Back
पाली पुलिस ने किया 500 किलो डोडा पोस्त का बड़ा खुलासा!
SRSANDEEP RATHORE
Sept 03, 2025 04:02:50
Pali, Rajasthan
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
पाली से बड़ी खबर
अवैध नशे के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ा एक्शन,
कार्यवाहक SP विपिन शर्मा में निर्देशन में हुई है बड़ी कार्रवाई,
500 किलो डोडा पोस्त एवं 7 किलो 700 ग्राम अफीम का दूध बरामद,
मारवाड़ थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता,
गुजरात नम्बर की स्कॉर्पियो में की जा रही थी मादक पदार्थो की तस्करी,
डीएसटी प्रभारी सोहनलाल एवं मारवाड़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में मिली सफलता,
अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ लगातार अलर्ट है पाली पुलिस,
एक दिन पूर्व भी 312 किलो डोडा पोस्ट किया था कार्रवाई के दौरान बरामद ।
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TKTushar Kanchhal
FollowSept 04, 2025 15:31:42Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर पहुंचे और शहरवासियों को कई सौगातें दीं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सबसे पहले शहर की विभिन्न रूटों पर चलने वाली 50 नई इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया। हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया गया। इन बसों के शुरू होने से शहरवासियों को पर्यावरण हितैषी और आधुनिक परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा।
वी ओ - दरअसल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वच्छता कर्मवीर सम्मान समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डों और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों के साथ भोजन भी किया और उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शहर की स्वच्छता का असली नायक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता पूरे देश के लिए प्रेरणा है और इसमें सफाईकर्मियों की मेहनत और समर्पण की अहम भूमिका है। उन्होंने इंदौर की जनता से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग करते रहें ताकि शहर लगातार अपनी उपलब्धियों को नई ऊंचाई तक पहुंचा सके। वहीं मंच से अपनी उद्बोधन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पिछले 24 घंटों में इंद्रदेव ने इंदौर में अच्छी बारिश कर हिसाब पूरा कर दिया। इसके बावजूद सफाई कर्मियों ने शहर को साफ रखने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि लाल किले से शुरू हुआ संदेश आज देश की पहचान बन गया है और इंदौर ने 8 बार नंबर-वन आकर इसे नया मुकाम दिया है। मोहन यादव ने भारतीय संस्कृति से स्वच्छता के गहरे संबंध का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे घरों में माताएं और बहनें रात को सोने से पहले किचन साफ किए बिना चैन की नींद नहीं लेती। सीएम ने कहा कि इंदौर की चुनौतियां कम नहीं थी, लेकिन जनता और सफाई कर्मियों के सहयोग से शहर ने हर बार देशभर में स्वच्छता का परचम लहराया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के मन में भी इंदौर के लिए विशेष भाव है।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इंदौर की बड़ी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन जल्द शुरू होगी और इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन तक मेट्रो जोड़ी जाएगी।इसी बीच उन्होंने इंदौर-उज्जैन के बीच बसे फतेहाबाद और वहां के मशहूर गुलाब जामुन की ऐतिहासिक कहानी भी सुनाई। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद का गुलाब जामुन सिर्फ मिठाई ही नहीं, बल्कि इतिहास से जुड़ी पहचान है।
एक्सटेंशन - मुख्यमंत्री मोहन यादव
0
Report
JPJai Pal
FollowSept 04, 2025 15:31:33Varanasi, Uttar Pradesh:
आचार के नीचे शराब रखकर भेजा जा रहा था पटना वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भंडाफोड़ भारी मात्रा में शराब बरामद.
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी का अनोखा मामला आया सामने.
अचार के कनस्तर में पटना ले जाया जा रहा था महंगा शराब GRP ने पकड़ा.
महंगे शराब की बड़ी खेप बरामद आचार के टीन में रख कर हो रही थी तस्करी.
पार्सल के ज़रिए जाने वाली थी बिहार वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का मामला.
