Back
यशवीर जी महाराज के पहचान अभियान पर पुलिस का शिकंजा, जानिए पूरा मामला!
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE - 01.07.2025
पहचान अभियान पर नोटिस जारी
एंकर - सावन मास में कावड़ यात्रा के मध्य नजर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा चलाए जा रहे पहचान अभियान पर अब पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ रहा है।
आपको बता दे की 2 दिन पूर्व स्वामी यशवीर जी महाराज ने दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों, ढाबों और रेस्टोरेंटो पर पहचान अभियान चलाया था जहां उन्होंने अपनी सनातनी लोगों की टीम के साथ प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर उनके मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के आधार कार्ड चेक किए थे तो वही पंडित जी वैष्णो ढाबे के एक कर्मचारियों ने तो स्वामी यशवीर जी महाराज की टीम पर पहचान के नाम पर जबरन पेंट उतारने की कोशिश का आरोप भी लगाया था।
जिसे यशवीर जी महाराज के द्वारा एक सिरे से नकार दिया गया था लेकिन यह मामला मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद इस मामले को लेकर पुलिस भी हरकत में आई है जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में 29 जून को यशवीर जी महाराज की टीम के दर्जनभर सदस्यों को एक नोटिस जारी किया है यह नोटिस नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 28 जून को आप लोगों के द्वारा होटल ढाबो पर पहुंच कर उनके मालिक और कर्मचारियों के नाम पता पूछने और आधार कार्ड चेक करने के दौरान जानकारी मिली है कि आप लोगों द्वारा आपत्तिजनक प्रश्न भी किए गए थे साथ ही आप लोगों के द्वारा शासन या प्रशासन से भी कोई अनुमति नही मांगी गई थी इसलिए आप 3 दिन में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दे।
इस बारे में जब यशवीर जी महाराज की टीम के एक सदस्य विवेक सनातनी से बात की गई तो उनका कहना था कि यशवीर महाराज जी ने एक प्रोग्राम क्या हुआ था जैसा की ढाबे पर जागरूक करें कि जिसका जैसा नाम है वह अपना नाम लिखें मैं एक दो ढाबे पर गया था उसके बाद मैं नहीं गया तो दोस्तों ने बताया कि वहां पर ऐसे ऐसे हुआ है जहां पर यह मैटर हुआ वहां पर मैं नहीं था फालतू में मेरा नाम से नोटिस भेजा गया है नोटिस में यह लिखा हुआ है कि आपने वहां पर कुछ अभद्र हरकतें की हैं ऐसा कुछ नहीं है ऐसा मैंने ना ही कुछ किया हुआ है यह सब फालतू की चीज हैं जाति नहीं आधार कार्ड उनका देखा होगा मुझे नहीं पता क्योंकि मैं उसे टाइम पर नहीं था वहां पर आधार कार्ड वगैरह सब महाराज जी ने देखा होगा चेक किया होगा उनका तो उन्होंने यह बात जरूर कही है कि की जो भी अपना नाम है वह अपना नाम ढाबे पर लिखकर वह अपना होटल चला सकते हैं हम सिर्फ दो ढाबों पर गए हैं जहां पर यह विवाद वाला मामला हुआ है वहां पर मैं बिल्कुल नहीं था आप चेक कर सकते हैं वहां पर कैमरे लगे हुए हैं वहां पर मैं नहीं था यह फालतू में नोटिस मेरे पास भेजा गया है यह मुझे नहीं पता यह किसने भिजवाया किसने नहीं हमें नहीं पता दो पुलिसकर्मी थे उन्होंने नोटिस के लिए फोन किया था मुझे हम वहां उनसे मिले बहुत ही अच्छे से बात की पुलिस वालों ने उन्होंने कहा कि यह आपका नोटिस है इसको एक्सेप्ट कर लो नहीं उसे समय में बिल्कुल मौके पर नहीं था यह तो सब कहने की बात है की पेंट उतर है ऐसा कुछ किया है यह बिना वजह की बातें हैं ऐसा कुछ नहीं किया मैं उसे जगह नहीं था मैं बात नहीं सकता मैं उसे जगह नहीं था।
बाइट - विवेक सनातनी ( टीम सदस्य )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement