Back
सादुलपुर में बारिश से तहसीलदार कार्यालय का प्लास्टर गिरा, बड़ा हादसा टला!
NPNavratan Prajapat
Jul 31, 2025 16:32:19
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
बारिश के कारण तहसीलदार ऑफिस की छत का गिरा प्लास्टर,
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने भवन को किया डिमेज घोषित
अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश बोले शिकायतों के बावजूद नहीं हो रही है कार्रवाई
सादुलपुर पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार सुबह मिनी सचिवालय स्थित तहसीलदार कार्यालय की छत का अचानक एक जगह से अचानक प्लास्टर गिर गया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय कार्यालय में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से भवन को डिमेज घोषित करने के बावजूद कार्यालय अस्थाई भवन में स्थानांतरित नहीं हो रहा है। मामले में जिला कलेक्टर ने भी मिनी सचिवालय का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की है। सुबह औफिस खुलने से पहले तहसीलदार के चैंबर की छत का बड़ा हिस्सा प्लास्टर नीचे गिर चुका था।
इसके अलावा मिनी सचिवालय के पीछे स्थित गेट का छज्जा भी टूटकर नीचे गिर गया। हाल यह है प्लास्टर गिरने से छत में लगे लोहे के सरिया भी स्पष्ट दिखाई देने लगे हैं। मुख्य द्वारा का छजा गिरा है वहां से आम नागरिकों के प्रवेश और निकास के लिए मुख्य रूप से प्रयोग में लिया जाता है।एडवोकेट प्रीतम शर्मा,तथा बार संघ के अध्यक्ष विक्रमपाल जागिड़ ने बताय की भवन को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की भी चर्चा है तथा भवन पूरी तरह से जर्जर और क्षतिग्रस्त है। वही लोगों का कहना है कि यह सरकारी भवन वर्षों पुराना है और समय-समय पर इसकी मरम्मत की ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया।इस अवसर पर एडवोकेट सुरेश पूनिया ने कहा कि मिनी सचिवालय भवन की बिल्डिंग हादसों का इंतजार कर रही है एसडीएम कार्यालय तहसील कार्यालय और उपकोष कार्यालय तीनों की छत क्षतिग्रस्त हो चुकी है कभी भी कोई बड़ा हादसा और जन हानि हो सकती है।एडवोकेट अजय कुमार सहारण ने बताया कि मिनी सचिवालय पूरा जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुका है पांच कमरों की पहले छत गिर चुकी है। तत्कालीन एसडीएम पंकज गढ़वाल ने पूरी बिल्डिंग को डिमेज घोषित कर दिया था। चार-पांच रोज पहले सार्वजिनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भवन को डैमेज घोषित किया है और भवन को खाली करने के आदेश दिया है। एडवोकेट राकेश पूनिया ने कहा कि तहसील कार्यालय की स्थिति वर्षों से जर्जर है सार्वजनिक निर्माण विभाग ने दस वर्ष पूर्व ही डिमेज घोषित कर दिया था। अधिवक्ता बार-बार शिकायत कर चुके हैं यहां के अधिकारियों को उचित कार्रवाई करनी चाहिए जब तक बजट एलॉटमेंट हो तब तक अस्थाई भवन में कार्यालय को संचालित करना जरूरी है।अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है
बाइट : मधु एडवोकेट सादुलपुर
बाइट: राकेश जांगिड़ एडवोकेट सादुलपुर
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NMNitesh Mishra
FollowAug 01, 2025 13:04:21Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा की संस्थान ने नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज समय की मांग है की रिसर्च एंड डेवलपमेंट और स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाए जिसमें संस्थान अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने दीक्षांत समारोह के दौरान 32 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा। उन्होंने डिग्री हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनकी शुरुआत है। आगे जीवन में वह व्यक्तिगत उन्नति नहीं बल्कि सामूहिक विकास के लिए प्रयास करें तभी वर्ष 2047 तक हमारा विकसित राष्ट्र का लक्ष्य पूरा होगा। इससे पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी दीक्षांत समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा कि हमें अर्थनीति में अग्रणी होना है लेकिन अपने मूल्यों से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने वसुदेव कुटुंबकम की बात करते हुए छात्रों को भारतीय जीवन दर्शन को अपनाने की बात कही। भविष्य मैं तकनीक के खतरे को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि गूगल चैटजीपीटी, ग्रौक जैसे एप्लीकेशन को हम अपना गुरु बना रहे हैं यह डिस्ट्रक्टिव गुरु है जिनसे हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का झारखंड से घनिष्ठ संबंध है क्योंकि 6 वर्षों से ज्यादा यहां के राज्यपाल के तौर पर रही और यहां के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
राष्ट्रपति संबोधन
बाइट -- सुष्मिता मिश्रा(गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा)
बाइट -- समीरन कौर(सिल्वर मेडलिस्ट, छात्रा)
बाइट -- अनुराग कुमार (छात्र)
बाइट -- आर्यिका चटर्जी, छात्र
बाइट --- आकाश पासवान , छात्र
बाइट --- पीएम सिंह, पूर्व सांसद धनबाद
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 01, 2025 13:04:08Thane, Maharashtra:
भिवंडी...
