Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bandipora में पेंशनरों की बैठक: त्वरित राहत की मांग सरकार से
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 06, 2025 08:42:28
Voice of Pensioners and Civil Society — Key Meeting Held in Bagh Bandipora, Call for Addressing Issues A significant meeting was organized today at Bagh Bandipora under the banner of the Jammu and Kashmir Ladakh Pensioners United Front, drawing a large gathering of pensioners, civil society representatives, and senior citizens. The event focused on discussing the various challenges faced by retired employees from different government and non-government departments. Speaking to the media, President of the Jammu and Kashmir Ladakh Pensioners United Front, Abdul Qayoom, said that the purpose of the program was to highlight the issues faced by pensioners and employees serving in various sectors. He emphasized that both retired and serving employees continue to face multiple financial and administrative difficulties that require immediate attention. Abdul Qayoom urged the Jammu and Kashmir administration as well as the central government to take these concerns seriously and implement effective measures to resolve them, ensuring much-needed relief to this section of society. At the conclusion of the event, participants expressed hope that the government would respond positively to these legitimate demands and take prompt steps to address the long-pending issues of pensioners and employees. Byte By President Jammu and Kashmir Ladakh Pensioners United Front, Abdul Qayoom
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VMVimlesh Mishra
Nov 06, 2025 10:50:52
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के अंतर्गत गुमशुदा अवयस्क बच्चों की शीघ्र एवं सुरक्षित दस्तयाबी, बाल अधिकार, बाल सुरक्षा एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु मंडला जिला पुलिस द्वारा सतत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज एसपी रजत सकलेचा द्वारा कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला महाराजपुर पहुँचकर छात्राओं को लैंगिक अपराधों से सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर, साइबर सुरक्षा , एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। जहाँ एसपी की कही बातों को छात्राओं ने गौर से सुना और उसे अमल करने की बात कही वहीं एसपी ने कहा कि हमारे द्वारा इस अभियान को लगातार चलाया जा रहा है ताकि छात्राएं जागरूक हो सकें।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 06, 2025 10:50:15
Panna, Madhya Pradesh:दसवीं और नवमी की परीक्षा छोड़ धरने पर बैठने शासकीय हाई स्कूल की छात्र छात्राएं, प्राचार्य के मुरादाबाद के लगाये नारे। पन्ना जिले के शहपुरा हाईस्कूल में बड़ी खबर सामने आ रही है। नवमी और दसवीं के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के बाहर धरना दिया क्योंकि आज अर्धवार्षिक परीक्षा होनी थी। विडियो में दिए गए अनुसार परीक्षा का समय था, पर छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्राचार्य 11:00 बजे पहुंचे। इसके बाद व्यवस्थाओं के लिए कहा गया था, पर छात्रा शोभा ने कहा कि यह सब पहले हो जाना चाहिए जब परीक्षा होनी है। इसके बाद प्राचार्य भड़क गए और अपशब्द कहे गए, जिससे शोभा की पिटाई हुई और आरोप है कि वह बेहोश हो गयी। साथ ही एक अन्य छात्रा के साथ भी मारपीट की गई। यह देखकर अन्य छात्र-छात्राएं नाराज हो गए और परीक्षा को छोड़कर स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए, साथ में प्राचार्य के विरुद्ध नारेबाजी भी होने लगी। ग्रामीणों में से सरपंच भी मौके पर पहुंचे और पानी के छींटे डालकर बेहोश छात्रा को चेतना अवस्था में लाए। फिर एक राय होकर ग्रामीणों ने प्राचार्य की लिखित शिकायत पत्र जारी किया। इस घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी और मौके पर सहायक संचालक डीडी रजक पहुंचे; उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। छात्राओं ने स्कूल के शौचालय में ताले लगे होने की भी जानकारी दी और बताया कि वहां ताला लगा रहता है जिससे प्रवेश संभव नहीं होता। आरोप है कि प्राचार्य अत्यधिक अपशब्द बोलते हैं। शौचालय में ताला होने का दृश्य दिख रहा है। बाइट दीपा विश्वकर्मा, छात्रा; बाइट आरुषि साहू, छात्रा; बाइट शोभा (बेहोश हुई छात्रा), छात्रा; बाइट डी डी रजक, सहायक संचालक शिक्षा। इस घटना के बाद जिले के अधिकारी सतर्क हो गए और जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे पुलिस बल के साथ शहपुरा हाई स्कूल के लिए रवाना हो गए हैं; उन्होंने बताया कि मौके पर पहुँचकर स्थिति की जानकारी लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Nov 06, 2025 10:49:26
