Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bemetara491335

कांग्रेस भवन की वैधता पर सवाल, पूर्व अध्यक्ष पर अवैध वसूली का आरोप!

GYGAUKARAN YADU
Sept 03, 2025 04:30:29
Bemetara, Chhattisgarh
एंकर शहर के बीच में स्थित कांग्रेस भवन की वैधता पर सवाल शिकायत कर कांग्रेस भवन को बताना अवैध निर्माण साथ ही कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पर अवैध वसूली का लगाया आरोप । बेमेतरा शहर की बीच में स्थित कांग्रेस भवन की वैधता को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं दरअसल शिकायतकर्ता पन्नालाल तिवारी ने कलेक्टर से शिकायत कर कांग्रेस भवन को घास जमीन पर निर्माण होना बताया है साथ ही उसे पर किसी भी संस्था या विभाग के द्वारा बिना अनुमति व स्वीकृति के निर्माण करने की बात कही है शिकायतकर्ता का आरोप है कि कांग्रेस भवन को अवैध कब्जे पर निर्माण कर उसे पर जबरन कंपलेक्स बनाकर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है । साथ ही बिजली विभाग तो बिजली बिल और नगर पालिका को मिलने वाले टैक्स भी नहीं पता है पटाया गया है हर महीने उसे भवन में कंपलेक्स किराए के नाम पर 35000 रुपए वसूले जा रहे हैं ऐसे में नगर पालिका और बिजली विभाग के लाखों बकाया ये बता रहा है की भवन के नाम पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे बंसी पटेल और लूपेश वर्मा के द्वारा केवल वसूली किया गया है । बाइट 1 पन्नालाल तिवारी व्यापारी शिकायतकर्ता बाइट 2 रणवीर शर्मा कलेक्टर बेमेतरा।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Sept 04, 2025 18:00:27
Robertsganj, Uttar Pradesh:
ANCHOR: सोनभद्र जनपद में एक बार फिर से अंधविश्वास और भूत-प्रेत के चक्कर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में एक दंपति पर पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी राहुल खरवार को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य पहलुओं की जांच में जुट गई है। VO: सोनभद्र के परसोई गांव के रोहिणीहवा टोला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भूत-प्रेत के अंधविश्वास में पड़ोसी ने दंपति पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति के गले पर वार होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पति को डायल 112 की मदद से चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी राहुल खरवार को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की बेटी ने बताया कि आरोपी ने तीन महिलाओं के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस साक्ष्य और गवाहों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने साफ किया है कि मुख्य आरोपी सलाखों के पीछे है और पूरी वारदात की गहराई से जांच की जा रही है। byte: मृतक महिला की बेटी
1
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 04, 2025 18:00:18
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर में कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ रैली का आयोजन किया था लेकिन इस रैली के पहले ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का उनके ही गृह क्षेत्र में विरोध देखने को मिल गया, कांग्रेस की रैली के पहले इंदौर में कांग्रेस कार्यालय सहित प्रदर्शन स्थल के आसपास जीतू पटवारी के विरोध के पोस्टर दिखाई दिए, रैली के दौरान मच तक जाने को लेकर कार्यकर्ताओ में जमकर धक्का मुक्की भी दिखाई दी, प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सहित प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए थे, इस दौरान बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओ ने इंदौर के चुनाव को भी कठघरे में खड़ा किया। इंदौर में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया, रैली से पहले इंदौर स्थित कांग्रेस कार्यालय और रैली मार्गों पर पोस्टर लगाए गए, जिनमें लिखा था राहुल गांधी जी आपके संगठन सृजन अभियान में इंदौर में हमारा वोट चोरी हो गया, गजब जीतू दा, इन पोस्टरों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की तस्वीर भी लगी हुई थी, जैसे ही पार्टी को इस पोस्टरबाजी की जानकारी लगी, कांग्रेस नेताओं ने तत्काल सभी पोस्टर हटवा दिए, कांग्रेस