Back
मुहर्रम पर शांति समिति की बैठक: प्रशासन की सख्त तैयारियाँ!
Jamui, Bihar
जमुई:झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियाडीह गांव में मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। चार महीने पूर्व इसी गांव में हनुमान चालीसा पाठ के बाद दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हुआ था। उस घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ राजेश कुमार ने की। मौके पर एसएचओ संजय सिंह, बीडीओ सुनील कुमार चांद, प्रभारी सीओ रविकांत, बीपीआरओ जीशान आरिफ, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़, पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोईम अंसारी समेत दोनों समुदायों के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
एसडीपीओ का सख्त संदेश:
एसडीपीओ ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। मुहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ पोस्ट या धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधि को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने की सलाह दी और अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा और किसी भी तरह के उत्तेजक नारों पर भी रोक होगी। पर्व के दिन गांव में स्थानीय पुलिस के साथ STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की भी तैनाती की जाएगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
गांव के 5 प्रतिनिधियों की सूची मांगी:
प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा है कि वे दोनों समुदायों की ओर से 5-5 लोगों की एक सूची सौंपें। यदि कोई गड़बड़ी होती है तो वही लोग जिम्मेदार माने जाएंगे।
फ्लैग मार्च से दिखाया सख्ती का संदेश:
बैठक के बाद एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में बलियाडीह गांव में फ्लैग मार्च भी निकाला गया, जिससे गांव में सुरक्षा और भरोसे का माहौल बन सके।प्रभारी सीओ रविकांत ने कहा, “प्रशासन की प्राथमिकता है कि मुहर्रम का पर्व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो। इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा है और आगे भी अपेक्षित है।”
बाइट.....रविकांत,प्रभारी सीओ झाझा प्रखंड
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement