई है और आगे की कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुट गई ह बाइट -- सितारा खातून, शकील की पत्नी बाइट -- मो० रईस , शकील का ससुर --- बांधकर मारने पीटने, बाल मुड़ाकर बाजार में घुमाने फिराने सहित थाना में परिजनों का विजुअल--
3
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 06, 2025 08:33:04
Morena, Madhya Pradesh:
Breaking ग्वालियर शराब कारोबारी के मुनीम से बंदूक की नोक पर लूट दो बाइक सवार बदमाशों ने शराब कारोबारी के मुनीम से करीब 25 लाख की लूट की विनय नगर सेक्टर नंबर 2 में मुनीम जा रहा था बैंक में पैसे जमा करने तभी बंदूक की नोक से बदमाशों ने की लूट मौके पर एसपी, सीएसपी थाना प्रभारी पहुंचे। आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पुलिस ने लगाई चेकिंग घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने बाइट अरविंद सक्सेना आई जी ग्वालियर
4
Report
AOAjay Ojha
Aug 06, 2025 08:32:39
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के तलवाड़ा कस्बे के पेट्रोल पंप के पास एक ट्रोले में बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगों ने एंबुलेंस कों सूचना दी जिस पर घायल दंपति को एंबुलेंस की मदद से एमजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,जहां पर इलाज के दौरान पत्नी मनीषा की मौत हो गई जबकि पति अरविंद गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस चिकित्सालय पहुंची और महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया,आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है,वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीओ - परिजन और पुलिस बाइट - जांच अधिकारी - सदर थाना
2
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 06, 2025 08:32:05
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक को गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस हत्या की खबर लगते ही परिजनों एवं ग्रामीणों में काफी पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखाई गई। यह पूरा मामला बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद गांव के पास की है। मृतक युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के बहौरचक गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी पासवान का पुत्र ललन कुमार पासवान के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मृतक ललन कुमार सुबह 8:00 बजे घर से चाय पीकर अपने खेत के लिए निकला था। आधे घंटे के बाद गांव के एक बच्चे ने सूचना दिया कि एक युवक का शव चकहमीद पास पड़ा हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा मृत अवस्था में ललन कुमार पड़ा हुआ है। इस दौरान परिजनों बताया है कि अपराधियों ने उसे गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। फिलहाल इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की काफी भीड़ घटनास्थल पर लग गई। जबकि स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर बखरी थाने के पुलिस एवं बखरी डीएसपी कुंदन कुमार पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर के पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। इस घटना के बाद लोगों के बीच काफी पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी देखी जा रही है। बाइट परिजन बाइट परिजन
3
Report
SKSundram Kumar
Aug 06, 2025 08:31:59
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि उनकी यात्रा कब लगता है कब कैंसिल होता है यह उनके नेताओं जानेंगे. पूरी तरह से बिहार की जनता और बिहार के लोगों के लिए हम लोगों ने जो 20 सालों से काम किया है नीतीश कुमार जी के 2025 का जो मिशन है उसको कामयाब करने में बिहार की जनता का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है दूसरे दल के जो नेता आ रहे हैं वह घबराहट में कभी प्रोग्राम बनाते हैं कभी कैंसिल करते हैं उनको समझ में आ गया है कि आने-जाने से बिहार में उनको लाभ मिलने वाला नहीं है. श्रवण कुमार ने आगे कहा कि घोषणाएं तो समस्या के हिसाब से होता है बिहार में जो लोग हैं उनके लिए हम लोग काम करते हैं और जो कमिटमेंट हम लोगों ने किया है बिहार के लोगों के लिए एक एक करके पूरा करते हैं. जब हम कमिटमेंट पूरा करते हैं तब विपक्ष के सीने में दर्द होता है. विपक्ष को कब खुशी होगा और कब काम होगा यह पता नहीं चलता है. उनको तो प्रशांत होनी चाहिए की बिहार के गरीब लोगों के लिए और गरीब तबके के लिए काम करने वाले लोग के लिए बिहार के सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जो कदम उठाया है तुमको स्वागत करना चाहिए. जब गरीब को कोइ राहत मिलती है सुविधा मिलती है तो विपक्ष के लोगों को दर्द होता है. श्रवण कुमार ने आगे कहा कि मेरे हिसाब से जो भी बिहार मे NDA के साथ है पूरी तरह से इंपैक्ट है एक-एक विधायक प्रसन्न है एक एक जनता प्रसन्न है. और बिहार में जो मतदाता सूची बना है प्रकाशन हुआ है उससे बिहार की जनता भी खुश है. जो मरे हुए लोग हैं जो दो जगह तीन जगह अपना नाम रखे हुए थे उनका नाम हटा कुछ अगर छूट गया है तो उनका भी इस महीने दावा पेश होगा. इलेक्शन कमीशन ने जो काम किया है उसके पक्ष में बिहार की सरकार और हमारी पार्टी खड़ी है, हमारे सांसद में जो बयान दिया है वह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है बाइट : श्रवण कुमार, मंत्री बिहार सरकार
1
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 06, 2025 08:31:45
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। एक और जहां सरकारी स्कूलों के भवनों को लेकर इतना बवाल मच रहा हे और सभी अधिकारी स्कूल भवनों की स्थिति को जानने में लगे हुए हैं, ऐसे में बारां शहर में एक स्कूल ऐसा है जिसमें 1 से 8 वीं तक के बच्चे बिना किताबों के पढ़ने को मजबूर हैं, यह हालात हैं बारां जिला मुख्यालय के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडोला वार्ड बारां के। 15 अगस्त के बाद बच्चों का प्रथम परीक्षण भी होने वाला है ऐसे में अब बच्चे बिना किताबों के ही प्रथम परीक्षण देना होगा। बच्चों का कहना है कि अभी बिना किताबों के ही पढ़ रहे हैं कोई बच्चा पुरानी किताबों से पढ़ रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि अभी 2 से 5 वीं किताबें नहीं आई है और कक्षा 6 से 8 वीं तक की भी पूरी नहीं आई है। बाइट _नरेंद्र गुप्ता, प्रधानाध्यापक। बाइट _स्कूल के बच्चे।
3
Report
Advertisement
Back to top