ठाणे रोडवरील काँक्रिटीकरणाच्या कामात ठेकेदाराकडून चाललेली दिरंगाई...
आमदार महेश चौघुले यांचा तीव्र संताप...
गणेशोत्सव व ईद-ए-मिलादपूर्वी काम पूर्ण करण्याचे आदेश..
ॲंकर...
भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्रातील ठाणे रोडवर सुरू असलेल्या काँक्रिटीकरणाच्या कामात ठेकेदाराकडून होत असलेल्या दिरंगाईबद्दल स्थानिक रहिवाशांकडून सातत्याने तक्रारी प्राप्त होत होत्या. नागरिकांच्या या तक्रारींचे गांभीर्य लक्षात घेऊन आमदार महेश चौघुले यांनी स्वतः ठाणा रोड येथे भेट देत भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिकेचे आयुक्त अनमोल सागर यांच्यासोबत साईट व्हिजिट केली.
परीक्षणादरम्यान आमदार चौघुले यांनी संबंधित ठेकेदाराला कडक शब्दांत सुनावले व येणाऱ्या गणेशोत्सव व ईद-ए-मिलाद या दोन्ही महत्वपूर्ण सणांपूर्वी संपूर्ण काम दर्जेदार पद्धतीने पूर्ण करण्याचे स्पष्ट आदेश दिले.
ते म्हणाले, "सणाच्या काळात नागरिकांना वाहतुकीस अडथळा होणे अथवा अन्य प्रकारची गैरसोय होणे, हे मुळीच सहन केले जाणार नाही. कामात होणारी दिरंगाई आणि हलगर्जीपणा याविरोधात कठोर भूमिका घेण्यात येईल." या दौऱ्यात अनेक स्थानिक रहिवाशांनी आमदारांना थेट त्यांच्या अडचणी सांगितल्या. त्या सर्व तक्रारी गांभीर्याने ऐकून त्यांनी महापालिका प्रशासनाला तात्काळ उपाययोजना व कामावर नियंत्रण ठेवण्याचे निर्देश दिले.
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 01, 2025 13:04:02Jodhpur, Rajasthan:
शहर में घूम रहे इन लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है ये लोग आपको अपनी बातों में लेंगे आपके सारे कष्ट खत्म करने और धनवान बनने की बातें करेंगे और फिर आपके पास जो भी है वह लेकर चले जाएंगे ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इस पूरी रिपोर्ट में देखिएगा कि आखिर किस तरीके से ये लोग अपना शिकार ढूंढते हैं और फिर देते हैं वारदात को अंजाम
शहर के पावटा क्षेत्र में गुरूवार की दोपहर में दो कथित बाबाओं ने युवकों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए उनकी सोने की अंगूठी, फोन और 25 सौ रूपए ऐंठ कर चले गए। जाते हुए अपने फोन नंबर भी देकर गए। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित महामंदिर थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया। बताया गया कि ठग बाबा एक कार में सवार होकर आए थे। पुलिस अब मामले में जांच कर रही है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि लोहार कॉलोनी पावटा निवासी विष्णु पुत्र मंगलाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह गुरूवार की दोपहर में पावटा क्षेत्र में एक पान की दुकान पर बैठा था। उसके साथ में उसका दोस्त भी बैठा हुआ था। तब एक अल्टो कार में दो बाबा सवार होकर आए और उन्हें अपनी बातों में उलझाया। तब एक बाबा ने उसके दोस्त के पहनी चेन का उतरवा कर सात बार सिर से निकाला और बाद में एक रूद्राक्ष उसे दिया गया। फिर बातों में उलझाते गए। रिपोर्ट के अनुसार विष्णु और उसका दोस्त बाबाओं की बातों में इतना फंस गए कि पता ही नहीं चला। बाबाओं ने उनसे सोने की अंगूठी उतरवाने के साथ मोबाइल और 25 सौ रूपए भी धरवा लिए। बाद में कार में सवार होकर निकल गए। जाते हुए बाबाओं ने उन्हें एक मोबाइल नंबर भी दिया। खुद लुटापिटा महसूस होने पर विष्णु महामंदिर थाने पहुंचा। पुलिस ने कथित बाबाओं के खिलाफ केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। कार भी पता लगाया जा रहा है।
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 01, 2025 13:03:50Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रक से एक करोड़ से ऊपर की शराब जब्त,सोयाबीन और मुड़ी से छीपाकर लाई गई थी खेप,दोनों ट्रक पर अलग अलग राज्यों से शराब की खेप लाई गई थी
Anchor - मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं,जहाँ उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग थाना क्षेत्र से दो बड़े ट्रक से भारी मात्रा में शराब को जब्त किया हैं, जिसकी अनुमानित क़ीमत एक करोड़ से भी ऊपर बताई जा रही हैं.उत्पाद की टीम ने पहले सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु से एक ट्रक पकड़ा,जिसमे सोयाबीन और मुड़ी लदा था,उसमे जब जांच की गई तों भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई,वहीं ट्रक से यूपी के दो लोगो को हिरासत में लिया गया हैं.
वहीं काँटी थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर चौर में एक ट्रक से शराब की अनलोडिंग की जा रही थी,उत्पाद पुलिस को देखते शराब कारोबारी फरार हो गये, उस ट्रक में एक तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई.जप्त दोनों ट्रक पर अलग अलग राज्यों से शराब की खेप लाई गई थी.एक ट्रक पर यूपी से लाई गई शराब लोड थी तो दुसरे ट्रक पर चंडीगढ़ से लाई गई शराब लोड थी.
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि दो अलग अलग कार्रवाई में दो ट्रकों से करीब 750 कार्टन शराब पकड़ी गई है, वहीं दो लोगो को हिरासत में लिया गया हैं. जब्त शराब की क़ीमत करीब 1 करोड़ रुपये आँकी जा रही हैं.
मौके से और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार...
WT
बाइट- दीपक कुमार सिंह, उत्पाद इंस्पेक्टर, मुजफ्फरपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 01, 2025 13:03:37Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 01-08-2025
SLUG - SRIJAN_DIVAS
