Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193121
पटटन चौड़ीकरण के मुद्दों पर AIP की बैठक, पटटन अस्पताल का दौरा; बारामुल्ला के सांसद Er Rashid की प्रत...
FWFAROOQ WANI
Dec 12, 2025 16:01:20
Pattan,
Srinagar, Dec 12: Awami Itihaad Party (AIP) Chief Spokesperson Inam Un Nabi today held a detailed meeting with officials of the Rural Development Department (RDD) and the Municipal Committee Pattan to review the ongoing road widening work and address the concerns of traders and local residents affected by the project. The meeting was attended by the traders’ President and representatives of the affected inhabitants besides AIP Constituency Incharge M. Akbar, senior party leaders Naseer Ahmad Rather, Ajaz Ahmad Lone, M. Umer, and Abrar Rashid. Inam Un Nabi stressed the need for resolving public grievances in a coordinated and time-bound manner and urged the authorities to ensure that widening work progresses without causing undue hardship to shopkeepers and households along the stretch. Later, Inam Un Nabi visited Pattan Hospital, where he assured doctors and staff that the commitment made by MP Baramulla Er Rashid regarding the hospital’s upgradation “will be fulfilled without fail.” He also announced the sanctioning of MPLADS funds for critical requirements of the hospital, adding that AIP remains committed to strengthening healthcare facilities across the constituency.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSohan Pramanik
Dec 13, 2025 03:18:56
Pakur, Jharkhand:सलग - गबन / 13 DEC पाकुड जिला मुख्यालय स्थित कल्याण विभाग में बारह करोड़ अड़तीष लाख छियासठ हजार छह सौ रुपए (12,38,66,600.00) की अवैध निकासी कर गबन का मामला सामने आया है...जिससे कल्याण विभाग में हड़कम मच गया...इस संबंध में नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है...पुलिस ने कल्याण विभाग के संबंधित कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है...इस मामले का खुलासा बीते 8 दिसंबर 2025 को हुआ...ज़ब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा, पाकुड़ के मुख्य प्रबंधक ने आईटीडीए निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी थी...बैंक के मुख्य प्रबंधक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर, जिला कल्याण पदाधिकारी ने मामले की जांच करवाई...जांच में परत-दर-परत इस अवैध निकासी का मामला सामने आया...एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ने आईटीडीए निदेशक को बताया कि उनके कार्यालय के बैंक खाते से अन्य के नाम राशि हस्तांतरण के लिए एक एडवाइस प्राप्त हुआ था...बैंक ने पाया कि उक्त एडवाइस पर अंकित हस्ताक्षर बैंक रिकॉर्ड में दर्ज हस्ताक्षर से मेल नहीं खाते थे...इसी दौरान, कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार केवट बैंक पहुंचे और एडवाइस के संबंध में जानकारी लेने लगे...कुछ देर बाद कार्यालय के अधीक्षक मानवेंद्र झा भी आए और उन्होंने उक्त एडवाइस पर राशि निकालने का आग्रह किया...बैंक ने एडवाइस का दोबारा मिलान किया, लेकिन हस्ताक्षर मेल नहीं खाए...बैंक कर्मियों ने एडवाइस को जिला कल्याण पदाधिकारी को दिखाने को कहा...इसके बाद, कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार केवट, उनके साथ आए मानवेंद्र झा और अक्षय रविदास के साथ एडवाइस वापस लेकर बैंक से चले गए... बैंक अधिकारी के द्वारा दिए गए जानकारी के आलोक में मामले की जांच के दौरान, जिला कल्याण पदाधिकारी ने कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार केवट से एक 'एडवाइस' के संबंध में पूछताछ की...सूरज कुमार ने बताया कि उसने बिना किसी आदेश के एडवाइस फाड़ दिया था...सख्ती से पूछताछ करने पर, सूरज कुमार ने फाड़े हुए एडवाइस के टुकड़े एकत्रित कर प्रस्तुत किए, जिन्हें दो अन्य कर्मियों की उपस्थिति में उसके हस्ताक्षर से सील बंद कर सुरक्षित रखा गया...जिला कल्याण पदाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच करवाई...जांच में सामने आया कि 1 फरवरी 2025 से अब तक यह अवैध निकासी की गई है...गबन का मामला सामने आते ही, जिला कल्याण पदाधिकारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और तत्काल थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई...नगर थाना में कार्यालय के तीन कर्मियों के साथ-साथ दो दर्जन ऐसे खाताधारकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिनके खातों में यह राशि भेजी गई थी...जिला कल्याण विभाग में गबन के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है...पुलिस ने विभाग के कार्यालय पहुंचकर कुछ कर्मियों को हिरासत में लिया है..पुलिस हिरासत में लिए गए कर्मियों से पूछताछ कर रही है... वही जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक ने उन्हें इस गबन के संबंध में जानकारी दी थी...जानकारी मिलने के बाद जांच करवाई गई, जिसमें गबन का मामला सामने आया...बताया कि इससे पूर्व के अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर यह अवैध निकासी की गई थी...उन्होंने आशंका जताई कि इसमें बैंक के कुछ कर्मी भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि इतनी बड़ी निकासी होने पर बैंक कर्मियों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए थी...उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य शाखा प्रबंधक उनसे मिलना चाह रहे थे, लेकिन कार्यालय अधीक्षक ने उन्हें रोक दिया था...जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है... बाइट -1-2-अरुण कुमार एक्का, आईटीडीए निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी, पाकुड़
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 13, 2025 03:18:25
Patna, Bihar:बिहार के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए संशोधित मॉडल समय सारणी जारी हुई है। इसके तहत सभी विद्यालय सुबह 9.30 से शाम चार बजे तक चलेंगे, सभी संस्कृत विद्यालय और उर्दू विद्यालय भी इसी संशोधित मॉडल समय सारणी से चलेंगे। पहली घंटी सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 4 बजे स्कूलों की छुट्टी कर दी जाएगी… सुबह 9.30 से 10 बजे का प्रार्थना का समय होगा, पहली घंटी 10 से 10.40 बजे तक, दूसरी घंटी 10.40 से 11.20 बजे तक, तीसरी घंटी 11.20 से 12 बजे तक चलेगी… दोपहर 12 बजे से 40 मिनट का मध्यांतर रहेगा, मध्यांतर में ही बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसे जायेंगे…..चौथी घंटी 12.40 से 1.20 बजे तक, पांचवीं घंटी 1.20 से दो बजे तक, छठी घंटी दो से 2.40 बजे तक, सातवीं घंटी 2.40 से 3.20 बजे तक और आठवीं घंटी 3.20 बजे से 4 बजे लगेगी, 4 बजे स्कूलों की छुट्टी हो जाएगी।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Dec 13, 2025 03:17:02
Delhi, Delhi:तुगलकाबाद गांव से बंगाली कॉलोनी के रास्ते गोविंदपुरी और कालकाजी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पिछले 5 वर्षों से जर्जर स्थिति के कारण बदहाल, लोग रोज हो रहे चोटिल Anchor : तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी इलाके में पिछले 5 सालों से सड़क के जर्जर स्थिति से स्थानीय लोग परेशान है रोजाना इस सड़क पर लोग गिरकर चोटिल हो जाते है लोगों ने इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार अपने जनप्रतिनिधि से मिलकर शिकायत की है लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई कार्य नहीं हो रहा और लोग सड़क की जर्जर स्थिति होने की वजह से सड़क पर कूड़े का अंबार लगा रहता है तो वहीं अब स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है। Vo : जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर है दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी की जहां उनका मुख्य मार्ग पिछले 5 वर्षों से नहीं बन पाया है जिसके वजह से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कई जगह बीच सड़क पर जलभराव की भी समस्या है जिसके वजह से सड़क पर गंदगी पसरा रहता है यहाँ के स्थानीय लोग सड़क की जर्जर स्थिति और गंदगी की वजह से नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है। जब Zee Media की टीम बंगाली कॉलोनी पहुंची और सड़क के जर्जर स्थिति का पता लगाया तो वहां के स्थानीय लोग और सड़क पर चलने वाले राहगीरों ने बताया कि पिछले 5 साल से ज्यादा का समय हो चुका है सड़क बेहद खराब स्थिति में है सड़क के बीच-बीच में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिसके वजह से रोज इस पर चलने वाले वाहन पलट जाते हैं कई बार ई रिक्शा अपने सवारी समेत पलट चुका है कई लोगों की हाथ पैर टूट चुके हैं स्कूली बच्चे जब स्कूल के लिए जाते हैं तो सड़क के बीचो-बीच जल भराव है जिसके वजह से उनके जूते और कपड़े खराब