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowSept 04, 2025 15:31:26Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
मंत्री ने भाजपा कार्यालय में अफसरों की करी मीटिंग उठने लगे सवाल।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाजपा कार्यालय में अफसरों की ली मिटिंग।
मंत्री ने खुद के सोशल मीडिया पर भी भाजपा कार्यालय में मीटिंग की करी पोस्ट।
सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है मंत्री की पोस्ट।
पूछे जा रहे सवाल की भाजपा कार्यालय में क्या मंत्री अफसरों की ले सकते हैं बैठक।
उर्वरक उपलब्धता और वितरण के बाबत मंत्री ने भाजपा कार्यालय में ली थी बैठक।
जिला प्रशासन और कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी बैठक में रहे मौजूद।
आज उन्नाव दौरे पर आए थे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही।
भाजपा कार्यालय पर पहले भाजपा पदाधिकारियों के साथ की बैठक।
भाजपा पदाधिकारियों के बाद भाजपा कार्यालय में ही अधिकारियों की ली बैठक।
मंत्री की भाजपा कार्यालय में बैठक पर उठ रहे हैं सवाल।
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowSept 04, 2025 15:31:21Panna, Madhya Pradesh:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितम्बर को अमानगंज के प्रवास पर रहेंगे
अमानगंज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
--------
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितम्बर 2025 को पन्ना जिले के अमानगंज के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री अमानगंज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितम्बर 2025 को दोपहर 12:35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 01:20 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री खजुराहो एयरपोर्ट से दोपहर 01:25 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 01:40 बजे पन्ना जिले के अमानगंज पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अमानगंज में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तत्पश्चात अमानगंज से दोपहर 03:30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 03:45 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 03:50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 04, 2025 15:31:11Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
अलीगढ़ के टप्पल में आई बाढ़ की चपेट में आये दो युवक, रेस्क्यू कर बचाया,
यमुना खादर में आई बाढ़ के पानी में नहाने की सोचकर कूदे, तो डूबने लगे,
एक युवक ने तुरंत खुद को किया सुरक्षित, दूसरा डूबा,
दूसरे डूबते युवक को 15 वाहिनी पीएसी की टीम ने बचाया,
वोट के जरिये गोताखोरों और पीएसी टीम ने डूबते युवक को बचाया,
पीएसी और गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू करने की वीडियो आई सामने,
टप्पल थाना इलाके के पखोदाना क्षेत्र की घटना।
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowSept 04, 2025 15:31:00Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए स्थायी सुरक्षा समिति की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से लैस करने पर जोर दिया गया। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने समिति के सामने हाईटेक सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता का प्रस्ताव रखा। यह प्रस्ताव अब राज्य सरकार को भेजा जाएगा, ताकि सुरक्षा इंतजामों को और मज़बूत बनाया जा सके। राम मंदिर का निर्माण अब लगभग पूर्णता की ओर है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर नई चुनौतियां भी सामने आ रही हैं। शुरू से ही राम जन्मभूमि आतंकी संगठनों की हिट लिस्ट में शामिल रहा है। इसी कारण मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था की ज़रूरत महसूस की जा रही है। बैठक में तय किया गया कि सुरक्षा उपकरणों के जरिए आतंकियों की किसी भी संभावित साजिश को नाकाम किया जा सकेगा। इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन सुजीत पाण्डेय, एडीजी एसएसएफ ध्रुवकान्त ठाकुर, एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल, आईबी निदेशक तपन कुमार, अयोध्या मण्डलायुक्त राजेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद अधिकारियों ने श्रीराम मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और चल रहे विकास कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई। सुरक्षा समिति ने स्पष्ट किया कि राम मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
