Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
BareillyBareilly

मस्जिद में राजनीतिक बैठक: मौलाना बरेलवी ने इमाम को हटाने की मांग की!

AKAjay Kashyap
Jul 25, 2025 05:19:49
Bareilly, Uttar Pradesh
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR...सपा सुप्रीमो द्वारा मस्जिद के अंदर राजनीतिक बैठक करने को लेकर उपजे हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को मस्जिद के इमाम के पद से तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है मौलाना के मुताबिक राजनीतिक दल की मस्जिद के अंदर बैठक करना बेहद गलत है जिसको लेकर इस्लाम को मानने वालों में काफी रोज देखने को मिल रहा है लिहाजा मोहिबुल्लाह नदवी को मस्जिद के इमाम के पद से तुरंत मुक्त कर देना चाहिए बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 04:36:23
Sikar, Rajasthan:
नीम का थाना सीकर 9462 630 310 सद्दाम हुसैन स्कूल के जर्जर भवन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश झालावाड़ की घटना के बाद दहशत में गांव के लोग नीमकाथाना के मोकलवास स्कूल के बाहर प्रदर्शन ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल के बाहर ही रोका करीब 70 साल पुरानी बताई जा रही है स्कूल की बिल्डिंग ग्रामीण बोले कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई मरम्मत कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जब तक स्कूल भवन की मरम्मत नहीं होगी तब तक नहीं भेजेंगे बच्चों को जब प्राथमिक स्कूल थी उसी समय की बनी हुई है बिल्डिंग आज इसी में संचालित हो रही सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने से सात बच्चों की मौत के बाद जर्जर स्कूलों को लेकर लोगों में आक्रोश है। सीकर जिले के नीमकाथाना के मोकलवास स्कूल के बाहर गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया और बच्चों को स्कूल में नहीं जाने दिया। सुबह तय समय पर बच्चे स्कूल पहुंचे। तभी बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां पर पहुंच गए और बच्चों को बाहर ही रोक दिया स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल का भवन करीब 70 साल पुराना है और पूरी तरह से जर्जर हो चुका है कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। कल जब झालावाड़ की घटना हुई है उसके बाद गांव के लोग बच्चों की सेहत को लेकर दहशत में है और जब तक स्कूल भवन की मरम्मत नहीं होगी बच्चों को अंदर नहीं भेजेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी कई बार शिकायत दी जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाया गया है। बाइट 1 ग्रामीण बाइट 2 ग्रामीण
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 26, 2025 04:36:15
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है देर रात्रि को जमकर बरसे बादल एक घंटे में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश 158 एमएम दर्ज हुई बारिश इस बार की सर्वाधिक पहली बारिश मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था अलर्ट अधिक बारिश से नाले रहे उफान पर जिसके चलते सड़कों पर बह कर निकला पानी वही शहर के निचले इलाके हुए जलमग्न दौसा शहर में देर रात्रि को जमकर बादल बरसे करीब एक घंटे में 158 एमएम बारिश दर्ज की गई पानी का बहाव इतना अधिक था नाले उफन कर पानी सड़कों पर बह निकला जिसके चलते सड़के दरिया की तरह दिखाई दे रही थी तो वहीं निचले इलाके पानी से जल मग्न हो गए इस मानसून की दौसा शहर में यह पहली सर्वाधिक बारिश है हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था एक घंटे में 6 इंच से भी अधिक बारिश होने से रात्रि में एक बार तो लोग भयभीत तो उठे लेकिन जैसे ही बारिश की गति धीमी हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली अभी भी अधिक उमस के चलते बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं आकाश में बादल छाए हुए हैं । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 26, 2025 04:36:08
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
रेलमगरा थाना पुलिस की कार्रवाई, बिना लाइसेंस अवैध देसी शराब रखकर परिवहन करने के मामलों में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, राजसमंद। राजसमंद की रेलमगरा थाना पुलिस ने थाना इलाके में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की है। बता दे की बिना लाइसेंस अवैध देसी शराब परिवहन करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 26, 2025 04:35:51
