Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम में पंचायत सचिव पर दिनदहाड़े हमला, खंती में धकेले

AGAbhishek Gour
Sept 11, 2025 10:32:46
Narmadapuram, Madhya Pradesh
एंकर नर्मदापुरम- शहर में बदमाशों के होंसले इतने बुलंद हो गए की आए दिन मारपीट लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इनमें पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है। ऐसी ही घटना बढ़ोंदियाकला के पंचायत सचिव के साथ हुई जहां पंचायत सचिव प्रभुदयाल तिवारी बुधवार को अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे इस दौरान खेड़ला के पास रास्ते में पहले से खड़े चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े सचिव को रोका और बाइक से उताकर कर सचिव की हॉकी डंडों से बेहरमी से जमकर पिटाई की पिटाई करने के बाद बदमाश सचिव को खंती में धकेल कर मौके से फरार हो गए। घायल सचिव को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सचिव का इलाज जा रही है। बदमाशों द्वारा सचिव पर किए गए हमले में सचिव के सिर,पैर, कंधे,छाती और घुटने के पास चोट आई है। वीओ01- सचिव प्रभु दयाल तिवारी ने बताया कि रोजाना की तरह वह नर्मदापुरम से बड़ोदिया कला ड्यूटी पर जा रहे थे इस दौरान खेड़ला के पास चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी से उतरारकर उनके साथ हॉकी लाठी और डंडे से मारपीट की मारपीट करने के बाद बदमाश उन्हें सड़क किनारे बनी 5 फीट गहरी खंती के धक्का देकर मौके से फरार हो गए। बदमाश कौन थे किन ककारणों के चलते बदमाशों ने सचिव के साथ मारपीट इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। घायल सचिव ने बदमाशों के खिलाफ।पुलिस थाने में शिकायत की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल रही है। बाइट(A1)- प्रभुदयाल ( सचिव बड़ोदियाकला ) बाइट(A2)- सौरभ पांडेय ( थाना प्रभारी देहात )
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KHKHALID HUSSAIN
Sept 11, 2025 13:07:58
Srinagar, :उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में आप सांसद संजय सिंह और अन्य को हिरासत में लेने के लिए प्रशासन की आलोचना की। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत आप नेताओं की हिरासत का कड़ा विरोध किया है, खासकर डोडा विधायक मेहराज मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तारी पर। श्रीनगर में अपने आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, अब्दुल्ला ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं है। पहले उन्होंने एक विधायक को पीएसए के तहत गिरफ्तार किया और अब उन्होंने एक राज्यसभा सदस्य को डिटेन किया है। वे ठीक नहीं कर रहे हैं। वे हमारे प्रति भी कठोर हैं। यहाँ कुछ भी ठीक नहीं है। जो कुछ भी हो रहा है वह ठीक नहीं है।" मुख्यमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश में शासन और कानून प्रवर्तन के प्रति प्रशासन के रवैये को लेकर बढ़ते असंतोष पर प्रकाश डाला। अब्दुल्ला ने कहा कि अगर मलिक के आचरण को लेकर जायज़ चिंताएँ थीं, तो प्रशासन को पीएसए का सहारा लेने के बजाय उचित विधायी माध्यमों से उनका समाधान करना चाहिए था। उन्होंने कहा, "अगर उन्हें विधायक मेहराज मलिक से कोई समस्या थी, तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष यह मामला उठाना चाहिए था।" इसके अलावा, अब्दुल्ला ने मलिक के परिवार को अपना समर्थन दिया और उन्हें कानूनी प्रतिनिधित्व के बारे में सलाह दी। उन्होंने आगे कहा, "मैंने मेहराज मलिक के पिता को सलाह दी और उन्हें मदद की पेशकश की। बाहरी वकील ज़्यादा मददगार नहीं होंगे, क्योंकि पीएसए सिर्फ़ जम्मू-कश्मीर में ही लागू है। इन मामलों को लड़ने का अनुभव रखने वाला एक स्थानीय वकील ज़्यादा मददगार होगा।" मलिक की नज़रबंदी ने राजनीतिक हलकों में व्यापक बहस छेड़ दी है, जिससे जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र और प्रतिनिधित्व पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं। डोडा में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जहाँ लोग आप विधायक मलिक की रिहाई की माँग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर राजनीतिक रूप से स्थिति गरमा रही है और सभी की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इन बढ़ती आलोचनाओं का क्या जवाब देगा।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 11, 2025 13:07:28
Raipur, Chhattisgarh:आने वाले दिनों में बीजेपी के नेता बूथ स्तर पर करेंगे कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन और भोजन के साथ चर्चा. इस मामले में बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते है. बीजेपी के नेताओं को बूथ स्तर के नेताओं के घरों में जाना चाहिए. बूथ स्तर के नेताओं के साथ भोजन करना चाहिए. यह संदेश सभी नेताओं को दिया गया है बस्तर में इन्वेस्टर कनेक्ट पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त होकर विकास की धारा में पहुंच रहा है. अब बस्तर कनेक्ट हो रहा है, उद्योग बढ़ेंगे, विकास के कार्य होंगे. नक्सलवाद छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ा ड्रॉ बैक था. विकसित भारत के नक्शे में अब विकसित छत्तीसगढ़ बनेगा छत्तीसगढ़ में चमचा वाली राजनीति पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- चापलूस और चमचा कांग्रेस की राजनीति रही है. कांग्रेस इसलिए समाप्ति की ओर जा रही है. कांग्रेस में सोने, चांदी के चम्मच वाले नेता भी पैदा हुए हैं. अब सभी अब अलग अलग हो गए हैं, चम्मच वाले अलग और चापलूस अलग बाईट- बृजमोहन अग्रवाल, सांसद, भाजपा.....
