Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बаба नीम करोली पर बनी फिल्म का पोस्टर लॉन्च, दिसंबर में धमाकेदार रिलीज!

VSVISHAL SINGH
Sept 24, 2025 18:47:27
Noida, Uttar Pradesh
बाबा नीम करोली महाराज के जीवन पर निर्मित फिल्म का पोस्टर लांच किया गया पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने निर्माताआंे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी लखनऊ: 24 सितम्बर, 2025 विश्व विख्यात संत बाबा नीम करोली महाराज पर निर्मित भावपूर्ण फिल्म का आज राय उमानाथ बली सभागार लखनऊ में पोस्टर लांच किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक पद्मश्री मधुर भंडारकर उपस्थित थे। इसके अलावा संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मांडवी सिंह, जयसिंह पुंडीर, जिला जज अलीगढ़ आदि उपस्थित थे। यह फिल्म दिसम्बर माह में रिलीज होगी और आम जनता को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह ने फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही फिल्म के निर्देशक एवं इसके निर्माण से जुड़ी टीम को भी उन्होंने बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाबा नीम करोली के देश व विदेश में तमाम भक्त हैं। इस फिल्म के माध्यम से इनको बाबा का महात्मय एवं उनके जीवन से जुड़ी आश्चर्यजनक प्रसंग देखने को मिलेगें। उन्हें बजरंग बली का अवतार भी कहा जाता है। इस अवसर पर महाराज जी का किरदार निभाने वाले सुबोध भावे, महाराज जी के युवावस्था का किरदार रोहित गुप्ता ने, सिद्धि मां का के रूप में समीक्षा भटनागर, फिल्म जगत के जाने-माने नाम हितेन तेजवानी ने रब्बुदा का किरदार निभाया। गोपाल की भूमिका डा की गौरी शंकर ने साथ में थी सौम्या सिंह। फिल्म का चित्रांकन किया कार्तिक मल्लूर ने। फिल्म स्क्रिप्ट डायलॉग राइटर डॉ कविता रायजादा और अनीशा सभी को स्मृति जैन शॉल और बुके देखकर सम्मानित किया गया। अनीशा फिल्म इंटरनेशनल, पी सी ज्वैलर्स, बी एस आर फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले इस फिल्म के पोस्टर विमोचन का संचालन किया फिल्म स्क्रिप्ट डायलॉग राइटर डॉक्टर कविता रायजादा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अशोक सिंह, श्री संकरी सिंह, प्रदीप सिंह बब्लू, सरद सिंह ठाकुर, आनंद द्विवेदी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। बाइटः जयवीर सिंह । पर्यटन मंत्री
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 24, 2025 23:16:56
1
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 24, 2025 23:00:21
Noida, Uttar Pradesh:BREAKING MEERUT- एसिड अटैक का आरोपी बोला-साहब गलती हो गई मुझे माफ़ कर दो: पुलिस की सिरफिरे आशिक़ से मुठभेड़" लोकेशन-थाना लोहियानगर.. मेरठ 24 घंटे के अंदर थाना लोहियानगर और स्वाट टीम की सिरफिरे आशिक से मुठभेड़,मुखबिर की सूचना पर चंदौली पुलिया के पास पुलिस की मुठभेड़,आशिक के पैर मे लगी गोली, लोहियानगर थाना क्षेत्र के चंदौली पुलिया के पास जंगलों में हुई मुठभेड़! कल देर श्याम ड्यूटी पर जा रही महिला नर्श के ऊपर एसिड अटैक का मामला,महिला के प्रेमी ने बाल अपचारि से करवाई एसिड अटैक की वारदात,₹2000 रूपये का लालच देकर महिला के प्रेमी ने डलवाया था एसिड! थाना लोहियानगर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 24.09.25 को एक महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेकने वाले वांछित अभियुक्तगण अंदर 24 घन्टे दौराने पुलिस मुठभेड़ घायल/गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर नाजायज मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक स्प्लेंडर मोटर साईकिल बरामदगी के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कोतवाली द्वारा बाईट। बाइट- अंतरिक्ष जैन,ASP कोतवाली मेरठ..