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट गोविन्दगढ़ उपखंड क्षेत्र के दोगडी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक संचालित है. जिसमें पढ़ने वाले लगभग 280 बच्चों के जीवन पर संकट आया हुआ है . जहां आज झालावाड़ जिले के पिपलोदी में विद्यालय भवन की छत गिरने से बच्चों का जीवन छिन गया. और कई बच्चे घायल हुए हैं. कुछ दिन पूर्व ही प्लेनखेड़ा स्कूल के शौचालय की छत से प्लास्टर गिरने की घटना हुई थी. वही टिकरी विद्यालय में अभी तक खुले कुँए को नही ढका गया है. क्या प्रशासन से सवाल,क्या जब कोई जन हानि होगी तब तक जागेगा. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दोगडी मे कमरों की हालत इस कदर खराब है. कि पूरे कमरों में दरारें आई हुई है. वही कमरो की फर्श तक ने जगह छोड़ी हुई है. कब कमरे गिर जाए ,यह कहां नहीं जा सकता. जिससे बच्चों का जीवन संकट में बना हुआ है. कक्षा 6 ,7 ,8 जिन कमरों में संचालित है. वह कमरे तो और भी खराब हालत में हैं. छत पर पट्टियों ने जगह छोड़ रखी है. जिनमें शायद अध्यापकों के द्वारा सीमेंट भरी हुई हैं. हालात इस कदर खराब है की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय भी जर्जर हालत के भवन में संचालित है. और बरामदे की पट्टी तक टूटी हुई है. जिससे कि वहां से निकलने वाले लोगों में भय उत्पन्न हो जाता है. दीवारों में दरारें साफ नजर आ रही हैं. बारिश के दिनों में तो हालात तो बद से बदतर हो जाते हैं. और कार्मिकों को भवन से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर खड़ा होना पड़ता है. इनका कहना है. __विद्यालयों में कमरों के अभाव के कारण बच्चों को वहां बिठाना पड़ रहा है. कमरों की हालत के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया हुआ है. और जल्द ही इन कमरों के रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. अब आदेशों के अनुसार इन कमरों में बच्चों को नहीं बिठाया जाएगा.__पन्नालाल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोंगड़ी ब्लॉक में जितने भी क्षतिग्रस्त विद्यालय है उनसे सूचना मांग ली गई है. ओर सभी PEEO को सूचित कर दिया गया है. कि क्षतिग्रस्त कमरों में बच्चों को न बिठाया जाए. तरुण कुमार RP CBEO ऑफिस शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है. कि जो विद्यालयों के भवन जर्जर हालत में है.उनकी सूची तैयार करें और जल्द ही समसा के द्वारा उनकी मरम्मत का कार्य कराया जाएगा.और जहां अभी जो जर्जर हालत में कमरे हैं. वहां पर बच्चों को नहीं बिठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.- बाइट__सुभाष यादव ,उपखण्ड अधिकारी गोविंदगढ़ बाइट__तरुण कुमार ,RP CBEO ऑफिस चश्मा लगाए हुए.
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 26, 2025 04:35:46
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--रायकरणपुरा(कोटपूतली)....ग्राम पंचायत रायकरणपुरा में प्रशासन कचरा पात्रों को रखवाकर भूला इन्हें खाली करने व सफ़ाई करने का ज़िम्मा प्रशासन ने ठेकेदार को दे रखा है लेक़िन समयानुसार खाली न होने से भरे पड़े हैं। राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र के सामने गन्दगी का आलम छाया हुआ है। भरे कचरा पात्रों की ओर न तो ग्राम पंचायत प्रशासन सुध ले रहा है ओर न ही ठेकेदार आसपास के क्षेत्र मे गंदगी व बदबू से लोग परेशान हो रहे है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 26, 2025 04:35:38
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2607ZRJ_PRTP_MEETING_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पुलिस-पब्लिक समन्वय के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और सुरक्षा सखी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परसराम व महिला अपराध अनुसंधान सेल प्रभारी बनवीरसिंह सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा सखियों व अन्य सदस्यों की समस्याएं सुनीं और समाधान हेतु निर्देश दिए। बैठक का उद्देश्य जनसहयोग से कानून व्यवस्था को मजबूत करना व पुलिस-पब्लिक समन्वय को बढ़ावा देना रहा।
0
Report
KMKuldeep Malwar
Jul 26, 2025 04:35:30
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - मुण्डावर रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) इन्फॉर्मर-जैनेन्द्र पुण्डीर 9413303643 9413306363 लोकेशन-मुण्डावर (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 @JainendraPundi1 मुंडावर उपखंड क्षेत्र के मुंडनवाड़ा खुर्द के ग्रामीणों ने करनीकोट एवं मुंडनवाड़ा कलां की ओर से उनके गांव की ओर आ रहे सड़क मार्ग के दोनों साइड को सकरा कर देने के विरोध में एसडीएम सृष्टि जैन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग की साइड पर अतिक्रमण कर सड़क को सकरा कर दिया गया। मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे है। वही ग्रामीणों ने की सड़क मार्ग को दोनों ओर से अतिक्रमण हटाकर दुरुस्त करने की मांग की है।