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 11, 2025 13:07:16
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC :::::::::::::::::::::::::: जयपुर की पहचान मानी जाने वाली हवेलियां और झरोखे...अब खतरा बनते जा रहे हैं। कभी शाही शान की गवाही देने वाली ये इमारतें, अब अनदेखी और लापरवाही के बोझ तले ढह रही हैं। सुभाष चौक हादसे के बाद हैरिटेज निगम ने परकोटा क्षेत्र में बुलडोजर चलाना शुरू किया है। दशकों की अनदेखी, मालिकों की बेरुखी और किरायेदार व्यवस्था के कारण ये धरोहरें अब खतरे में बदल गई हैं। :::::::::::::::::::::::: वीओ-1-गुलाबी नगरी की पहचान मानी जाने वाली परकोटे की हवेलियां और पुराने भवन अब अपनी जर्जर हालत के चलते इतिहास बनने की कगार पर हैं। कभी इन हवेलियों के झरोखे, कंगूरें और नक्काशी शहर की शान हुआ करते थे, लेकिन दशकों की अनदेखी, मालिकों की बेरुखी और किरायेदार व्यवस्था के कारण ये धरोहरें अब खतरे में बदल गई हैं। ताजा उदाहरण सुभाष चौक के पास छील का कुआं और पानों का दरीबा है, जहां 6 सितंबर को एक पुरानी बिल्डिंग ढहने से पिता और मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से हैरिटेज नगर निगम ने परकोटे में जर्जर इमारतों को ध्वस्त करने की कार्रवाई तेज कर दी है। सुभाष चौक क्षेत्र में रामकुमार धाबाई की गली में पांच जर्जर भवनों को बुलडोजर और हथौड़े से गिरा दिया गया, जबकि एक भवन को अस्थाई तौर पर सीज कर दिया गया। कार्रवाई सुबह 10.30 बजे शुरू हुई। सबसे पहले जर्जर इमारतों के आसपास रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया और उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। दिलचस्प बात यह रही कि कुछ भवन मालिकों ने भी अपने स्तर पर मजदूर लगाकर भवनों के कमजोर हिस्सों को ढहा दिया। जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी के अनुसार हाल ही में 14 पुरानी इमारतों की फाइल हाईपावर कमेटी को भेजी गई थी। अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता वाली इस कमेटी ने मौके पर निरीक्षण किया और 7 भवनों को ध्वस्त करने योग्य माना, जबकि अन्य 7 को मरम्मत के लिए नोटिस दिया गया है। :::::::::::::::::::::::: बाइट- दिलीप भंभानी, उपायुक्त, किशनपोल जोन :::::::::::::::::::::::: वीओ-2-दरअसल मानसून सीजन में निगम हैरिटेज ने 179 बिल्डिंगों को जर्जर मानकर नोटिस जारी किए थे। इनमें कई हवेलियां और ऐतिहासिक इमारतें भी शामिल हैं। अधिकांश भवनों के मालिक इन्हें किरायेदारों के भरोसे छोड़ चुके हैं। मरम्मत और देखभाल के अभाव में अब ये जिंदगियों के लिए खतरा बन चुके हैं। परकोटे के ये भवन केवल पत्थर और ईंटों का ढांचा नहीं थे, बल्कि जयपुर की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर थे। जिन हवेलियों में कभी संगीत, मेहमाननवाजी और पारिवारिक जीवन की रौनक गूंजती थी, वहां अब सीलन, दरारें और ढहते मलबे का सन्नाटा है। यदि समय रहते संरक्षण नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ियां इन हवेलियों को केवल फोटोग्राफ और किताबों में ही देख पाएंगी। वहीं प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती है एक तरफ लोगों की जान बचाना और दूसरी तरफ धरोहरों को संरक्षित रखना। फिलहाल निगम का बुलडोजर ही उन हवेलियों