Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
कालकाजी मंदिर में पुजारी की बेरहमी से हत्या, वीडियो में दिखी पूरी घटना!
HKHARI KISHOR SAH
Aug 30, 2025 03:47:30
Delhi, Delhi
कालकाजी मंदिर में धागा बांधने वाले पुजारी की बेरहमी से बदमाश युवकों के द्वारा पिटाई के बाद हुई मौत बीती रात कालकाजी मंदिर के धागा बांधने वाले पुजारी को युवकों ने बेरहमी से मंदिर के बाहर पिटा, पुजारी की इलाज के दौरान हो गई मौत जिसका वीडियो भी सामने आया है पीटते हुए जी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मंदिर के राम पियाऊ के बाहर पुजारी की बेरहमी से लाठियां से पिटाई की जा रही है इस पिटाई में युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाती है एक आरोपी गिरफ्तार.... Update on the Murder case of PS Kalkaji PCR Call A PCR call regarding quarrel at Kalkaji temple was received at 21.30 Hrs on 29.08.2025 Local Enquiry Immediately team of local police rushed on the spot. During local Enquiry it came out that accused persons came to Kalkaji mandir for Darshan. After darshan they demanded Chunni Prasad from the victim and an argument broke out amongst them. In response these accused persons physically assaulted upon victim by Sticks and fist blows. Immediately victim was taken to AIIMS trauma Centre where he passed away during treatment. Victim detail - Sh. Yogendra Singh, S/o Sh. Ram Gopal Singh aged about 35 years, R/o Fattepur, Hardoi, Uttar Pradesh. He was Sewadaar in Kalkaji Temple for last 14-15 yrs Legal Action - A Case FIR No. 515/25 dt. 30.8.25 u/s 103(1)/ 3(5) BNS has been registered. One of the accused Atul Pandey aged 30 yrs resident of Dakshinpuri was apprehended by the local public at the spot and handed over to the police. Further investigation is underway. Remaining accused are being identified and efforts are being made to apprehend them
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAJEET SINGH
Aug 30, 2025 09:18:09
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नगर पालिका की लापरवाही उजागर जौनपुर।आज सुबह पांच बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जहां एक ओर उमस से राहत दी, वहीं दूसरी ओर नगरवासियों के लिए भारी मुसीबत खड़ी कर दी। बारिश का पानी आबकारी विभाग तक घुस गया और रामघाट मार्ग पर जलभराव के चलते लोग शवों को पानी के बीच से ले जाने को मजबूर हो गए। शहर की अधिकांश मुख्य सड़कें और गलियां झील जैसी नजर आने लगीं। चोक नालियों के कारण बारिश का पानी कई इलाकों के घरों तक पहुंच गया। रसोईघर से लेकर शयनकक्ष तक लोग गंदे पानी में कैद हो गए। मा शीतला धाम के पास दुकानों में भी पानी घुस जाने से कारोबार ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हर साल मानसून में यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता। नगरवासियों ने नालियों की सफाई, जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने और तत्काल राहत कार्य चलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि ठोस उपाय नहीं किए गए, तो जलभराव स्वास्थ्य संकट और महामारी का कारण बन सकता है। बाईट स्थानीय बाईट स्थानीय
2
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 30, 2025 09:18:00
