Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Harda461331

पोल्ट्री फार्म ने मुर्गी का नाम 'नर्मदा' रखा, हिंदू संगठन में बवाल!

ADArjun Devda
Jul 18, 2025 09:38:54
Harda, Madhya Pradesh
नेशनल न्यूज़ के लिए इनपुट, *पोल्ट्री फार्म ने मुर्गी का नाम नर्मदा बताया तो हुआ बवाल हिंदू संगठन बोला मुर्गी नर्मदा नही हो सकती* - एमपी की लाइफ लाइन नर्मदा नर्मदा का पोल्ट्री फार्म ने मुर्गी अवतार बताया तो बवाल हुआ... - हरदा में एक प्राइवेट कॉलेज ने मुर्गी प्रजाति का नाम नर्मदा रख दिया। इस बात पर विवाद खड़ा हो गया है। नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। - समाज के अध्यक्ष अशोक पाराशर के नेतृत्व में लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू को ज्ञापन सौंपा। - हिन्दू संगठन ने कहा किन मां नर्मदा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों की आराध्य देवी हैं। नार्मदीय ब्राह्मण समाज के लोग खुद को मां नर्मदा का मानस पुत्र मानते हैं। - क्या है विज्ञापन में कॉलेज संचालक ने मुर्गा-मुर्गी विक्रय के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें मुर्गी की प्रजाति का नाम कड़कनाथ, नर्मदा और सोनाली रखा गया है। इससे सनातन धर्म के अनुयायियों और नर्मदा भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। - वही कॉलेज संचालक राजू खरे ने मुर्गी का नाम नर्मदा रखने पर कहा हमने नही नामकरण किया बल्कि पशुपालन विभाग के कुक्कुट विकास निगम ने नाम रखा है... Wt 01 _राजीव खरे,कॉलेज संचालक, विद्यार्थियों को सीखने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जो नस्ल तैयार की गई है उनके अनुसंधान के लिए एवं विद्यार्थियों को मुर्गी पालन एवं स्वरोजगार योजना से जोड़ने के लिए विशेष नेशनल के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है, Wt 2_ इस मामले में हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा नर्मदा नाम पर रखने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाए वहीं उन्होंने सरकार को भी चेतावनी दी है,, हरदा से अर्जुन सिंह देवड़ा की रिपोर्ट
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top