ने इंदौर में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि जैसे पूरे देश में वोट चोरी हुई, उसी तरह इंदौर में भी वोट चोरी की गई, उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता बीजेपी के साथ नहीं है, लेकिन वोट चोरी करके यह सरकार बनाई गई है,वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब इंदौर में कांग्रेस कमजोर होती है तो सिर्फ कांग्रेस को शर्म नहीं आती, बल्कि पूरे शहर को शर्म आती है, उन्होंने कहा इंदौर प्रेम और प्यार का शहर है, यहां पूरा भारत बसता है, लेकिन जिस तरह बीजेपी ने वोट चोरी कर देश और इंदौर पर कब्जा किया, वह लोकतंत्र पर प्रहार है, वहीं मंच से पटवारी ने कहा कि कांग्रेस में अब पीढ़ी परिवर्तन जरूरी है, जैसे बीजेपी में चार-पांच बार पीढ़ी परिवर्तन हो चुका है, वैसे ही कांग्रेस को भी बदलाव की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी पांच बार हार चुकी है, इसलिए हमें और मजबूत प्रयास करने होंगे, पटवारी ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि जब संसद में सोनिया गांधी को विदेशी और शूर्पणखा कहा गया, तब सुमित्रा महाजन ने क्यों नहीं रोका, आज जब राहुल गांधी का पुतला जलाया गया, तो वहा असल में बीजेपी का पुतला जलना था, पटवारी ने शहर में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर भी चिंता जताई और कहा गली-गली में नशा बिक रहा है, मेरी भी दो बेटियां हैं, मैं कैसे किसी के लिए गलत कह सकता हूं, मैंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी कहा कि इस पर काम करें, हम साथ हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ राऊ विधानसभा में 22 हजार डुप्लीकेट नाम जुड़े थे, लेकिन इस पर भी कोई कारवाई नही हुई कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा की प्रधानमंत्री जी की पार्टी खुद के सदस्यों से बयान दिलवाकर विवाद खड़ा करने की परंपरा शुरू कर चुकी है, जीएसटी में बदलाव को लेकर चौधरी ने दावा किया कि राहुल गांधी की हर बात को अंततः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानना पड़ा, उन्होंने उमंग सिंघार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी देश के हर वर्ग को गलत दिशा में ले जा रही है, चौधरी ने आरोप लगाया कि विवाद और टकराव के अलावा बीजेपी के पास देश और प्रदेश को देने के लिए कुछ भी नहीं है, उन्होंने कहा कि आज जब देश में रोजगार और युवाओं के भविष्य पर चर्चा होनी चाहिए, तब बीजेपी सिर्फ समाज को बांटने और आपसी टकराव बढ़ाने का काम कर रही है, एमवाय अस्पताल पर भी जीतू पटवारी ने सवाल खड़े किये और कहा की ये चूहे वो भ्रष्ट्राचारी है जो बीजेपी ने खड़े किये बाईट - हरीश चौधरी, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस बाईट - जीतू पटवारी, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
3
comment0
Report
ADAjay Dubey
Sept 04, 2025 18:00:10
Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली से बड़ी खबर...जिले में खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन ने बड़ा शिकंजा कसा है। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला आज औचक निरीक्षण करने कचनी स्थित मार्कफेड गोदाम पहुंचे और इसी दौरान सख्त कार्रवाई करते हुए 5 कालाबाजारी करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई तथा 3 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द कर दिए। निरीक्षण के समय सिंगरौली विधायक राम निवास शाह और देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने किसानों से संवाद कर भरोसा दिलाया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है और जल्द ही एक और रैक उपलब्ध कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर ने टोकन वितरण कक्ष, महिला और पुरुष किसानों के लिए बनाए गए काउंटरों सहित पेयजल और टेंट जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। किसानों से अपील की गई कि सभी लोग निर्धारित लाइन से ही टोकन लें ताकि सुचारू रूप से खाद वितरण किया जा सके। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शाम 6 बजे तक किसानों को टोकन उपलब्ध कर खाद वितरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर शुक्ला ने सख्त लहजे में कहा कि खाद की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि जिले में खाद वितरण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। बाइट: चंद्रशेखर शुक्ला, कलेक्टर सिंगरौली बाइट: रामनिवास शाह, विधायक सिंगरौली