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 30/8/2025 टॉपलाइन ...संभल हिंसा के मामले में न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट में संभल के दंगों में दिवंगत सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क और उनके पोते मौजूदा सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क की बड़ी भूमिका का खुलासा होने के बाद हिंदू बर्क फैमिली पर भड़के हुए है ..इलाके के हिंदू संभल में दंगे कराने, हिंदुओं के पलायन और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के वर्क फैमिली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जांच रिपोर्ट में बड़े खुलासे सामने आने के बाद दोनों ही समुदाय के लोगों में खामोशी भरा तनाव दिखाई दे रहा है ..जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने संवेदन शील और सार्वजनिक स्थलों के साथ ही शहर के सीमाओं पर सतर्कता बड़ा दी है । Vo ..दरअसल संभल हिंसा के मामले में न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट में तमाम चौंकाने वाले खुलासों से इलाके के हिंदू सकते में है । रिपोर्ट में पूर्व में हुए दंगों और 24 नवम्बर 2024 को हुई हिंसा के मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क और उनके मरहूम दादा शफीकुर्र रहमान वर्क की दंगों की साजिश में बड़ी भूमिका से हिंदू बर्क परिवार भड़के हुए हैं, इलाके के हिंदुओं का आरोप है ,संभल में हिंदुओं को टारगेट करने के लिए बर्क फैमिली दशकों से आतंक और तुष्टिकरण की सियासत को पाला पोस रही थी , दादा पोते दोनो में कट्टर पंथी का DNA. था ,जिसकी वजह से हिंदू हमेशा वर्क फैमिली के निशाने पर रहे ,हिंदुओं ने बर्क परिवार को हिंदुओं के उत्पीड़न की साजिश का सरगना बताया , संभल में हिंदुओं की संख्या लगातार घटने की जानकारी का रिपोर्ट में खुलासे के बाद हिंदू वादी नेताओं ने हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग जोर शोर से उठानी शुरू कर दी है । बाइट विशाल चौहान बाइट कौशल किशोर बाइट आचार्य ऋतुपर्ण बाइट , टीनू पाल
3
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Aug 30, 2025 09:17:41
Bhind, Madhya Pradesh:
बिग ब्रेकिंग, भिण्ड एक्ससीलुसिव हेडर-बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर बदमाशों ने पम्प की ताबड़तोड़ फायरिंग,पम्प संचालक घायल,जिला अस्पताल में भर्ती। एंकर- भिंड में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक के ऊपर पिस्तौल और बंदूक से फायरिंग कर दी, बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पेट्रोल पंप संचालक तेज नारायण लोधी गोली लगने से घायल हो गए हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है घटना के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए, बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की घटना पेट्रोल पंप पर लगी सीसीटीवी में कैद हो गई, जानकारी के अनुसार भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 बरोही के पास मैसर्स सावित्री लोधी नाम से तेज नारायण नरवरिया का पेट्रोल पंप है, पंप संचालक तेज नारायण बीती रात पंप पर ही रुक गए थे आज सुबह 4:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने पेट्रोल डालने के लिए कहा जिस पर पंप संचालक तेज नारायण ने हेलमेट न होने के चलते पेट्रोल डालने से मना कर दिया जिस पर बाइक पर सवार होकर आए तीनों युवक भड़क गए और हथियार निकलते हुए पंप संचालक के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पंप संचालक तेज नारायण नरवरिया को हाथ और पेट में गोली और छर्रे लग जाने से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में पंप पर मौजूद लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज जारी है, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बरोही थाना पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है, पंप पर हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज अव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने हाइवे निर्माण 719 भिण्ड ग्वालियर पर बड़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए पंप संचालकों को विना हेलमेट पेट्रोल ना देने का आदेश जारी किया हुआ है । बाइट-1-आकाश सिंह,पेट्रोल पम्प कर्मचारी बाइट-2-तेज नारायण सिंह पम्प मालिक बाइट-3-दीपक तोमर,डीएसपी,भिंड 121 प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 30, 2025 09:16:53
Dausa, Rajasthan:
रामगढ़ पचवारा, दौसा दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा उपखंड मुख्यालय पर स्थित सीताराम मंदिर से श्री कल्याण जी महाराज डिग्गी पुरी की 39 वी पदयात्रा गाजेबाजे के साथ रवाना हुई इससे पूर्व विधिवत्त ध्वज पूजन किया गया पद यात्रियों पर लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की तो वहीं महिलाओं ने मंगल गीत गाए
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 30, 2025 09:16:42
Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन पाली इनफॉर्मर,सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ @Palisandeep_ @sureshpava81319 राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक खेलों का हुआ आयोजन जिले के मारवाड़ जंक्शन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आऊवा में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें कई विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराज प्रजापत ने 2 दिवसीय शिक्षक खेलो का शुभारम्भ हुआ जिसमें बैडमिंटन, शतरंज, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल आदि का आयोजन किया गया ।
0
comment0
Report
PCPartha Chowdhury
Aug 30, 2025 09:16:21
Bardhaman, West Bengal:
পূর্ব বর্ধমানের নবগ্রাম স্টেশন বাজার এলাকায় রাতে এডবেস্টার ভেঙে চারটি দোকানে চুরি। এই ঘটনা নিয়ে চাঞ্চল্য ছড়িয়েছে পূর্ব বর্ধমানের জামালপুরের নবগ্রাম স্টেশন বাজারে এলাকায়। স্থানীয় বাসিন্দাদের কাছে জানা গেছে, চালের দোকান, মুদিখানা দোকান ও কাপড়ের দোকান মিলিয়ে মোট চারটি দোকানে চুরি হয়। শনিবার সকালে দোকানের মালিকেরা দোকান খুলতে এসে দেখতে পান দোকানের উপরে এডবেস্টার ভাঙ্গা অবস্থায় রয়েছে। জায়গাগুলিকে পাথর দিয়ে ভাঙ্গা হয়েছে। কিছু ক্যাশ টাকা, জামাকাপড় সহ বেশ কিছু জিনিস ও মুদিখানা দ্রব্যের চুরি হয়েছে বলেই দোকান মালিকদের পক্ষ থেকে জানানো হয়। দোকানদারদের অনুমান পরিচিত কেউ এই চুরির সঙ্গে যুক্ত। পুলিশ ঘটনার তদন্ত শুরু করেছে। বাইট :১) বাসুদেব সাধুখা ( দোকানদার) ২) তারা রায় ( দোকানদার) ৩) মোহন মোদক( দোকানদার)। 300825ZG_BWN_CHURI
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 30, 2025 09:16:17
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଜଟଣୀରେ ନିଶା ମହାରଣାକୁ ଚେୟାର ମାଡ, ଅପେରା ପେଣ୍ଡାଲରେ ଅଶ୍ଳିଳ ନୃତ୍ୟକୁ ବିରୋଧ କରି ଚେୟାର ଫୋପାଡିଲେ ଜିଲ୍ଲା ବିଜେପି ଯୁବମୋର୍ଚ୍ଚା ସଂପାଦକ । ସଂପାଦକଙ୍କ ଥର ଗାଡିକୁ ଭାଙ୍ଗିଲେ ଦୁର୍ବୃତ୍ତ, ଥାନାରେ ଏତଲା, ପୋଲିସର ଛାନବିନ୍ ।
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Aug 30, 2025 09:16:09
Noida, Uttar Pradesh:
भोजपुर, बिहार: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'वोटर अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "...हमें, आपको और सभी को उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा। हमारे वोट के अधिकार का संरक्षण करेगा, संविधान को बचाएगा लेकिन आयोग जिस तरह से भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है, ऐसा लगता है कि यह चुनाव आयोग नहीं है बल्कि भाजपा ने इसे 'जुगाड़ आयोग' बना दिया है… बिहार की जनता ने ये भी देखा है कि जहां पर युवा पलायन करते थे, उन्हें तेजस्वी यादव ने नौकरी और रोजगार देने का काम किया था। इस बार जब तेजस्वी यादव सत्ता में होंगे तो बेरोजगारों का पलायन नहीं होगा बल्कि भाजपा का पलायन होने वाला है।"
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 30, 2025 09:16:05
Ajmer, Rajasthan:
SUPER FAST BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। श्री दाधीच समाज ब्यावर की ओर से दो दिवसीय श्री महर्षि दधीचि जयंती का शुभारंभ ध्वजारोहण साथ किया। इस मौके पर दाधीच समाज पदाधिकारियों, सदस्यों एवं समाज बंधुओं ने महर्षी दाधीच की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर और माला चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उपस्थित समाज बंधुओं ने महर्षी दाधीच के जयकारे लगाये। इसके पश्चात कार्यक्रमों की श्रृंखला में चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें समाज के बालक बालिकाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और चम्मच दौड़ का आनंद लिया। इसके बाद जयंती महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे समाज के युवक युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए बड़ी संख्या पीड़ित मानव की सेवा हेतु रक्तदान किया। शिविर में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन भी किया गया जिसमें समाज के 11 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने अपना दमखम दिया। दोपहर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने एकल और युगल नृत्य मे एक से बढ़कर एक गीतों पर नृत्य कर उपस्थित सभी का मनमोह लिया
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 30, 2025 09:15:53
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग *विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की प्रेस कॉन्फ्रेंस* हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र 4 दिन का रहा है स्पीकर , डिप्टी स्पीकर औऱ मंत्रियों को छोड़कर 74 सदस्यों ने पहले दिन , दूसरे दिन 71, तीसरे 71 औऱ आखरी दिन 70 सदस्य शामिल हुए है 4 दिन में मॉनसून सत्र की कार्यवाही 21 घन्टे चली है सत्र में 8 विधेयक पारित किए गए हैं सत्र में शून्यकाल की 3 बैठक रही है जिसकी समय अवधि 4 घण्टे रही है जिसमें 69 विधायको ने अपनी बात रखी शून्यकाल में बीजेपी के 30 सदस्यों को 99 34 सदस्यों को 129 मिनट ,इनेलो के 2 सदस्यों को को 7 मिनट मिलें है 26 अगस्त को स्थगन प्रस्ताव में 3 घंटे चर्चा हुई 17 सदस्यों ने अपना पक्ष रखा-- स्पीकर 3 सरकारी प्रस्ताव सदन में लाए गए-- स्पीकर 307 सवालों में से 194 सवाल स्वीकार किए गए , 80 में से 56 प्रश्न शामिल किए गए 40 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों में से 5 विषयों पर चर्चा हुई जलभराव , सीईटी परीक्षा की कार्यप्रणाली जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई वहीं एक काम रोको पस्ताव पर भी चर्चा हुई 67 मिनट मुख्यमंत्री ने काम रोको परस्त पर अपना जवाब रखा -- स्पीकर विधानसभा की 4 सिटिंग में 1585 दर्शकों ने विधानसभा की कार्यवाही दर्शक दीर्घा से देखी है-- स्पीकर 6 बार सदन स्थगित को लेकर बोले स्पीकर अध्यक्ष का ये प्रयास रहता है सदन चले और सदन को चलाने के लिए कई कदम उठाने पड़ते है सत्र के दौरान महामहिम राज्यपाल का पहली बार आगमन हुआ सभी सदस्यों ने उनका सम्मान भी किया-- स्पीकर सत्र में पहली बार समापन के अवसर पर राज्यगीत चलाया गया 26 अगस्त को नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया-- स्पीकर आने वाले समय में हरियाणा सरकार और कर्मचारियों के लिए ड्राफ्टिंग की एक वर्कशॉप का आयोजन करेंगे हम लोकसभा की तर्ज पर जल्द ही AI बेस्ड रिकॉर्डिंग और ट्रांसलेशन शुरू करेंगे केएन चतुर्वेदी को हरियाणा विधानसभा का कंसल्टेंट बनाया है और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है रिसर्चिंग विंग को ओर मजबूत करने का काम कर रहे है-- स्पीकर विधानसभा में एक प्रिंट और डिजिटल गैलरी बनाई जाएगी हरियाणा एमएलए हॉस्टल के विस्तार की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे है-- स्पीकर एमएलए हॉस्टल के प्रांगण में डिस्पेंसरी बनाने का काम करेंगे-- स्पीकर
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 30, 2025 09:15:49
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग--पूर्व सैनिक संघ की बैठक आयोजित एंकर भोपालगढ़ शहर के परसराम मदेरणा स्टेडियम में पूर्व सैनिक संगठन की बैठक का आयोजन कर संगठन की मजबूती प्रदान करने के साथ ही पूर्व सैनिकों के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं का मिलजुल एकजूट होकर समाधान करने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान आने वाली पेंशन सहित अलग-अलग विभिन्न मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 30, 2025 09:15:39