हो जाते हैं कई बार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं आलम यह है कि सड़क की जर्जर स्थिति होने की वजह से सड़क पर गंदगी का अंबार लगा रहता है आवारा गाय बीच सड़क पर आकर कूड़ा खाती हुई दिखाई देती है ऐसे में जब राहगीर चलते हैं तो कई बार पशु उन पर हमला बोल देते हैं हम लोगों ने इसकी शिकायत यहां के काउंसलर और विधायक को कर चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता जबकि यह तुगलकाबाद से गोविंदपुरी और कालकाजी को जोड़ने का एक मुख्य मार्ग है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता जिसके वजह से लोगों के जान माल का नुकसान हो रहा है हम लोग थक चुके हैं इस सड़क के निर्माण के लिए शिकायत कर-कर के अब समझ नहीं आता कि हम लोग कहां जाएं. बाइट : स्थानीय लोगों और राहगीरों की Vo : वही जब इस संदर्भ में स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान से इस सड़क के निर्माण के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का विधायक हूं और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है मैं काम करना चाहता हूं लेकिन दिल्ली सरकार के तरफ से जो फंड आवंटित किए जाने चाहिए वह फंड हमें नहीं मिल पा रहा हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है क्या हम लोग जनता के द्वारा चुनकर नहीं आए हैं हमारे पार्टी का सरकार नहीं है तो क्या हमें काम जनता के लिए करने नहीं दिया जाएगा हम भी तो जीत कर आए हैं. तुगलकाबाद गांव के विकास कार्य के लिए 12 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है लेकिन उसे अप्रूवल नहीं मिल रहा जिसमें गांव के गलियों के सड़क निर्माण से लेकर बंगाली कॉलोनी के सड़क निर्माण तक का बजट है हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है जहां बीजेपी का विधायक है वहां विकास कार्य तो किया जा रहा लेकिन जहां आम आदमी पार्टी का विधायक है उन्हें विकास कार्य करने के लिए रोका जा रहा है उन्हें बजट नहीं दिया जा रहा अगर बजट पास हो रहा तो पैसा नहीं मिल रहा. बाइट : सहीराम पहलवान, विधायक, तुगलकाबाद Vo : वही हम आपको बता दे बंगाली कॉलोनी तुगलकाबाद गांव के पास बसी हुई बड़ी कॉलोनी है जिसका मार्ग तुगलकाबाद गांव से होकर बंगाली कॉलोनी के रास्ते गोविंदपुरी और कालकाजी की ओर चली जाती है और इस मुख्य मार्ग की पिछले 5 वर्षों से ना तो कोई मरम्मत हुआ है और ना ही नई सड़क का निर्माण हुआ है जिसके वजह से यहां के स्थानीय लोग काफी परेशान है वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण हो ताकि इस मुख्य मार्ग पर होने वाली गंदगी भी कम हो जाए और रोजाना जो लोग गिरकर चोटिल होते हैं वह भी बच सके जो स्कूली बच्चे स्कूल जाते समय अपने जूते और कपड़े खराब करते हैं वह भी इस समस्या से निजात चाहते हैं.
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 13, 2025 03:16:00
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 13, 2025 03:15:43
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 13, 2025 03:15:14
Jaipur, Rajasthan:Jaipur Video on 2c राजधानी जयपुर में लगे हिस्ट्रीशीटर के जन्मदिन की बधाई के लगे पोस्टर एक तरफ राजस्थान पुलिस अपराधियों के महिमामंडन पर लगा रही ब्रेक दूसरी तरफ कुछ लोग अपराधियों के लगवा रहे पोस्टर जयपुर में शुक्रवार क़ो हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा के जन्मदिन बधाई के लगे थे पोस्टर मालवीय नगर का हिस्ट्रीशीटर है रूपा मीणा कमिश्नरेट के बनीपार्क इलाके में भी लगे थे पोस्टर्स, पोस्टर वायरल होने पर पुलिस द्वारा हटा दिए गए थे पोस्टर अब सवाल ये कि जयपुर के मुख्य मार्गो के होर्डिंग्स पर कैसे लग गए हिस्ट्रीशीटर के होर्डिंग्स दोपहर तक लग रहे पोस्टर्स लेकिन संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को नहीं लगी इसकी खनक
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 03:08:20
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 13, 2025 03:04:00
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 13, 2025 03:03:47