A.INTRO - जहानाबाद के 39वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर जिले भर में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। टाउन हॉल में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गुब्बारे उड़ाकर और दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर घोसी विधायक रामबली यादव,भाजपा एमएलसी अनील शर्मा,प्रमोद चंद्रवंशी,जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी,नगर परिषद के मुख्य पार्षद रूपा देवी,सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव सहित डीएम अलंकृता पांडेय,एसपी विनीत कुमार सहित तमाम वरिये अधिकारी मौजूद रहे। टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि सन 01अगस्त 1986 में गया जिला से अलग होकर जहानाबाद जिला की स्थापना की गई थी। इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के भूमिहीनों के बीच वासगीत का पर्चा भी दिया गया। जिले में बेहतर करने वाले छात्र छात्राओं को प्रस्त्रिक पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपरांत भाजपा एमएलसी अनील शर्मा ने कहा कि आज हमारा जहानाबाद 39 साल का हो गया। सन 1986 में नक्सलवाद और पिछड़ेपन को लेकर जहानाबाद जिले की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि जब गया जिले से अलग होकर जहानाबाद जिला बना था तो यहां कुछ नही था। पिछले 20 वर्षों में बिहार में चल रही एसडीए की सरकार में यहां काफी बदलाव हुआ है। जहानाबाद जिला स्थापना के बाद से लगातार विकास की ओर अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है। इधर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने भी जिलेवासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर दिव्यांगजनों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण, बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करना और जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पौधरोपण जैसे कार्य किए गए हैं। स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सरकारी भवनों व कार्यालयों की रंगाई-पुताई कर उन्हें रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। जिससे पूरा शहर उत्सव के रंग में रंगा नजर आ रहा है।
Byte - अनील शर्मा,भाजपा एमएलसी, जहानाबाद
अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 01, 2025 13:03:29Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं से खबर
सामोद बिजली लाइन शिफ्ट करने का मामला
धाबाई की ढाणी में लोग कर रहे हैं लाइन शिफ्टिंग का विरोध
हैरानी की बात PWD ने लाइन शिफ्टिंग के लगा चुका रोक
सामोद SHO को PWD के AEN ने कल दिया था शिफ्टिंग रोकने के लिए पत्र
इसके बावजूद विधुत विभाग के JEN सुरेंद्र दायमा ने लिया इंटरेस्ट
पुलिस का जाब्ता लेकर पहुंच गए JEN साहब
PWD की आपत्ति के बाद आखिर किसने दिया पुलिस जाब्ता?
आखिर JEN साहब और पुलिस जाब्ता देने वाला साहब ने क्यों लिया इतना इंटरेस्ट?
एंकर-जयपुर जिले के सामोद थाना इलाके के खेड़ापति आश्रम के पास धाबाई की ढाणी में एक बिजली की लाइन शिफ्ट करने के मामले ने तूल पकड़ लिया...दरअसल,ढाणी के लोग लाइन शिफ्टिंग का विरोध कर रहे थे...इतना ही नही ढाणी में गौरव पथ बनाया जा रहा है...जिसके चलते सार्वजनिक निर्माण विभाग ने विधुत विभाग को पत्र लिखकर विधुत पोल लगाने पर अप्पति दर्ज करवाई थी...इतना ही नही सार्वजनिक विभाग के सहायक अभियंता दीपक तुन्दवाल ने सामोद थानाधिकारी को 31 जुलाई को बिजली विभाग के कर्मचारियों को काम नही करने के लिए पाबन्ध करने के लिए पत्र लिखा था....बावजूद इसके गोविंदगढ़ डिप्टी ने पुलिस जाब्ता विधुत विभाग को उपलब्ध करवा दिया....डिप्टी SP राजेश जांगिड़ ने कहा मुझे PWD के पत्र की जानकारी नहीं है...बड़ी हैरानी होती है...की सर्किल के डिप्टी SP को सार्वजनिक विभाग के पत्र की जानकारी नही है..
इधर पुलिस जाब्ता मिलने के बाद विधुत विभाग के JEN सुरेंद्र दायमा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे ...लेकिन मौके पर महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया तो विधुत विभाग के कर्मचारियों और पुलिस जाब्ते को बेरेंग लौटना पड़ा.... बड़ा सवाल ये है PWD की अप्पति के बाद विधुत विभाग के JEN सुरेंद्र दायमा ने इस मामले में इतना इंटरेस्ट कैसे लिया और डिप्टी SP साहब ने पुलिस जाब्ता कैसे दे दिया.....?
बाइट सुरेंद्र दायमा JEN सामोद
बाइट स्थानीय निवासी
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 01, 2025 13:02:58Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के बैनर तले 1 अगस्त 2025 को सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि एम्बुलेंस संचालन में डीजल की समस्या, मेडिकल उपकरणों की कमी, स्टाफ की अनुपलब्धता और वेतन भुगतान में देरी जैसी गंभीर समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं.
ज्ञापन में कहा गया कि रात के समय डीजल नहीं मिलने से मरीजों को समय पर सेवा नहीं मिल पा रही है. एक्सीडेंट या ब्लीडिंग केस में स्ट्रेचर खराब होने से इलाज में बाधा आती है. कई एम्बुलेंस बिना पायलट या EMT के चलाई जा रही हैं .जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ती है.