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के निहालपुरा गांव में स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में मेले का आयोजन हुआ जा हजारों की तादात में श्रद्धालु पहुंचे सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल ने मेले में पहुंचकर मंदिर निर्माण के लिए इक्कीस लाख रुपए देने की घोषणा की तो वहीं पूर्व प्रधान किशन प्यारी मीणा ने भी 51000 का सहयोग दिया इस दौरान लोक गायकी की प्रस्तुतियां दी गई
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 30, 2025 09:15:30
Jhalawar, Rajasthan:
झालरापाटन (झालावाड़) एंकर इंट्रो_झालावाड जिला पुलिस व प्रशासन ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के द्वारा सरकारी संपत्तियों पर अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई की कड़ी में झालरापाटन कस्बे में कार्रवाई करते हुए शहर की वसुंधरा कॉलोनी इलाके में अवैध मादक पदार्थ तस्कर अनवर के सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर कार्रवाई कर ध्वस्त कर दिया । मामले में जानकारी देते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि गत दिनो पुलिस ने जिले के डग थाना क्षेत्र मे लोहे के सरिये से भरे ट्रक से 103 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया था । इस मामले मे पुलिस ने मादक पदार्थ से भरे ट्रक को एस्कॉर्ट करने के मामले में झालरापाटन निवासी तस्कर अनवर को गिरफ्तार किया था । सारे मामले में जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी तस्कर अनवर ने झालरापाटन की वसुंधरा कॉलोनी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया हुआ है इस पर आज पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस जाप्ते के बीच बुलडोजर कार्यवाही करते हुए पीला पंजा चला कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया । इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता भी मौके पर मौजूद रहा। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 30, 2025 09:15:20
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर सैटेलाइट सिटी हॉस्पिटल में देर रात हंगामा मामला, कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उठाये सवाल, देर रात एंटीबायोटिक रियक्शन से 6 बच्चो की बिगड़ी थी तबीयत, कांग्रेस नेता ने मामले को लेकर हॉस्पिटल में किया घेराव, दोषी नर्सिंग स्टाफ,दवा सप्लाई फ़र्म पर कार्यवाही की माँग की
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 30, 2025 09:15:11
Jhalawar, Rajasthan:
घाटोली (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के घाटोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते दो तस्कर सगे भाइयों को 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों भाई बिना नंबरी मोटरसाइकिल के साथ तस्करी के काम को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने दोनों के पास से स्मैक में मिलावट के लिए काम में लिए जाने वाली 1.136 किलोग्राम टुकड़ी को भी जप्त किया है। पुलिस ने जप्त अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 42 लाख रुपए कीमत बताई है। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले भर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी तथा परिवहन को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना अधिकारियों को दिए हैं। इसी क्रम में घाटोली थाना क्षेत्र के कोहडीझर तिराहा चुरालिया रोड पर पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी बीच बाइक से गुजर रहे दो संदिग्ध युवकों को रोककर जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ में मिलावट के काम मे ली जाने वाली 1.136 किलोग्राम टुकड़ी को भी जप्त किया है। पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल से तस्करी कर रहे दो सगे भाइयों ओमप्रकाश व रायसिंह तंवर निवासी नीमखेड़ा घाटोली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त तथा उसे किसे सप्लाई किया जाना था उसकी जानकारी जुटा रही है। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top