Harda, Madhya Pradesh:हरदा जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, चार क्लीनिक सील, जिले में गैर मान्यताधारी चिकित्सा करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह के निर्देश पर टीम गठित की गई। बिना पंजीयन और अपात्र व्यक्तियों द्वारा इलाज किए जाने पर चार क्लीनिक सील किए गए। खेडीपुरा में जानिब खान द्वारा मरीजों को इंजेक्शन लगाए जा रहे थे।निरीक्षण में इंजेक्शन के खाली रैपर जब्त किए गए। वैध दस्तावेज न मिलने पर जानिब खान की क्लीनिक सील की गई।ग्राम छिदगांवमेल में टी.के. बिस्वास के क्लीनिक में भी अनियमितताएं पाई गईं। दस्तावेज न देने पर संबंधित क्लीनिक को ग्रामीणों की मौजूदगी में सील किया गया। एन.सी. मंडल दवाखाना छिदगांवमेल को भी बिना पंजीयन के सील किया गया।दिव्यांश मेडिकल स्टोर के पीछे इंजेक्शन लगाए जाने की पुष्टि हुई।वैध दस्तावेज न होने पर मेडिकल स्टोर को भी सील किया गया。
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 13, 2025 03:03:33
Patna, Bihar:पटना बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 34 IAS ऑफ‍िसरों का तबादला, अनिल कुमार बने IPRD निदेशक कई जिलों में नए उप विकास आयुक्त तथा अनुमंडलाें में नए एसडीओ तैनात किए गए हैं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक मयंक बरवड़े को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे। पहके कहा थे अब कहा गए लिस्ट... श्याम बिहारी मीणा — निदेशक, एससी-एसटी कल्याण — अपर सचिव, योजना पद सुनील कुमार — अपर सचिव, एसएससी — एमडी, खाद्य निगम सुदीप भगत — ईडी, स्वास्थ्य समिति — निदेशक, भू-अभिलेख अमन समीर — प्रतीक्षारत — एमएसएमई निदेशक मनोज मीणा — प्रतीक्षारत — खान निदेशक तुषार सिंघला — प्रतीक्षारत — मत्स्य निदेशक विजय कुमार — प्रतीक्षारत — अपर सचिव, शिक्षा मनोज रजक — प्रतीक्षारत — अपर सचिव, नगर विकास धनंजय कुमार — प्रतीक्षारत — अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग आरिफ हसन — प्रतीक्षारत — परिवहन आयुक्त कुमार अनुराग — नगर आयुक्त, गया — एमडी, भवन निर्माण निगम सुमित कुमार — डीडीसी, बेतिया — पीडी, एड्स नियंत्रण सोसायटी सौरभ यादव — नगर आयुक्त, मोतिहारी — कृषि निदेशक नवीन कुमार — डीडीसी, गया — पीडी, शिक्षा परियोजना यतेंद्र पाल — डीडीसी, छपरा — एमडी, टेक्सबुक लिमिटेड विक्रम विस्कर — नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर — निदेशक, प्राथमिक शिक्षा प्रियंका रानी — डीडीसी, नवादा — निदेशक, एससी-एसटी कल्याण आकाश चौधरी — डीडीसी, बक्सर — डीडीसी, बेगूसराय नीलिमा साहू — प्रतीक्षारत — डीडीसी, नवादा निहारिका छवि — प्रतीक्षारत — डीडीसी, बक्सर निशांत सिहारा — ओएसडी, सामान्य प्रशासन — एडीएम, मोतिहारी प्रद्युम्न यादव — अपर आयुक्त, पटना नगर निगम — एडीओ, कटिहार अंजली शर्मा — ओएसडी, समाज कल्याण — एडीओ, अररिया शिखा चौधरी — ओएसडी, शिक्षा विभाग — एडीओ, आरा नेहा कुमारी — ओएसडी, स्वास्थ्य विभाग — एडीओ, सासाराम कृष्णचंद्र गुप्ता — ओएसडी, गृह विभाग — एडीओ, कहलगांव
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 13, 2025 03:02:52
Damoh, Madhya Pradesh:रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के बाद भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने बैंकों में बंद या शिथिल खातों को लेकर एक बड़े अभियान का आगाज किया है और दमोह जिले में करोड़ों की जमा पूंजी को लेकर सक्रिय हुए बैंक। देश भर के बैंकों में से कई खाते वर्षों से निष्क्रिय रहते हैं और इन खातों में अरबों की राशि जाम पड़ी है। मंत्रालया ने कहा कि यह अभियान उन खाता धारकों तक पहुंचेगा जिनके खाते वर्षों से निष्क्रिय हैं ताकि उन्हें सक्रिय किया जा सके या जमा राशि निकाली जा सके। दमोह में इस अभियान की शुरुआत हो गई है और जिला कलेक्टर के जनसुनवाई कक्ष में इसके बारे में जानकारी दी गई। RBI के अधिकारी और बैंक्स के प्रतिनिधि इस बड़े अभियान के बारे में बता रहे थे।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 13, 2025 03:02:02
Bijnor, Uttar Pradesh:शादी से पहले दूल्हे भोलू कुमार को शादी से महज कुछ घंटे पहले घर के बाहर एक धमकी-पत्र मिला। पत्र में लिखा था— 'बरात लेकर आए तो वापस दुल्हे की लाश जाएगी।' परिवार खुशी से दहशत में बदला, माहौल में तनाव फैल गया। दूल्हे के पिता नरेश कुमार ने नूरपुर पुलिस को शिकायत दी। 8 दिसंबर की शाम 7:30 बजे घर के बाहर धमकी पत्र मिला। पुलिस ने शादी के दिन गांव में सुरक्षा हेतु तैनाती की। भोलू की बरात सुरक्षा के बीच निकली और शादी संपन्न हुई। एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी से आरोपी की तलाश जारी। शादी के बाद भी घर के बाहर दूसरा धमकी-पत्र मिला— 'एक दिन मिल गया तो घर में घुसकर मारेंगे'। लगातार धमकियों से परिवार दहशत में जी रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top