इसके अलावा, कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि मई और जून महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है. जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञापन में इन सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
बाइट__शीशराम गुर्जर, जिला अध्यक्ष 108 एम्बुलेंस एसोसिएशन
(दाढ़ी में, गले में सफेद स्वप्पी में)
बाइट__बलवीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष 108 एंबुलेंस संचालक संघ
(सर पर लाल दुप्पटा बंधे हुए)
बाइट__अंसार खान , अध्यक्ष 108 एम्बुलेंस संचालक संघ
(सफेद शर्ट में)
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 01, 2025 13:02:51Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बानसूर)बानसूर में आज जिला कोटपूतली-बहरोड़ के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई आज बानसूर थाना पहुंचे।
थाने पर उनके आगमन पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान थाना परिसर में मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एसपी बिश्नोई से मुलाकात की।
इससे पूर्व एसपी बिश्नोई ने हरसोरा थाना का भी निरीक्षण कीया
एसपी का यह दौरा सुरक्षा व्यवस्था और थाना कार्यप्रणाली की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वहीं बानसूर के गणमान्य नागरिको द्वारा माला साफा व राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट की
इस मौके पर डीएसपी दशरथ सिंह, थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक, बासदयाल थाना अधिकारी प्रदीप सिंह व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा
बाइट:–देवेंद्र कुमार विश्नोई,
SP कोटपूतली-बहरोड़.....
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 01, 2025 13:02:43Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
डीएनटी समाजों का महा बहिष्कार आंदोलन आयोजित, आरक्षण को लेकर भरी हुंकार
भीलवाड़ा। राष्ट्रीय पशुपालक संघ, डीएनटी संघर्ष समिति और विमुक्त घुमंतू अर्ध-घुमंतू जाति परिषद के संयुक्त तत्वाधान में ‘महा-बहिष्कार’ आन्दोलन के तहत भीलवाड़ा के आज़ाद चौक में सभा की और वहां से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली गई। इसमें देश-प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और समाजजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. फिर आक्रोश दिखाने के लिए “पुतला दहन” किया गया ।
राष्ट्रीय पशुपालक संघ के अध्यक्ष लालजी राईका ने कहा कि इस आंदोलन के बाद भी यदि सरकार ने हमारी मांगों पर हमसे कोई वार्ता नहीं करती है तो सभी डीएनटी समाज इस आंदोलन को पूरे राज्य में फैलायेंगे । यदि सरकार वार्ता करने में असफल रहती है तो अगले तीन महीनों में हमारे आंदोलन का पूरे राज्य में विस्तार होगा।
रायका ने बताया कि राजस्थान सरकार की सूची में 32 डीएनटी समुदाय शामिल हैं, जबकि वास्तविक संख्या 50 से अधिक है. इनकी अनुमानित जनसंख्या 1 करोड़ 23 लाख हैं, जोकि राज्य की कुल जनसंख्या का 15% है, लेकिन शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में इनकी भागीदारी नगण्य है. समाज की आजादी के बाद प्रशासन,राजनीतिक, शिक्षा और व्यवसाय में कोई प्रभावी भागीदारी नहीं मिली है. कई लोगों के पास आज तक आवास नहीं है।
घुमंतू, अर्ध-घुमंतू, विमुक्त जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतननाथ कालबेलिया ने कहा कि 1 नवंबर 2025 से सभी डीएनटी समाज हाईवे पर आकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे ताकि पूरी दुनिया को इस अन्यायी सरकार के बारे में पता चले । यदि सरकार अपने अहंकार पर अडिग रही तो डीएनटी समाज “पंचायत और निकाय चुनावों का बॉयकॉट” करेगी । इस बीच डीएनटी समाज “प्रमाणपत्र “ बनाने वाले सभी सरकारी कैंपों का बॉयकॉट करेगी क्योंकि हमारे सभी नामों और उप-नामों को सरकार ने शामिल नहीं किया है । डीएनटी के लिए आयोजित सरकारी कार्यक्रमों का डीएनटी समाज काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी क्योंकि ये कार्यक्रम केवल दिखावा है और इनसे इन समाजों का कोई विकास नहीं हुआ है ।
डीएनटी समाज की प्रमुख मांगें: समाज को अलग से 10% आरक्षण दिया जाए, पंचायतों में 10% हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए, समाज के लोगों को उनकी बस्तियों की जमीन पर पट्टे दिए जाएं, बच्चों के लिए मॉडल स्कूलों की व्यवस्था की जाए, 1000 बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाए ।
बाइट - लालजी राईका, अध्यक्ष
(लाल साफा)
बाइट - रतननाथ कालबेलिया, प्रदेशाध्यक्ष, परिषद