का अंतिम वारिस बनता जा रहा है जिन्हें कभी जयपुर की आत्मा कहा जाता था। :::::::::::::::::::::::: वॉक थ्रू--दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर :::::::::::::::::::::::: बहरहाल, जो हवेलियां कभी जीवन और रंगों से भरी थीं, अब जानलेवा खतरा बन चुकी हैं। हवेलियों को संजोने की बजाय भवन मालिकों ने किरायेदारों पर छोड़ दिया गया, नतीजा जर्जर होकर ढहना। क्या जयपुर की परंपरा, झरोखे और हवेलियां बुलडोजर के मलबे में ही दफ़्न होंगी, या इनके संरक्षण की ठोस योजना बनेगी? निगम फिलहाल जान बचाने पर ध्यान दे रहा है, लेकिन सवाल यह है कि क्या विरासत बचाने के लिए भी उतना ही तेज़ एक्शन होगा?.......दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 11, 2025 13:06:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:Location: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में कार सवारों ने सरेआम रेस्टोरेंट के सामने तड़तड़ाईं गोलियां, मची अफरातफरी, घटना की वीडियो आई सामने - एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज़ खबर... एम्स थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात में अदालत होटल के सामने सड़क पर गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया। सफेद और काले रंग की कार से आए बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की, फिर अचानक गोलियां बरसा दीं। पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। पिपलडाड़ा निवासी विनय कुमार निषाद ने एम्स थाने में तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अदालत होटल के बगल में रखे बालू को हटाने का काम चल रहा था। तभी रात करीब 11:40 बजे सफेद स्विफ्ट और काले वेन्यू से 6–7 युवक वहां पहुंचे। काले रंग की कार से उतरा एक युवक बालू पर शौच करने लगा। मना करने पर उसने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि पंजाद दास को थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद दोनों कारों से उतरे अन्य युवक भी हमला करने लगे। देखते ही देखते एक आरोपी ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर होटल और आसपास अफरा-तफरी मच गई। बचाव में आए विरेंद्र कुमार पटेल, अनुराग, आकाश कुमार और अर्जुन को भी बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी सफेद कार को मौके पर छोड़कर काले रंग की कार से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से लोगों में खौफ का माहौल है। गोरखपुर में सरेआम गोलीबारी... भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई वारदात... CCTV फुटेज से खुल सकता है बदमाशों का राज़।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 11, 2025 13:05:02
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट ..11/9/2025 टॉपलाइन .. संभल में साधू संतों और समर्थकों के साथ बंगाल फाइल फिल्म देखने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बंगाल फाइल फिल्म के मामले में बड़ा बयान दिया है ..आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बयान देकर कहा है , बंगाल फाइल फिल्म बंगाल में हुए दंगों के सच का आईना है , बंगाल के दंगों की तरह संभल के दंगों का सच भी सामने आना चाहिए ..आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बंगाल फाइल को बंगाल में बैन किए जाने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा .कहा , ममता बनर्जी बंगाल को बंगला देश बनाना चाहती है ....फिल्म देखे जाने के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साधु संतों और समर्थकों के साथ थियेटर में जोश के साथ भारत माता के जयकारे भी लगाए । दरअसल संभल हिंसा को लेकर सुर्खियों में चल रहे संभल में बंगाल दंगों को लेकर बनी फिल्म बंगाल फाइल ने लोगों को संभल में हुए दंगों के दर्द को दोबारा ताजा कर दिया है ....बंगाल दंगों को लेकर बनी बंगाल फाइल के सुर्खियों में आने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम आज चंदोसी में बंगाल फाइल देखने पहुंचे थे । इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बंगाल फाइल फिल्म को बंगाल में हुए दंगों के सच का आईना बताया ....आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस दौरान संभल दंगों की याद दिलाते हुए कहा , बंगाल फाइल की तरह संभल के दंगों पर भी फिल्म बननी चाहिए ताकि संभल में हुए दंगों का सच भी सामने आ सके . .आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल में हुए दंगों के लिए कांग्रेस और सपा को जिम्मेदार ठहराया..कहा संभल के दंगों की गंभीरता से जांच की जाए तो समाज वादी पार्टी के तमाम बड़े नेता दोषी निकलेंगे .. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बंगाल में फिल्म को बेन किए जाने पर ममता सरकार पर भी हमला बोला ,हमला बोलते हुए कहा , ममता बनर्जी बंगाल को बंगलादेश बनाना चाहती है .... देश भर में बंगाल फाइल की रिलीज़ के लिए मोदी सरकार की तारीफ की ..कहा अगर मोदी सरकार नहीं होती तो बंगाल फाइल कभी भी रिलीज नहीं होती .. Tt आचार्य प्रमोद कृष्णम
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 11, 2025 13:04:51
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 11 09JALG_KHADSE_JARNGE_BHUJBAL Assigned by - Date- 11-09-25 File _VDO Photo Byte -4 जळगाव ब्रेक एकनाथ खडसे byte पॉइंटर On मनोज जरांगे पाटील जरांगे यांनी जे मत व्यक्त केलेला आहे हे त्यांचे व्यक्तिगत मत आहे.. छगन भुजबळ असतील किंवा मनोज जारंगे पाटील असतील या दोघांनाही आपापली भूमिका मांडण्याचा अधिकार आहे यामुळे जरांगे पाटील यांनी अशा पद्धतीने वक्तव्य करणे ठीक आहे ओबीसीला धक्का न लागता मराठा समाजाला आरक्षण दिल्या पाहिजे ही माझी व्यक्तिगत भूमिका आहे.. ओबीसींचा नुकसान होणार नाही याची आम्ही सरकारने घेतली पाहिजे... ऑन राज ठाकरे उद्धव ठाकरे युती संदर्भात चर्चा राज ठाकरे आणि उद्धव ठाकरे या दोघांनी जर एकत्र येण्याची भूमिका घेतली तर त्याचं स्वागत केलं पाहिजे.. आणि ते जर महाविकासाकडे मध्ये येत असतील तर वरिष्ठ पातळीवर जो निर्णय होईल त्याबद्दल आम्ही त्यांचे स्वागत करू.. दोघांनी एकत्र आले पाहिजे आणि महाविकास आघाडीचे सहयोगी सदस्य झाले पाहिजे असं माझं वैयक्तिक मत आहे अशी भूमिका आमदार एकनाथ खडसे यांनी राजाने उद्धव ठाकरे यांच्या एकत्र येण्याच्या शक्यते संदर्भात बोलताना व्यक्त केली आहे या संदर्भात जो तो त्याचे मत व्यक्त करत आहे मात्र याचा फायदा होतो की नाही हे निवडणुका आल्यावरच स्पष्ट होईल ऑन चंद्रशेखर बावनकुळे कोणत्याही जाती संदर्भातला प्रमाणपत्र काढत असताना कुणालाही... पुरावे दिल्याशिवाय प्रमाणपत्र हे मिळतच नाही. त्यामुळे कुणबी संदर्भात दाखला घ्यायचा असेल तर कुणबी असल्याची पुरावे दिल्याशिवाय तो दाखला मिळणारच नाही ऑन महादेव जानकर महादेव जानकर हे आतापर्यंत महायुतीच्या सोबत होते.