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 04, 2025 17:48:25
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0409ZUP_AMR_AROP_R एंकर अमरोहा में CWC के चेयरमैन अतुलेश भारद्वाज ने गांव चक्कलीकेट पट्टी से चार नाबालिक बच्चों को गो की सूचना पर बाल मजदूरी के आरोप में पकड़ा, मुकेश नाम के व्यक्ति पर लगाया बच्चों को बेचने का आरोप , जबकि एक बच्चे ने अपने बयान में खुद को बंधक बनाने और बेचे जाने की बात से इनकार किया है और उसका कहना है कि वो लखीमपुर जिला का रहने वाला है उसकी अमरोहा में रहने की जानकारी उसके घर वालों को है और ₹7000 महीना उसे मिलता है जो पैसा वह अपने घर भेजता है पूरा मामला ये है कि अमरोहा जिले की cwc के चेयरमैन अतुलेश भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार को अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव चक्कलीकेट पट्टी में उन्होंने वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम के साथ प्रयत्न संस्था सम्भल के सहयोग से छापेमारी कर चार नाबालिग बच्चों को पकड़ा गया , अतुलेश भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मुकेश नाम का व्यक्ति इन बच्चों को 15 15 हजार में बेचकर गया है, इस मामले की सूचना मिलने के बाद टीम की छापेमारी से हड़कंभ मच गया, सभी बच्चों को रेस्क्यू करके चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले कर दिया गया है, वैधानिक कार्रवाई सुबह की जाएगी बाइट अतुलेश भारद्वाज अध्यक्ष CWC जनपद अमरोहा Vo इस मामले में पुलिस ने एक बच्चे करन से बात की तो उसने बताया कि वो उसे बेचा नहीं गया है उसका कहना है कि वो लखीमपुर जिला का रहने वाला है उसकी अमरोहा जिले में रहने की जानकारी उसके घर वालों को है और ₹7000 महीना उसे मिलता है जो पैसा वह अपने घर भेजता है बाइट करन नाबालिग मजदूर रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
5
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 04, 2025 17:48:10
Noida, Uttar Pradesh:
सरोजनीनगर से विधायक राजेश्वर सिंह ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्राथमिक विद्यालय कल्ली पूरब में आयोजित ‘विशिष्ट शिक्षक सम्मान समारोह’ में 120 उत्कृष्ट एवं समर्पित शिक्षकों का सम्मान, 15 प्रतिभाशाली मेधावियों को लैपटॉप प्रदान कर प्रोत्साहित करना, साथ ही 5 विद्यालयों में सुदृढ़ एवं आधुनिक फर्नीचर तथा 27 विद्यालयों में आकर्षक एवं सुरक्षित झूलों का लोकार्पण करना मेरे लिए अत्यंत गौरव और सौभाग्य का क्षण रहा। हमारे शिक्षकों में गुरु गोबिंद सिंह जी की वीरता, चाणक्य की नीति, बुद्ध की करुणा, विवेकानंद का जागरण, डॉ. कलाम के सपने और डॉ. राधाकृष्णन का आदर्श समाहित है। शिक्षक केवल ज्ञान के दाता ही नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी के मस्तिष्क और चरित्र को तराशने वाले सच्चे शिल्पकार हैं। जब भारत स्वतंत्र हुआ था, तब साक्षरता दर मात्र 18% थी, जीवन प्रत्याशा 35 वर्ष और स्कूलों की संख्या 1.4 लाख से भी कम थी। आज शिक्षकों की अथक तपस्या और मार्गदर्शन से शिक्षा का परिदृश्य बदल चुका है—देश में 14.7 लाख से अधिक स्कूल, 1,100 विश्वविद्यालय और साक्षरता दर 75% से अधिक है। यह परिवर्तन हमारे समर्पित शिक्षकों की साधना का परिणाम है। नई शिक्षा नीति, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदृष्टि और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल क्रियान्वयन का परिणाम है, जो शिक्षा को सशक्त और आधुनिक बना रही है। सरोजनीनगर में 32 स्कूलों/कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी, 31 संस्थानों में इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड स्थापित किए हैं तथा 1300 से अधिक मेधावी छात्रों को लैपटॉप, टैबलेट और साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया है। हमारा लक्ष्य है कि भावी पीढ़ी Job seeker नहीं, बल्कि Job creator और Innovator बने, क्योंकि आने वाले समय की 80% नौकरियां आज अस्तित्व में भी नहीं हैं। शिक्षा ही वह आधार है जो बच्चों को आत्मनिर्भर, सृजनशील और वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करेगी। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में सांसद श्री कौशल किशोर जी, सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र दुबे जी, श्रीमती रीना त्रिपाठी जी, श्रीमती शंकरी सिंह जी, खंड शिक्षा अधिकारी श्री रूद्र प्रताप यादव जी, ADO पंचायत श्री अमित सिंह जी, प्रधानाचार्य श्री प्रदीप पाण्डेय जी, मंडल अध्यक्ष श्री मोहित तिवारी जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री गुड्डू तिवारी जी, मंडल प्रभारी श्री अरविन्द दीक्षित जी, ग्राम प्रधान श्री राम खेलावन जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री संजीव अवस्थी जी, श्री मनोज रावत जी, श्री लवकुश रावत जी, श्री रमा शंकर त्रिपाठी जी, श्री विनमोल सिंह जी, श्री सतगुरु रावत जी, श्रीमती रीना उपाध्याय जी, श्री रघुवीर यादव जी समेत अनेकों सम्मानित अध्यापक गण, प्रिय छात्र-छात्राएं, अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
4
comment0
Report
LJLakhani Jaydeep
Sept 04, 2025 17:47:15
Dwarka, Gujarat:
વીઓ 01:- યાત્રાધામ દ્વારકામાં વામન જયંતિ વિરાટ વિજય દિનની ઉજવણી કરાઈ હતી. ઠાકોરજીને વામન સ્વરૂપના શણગાર કરાયા હતાં. મંદિરે ધ્વજારોહણ તથા વિશેષ આરતી કરાઈ હતી. પાકિસ્તાને મેલી મુરાદથી દ્વારકાધીશજી મંદિરને નિશાન બનાવી 1965ના વર્ષમાં રાત્રે દ્વારકા ઉપર 156 બોમ્બ ફેંક્યા હતાં. ઠાકોરજીની કૃપાથી એક પણ બોમ્બ ફૂટ્યા ન હતાં અને દ્વારકાની કાંકરી પણ હલી ન હતી. આ દિનની યાદમાં વિરાટ વિજય દિન વામન જયંતિના દિને દર વર્ષે ઉજવાય છે. P2C બાઈટ : બ્રહ્મચારી શ્રી નારાયણાનંદજી મહારાજ વીઓ 02 :- દ્વારકામાં વામન જયંતિની ઉજવણી કરાઈ હતી. આ સાથે વિરાટ વિજય દિનની ઉજવણી થઈ હતી. વર્ષ 1965માં વામન જયંતિના દિવસે પાકિસ્તાન નેવી દ્વારા દ્વારકાધીશજી મંદિરનો નાશ કરવાની મેલી મુરાદથી રાત્રીના દ્વારકા નગરી ઉપર ભીષણ બોમ્બમારો કરી ઉપરાઉપરી 156 જેટલા બોમ્બ ફેંક્યા હતાં. ભગવાન દ્વારકાધીશજીની કૃપાથી એક પણ બોમ્બ ફૂટ્યો ન હતો અને દ્વારકા નગરીનો આબાદ બચાવ થયો હતો. આ દિવસની યાદમાં દર વર્ષે દ્વારકાધીશજી મંદિરે વામન જયંતિના દિવસે વિરાટ વિજય દિનની ઉજવણી કરવામાં આવે છે. બાઈટ :- અશ્વિન પુરોહિત, પૂર્વ પ્રમુખ ગુગલી બ્રાહ્મણ જ્ઞાતિ,દ્વારકા વીઓ 03 :- જગત મંદિરમાં ઠાકોરજીને વામન સ્વરૂપનો શણગાર કરાયો હતો. તથા વિશેષ આરતી યોજાઈ હતી. વિષ્ણુસહસ્ત્રના પાઠ તથા મંદિરના શિખરે ધ્વજારોહણ કરાયું હતું. ગુગળી બ્રહ્મ સમાજ દ્વારા દર વર્ષે વામન જયંતિના દિવસે મંદિરે ધ્વજારોહણ કરવામાં આવે છે.પૌરાણિક કથા અનુસાર વામન ભગવાને બલીરાજાનો અહંકાર ભાંગ્યો હતો. તેવી રીતે ભગવાન દ્વારકાધીશે પાકિસ્તાનનો અહંકાર ભાંગ્યો હતો. આ બોમ્બ મારાના અવશેષો સંસ્કૃત એકેડમી દ્વારકાના મ્યુઝિયમમાં રાખવામાં આવ્યા છે. બાઈટ :- પ્રો. જયપ્રકાશ નારાયણ દ્વિવેદી, નિયામક, દ્વારકાધીશ સંસ્કૃત એકેડેમી
7
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 04, 2025 17:46:51
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– थर्ड ग्रेड टीचर लेवल-1 (2021) भर्ती में पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट में लंबित एसएलपी को राज्य सरकार ने वापस ले लिया है, जिससे पूर्व सैनिकों की नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। लगभग 250 पूर्व सैनिक इस मामले से प्रभावित थे और लंबे समय से बेरोजगारी का सामना कर रहे थे। सैनिक कल्याण विभाग, संघर्ष समिति और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के लगातार प्रयासों के बाद यह निर्णय हुआ। पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शिक्षा विभाग के सचिव कुणाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से उनके परिवारों की रोज़ी-रोटी सुरक्षित हुई है और भविष्य में भी ऐसे सैनिकों को समाज में शिक्षक के रूप में योगदान का अवसर मिलता रहेगा। बाइट– ब्रिगेडियर वीएस राठौड़, डायरेक्टर– सैनिक कल्याण बोर्ड बाइट– पूर्व सैनिक नोट– फीड 0409ZRJ_JPR_ARMY_TEACHER_R के स्लग से इंजस्ट हुई है। नोट– फीड TVU 76 से भेजी गई है।
7
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 04, 2025 17:46:47
