Back
Patna801110blurImage

Patna - पालीगंज में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान फायरिंग, मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह समेत तीन लोग घायल

PINEWZ
May 22, 2025 15:55:11
Paliganj, Bihar

पालीगंज के रानी तालाब थाना क्षेत्र स्थित महतो टोला में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान बुधवार देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में जनपारा निवासी मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग के बाद अंजनी सिंह ने घायल अवस्था में अस्पताल जाते वक्त गनौरी यादव, राजेश यादव और बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह का नाम हमले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए लिया। चार हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, छह खोखे और एक मैगजीन बरामद की है। इलाके में दहशत का माहौल है। डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है, और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|