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 06, 2025 10:49:13
Hardoi, Uttar Pradesh:स्लग-हरदोई में किसान नेता को घेरकर मारी गोली,चाचा का मेडिकल कराने जा रहे थे सीतापुर-गोली लगने से किसान नेता राहुल गंभीर रूप से हुए घायल-सीएचसी में प्राथमिक उपचार ले बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर-कल दबंगों ने धारदार हथियार से किया था चाचा पर हमला-किसान नेता ने पुलिस पर लापरवाही के लगाए गंभीर आरोप-शाहाबाद कोतवाली के तड़ेर गांव का मामला तड़ेर गांव के निवासी विनोद कुमार ने बताया कि कल उनके ऊपर गांव के ही कुछ दबंगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। आरोप है कि वह अपने भतीजे राहुल दीक्षित के साथ सीतापुर मेडिकल के लिए जा रहे थे रास्ते में विपक्षी कमलेश ने अपने साथियों के साथ उसके भतीजे पर तमंचे से फायर झोंक दिया जिससे भतीजा गोली लगने से घायल हो गया। आरोप है कि किसान नेता का कुछ स्थानीय लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से आरोपियों के हौसले बुलंद रहे. किसान नेता ने उपचार के दौरान पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने और शिकायत दर्ज करने के बावजूद कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में कोई बयान नही दे रही है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 06, 2025 10:48:28
Kurukshetra, Haryana:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में श्री कलेश्वर महादेव भोलेनाथ का अद्भुत मंदिर, यहां बिना नंदी के विराजमान हैं शिवलिंग धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में वैसे तो कई तीर्थ स्थान और मंदिर है, लेकिन यहां भगवान शिव का एक अद्भुत मंदिर है. मान्यता है कि यहां लंकापति रावण ने बैठकर भोलेनाथ की तपस्या की थी. कालेश्वर महादेव मंदिर में बिना नंदी के ही शिवलिंग विराजमान है. इस मंदिर में सोमवार और Samstag को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. कुरुक्षेत्र में श्री कालेश्वर महादेव मंदिर कुरुक्षेत्र: वैसे तो हर दिन शिवालयों लेकिन सोमवार के दिन शिव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में शिव मंदिर की बात हो और कुरुक्षेत्र का जिक्र ना हो तो यह भला कैसे संभव है. वैसे ते कुरुक्षेत्र का नाम आते ही लोगों के जेहन में महाभारत याद आती है, क्योंकि कुरुक्षेत्र को महाभारत के युद्ध के लिए जाना जाता है. इसके चलते कुरुक्षेत्र को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र कहा जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुरुक्षेत्र में भगवान भोलेनाथ का एक ऐसा अद्भुत मंदिर भी जहां शिवलिंग बिना नदी के विराजमान हैं. कुरुक्षेत्र में कालेश्वर महादेव मंदिर: कुरुक्षेत्र में स्थित इस मंदिर को कालेश्वर महादेव मंदिर कहा जाता है. यहां के पंडित का मानना है कि यह कालेश्वर महादेव मंदिर भारत ही नहीं विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां पर शिवलिंग बिना नदी महाराज के विराजमान है. जहां भी भगवान भोलेनाथ के मंदिर है वहां हर मंदिर और शिवलिंग के साथ नंदी महाराज की प्रतिमा स्थापित की हुई है लेकिन यहां पर नंदी की प्रतिमा स्थापित नहीं है. हालांकि मंदिर के पंडित का मानना है कि यहां पर कुछ दशक पहले नदी स्थापित करने की सोची गई थी लेकिन उसे समय मंदिर पर विपदा पड़ गई थी जिसके चलते नंदी स्थापित नहीं की . इस मंदिर की कहानी मान्यताएं हैं जिसके चलते यहां पर दूरदराज से श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं.
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 06, 2025 10:47:48
Rewari, Haryana:रेवाड़ी ब्रेकिंग रेवाड़ी पहुंचे जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय चौटाला.... बोले बिहार की जनता चाहती है परिवर्तन..... तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का करेंगे काम.... कहा; वोट चोरी के मुद्दे पर की जानी चाहिए जांच.... भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुद नहीं बनने दी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार..... 15 से 20 बागी उम्मीदवार मैदान में उतारकर कांग्रेस को हरवाने का किया काम..... हरियाणा का जन- जन कह रहा था 60 से ज्यादा सीट लेकर बनाएगी कांग्रेस पार्टी सरकार..... कल कांग्रेस छोड़ इनेलो में शामिल हुए पूर्व मंत्री संपत सिंह को बताया एक्सपायरी डेट की दवा, कहां किसी बीमारी में नहीं करती काम.... अनेक दलों का थामा समय- समय पर दामन, चले हुए कारतूस इससे नहीं पड़ने वाला कोई फर्क..... आने वाले चुनाव में जजपा में कितना परिवर्तन आएगा के सवाल पर कहा; पतझड़ के बाद आती है बसंत ऋतु.... चौधरी देवीलाल हारे थे 10 की 10 लोकसभा सीट..... फिर 85 सीट जीतकर बनाई थी हरियाणा प्रदेश में सरकार..... परिवर्तन समय का है नियम..... रेवाड़ी की जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे डॉ अजय चौटाला.....