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 26, 2025 04:35:24
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
भाजपा के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत भीम विधानसभा में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित,,,,लगाए गए पौधे,,,,, राजसमंद। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत भीम विधानसभा के चार मंडलो में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 04:35:19
Sikar, Rajasthan:
सीकर मौसम का बदला मिजाज तीन दिनों से बादलों की आवाजाही के बाद देर रात को हुई बारिश शुरू बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया शहर के निचले इलाकों में जलभराव होने से हुआ यातायात बाधित कई इलाकों में घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात से तापमान में आई कमी लोगों को मिली गर्मी से राहत एंकर सीकर आज सुबह 5:00 बजे से लगातार चल रहा रिमझिम बारिश के दौर के बाद शहर के कई निचले इलाकों में जल भराव की समस्या देखने को मिली जिससे आमजन व राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही एक तरफ शहर के लोहारू स्टैंड पर थोड़ी बारिश होते ही जल भराव की समस्या से दुकानदार परेशान है दुकानदारों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को ज्ञापन देने के बाद भी मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया वह पिछले कई समय से नगर परिषद द्वारा नालों की सफाई भी नहीं करवाई जा रही है वह आसपास के इलाकों में भर जहां पानी भी ढलान होने के चलते यही पर आकर जमा हो जाता है वह अगर सुबह थोड़ी बारिश होने के बाद पानी भरता है तो उसे निकालने में काम से कम 5 से 6 घंटे का समय लग जाता है दुकानदार रामस्वरूप कुमावत ने बताया कि स्टेशन रोड पर जो भी पानी भरता है यह पानी की में समस्या नालों की सफाई है और नालों की ऊंचाई है और रोड की नीचे है जिससे राधा किशनपुरा और रानी महल की साइड का पानी भी यहीं पर आकर इकट्ठा हो जाता है सफाई के नाम पर नगर परिषद के कर्मचारी एक अभियान चलाते हैं जिसमें वह आते हैं 2 मिनट सफाई करते हैं फिर कहीं निकल जाते हैं नगर परिषद के कर्मचारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं वह पूरे शहर में जल भराव की समस्या का कारण केवल और केवल बड़े नालों की सफाई न होना ही है स्टेशन रोड पर 15 से 20 मिनट की रिमझिम बरसात में ही 2 से 3 फुट पानी भर जाता है सभी दुकानदार पानी में बैठे रहते हैं और चार से पांच घंटे बाद पानी जब निकलता है उसके बाद सफाई करते हैं कई बार लोहारू स्टैंड के व्यापारियों द्वारा नगर परिषद को ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन कोई भी अधिकारी इस मामले को संज्ञान में नहीं ले रहा है
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 26, 2025 04:35:11
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--मैड(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मैड कस्बे में आज पूर्व विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेवा और सामाजिक सरोकार के रूप में मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jul 26, 2025 04:34:11
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के कमाला गांव के युवक का शव ट्यूबवेल की होज में मिलने के बाद ह्ड़कंप मच गया जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आसंका जताई जा रहीहै | दरअसल मामला थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का है जहां कमाला गांव के जंगलो में ट्यूबवेल पर एक युवक का शव ट्यूबवेल की होज में पड़ा मिला | जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान गांव के ही राकेश पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई है |जिसकी हत्या हत्या कार शव फेंके जाने की आसंका जताई जा रहीहै |फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |
0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jul 26, 2025 04:34:03
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2607ZUP_AMR_CCTV_R एंकर अमरोहा में सांड की सनक! महिला को सिंगों से उठाकर पटक-पटक कर किया अधमरा , सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना, इलाके में फैली दहशत अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक छुट्टा सांड ने सड़क पर चल रही महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। सांड ने पहले महिला को सिंगों से उठाकर हवा में उछाला और फिर जमीन पर पटक-पटक कर अधमरा कर दिया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, महिला को गंभीर हालत में परिवार के लोग तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार छुट्टा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं और इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