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर- शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध की पहल पर जयपुर जिले के मदरसा स्कूलों का प्रथम जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान सम्मारोह गौरव-2025 का आयोजन किया गया,,,, समारोह का शुभारंभ शिक्षक दिवस की महत्ता बताते हुए डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का परिचय देते हुए उनकी भूमिका के बारे में बताया गया,,,,,,इस अवसर पर जिले के विभिन्न मदरसों से आए शिक्षा अनुदेशक वली मोहम्मद, अतीक खान, अनवर अली, शबाना बानू, इमरान मोहम्मद एवं मोहसिन खान को शिक्षा के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान, अनुशासन, नवीन शिक्षण पद्धति, नामांकन वृद्धि के प्रयास, परीक्षा परिणाम, नो बैग ड़े एक्टिविटी और समाज में आदर्श प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया,,,, समारोह में शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया,,,,, संबोधन में अभिषेक सिद्ध ने कहा – “शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं,,,,, वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं,,,, एक अच्छा शिक्षक अपने विद्यार्थी को भविष्य गढ़ने की प्रेरणा देता है,,,,,, शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा पास करना नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक और सच्चे इंसान का निर्माण करना है,,,,,, उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे बदलते समय के अनुरूप बच्चों में नैतिक मूल्यों और आधुनिक ज्ञान का संतुलन स्थापित करें,,,,,कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण आधारशिला बताया,,,, कुछ मदरसा शिक्षकों ने यह भी कहा कि पहली बार हुए इस तरह के आयोजनों से उनका उत्साह और जिम्मेदारी और बढ़ जाती है,,,,,समारोह में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कविता एवं भाषण ने कार्यक्रम के वातावरण को जीवंत बना दिया,,,, बच्चों ने “गुरु-शिष्य परंपरा” और “शिक्षक का महत्व” विषय पर प्रस्तुतिया दी,,,,,इस कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कार्यालय से कार्यक्रम अधिकारी स्नेहा महारिया, हरेंद्र कुमार, पिंकी कुमारी, सौरभ, सीमा वर्मा, शबनम खान,चेतना, नीरज,मदरसा ग्रुप के प्रभारी एवं सह प्रभारी तथा शिक्षा अनुदेशक आदि मौजूद रहे,,,,,
6
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Sept 04, 2025 17:46:43
Tonk, Rajasthan:
सांसद हरीश चंद्र मीणा ने की टोंक व टोडारायसिंह में रेल परियोजना शुरू करने की मांग एंकर -टोंक सवाई माधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीना ने एक बार फिर से टोंक जिला मुख्यालय और टोडारायसिंह को रेल सेवा से जोड़ने की मांग उठाई है....आज जयपुर स्थित NWR मुख्यालय में आयोजित जयपुर और बीकानेर रेलवे मण्डल परिक्षेत्र समिति की बैठक में उपस्थित होकर टोंक जिले को रेल्वे लाइन से जोड़ने पर पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी। सांसद मीणा ने टोंक को अजमेर व सवाईमाधोपुर से रेलवे परियोजना जोड़ने की मांग सहित सांगानेर जयपुर से टोडारायसिंह पूर्व की रेल परियोजना को वापस शुरू करने की मांग की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री भागीरथ चौधरी घनश्याम तिवारी, सांसद राहुल कस्बा, सांसद कुलदीप इन्दौरा सहित मौजूद रहे।
4
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 04, 2025 17:46:03
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर---भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर देर शाम को विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, संगठन महामंत्री बी एल संतोष सहित रोशन झा, शिवप्रकाश सिंह के साथ जोधपुर पहुंचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी के लिए जयपुर से विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचकर अगवानी की। मुख्यमंत्री शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड,केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल सहित भाजपा के नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को कार तक छोडने आए और उसके