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 06, 2025 10:47:12
Kaithal, Haryana:कैथल के जवाहर पार्क में ग्रामीण सफाई कर्मचारनों ने सरकार की अनदेखी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो आगामी समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस संदर्भ में 9 नवंबर को चौधरी देवीलाल पार्क, पिपली, कुरुक्षेत्र में राज्यव्यापी संयुक्त महा पुकार रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेशभर के सफाई कर्मचारी शामिल होंगे। प्रदर्शन में प्रस्तुत सामूहिक मांग-पत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए हैं। इसमें ठेकाप्रथा खत्म कर 400 की आबादी पर एक कर्मचारी की पक्की भर्ती, सभी कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करने, 24 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित वेतन (26000 और 27000 रुपये) का तुरंत भुगतान, स्कूलों के सफाई कर्मचारियों का 12 महीने वेतन, ऑनलाइन हाजरी प्रणाली वापिस लेने, सामाजिक सुरक्षा और मुआवजे की व्यवस्था, वेतनमान में सुधार सहित कई अन्य मांगें शामिल हैं। सफाई कर्मचारियों ने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे संगठित होकर बड़ा आंदोलन करेंगे ताकि उनकी यथोचित हक की प्राप्ति हो सके। उनके इस आंदोलन से सरकार और जनता का ध्यान सफाई कर्मचारियों की समस्याओं की ओर आकर्षित होगा। यह संघर्ष ग्रामीण सफाई कर्मचारों के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई है, जिसमें वे बेहतर वेतन, नौकरी की सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और कार्य के उचित मानकों की मांग कर रहे हैं। इस प्रकार आगामी 9 नवंबर की रैली अहम मोड़ साबित होगी, जो प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों को एकजुट करेगी और उनके हक के लिए उनकी आवाज़ को सरकार तक पहुंचाएगी।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Nov 06, 2025 10:46:53
Delhi, Delhi:जी मीडिया की टीम कालिंदीकुंज जमुना नदी पहुंची; बोतल में पानी भरने पर दिखा पहले से साफ. राजधानी दिल्ली में यमुना पर हो रही सफाई को लेकर दिल्ली सरकार कई प्रकार की दावे कर रही है तो वहीं विपक्ष भी यमुना की सफाई पर हावी होता हुआ नजर आ रहा है जिसमें आम आदमी पार्टी से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यमुना के पानी को फीवर का पानी और पानी से बदबू आने की बात कही है. आगे उन्होंने कहा है कि यमुना के पानी में कोई सुधार नहीं हुआ है दिल्ली सरकार सिर्फ हवा हवाई बातें कर रही है. इसकी हकीकत को जानने के लिए आज Zee मीडिया की टीम दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना नदी पहुंची जहां ग्राउंड रिपोर्ट जानने पर पता चला कि यमुना का पानी पूर्ण रूप से साफ तो नहीं हुआ है लेकिन पानी से आने वाला दुर्गंध ना के बराबर हो गया है. बोतल में पानी भरने के बाद पानी थोड़ा साफ पहले से दिखाई दिया क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार में यमुना का पानी बोतल में भरने पर पूरी तरह काला दिखाई देता था. अब बोतल में पानी भरने पर पानी काला तो नहीं है लेकिन पहले से साफ दिखाई दे रही पानी हल्का पीला है लेकिन पहले से ठीक है. दिल्ली सरकार जो दावा कर रही है कि वह यमुना की साफ सफाई में लगी हुई है वह यहां सच साबित हो रही है. यमुना में झाग भी नहीं है. हालांकि यमुना अब नवंबर में ही सूखने हुए दिखाई दे रही है क्योंकि यमुना का दूसरा किनारा नोएडा की तरफ पड़ता है उधर से सूखती हुई दिखाई दे रही है. जहां आप यमुना के बीचो-बीच बालू का टीला साफ तौर पर देखा जा रहा है. वहीं हमें बता दें यमुना नदी की सफाई के लिए भाजपा शासित दिल्ली सरकार कई प्रकार की मास्टर प्लान बना रही है जिसमें दिल्ली में बहने वाले सभी सीवर के पानी को पहले ट्रीट किया जाएगा फिर उसे यमुना में डाला जाएगा क्योंकि यमुना का गंदगी का मुख्य कारण शिवर का पानी डायरेक्ट यमुना में बहाना है. फिलहाल यमुना की सफाई पर दिल्ली सरकार काम कर रही है ऐसा ग्राउंड रिपोर्ट से पता चल रहा है.
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 06, 2025 10:46:26
Kurukshetra, Haryana:हरियाणा के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने आज 42 लाख लागत से बाबैन में तैयार आधुनिक कचरा शेड का शुभारंभ किया है। कुरुक्षेत्र:- हरियाणा के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान देश भर में राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया था। इस अभियान के तहत स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री के अभियान को आगे बढ़ाते हुए हम जिस आधुनिक कचरा शेड का आज उद्घाटन कर रहे हैं, वह हमारे गांव की जागरूकता, जिम्मेदारी और सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है। यह पहल न केवल गांव के स्वरूप को बेहतर बनाएगी, बल्कि हमारे सोचने, समझने और जीने के ढंग को भी नया आयाम देगी। स्वच्छता एक संस्कार है, जो हमारे जीवन के हर पहलू से जुड़ा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top