Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North Bastar Kanker494776

पखांजूर में मछली व्यापारी पर पुलिसकर्मियों का कहर, जानें पूरी कहानी!

KKKamal Kumar
Jul 18, 2025 11:08:26
Pakhanjur, Chhattisgarh
पखांजूर -- मछली व्यापारी से मारपीट।ओवरटेक करने से गुस्साए व्यापारी से मारपीट का आरोप।पुलिसकर्मीओ पर लगा मारपीट का आरोप। पखांजूर से जगदलपुर जा रहा था व्यापारी।कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र की घटना। Place-- पखांजूर एंकर, रक्षक ही ज़ब भक्षक बन जाये तो आम जनता किस पर न्याय की उम्मीद करेगी।ऐसा ही मामला पखांजूर इलाके से निकल कर आया है।दरअसल जिन आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा पुलिसकर्मीओ पर है उन्ही पर मारपीट का आरोप लगा है। पखांजूर के मछली व्यापारी ने कोयलीबेड़ा थाना मे पदस्थ दो पुलिसकर्मीओ पर आरोप लगाया है की उन्होंने बेल्ट निकालकर उनकी बेदम पिटाई कर दी। बात सिर्फ इतनी सी थी की मोटरसाईकिल से जा रहे पुलिसकर्मीओ को मछली व्यापारी ने पिकअप वाहन से ओवरटेक कर दिया। बस क्या था इतनी से बात पुलिसकर्मीओ को नागवार गुजरी और पुलिस थाना के पास पिकअप वाहन को रोककर थाना के अंदर ले जाकर बेल्ट से बेदम पिट डाला। मार खा रहे व्यापारी बार बार पूछते रहे और न मारने की रिक्वेस्ट किए परन्तु वें ठहरे खाकीवर्दी वाले पुलिस कर्मी। बात सिर्फ इतनी ही नहीं ओवर टेक करने के नाम व्यापारी से पचास हजार रूपये की मांग भी की।मारपीट से घायल व्यापारी ने बचने के लिए पुलिसकर्मी को इक्कीस हजार रूपये दे दिये और बकाया राशि जल्द जमा करने को धमकाया। मारपीट की घटना से मछली व्यापारी के शरीर पर निशान साफ नजर आ रहे है।इसके अलावा मछली लेकर जा रहे व्यापारी की सारी मछली मर गई जिससे व्यापारी को लगभग दो लाख रूपये का नुकसान हुआ।मछली व्यापारी ने मुआवजा समेत आरोपी पुलिसकर्मीओ पर कार्रवाही की मांग की है।घटना की जानकारी होते ही बंगाली समाज भी भड़क उठा है और कार्रवाही करने की मांग कर रहा है। कार्रवाही नहीं होने पर उग्र कदम उठाने की चेतावनी बंग समाज ने दिया है। बाईट 01 पीड़ित व्यापारी बाईट 02 पीड़ित बाईट 03 दीपांकर राय, जिला पंचायत सदस्य बाइट 04 मनोज मंडल,प्रदेश अध्यक्ष बंगाली समाज बाइट 05 नारायण साहा, नगर पंचायत अध्यक्ष पखांजूर।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top