Byte - राजेश कुमार, कमिश्नर अयोध्या
Byte - प्रवीण कुमार, आईजी अयोध्या
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowSept 04, 2025 15:30:50Pilibhit, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है...यहां हाईवे किनारे खड़ी कार पर भूसे से भरा ओवरलोडेड ट्रक गिर गया
CLOSE PTC- कार्रवाई करते हुए ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरु कर दी है
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowSept 04, 2025 15:30:40Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा। महानगर में गुरुवार को पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में होटल और गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना मिलने पर छापा मार कार्रवाई की। पुलिस ने 11 युवती और दो पुरुष गिरफ्तार किए हैं। सी ओ सिटी आसना चौधरी के मुताबिक गेस्ट हाउस मालिक दीपक खंडेलवाल को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई दीपक गेस्ट हाउस और देव पैलेस होटल पर की गई है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों स्थानों से देह व्यापार में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की है। दीपक गेस्ट हाउस से पांच और देव पैलेस होटल से 6 युवतियां पुलिस ने हिरासत में ली है। एक माह के अंतराल में देह व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की है दूसरी बड़ी कार्रवाई है। कोतवाली क्षेत्र में दीपक गेस्ट हाउस और हाईवे थाना में भरतपुर रोड पर देव पैलेस होटल पर मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गयी है। सी ओ सिटी आसना चौधरी का कहना है कि देव पैलेस होटल के मालिक की भी तलाश की जा रही है।
byte--सीओ सिटी--आशना चौधरी
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowSept 04, 2025 15:30:34Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा दिनांक 4 सितंबर,स्लग_आवास, रिपोर्ट सतीश तंबोली
___
रक्से गांव में गरीब SC परिवारों के PM आवास पर 20 अगस्त को चला था बुलडोजर, रविदास समाज उतरा समर्थन में, आवास निर्माण करा कर देने के साथ ही मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग,
एंकर
कबीरधाम जिले के रक्से गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन दो अनुसूचित जाति (SC) हितग्राहियों के आवास पर 20 अगस्त को प्रशासन द्वारा अवैध और अतिक्रमण की कार्रवाई के नाम पर बुलडोजर चलाया गया था, पीड़ित परिवार रोता रहा भी लगता रहा लेकिन उसकी नहीं सुनी गई, पीड़ित परिवारों – रामकुमार खरे और श्रीमती निर्मला खरे – ने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई गांव के कुछ दबंग व्यक्तियो के इशारे पर राजनीतिक रंजिश के तहत की गई।
पीड़ितों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने बिना कोई पूर्व सूचना दिए उनके निर्माणाधीन मकानों को तोड़ दिया, साथ ही उनके साथ मारपीट की गई और मोबाइल भी छीन लिए गए । उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई गैरकानूनी थी और उन्हें न्याय से वंचित करने की साजिश के तहत की गई।
इस घटना के विरोध में अब छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज खुलकर पीड़ित परिवारों के समर्थन में आ गया है। समाज द्वारा आज कवर्धा कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश स्तरीय एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें समाज के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
धरने के दौरान रविदास समाज ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए निम्नलिखित मांगें रखीं:
1. दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
2. पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका घर पुनः निर्माण कर के दिया जाए।
3. तोड़े गए निर्माण कार्य और मानसिक व शारीरिक क्षति के एवज में उचित मुआवजा दिया जाए।
4. घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए ताकि भविष्य में गरीब और वंचित वर्ग के साथ इस प्रकार की कार्रवाई न हो।
रविदास समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, अगर समय रहते न्याय नहीं मिला, तो हम राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।"वहीं प्रशासन मामले पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है,