आता त्या नेत्यांची भूमिका बदलली.. महायुतीच्या माध्यमातून त्याची निराशा झालेली असेल. त्यामुळे म्हणून त्यांनी आपली भूमिका आता बदलली असेल.. ऑन भुजबळ मुख्यमंत्री फडणवीस कौतुक हे बघा विकासाची भूमिका वेगळी आहे.. आणि ओबीसी यांची भूमिका वेगळी आहे.. त्यामुळे छगन भुजबळ यांनी देवेंद्रजी यांचे कौतुक केलं असेल तर ते विकासाच्या बाबतीत आहे.. मला वाटतं या वेगवेगळ्या भूमिका आहे.. याचा राजकारणाशी काही संबंध नाही. ऑन देवेंद्र फडणवीस यांच्या काळात विकास होतो आहे असे वाटते का? देवेंद्र फडणवीस यांच्या काळामध्ये विकास होतो आहे. तो फक्त मुंबई पुणे आणि नाशिक विभागामध्ये. होतो आहे. पण महाराष्ट्राच्या इतर भागांमध्ये विकास अजून पोहोचलाच नाही असं चित्र आहे.. ऑन जिल्ह्यात बेरोजगारी / चार मंत्री जळगाव जिल्ह्यात अनेक प्रश्न आहेत.केळीचा प्रश्न आहे बेरोजगारीचा प्रश्न आहे अतिवृष्टीच्या नुकसाना संदर्भातली नुकसान भरपाई अद्यापपर्यंत मिळालेली नाही. तीन तीन कॅबिनेट मंत्री आणि एक केंद्रामध्ये राज्यमंत्री असे चार चार मंत्री असताना.मंत्र्यांचे जळगाव जिल्ह्यातल्या या प्रश्नांकडे दुर्लक्ष आहे आता केळीवाला केळी उत्पादक शेतकरी सुद्धा आता आत्महत्या करावा लागेल अशी भीती देखील एकनाथ खडसे यांनी व्यक्त केली आहे चारही मंत्र्यांनी जळगाव जिल्ह्यातील प्रश्नाकडे लक्ष द्यावं असं जनतेची अपेक्षा आहे मात्र ती फोल ठरते आहे.. ऑन नेपाळप्रमाणे भारतात उद्रेक होईल का? आपल्या देशामध्ये बेरोजगारी आणि महागाई मोठ्या प्रमाणावर वाढते आहे.. त्यामुळे जे नेपाळमध्ये घडलं ते आपल्या हिंदुस्तानामध्ये घडलं तर नवल वाटू नये. असं मत एकनाथ खडसे यांनी नेपाळ येथे झालेल्या क्रांतीच्या विषयावर बोलताना व्यक्त केला आहे ऑन मंगेश चव्हाण मंगेश चव्हाण सत्ताधारी पक्षाचे आमदार आहेत आणि गिरीश महाजन देवेंद्र फडणवीस यांच्यात जवळचे असल्याचे सांगितलं जातं. गृहमंत्र्याच्या जवळच्या असताना सुद्धा सहा ते सात तास पोलिसात गुन्हा दाखल होत नाही.याचा अर्थ असा आहे की आमदार मंगेश चव्हाण यांचा प्रभाव कमी आहे आधी सहा तास पोलीस ठाण्यात महिला गुन्हा दाखल करण्यासाठी बसते त्यानंतर महिला गुन्हा दाखल करायला नकार देते, या महिलेवर कुणाचा दबाव होता का? या महिलेला कुणी दबावा खाली पोलीस स्टेशनला आणलं होतं का? गुन्हा दाखल झाला नाही तर संदीप पाटील यांना निलंबित करण्याचं काय काम? अशा पद्धतीने अधिकाऱ्याला निलंबित केल्यामुळे दुसऱ्या अधिकारांमध्ये अस्वस्थता आहे.. राजकारणामध्ये अशा पद्धतीने स्टंट बऱ्याच वेळेस केले जातात त्यामुळे आमदार मंगेश चव्हाण यांची ही स्टंटबाजी असल्याचे एकनाथ खडसे यांनी म्हटल आहे राज्यांमध्येच कायदा सुव्यवस्था बिघडलेली आहे. राज्यातलं सोडून द्या जळगाव जिल्ह्याचे चित्रअत्यंत भयानक आहे कोट्यावधी रुपयांचे ड्रग्स आणि गुटखा हे जळगाव जिल्ह्यात सापडत आहे परंतु. कायद्याचं धाक या राज्यामध्ये राहिले नाही असे चित्र आहे एकंदरीतच या जिल्ह्यातील कायदा व सुव्यवस्था ही बिघडलेली आहे बाईट _आमदार एकनाथ खडसे..