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowAug 01, 2025 13:02:31Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - क्रिश्चियन समाज ने जामगांव में धर्मांतरित व्यक्ति की की मौत के बाद शव को ग्रामीणों के दबाव में कब्र से बाहर निकालने और चर्च में तोड़फोड़ किए जाने के विरोध के आज शहर में विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया, इस दौरान समाज के लोगों के कलेक्ट्रेट घेराव की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने बैरिकेटिंग में ही रोक लिया और मौके पर समाज ने जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है, क्रिश्चियन समाज ने जामगांव में चर्च में तोड़फोड़ और रीति रिवाजों का हवाला देकर शव को कब्र से जबरन बाहर निकलवाने दबाव बनाने वाले लोगों पर 15 दिन के भीतर कार्यवाही अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके अलावा क्रिश्चियन कब्रिस्तान के लिए जगह दिलाने की भी मांग प्रशासन से की है। दरअसल 26 जुलाई को जाम गांव में धर्मांतरित सोमलाल राठौर की मौत के बाद उनके परिजनों ने शव को गांव में अपनी जमीन पर दफन किया था, लेकिन उसके बाद आस पास के कई गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए रीति रिवाजों का हवाला देकर प्रशासन पर शव बाहर निकालने का दबाव बनाए था और चर्च में भी तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को बाहर निकालने की मांग कर दी थी और प्रशासन ने शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद शव को चारामा के कब्रिस्तान में दफन किया गया था, अब क्रिश्चियन समाज ने इसे परिजनों के लिए पीड़ादायक बताते हुए न्याय की मांग की है और जामगांव में उत्पात मचाने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है, क्रिश्चियन समाज ने अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 01, 2025 13:02:23Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं और दिल्ली में प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर कथित अत्याचार के विरोध में छतरपुर में शिक्षकों और छात्रों ने प्रदर्शन किया।पन्ना रोड से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी की।
एक शिक्षण संस्थान के संचालक हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते रोज शिक्षकों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बर्बर व्यवहार किया। एसएससी की उच्च स्तरीय भर्ती परीक्षाओं में ठेका कंपनियों द्वारा सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जा रहे हैं, जैसे डीजे वाले बाबू गाना किस रैपर ने गाया या लंदन ठुमकता गीत की गायिका कौन है। उन्होंने सवाल उठाया कि छात्र पढ़ाई करें या गाने सुनें? प्रदर्शनकारी शिक्षकों को 10-10 घंटे हिरासत में रखा गया, पीटा गया, और बस में घुमाया गया। महिला शिक्षकों को बाथरूम तक नहीं जाने दिया गया और पुरुष कॉन्स्टेबल द्वारा उनकी गिरफ्तारी की गई, जो संवैधानिक नियमों का उल्लंघन है। एसएससी छात्रा ज्योति यादव ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, उन्हें बिना जानकारी के हिरासत में रखा गया, और सिलेबस से हटकर फालतू प्रश्न पूछे जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री से निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
बाइट- हरिश्चंद्र प्रजापति -कोचिंग संचालक
बाइट- ज्योति यादव, छात्रा
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 01, 2025 13:01:27Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
बानसूर नगरपालिका क्षेत्र के माजरा रावत गांव में जलभराव और कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने नगरपालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले पांच सालों से नगरपालिका क्षेत्र में कोई भी ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बारिश के दिनों में जल निकासी की व्यवस्था न होने से मुख्य मार्गों और गलियों में पानी भर जाता है। इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बार-बार शिकायतों के बावजूद नगरपालिका प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दायमा ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी ग्रामीणों की पीड़ा का कारण बन रही है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर पानी और गलियों में कीचड़ भरा पड़ा है। इससे लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। दायमा ने कहा कि जब तक प्रशासन लिखित में समाधान का आश्वासन नहीं देगा तब तक धरना जारी रहेगा।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही सड़कों की मरम्मत करवाने, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।
बाइट:– राकेश दायमा, सामाजिक कार्यकर्ता....