2
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 24, 2025 19:01:21
Kishanganj, Bihar:ANCHOR : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दहलीज पर खड़ी राजनीति में आज एक और धमाका किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा के लोहागाढ़ा हाट में देखने को मिला... जब एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे...जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की सियासत पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, आरएसएस चीफ मोहन भागवत,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव.... किसी को भी ओवैसी ने नहीं बख्शा। उन्होंने वक्फ संशोधन कानून, बांग्लादेशी घुसपैठ और सेकुलर वोटों का बिखराव जैसे मुद्दों पर उन्होंने खुलकर गरज उठे। 24 सितंबर 2025 को शुरू हुई एआईएमआईएम की सीमांचल न्याय यात्रा के पहले ही दिन ओवैसी ने लोहागाड़ा की धरती से चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच खेलने और बांग्लादेशी घुसपैठ का हवाला देकर पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं। इन दोनों को मुसलमानों को अधिक बच्चे पैदा करने का नजर आता है, सीमांचल में बांग्लादेशी घुसपैठ नजर आती है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहन भागवत हिंदुओं को तीन बच्चे पैदा करने की बात कह रहे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि मुसलमानों का TFR रेट सबसे ज्यादा गिरा है - अब सिर्फ 2.1 पर आ गया है। हालांकि वक्फ संशोधन कानून पर ओवैसी का गुस्सा सबसे ज्यादा भड़का। उन्होंने इसे काला कानून करार देते हुए कहा कि,पीएम मोदी ने भारत में वक्फ काला कानून बनाया है, जो हमारी मस्जिदों, कब्रिस्तानों और ईदगाहों को हमसे छीनना चाहता है। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान और आंध्र के चंद्रबाबू नायडू की आलोचना कर कहा कि ये नेता इस कानून की तारीफ कर रहे हैं। मैंने भारत की सबसे बड़ा महापंचायत लोकसभा में कानूनी दलीलें देकर इस काले कानून को झूठा साबित कर दिया। उधर उन्होंने राजद पर भी सीधी चोट की। लालू प्रसाद यादव को एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव देते हुए कहा, हमने सेकुलर वोटों के बिखराव को रोकने और भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए लालू जी को महागठबंधन में शामिल करने के लिए ऑफर दिया।तेजस्वी को ऑफर सुनाई नही दिया तो उनके घर के बाहर ढोल बजाकर न्योता दिया,लेकिन राजद ने एक ना सुनी । जबकि हमने कहा था - हमें सिर्फ 6 सीटें दो, सरकार बनी तो हमारे विधायकों को मंत्री मत बनाना।ओवैसी ने चेतावनी दी, अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तो नीतीश कुमार सीएम नहीं रहेंगे,भाजपा का आदमी गद्दी पर बैठेगा, जो हम कतई नहीं चाहते। ओवैसी ने साफ कहा कि, हमारे हाथ बढ़ाने को तेजस्वी यादव कमजोरी समझते हो तो सुन लो ये हाथ तुम्हारे गिरीबान के तार से भी खेलने को तैयार है।अल्लाह ने हमारी इस हाथ में बहुत ताकत दी और दिमाग में सलाहियत दी है। वही हाथ और दिमाग के बदौलत हर एक से मुकाबला करने को हम तैयार है। बाइट : असदुद्दीन ओवैसी, सुप्रीमों एआईएमआईएम।
14
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Sept 24, 2025 19:01:06
Mungeli, Chhattisgarh:एंकर- संतू लाल सोनकर हायर सेकेंडरी स्कूल के दो मंजिला इमारत से गिरकर कक्षा 9 की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई वही इतनी ऊपर से गिरने से बच्ची की हालत बहुत खराब है उसे सिर पर गंभीर चोट आई है स्कूल प्रबंधन ने तत्काल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे आईसीयू में एडमिट किया गया बच्ची के हालात को देखते हुए जिला अस्पताल ने उसे बिलासपुर के सिम से रेफर किया जहां स्कूल प्रबंधन ने उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया है अभी बच्ची की हालत बहुत ही नाजुक है और उसका इलाज अपोलो में चल रहा है... छात्रा के परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है छात्रा आरती के पिता ने बताया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्ची के परिजनों को जानकारी तक नही दी यह स्कूल प्रबंधन की गंभीर और बड़ी लापरवाही को दर्शाता है... मुंह के बाल नीचे गिरने के कारण चेहरे की बहुत सारी हड्डियां टूट गई है और गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला चिकित्सालय मुंगेली से प्राथमिक उपचार के बाद घायल आरती को सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया जहां से स्कूल प्रबंधन ने उसे अपोलो में भर्ती कराया है इस वक्त छात्रा आरती अपोलो के आईसीयू में एडमिट है जहां वहां जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है... घायल आरती को स्कूल प्रबंधन के द्वारा बेहोशी की हालात में जिला चिकित्सालय लाया गया । ड्यूटी में उपस्थित डॉ अंजली शर्मा ने बताया मरीज की कंडीशन क्रिटिकल है सिटी स्केन एमआरआई एवँ न्यूरो सबंधी जांच के लिए सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया है। बाईट,,02,,,डॉ अंजली शर्मा(जिला अस्पताल मुंगेली) घायल आरती के पिता बबलू सिंह ने स्कूल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया की स्कूल टीचर से फोन कर जब पूछा कि उनकी बच्ची अभी तक स्कूल से नहीं लौटी है तब उनकी टीचर ने बताया की बच्ची छत से गिर गई है आप तुरंत अस्पताल आ जाइए पूछने पर टीचर ने हॉस्पिटल आने को कहा और आरती की दुर्घटना को छुपाया गया । आरती के पिता बबलू सिंह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन कुछ छुपा रही है मेरी बेटी के साथ दुर्घटना हुआ है इसका कारण भी नही बता रहे हैं , कहते हुए बिलख पड़े । उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ही एक मात्र मेरे जीने का सहारा है अगर उसको कुछ होता है तो मैं भी उसी स्कूल के दूसरे मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दूंगा । बाईट,,03,,, बबलू सिंह (छात्रा आरती के पिता) मुंडा सा टी शर्ट में... संतू लाल सोनकर स्कूल के प्राचार्य दिलीप ताम्रकार ने बताया कि स्कूल में आज कक्षा 9वी की छात्रा आरती सिंह स्कूल के दूसरे मंजिल से गिरकर घायल हो गयी है जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रिफर किया जा रहा है । बाईट,,04,, दिलीप ताम्रकार (प्राचार्य एसएलएस एकेडमिक स्कूल मुंगेली)चश्मा पहने हुए नीली शर्ट में
14
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 24, 2025 19:00:56
Noida, Uttar Pradesh:CBSE Board 10th Datesheet 2025: सीबीएसई बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड ने 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित डेटशीट प्रकाशित कर दी है। पहले फेज की परीक्षा 17 फरवरी से 9 मार्च तक 10वीं कक्षा की पहली बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 मार्च, 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। इसके बार मई-जून में दूसरे चरण की परीक्षाएं होंगी। पहले चरण की परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी 2026 को गणित की परीक्षा के साथ होगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी। दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा 15 मई से 1 जून तक कक्षा 10वीं दूसरी बोर्ड परीक्षाएं 15 मई से शुरू होकर 1 जून, 2026 तक आयोजित की जाएंगी। इसी दौरान कंपार्टमेंट परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा। दूसरे सत्र की परीक्षा की शुरुआत 15 मई को गणित की परीक्षा के साथ होगा। 10वीं की दूसरे सत्र की परीक्षओं के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
14
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Sept 24, 2025 19:00:28
Palwal, Haryana:पलवल पलवल के शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार पर हमला,9 घायल पैसे के लेनदेन को लेकर सामने आया विवाद। गांव का नाम बदलने व शाहिद की श्रद्धांजलि सभा में हुए खर्च को लेने का विवाद शाहिद के परिजनों का आरोप सरपंच अपने दादा के नाम पर रखना चाहते हैं गांव का नाम हथियार लेकर शहीद के घर में घुसे 30 हमलावर शहीद के परिवार के परिवार के नौ सदस्यों को किया घायल एंकर:ऑप्रेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए पलवल जिले के लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार पर को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। इसमें परिवार की 4 महिलाओं समेत