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कदम उठाता है और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में क्या कार्रवाई होती है।
बाइट_के एल टांडेकर प्रदेश अध्यक्ष
बाइट_निर्मला खरे,पीड़ित
बाइट_विनय पोयम, अतिरिक्त कलेक्टर
0
Report
VPVinay Pant
FollowSept 04, 2025 15:30:06Jaipur, Rajasthan:
Vinay Pant@ PantVinay
जयपुर
SOG मुख्यालय से बड़ी खबर
SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण
लीक सॉल्वड पेपर पढ़कर परीक्षा पास करने वाला रिंकू यादव गिरफ्तार
रिंकू ने पूर्व में गिरफ्तार विनोद कुमार जाट के मार्फत प्राप्त किया था पेपर
रिंकू ने 8 लाख रुपए में किया था पेपर का सौदा
परीक्षा पास करने के बावजूद अंतिम रूप से नहीं हुआ था रिंकू का चयन
पूर्व में गिरफ्तार कार्तिकेय शर्मा के जरिए विनोद के संपर्क में आया था रिंकू
प्रकरण में 55 ट्रेन SI सहित 126 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी
0
Report
Kholadia, Uttar Pradesh:
वर्षों से बन्द पड़े खेतान मिल परिसर में फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने पुनः लगाया पिंजरा
नवाबगंज़ । फैजुल्लापुर की बन्द पड़ी खेतान होस्टोम्ब मिल के परिसर से तेंदुआ पकड़े जाने को अभी एक माह भी नहीं बीता है कि दो दिन पूर्व एक और तेंदुआ दिखाई देने से खलबली मच गई है । मिल परिसर में तेंदुआ होने का वीडियो वायरल होते ही वन कर्मी भी सचेत हो गए और वनाधिकारी के के मिश्रा ने टीम के साथ पहुंचकर तेंदुआ पकड़ने के लिए परिसर में पिंजरा लगाया गया है जिसमें एक मुर्गा भी रखा गया है ।
बता दें दशको से बन्द पड़ खेतान
1
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowSept 04, 2025 15:16:34Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में ईदे मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। यहाँ मुस्लिम इलाकों के दुकानदारों को पुलिस ने कल जुलूस के दौरान अपने आसपास किसी गलत व्यक्ति को न फटकने देने की भी हिदायत दी है। हालांकि इस दौरान किसी भी मुस्लिम त्यौहार के दौरान सघन जांच को कुछ लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए उचित बताया तो कुछ ने कहा कि यह मुसलमानों के त्योहारों पर ही क्यों होता है। उधर मुसलमानों ने बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी के उस बयान का भी मिला जुला रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने ईदे मिलादुन्नबी जश्न के दौरान ग़ैर मुल्की झंडो और नारों से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी है। इसे लेकर कुछ मुसलमानों का कहना है कि मौलाना का बयान उचित है लेकिन वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि जैसा होता आया है वैसे ही होगा लेकिन मौलाना को इसे लेकर कोई बयान बाज़ी नहीं करनी चाहिए।
बाइट्स.. मुस्लिम महिलाएं और पुरुष
4
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 04, 2025 15:16:22Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- DM महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर अवैध अस्पतालों की हुई जांच
- कप्तानगंज नगर पंचायत में 5 अस्पतालों की हुई जांच
- सरोज हॉस्पिटल और तिरुपति हॉस्पिटल पर जांच टीम को नहीं मिले कागज़ात
- स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अस्पतालों को नोटिस किया जारी
- कप्तानगंज नगर पंचायत के नगर का मामला।
बाइट:- प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,कप्तानगंज
2
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 04, 2025 15:15:55Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0409ZUP_agra_GR_PTC_R )
Date-04/09/2025
PTC
ANC--
MID PTC- इस हादसे से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई...महिला का नाम मुन्नी देवी है जो हनुमान नगर के जगदीशपुरा की रहने वाली बताई जा रही है...
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
4
Report
SKSHIV KUMAR
FollowSept 04, 2025 15:15:47Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मुजफ्फरनगर में सरकारी अनाज गोदाम से गेहूं और चावल की चोरी का मामला सामने आया है
CLOSE PTC- वायरल वीडियो में जो शख्स सरकारी कट्टों को प्राइवेट कट्टों से बदलता दिख रहा है वो खतौली का आटा चक्की कारोबारी पप्पू लाला है
4
Report