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Sept 11, 2025 13:04:33
Mumbai, Maharashtra:Ankur Dutt mandir Story Source - TVU 14 गोवंडी में दत्तात्रय मंदिर को लेकर विवाद, पुलिस ने दर्ज की शिकायत मुंबई के पूर्वी उपनगर गोवंडी में दत्तात्रय मंदिर के आसपास सोमवार की शाम ईद-ए-मिलाद के कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद सामने आया। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर से सटे परिसर में मांस पकाकर लगभग हज़ार लोगों को भोजन कराया। घटना के बाद हिंदू पक्ष ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह मंदिर का हिस्सा है और धार्मिक स्थल पर इस तरह का आयोजन उनकी आस्था के खिलाफ है। उनका आरोप है कि इलाके में लंबे समय से माहौल बदलने और मंदिर की ज़मीन पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है। शिकायत में कहा गया है कि पहले भी बकरीद पर मंदिर की छत पर मांस के टुकड़े फेंके गए थे, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। इसके अलावा 1992 के दंगों में भी इस मंदिर को नुकसान पहुँचाया गया था। स्थानीय हिंदू निवासियों का दावा है कि अब मंदिर के समर्थन में आवाज़ उठाने वालों का आर्थिक बहिष्कार किया जा रहा है और उनकी दुकानों से सामान न खरीदने की अपील फैलाई गई है। उनका आरोप है कि धीरे-धीरे क्षेत्र से हिंदू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय का कहना है कि विवादित जगह किसी धार्मिक स्थल की नहीं बल्कि साझा क्षेत्र की है, जहाँ सालों से त्योहारों के अवसर पर सामूहिक भोजन होता आया है। समुदाय का कहना है कि इस बार भी मंदिर के सामने पर्दा लगाकर पंडाल बनाया गया और वहीं भोजन परोसा गया। उन्होंने हिंदू पक्ष के आरोपों को निराधार बताया है। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज कर ली है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। Ground Report from Dutt Mandir Muslim Chaupal Interview with Rajkumar, Victim local Hindu Byte :- Vinay Surana, Local Hindu community Byte :- अजीत चव्हाण, प्रवक्ता, बीजेपी Byte :- Sanjay Nirupam, Leader, Eknath Shinde Group
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 11, 2025 13:03:35
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। एसीबी की टीम ने धौलपुर नगर परिषद कार्यालय में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। महिला एईएन समेत पांच कर्मचारियों को तीन लाख 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। भरतपुर एसबी के एडिशनल एसपी अमित कुमार ने बताया राजकीय संवेदक ने एसीपी कार्यालय भरतपुर में एक शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी ने आरोप लगाया कि धौलपुर नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत एईएन प्रिया, वरिष्ठ सहायक भरत कुमार, वरिष्ठ सहायक नीरज, संविदा कर्मी हरेंद्र एवं चालक देवेंद्र बरसात के पानी निकासी का बिल पास करने के एवज में अलग-अलग तरीके से रिश्वत की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया करीब 35 से 40 लाख रुपए का ठेकेदार का बिल था। गत 1 साल से ठेकेदार को परेशान किया जा रहा था। ठेकेदार की शिकायत मिलने के बाद मामले का गुप्त तरीके से भौतिक सत्यापन कराया गया। भौतिक सत्यापन में मामला सही पाए जाने के बाद गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में एसीबी की टीम ने छापा मारकर पांच कर्मचारियों को 3 लाख 10 की राशि के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया इस मामले में नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। आयुक्त के नाम से चालक ने 2 लाख रुपए परिवादी से लिए फिलहाल आयुक्त से भी पूछताछ की जा रही है। भौतिक सत्यापन में आयुक्त अशोक शर्मा के नाम का भी जिक्र हुआ है। फिलहाल धौलपुर में अचानक की गई एसीबी की कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है। एसीबी की कार्रवाई के बाद नगर परिषद कार्यालय का पूरा दफ्तर खाली हो गया है। एडिशनल एसपी ने बताया बारीकी से इस मामले की जांच की जा रही है। अनुसंधान के बाद आरोपियों को कोर्ट पेश किया जाएगा बाइट 1 अमित सिंह एएसपी एसीबी सर पीटीसी सलंग्न है
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 11, 2025 13:02:42
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के डाकबंगला परिसर में एनडीए की बैठक आज बाढ़ विधानसभा के टिकट के दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन स्थल बनकर रह गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद के भाषण के दौरान भी एक टिकट दावेदार के समर्थक हाथ में बैनर लेकर खड़े रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैठक के बीच जमकर नारेबाजी की और अपने प्रत्याशी के पक्ष में पोस्टर बैनर लहराए। एनडीए की बैठक बाढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन बनकर रह गया। एनडीए के संभावित प्रत्याशियों ने पूरे शहर में तोरण द्वार पर अपने बड़े बड़े पोस्टर लगा रखे थे। बैठक के दौरान भी कई नेताओं के समर्थक उनके नाम की तख्ती लहराते देखे गए। बाढ़ विधानसभा से लगातार चार बार विधायक रहे ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को इस बार टिकट के लिए अपनी पार्टी में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी में कई दावेदार होने का असर बैठक में भी साफ दिख रहा था। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बाढ़ की जनता से एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की। बाइट मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top