SDSurendra Dasila
Jul 26, 2025 04:33:51
Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर राजधानी देहरादून के आढ़त बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सड़क चौड़ीकरण की योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन ने इस दिशा में जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एमडीडी के वाइस चेयरमैन बंशीधर तिवारी ने बताया कि जहां बाजार को शिफ्ट किया जाना है, वहां का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। कुछ व्यापारियों को मुआवज़ा राशि दी जाएगी, जबकि कुछ को नई जगह पर दुकानें मिलेंगी। इसके लिए सूची तैयार हो चुकी है और हुडको से मंज़ूरी भी मिल गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि नई स्थान पर प्लॉट का सीमांकन चल रहा है, जिसके पूरा होते ही सभी प्रभावित व्यापारियों को जगह आवंटित कर दी जाएगी। मुआवज़े का वितरण भी जल्द शुरू होगा। प्रशासन की कोशिश है कि विस्थापन की प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जा सके। बाइट - बंशीधर तिवारी,वीसी, एमडीडीए
0
Report
RKRohit Kumar
Jul 26, 2025 04:33:37
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा समाहारणालय के परेड ग्राउंड का जल्द ही कायाकल्प होगा।जिला प्रशासन परेड ग्राउंड में 99 लाख 48 हजार रुपए की लागत से दो क्रिकेट पिच का निर्माण किये जाने के साथ ही जिम, यूरिनल, डीलक्स टॉयलेट, स्टेज, ड्रेन, सिंथेटिक ट्रैक चाहरदीवारी का निर्माण करेंगे।इसको लेकर डीएम आरिफ अहसन समाहरणालय स्थित परेडग्राउंड का निरीक्षण किया।इस सम्बन्ध में डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि खेल आयोजन के लिए भी इस मैदान का बहुत ज्यादा प्रयोग है।परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से होने वाले कई कार्यक्रमों का भी आयोजन यहां किया जता है।डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खेल मैदान में दो क्रिकेट पिच,1200 फूट का रनिंग ट्रैक,पूरे मैदान परिसर में लाइटिंग, डीलक्स शौचालय के साथ कई सुविधा बहला किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर के लिए यह खेल मैदान काफी महत्वपूर्ण है जहां आम लोगो के साथ जिला प्रशासन द्वारा भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होता है।ऐसे में दो से ढाई माह ने इसकी पूरी व्यवस्था पूरी कर लिए जाने की बात कही है,जबकि इसके लिए टेंडर की प्रकिया पूरी कर ली गई है और अब कुछ ही दिनों में काम भी शुरू होने की बता कही है। वाईट - आरिफ अहसन - डीएम शेखपुरा
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jul 26, 2025 04:33:21
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - नगर पंचायत यानि जिला केंद्र का एक ऐसा मुहल्ला जहाँ के लोग पीते हैं खेत के बीच बने डाड़ी का पानी पीते हैं। एंकर - खूँटी नगर पंचायत यानि जिला केंद्र का एक ऐसा मुहल्ला जहाँ के लोग पीते हैं खेत के बीच बने डाड़ी का पानी पीते हैं। कुछ दिन पहले जी न्यूज एक खबर चलाई थी कि पिपराटोली टोंगरी टोली के मजदूर परिवार के लोगों को गड्ढे का पानी पीने को मजबूर है‌ खबर चलने के बाद शहरी जलापूर्ति योजना का फटा पाईप को बंद कर दिया जिससे गड्ढा में पानी जमा नहीं हो पाता है। और अब इस मुहल्ले के लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। लेकिन जीना है तो पानी का जुगाड़ करना पड़ेगा। इसलिए बारिश बारीश के बीच आधा किमी दूर खेत से होकर खेत में बने डाड़ी का पानी लाकर मुहल्ले की महिलाएँ खाना बनाती है और पीने के लिए पानी लाती है। ये काम प्रतिदिन सुबह शाम करना पड़ता है। इससे मुहल्ले वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसपर नगर पंचायत इस मुहल्ले के लिए पानी का कोई जुगाड़ आजतक नहीं की है। जहाँ इस मुहल्ले में 12-15 मजदूर परिवर का मुहल्ला है। जो अभी बरसात में धान रोपनी की मजदूरी करके जीविकोपार्जन चलाते हैं। वहीं विगत छह वर्षों से दीनदयाल शहरी जलापूर्ति योजना का काम अभी तक पूरा भी नहीं किया गया है। जबकि इसका कार्य 18 माह में ही पूरा है जाना चाहिए था। लेकिन जब शहर के मुहल्लों को पेयजल के लिए ऐसी दुर्दशा है गुजरना पड़ रहा है तो गाँव का क्या हाल होगा। बाईट ‌- ग्रामीण, टोंगरीटोली। बाईट ‌- महिला , टोंगरीटोली। बाईट ‌- महिला , टोंगरी टोली।
0
Report
Advertisement
Back to top