0
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 01, 2025 13:01:10Jaipur, Rajasthan:
जेडीए के कार्यों के गुणवत्ता का अंदाजा मानसरोवर के इस्कॉन रोड के निर्माण से लगाया जा सकता है कि पॉस क्षेत्र में बनाई गई इस रोड की क्वालिटी अपने आप में बयां कर रही है,,, JDA की अभियंताओं व ठेकेदारों की मिली भगत से बनी रोड 6 महीने भी धरातल पर नहीं टिक पाई,,, इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है,,, लेकिन जिम्मेदार अभियंता पूरे मामले पर लिपापोती करने में लगे हुए हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि तकरीबन 4 माह पहले बनी है रोड पूरी तरह खत्म हो चुकी है,,, धरातल पर गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं आए दिन आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं लेकिन अभियंता इस रोड को लेकर लीपा पोती करने में लगे हुए हैं,, स्थानीय लोगों का कहना है कि मुहाना मंडी से 2 किलोमीटर पहले रोड पूरी तरह खत्म हो चुकी है और इस रोड से लगभग 50 हजार से ज्यादा वाहना रोज निकलते हैं जो कि एशिया की सबसे बड़ी फ्रूट व सब्जी मंडी में क्रय विक्रय के लिए आते हैं,,, लेकिन उसके बावजूद भी जेडीए द्वारा इस रोड की सुध नहीं ली जा रही है इस दौरान भीखरी पड़ी रोड का जायजा लिया सहयोगी दिनेश तिवारी
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 01, 2025 13:00:52Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 1/8/2025
इनपुट
OPEN PTC- संभल हिंसा मामले के आरोपी जफर अली पर जमानत पर जेल से बाहर आए तो फिल्मी अंदाज में उनका स्वागत किया गया
CLOSE PTC- हिंसा के आरोपी का भव्य स्वागत सवालों के घेरे में आ गया है
पीटीसी सुनील सिंह
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 01, 2025 13:00:44CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मारपीट न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:हम मार खाएंगे या काम करेंगे? यह सवाल पूछते हुए हरनौत नगर पंचायत के दर्जनों सफाईकर्मी शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए। उनका आरोप है कि सुबह जब वे काम के लिए सामग्री लेने ऑफिस पहुंचे तो सुपरवाइजर बंटी कुमार ने सभी को अपना मोबाइल फोन जमा करने का आदेश दिया। जब कर्मियों ने इसका विरोध किया तो सुपरवाइजर और उसके साथियों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी।इस घटना में कई कर्मियों को चोटें आई हैं। नाराज कर्मियों ने तत्काल काम बंद कर नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया और हरनौत थाने पहुंचकर आरोपी सुपरवाइजर बंटी कुमार, बबलू यादव, जामुन यादव, छोटू यादव, रोशन कुमार और बाबू ठाकुर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। कर्मियों की हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था ठप होने का संकट खड़ा हो गया है।सफाईकर्मियों ने बताया कि"यह सुपरवाइजर हमेशा हम लोगों को प्रताड़ित करता है। हम इसकी शिकायत पहले भी अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन हर बार हमें आश्वासन देकर लौटा दिया जाता था। सभी कर्मियों ने एक स्वर में कहा है कि जब तक आरोपी सुपरवाइजर और प्रबंधक को उनके पद से हटाया नहीं जाता, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि वे शहर को साफ रखने के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन बदले में उन्हें सम्मान की जगह मारपीट मिलती है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाइट।सफाईकर्मी
बाइट।सफाईकर्मी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report