कई व्यक्ति घायल हुए हैं। हसनपुर थाना पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है। शहीद के घायल हुए परिजनों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। जिले के मोहम्मदपुर गांव में रहने वाले बलिदानी के पिता दयाचंद शर्मा द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार गांव के सरपंच युग पुरुष और उसके पिता भूपराम पाठक ने बलिदानी दिनेश शर्मा की श्रद्धांजलि और क्रिया कर्म पर 52 हजार रुपये खर्च किए थे। जिसे दयाचंद ने लौटा दिया था, लेकिन भूपराम पाठक ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि उन्हें सिर्फ दस हजार रुपये मिले हैं। इसके बाद, दयाचंद शर्मा ने 22 सितंबर को 52 हजार रुपये के लेनदेन का पूरा ब्योरा पेश किया। इससे सरपंच और उसके स्वजन उनसे रंजिश रखने लगे। शिकायतकर्ता शहीद दिनेश शर्मा के पिता के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोहम्मदपुर गांव का नाम उनके पुत्र दिनेश शर्मा के नाम पर रखने की घोषणा की थी। इसको लेकर भी सरपंच पक्ष लगातार विरोध कर रहा था। शहीद के पिता दयाचंद शर्मा ने आरोप लगाया है कि सरपंच पक्ष द्वारा लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। वही शहीद दिनेश शर्मा के पिता दयाचंद शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शहीद के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के सरपंच के परिवार के निजी एक व्यक्ति ने उनसे 52 हजार रुपए लिए थे। जिसके बारे में वह कई बार मीडिया के सामने भी बोल चुके है। शहीद दिनेश शर्मा के पिता दयानंद ने दावा किया कि उन्होंने 52 हजार रुपए लेन-देन का पूरा ब्योरा मीडिया के कैमरे पर बताया था। गांव के नाम को बदलने की भी घोषणा सीएम करके गए थे, उसको भी सरपंच पक्ष की ओर से पूरा नहीं किया। बल्कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई शहीद दिनेश शर्मा के नाम पर रखा जाएगा गांव का नाम की घोषणा के बावजूद सरपंच अब अपने दादा के नाम पर गांव का नाम रखना चाहते हैं शहीद के पिता ने आरोप लगाया है कि 22 सितंबर को रात्रि करीब सवा 9 बजे करीब 30 हमलावर हाथों में लाठी, डंडा, फरसा व अवैध हथियार लेकर उनके घर पर पहुंचे और घर में घुसकर उसके परिजनों पर हमला कर दिया। हमला करते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। झगड़े में उनके परिवार के शिवम, सत्यवीर, मोहित, कल्याण, रेखा देवी, जसवंती, धर्म प्रकाश, मुन्नी देवी व रेखा को चोटें लगी हैं। झगडे को देखते हुए उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकने। शहीद के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे आरोपियों से जान-माल का खतरा है। जबकि सरपंच व उसके परिवार के लोगों ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं। सरपंच युगपुरुष के पिता भूपराम पाठक ने बताया कि उनका इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं है। उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। आरोपियों से उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। बाइट दयाचंद शाहिद दिनेश शर्मा के पिता बाइट श्यामलाल नंबरदार शाहिद दिनेश शर्मा के चाचा बाइट भूपराम पाठक सरपंच के पिता बाइट हरीश कुमार,जिला उपयुक्त पलवल
14
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 24, 2025 18:46:17
0
comment0
Report
JDJAYESHBHAI DOSHI
Sept 24, 2025 18:46:04
Karantha, Gujarat:MANDIRE AAVYA_AVB_SCRIP LOCATION-NARMADA FORMAT-AVB TOTAL FILE-2 NARMADA નોંધ આ સ્ટોરી FTP વડોદરાની જેલમાં છેલ્લા અઢી મહિનાથી બંધ ડેડીયાપાડાના ધારાસભ્ય ચૈતર વસાવાને આજે જામીન મળતાં તેમના સમર્થકોમાં ખુશીની લહેર ફેલાઈ છે. કોર્ટના આદેશ બાદ ચૈતર વસાવાની જેલમાંથી મુક્તિ થતા તેમના સગા, કાર્યકરો અને સમર્થકો મોટી સંખ્યામાં હાજર રહ્યા હતા.જેલ મુક્તિ બાદ પહેલી જ વાર નર્મદા ના રાજપીપલા ના આવેલ પ્રસિદ્ધ હરસિદ્ધિ માતાજી ના મંદિરે દર્શન પોતાના પરિવાર અને સમર્થકો સાથે કર્યા અને મંદિર પાસે એમને મીડિયાને પહેલી વાર પ્રતિક્રિયામાં વસાવાએ સ્પષ્ટ કર્યું કે, "તેઓ પોતાના મત વિસ્તારમાં જઈ શકશે નહીં, છતાં વિસ્તારમાં ઉભી થતી દરેક સમસ્યાનું નિરાકરણ લાવવા માટે પ્રતિબદ્ધ છે. જામીન બાદ ચૈતર વસાવા હવે કાયદાકીય પ્રક્રિયાઓ અને શરતોને ધ્યાનમાં રાખીને આગળનો રાજકીય માર્ગ ગોઠવશે. તેમના સમર્થકો હવે તેમની આસપાસ સંગઠિત થઈને વધુ મજબૂત રાજકીય મંચ ઉભો કરશે એવી અપેક્ષા વ્યક્ત થઈ રહી છે.સાથે ટેવોએ જણાવ્યું હતું કે જે પંચાયત માં ઘટના ઘટી એ એક રાજકીય સડયંત્ર હતું અને આજે જે મારા મારા લોકો એ વિશ્વાસ મુક્યો છે એ એમનો વિશ્વાસ કાયમ મારો એમના પર રહે એવી શક્તિ માતાજી આપે મને એવી આશા સાથે મેં આજે માં ના દર્શન કર્યા છે. મુક્તિ બાદ વસાવાએ પોતાના મતદારો અને સમર્થકોને સંદેશ પાઠવ્યો કે, "હું ભલે શારીરિક રીતે વિસ્તાર સાથે રહી શકતો ન હોઉં, પરંતુ મારા વિચારો, સંઘર્ષ અને સંકલ્પ હંમેશા તમારાં સાથે છે. આપણે સૌ સાથે મળીને દેડિયાપાડા વિસ્તારના વિકાસ માટે પ્રયત્નશીલ રહીશું. બાઈટ...ચૈતર વસાવા (ધારાસભ્ય ડેડીયાપડા )
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 24, 2025 18:45:52
Noida, Uttar Pradesh:कोर्ट में चली सुनवाई पर याचिकाकर्ता के वकील बरुण कुमार सिन्हा से बात की है तिहाड़ जेल में मौजूद आतंकी मकबूल भट्ट और अफजल गुरु की कब्र हटाने को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया। कोर्ट ने इसे जनहित याचिका के तौर पर सुने जाने के औचित्य पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इससे कौन से मौलिक या सवैंधानिक अधिकार का हनन हो रहा है! कोर्ट ने कहा कि अफजल गुरू को साल 2023 में दफनाया गया था। 12 साल बाद कोर्ट आने का क्या औचित्य है। कोर्ट ने कहा कि ये सवेंदनशील मसला है।सरकार ने कुछ सोच समझकर ही शवों को घरवालों को सौंपने या जेल से बाहर न ले जाने का फैसला लिया होगा । वकील ने दलील दी कि यह बात पब्लिक डोमेन में है कि आतंकियों के समुदाय के कुछ लोग अपराध को अंजाम दे रहे है और जेल में जाकर आतंकियों की कब्र पर श्रद्धांजलि दे रहे है।जेल में मौजूद कब्र आतंकियों का महिमा मंडन करने जैसी है कोर्ट ने सवाल किया कि इसे साबित करने के लिए आपके पास क्या सबूत है। हम न्यूज़ रिपोर्ट या सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर फैसला नहीं ले सकते!
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 24, 2025 18:45:43
Siwan, Bihar:किशनगंज में AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हम गठबंधन करना चाहते है मात्र छह सीट ही हम मांग रहे है...उन्होंने कहा कि अगर हमारा प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो आगामी चुनाव में जनता फैसला करेगी कौन भाजपा को जीतने में मदद कर रहा है प्रतिक्रियायें ओवैसी साहब तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं समक्ष में नहीं आता है ये लोग समझते है कि खास समुदाय के वोट ठेकेदार हैं लेकिन वास्तविकता ये है कि अल्पसंख्यक समाज के लिए भी मुद्दा विकास है और नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास के एजेंडे पर सब के लिए काम कर रहे हैं अभिषेक झा जदयू प्रवक्ता ओवैसी जी ने जो बयान दिया है वो ठीक ही कहा है सारे जेल साथी एक साथ गठबंधन भाजपा के डर से किये हुए हैं जो सबसे बड़ा दल है उसके राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष से लेकर हरेक तरह से वो आईपीसी के धारा से सुशोभित है और उसके बाद का जो दल है उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लाइसेंसी चोर है इस तरह से ठग का जमात जुटा हुआ है बिहार की जनता इस सबसे पीछा छुड़ा चुका है और बिहार की जनता हौशियार है। अरविंद सिंह प्रवक्ता भाजपा बिहार में साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ राजद मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहा है और लड़ता रहेगा लेकिन 2020 में भी जिस तरह से साम्प्रदायिक शक्तियों को मजबूत पहुंचाई गई थी धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को नुकसान करने के लिए सीमांचल के इलाके में चुनाव लड़कर उनको लाभ पहुंचाया गया सरकार नहीं बनने दिया गया था राजद हैदराबाद में जाकर सीट नहीं मांगती है यहां गठबंधन में जिनको समर्थन करना है वो धमकी दे रहे हैं दबाव बना रहे हैं इससे पता चल रहा है बीजेपी कई तरह से बी, सी टीम बनाकर उतार रही है मृत्युजय तिवारी राजद प्रवक्ता
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top