बाद वापस एयरपोर्ट से जयपुर रवाना हो गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सहित संगठन से जुडे नेता एयरपोर्ट से सीधे लाल सागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर पहुंचे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक का आयोजन 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर के लाल सागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वयं संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की उपस्थिति रहेगी। बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित अन्य बडे नेता भी विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे है। अब तीन दिन तक होने वाली बैठकों में शामिल होंगे। जहा कई अहम मामलो पर चर्चा होगी।
7
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 04, 2025 17:45:58
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - माही बांध के 16 गेट खुलने के बाद माही नदी में बढ़ी पानी की आवक, लसाडा पुल पर पानी आने से बांसवाड़ा - उदयपुर स्टेट हाइवे पर आवाजाही की बंद एंकर इंट्रो - बांसवाड़ा जिले के माही बांध के आज 16 गेट खुलने के बाद माही नदी में पानी की जबरदस्त आवक हो रही है। माही नदी में पानी की आवक बढ़ने से डूंगरपुर जिले में लसाडा पुल को पानी छूने लगा है। पुल तक पानी आने से बांसवाड़ा - उदयपुर स्टेट हाइवे पर पुलिस ने आवाजाही को बंद कर दिया।  जिसके चलते  वाहनों की दोनों ओर कतार लग गई है। हालांकि वाहनों को अन्य रास्तों से निकाला गया।  बॉडी - एमपी में भारी बारिश के चलते माही बांध में पानी की आवक हो रही है। जिसके चलते बांसवाड़ा के माही बांध के आज सभी 16 गेट खोल दिए है। बांध के सभी 16 गेट खुलने से माही नदी में पानी की जबरदस्त आवक हो रही है। इधर माही नदी में पानी की आवक बढ़ने से एक ओर जहां डूंगरपुर जिले का बेणेश्वर धाम टापू बन गया है तो वही डूंगरपुर जिले के लसाड़ा पुल के ऊपर भी पानी छूने लगा है।  पुल के ऊपर के हिस्से पर सड़क तक पानी आने पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पुल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। इधर पुल पर आवाजाही बंद करने से पुल के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडा। वही पुल के ऊपर जाने से कोई हादसा नहीं हो इसके लिए प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया है। वही वाहनों को वैकल्पिक मार्गो से बांसवाड़ा का उदयपुर के लिए निकाला जा रहा है।  बाइट - रूप सिंह पुलिस उपाधीक्षक सागवाड़ा अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
2
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 04, 2025 17:45:39
Jhajjar, Haryana:
झज्जर ब्रेकिंग बहादुरगढ में आर्मी संभालेंगे मोर्चा जिला उपायुक्त ने दी जानकारी शासन प्रशासन पूरी तरह से सजग और हर संभव मदद को तैयार : डीसी -जिलावासी बरसात से पैनिक ना हों जल निकासी समुचित व्यवस्था की जा रही है -मुंगेशपुर ड्रेन किनारों को ठीक किया गया अब तटबंधों की मजबूती के लिए सेना की ली जाएगी मदद -जरूरी होने पर यात्रा करें, वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दें बाइट जिला उपायुक्त रविंद्र पाटील झज्जर सुमित कुमार
1
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 04, 2025 17:45:27
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर मुरार की जिला अस्पताल की गतिविधि लगभग 5 घंटे तक ठप रही। ऐसा बिजली के नहीं रहने के कारण हुए। हैरानी की बात यह है कि लाखों रुपए के जनरेटर ने भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुचारू रखने में साथ नहीं दिया। बुधवार की रात तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से न सिर्फ नया जनरेटर खराब हो गया बल्कि अस्पताल के सभी सीसीटीवी कैमरे और कंप्यूटर भी ठप हो गए। अस्पताल की अव्यवस्थाओं का खामियाजा वहां भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ा। वहीं ओपीडी में मरीजों के पर्चे नहीं बने वहीं मरीजों की जांच और सैंपलिंग भी नहीं हो सकी। जिससे वह निराश होकर लौट गए। इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर आरके शर्मा का कहना है कि बुधवार की शाम को बिजली गिरने से अस्पताल के जनरेटर सहित अन्य उपकरण खराब हुए हैं। वहीं ऐन वक्त पर बिजली भी चली गई जिसके कारण 5 घंटे तक अस्पताल की कार्रवाई पूरी तरह से ठप रहे। जिससे बड़ा नुकसान हुआ है।वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।जल्द ही दूसरे जनरेटर का इंतजाम गुरुवार शाम तक होने की उम्मीद सिविल सर्जन ने जताई है। बाइट-डॉ. आर के शर्मा,सिविल सर्जन,मुरार,ग्वालियर
1
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Sept 04, 2025 17:45:19
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कथित धर्मांतरण और नन गिरफ्तारी मामले में पीड़ित तीन युवतियों के लिए नारायणपुर में आदिवासी समाज सड़क पर उतर आया। सीपीई पार्टी ने विशाल जनसभा और रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। वहीं केरल के सांसद संतोष कुमार ने युवतियों को न्याय दिलाने का ऐलान किया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। वी .ओ. 01 करीब एक महीने पहले पूर्व दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कथित धर्मांतरण और ननों की गिरफ्तारी के बाद सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति शर्मा ओय उनके साथियों द्वारा तीन युवतियों के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार और मार पीट का आरोप लगाया गया था। जो वर्तमान में अब भी अधर में लटका हुआ है। पीड़िताओं का आरोप है कि सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति शर्मा और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां दीं, लेकिन अब तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई। और ना ही महिला आयोग संज्ञान ले रहा है। इसी को लेकर नारायणपुर में सीपीई पार्टी ने आज जिला मुख्यालय में विशाल आक्रोश सभा का आयोजन बाजार स्थल में किया जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण और cpi समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। सभा में केरल से आए सांसद संतोष कुमार शामिल हुए और सांसद संतोष कुमार ने कहा कि गरीब आदिवासी बच्चियों की गुहार अनसुनी की जा रही है और अगर न्याय नहीं मिला तो वे भूख हड़ताल करेंगे। सभा के बाद रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया और कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई। बाइट : संतोष कुमार, सांसद केरल, पीले रंग का शर्ट पहनने हुए है बाइट : फूल सिंह कचलाम, जिला अध्यक्ष, नीले सफेद रंग का चेक शर्ट पहने हुए।
4
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Sept 04, 2025 17:45:08
Kondagaon, Chhattisgarh:
कोंडागांव जिले मे एक ऐसे शिक्षक है जो बच्चों को न केवल पुस्तकी ज्ञान दे रहे है बल्कि उनके अंदर छुपी प्रतिभाओ को निखार रहे और  रोजगार भी उपलब्ध करवाते है  मवोवादी इलाके का शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार स्कूल के शिक्षक शिवचरण साहू और बच्चे बताते है की शिक्षक के दिए ज्ञान से बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ कास्ट कला से सालाना 2 लाख रूपये कमा भी रहे है  शिक्षक और बच्चों की कास्ट कला से बनाई गईं पोर्टेट (तस्वीरें) देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री तक को सम्मान चिन्ह के रूप मे भेंट की जा चुकी है | कहा जाता है की हर इंसान के पास कुछ न कुछ हुनर होता है बस उसे दिशा और मंच की आवश्यकता होती है और वही काम शिव साहू कर रहे है स्कूल मे पढ़ाई के साथ बच्चों को खाली समय मे कास्ट कला सिखाते है और बच्चों को इस कला मे भी दक्ष बना रहे है  बच्चे बताते है की अपने गुरु से उन्होंने इस कला को सीखी है और उनके बनाये  इस  कला कृति को ज़ब देश के प्रधानमंत्री को भेंट स्वरूप दिया जाता है तो उन्हें गर्व महशुस होता है  शिक्षक शिवचरण साहू बताते है यह प्रेणणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली है उनका कहना है की शिक्षा के साथ स्वरोजगार भी जरूरी है इस क्षेत्र के बच्चे आर्थिक स्थिति से जूझते देखा तो ख्याल आया क्यों न इन्हे आगे भविष्य मे इन्हे स्वरोजगार भी मिल सके इसके लिए कुछ अलग इन्हे स्वरोजगार के लिए शिक्षा दिया जाये आज अपने आप को शिक्षक सफल मानते है  वाक थ्रू एवं शिक्षक व बच्चों की बाइट  शॉर्ट्स...
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top