Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North Bastar Kanker494776
पखांजूर मुठभेड़: एक नक्सली ढेर, तीन नोट-तीन बंदूक बरामद!
KKKamal Kumar
Sept 10, 2025 11:32:24
Pakhanjur, Chhattisgarh
पखांजूर --पुलिस नक्सली मुठभेड़। मुठभेड़ मे एक नक्सली ढेर। मौके से एक थ्री नोट थ्री बंदूक बरामद। ढेर नक्सली का शव भी बरामद। आदनार के जंगल मे हुई मुठभेड़। प्रतापपुर थाना क्षेत्र की घटना।
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 10, 2025 16:21:14
Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर गया- नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। कोरोना काल में इस ट्रेन के ठहराव को चंदौली रेलवे स्टेशन पर बंद कर दिया गया था। एक बार फिर से चंदौली स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव को सुनिश्चित किया गया है। महाबोधि एक्सप्रेस के फिर से ठहराव से चंदौली और आसपास के इलाकों के यात्रियों को दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों की यात्रा में सुविधा होगी।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 10, 2025 16:17:54
Kawardha, Chhattisgarh:
*ब्रेकिंग कवर्धा* चोरभट्ठी के नदी में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में महिला बही, 02 किलोमीटर दूर नदी किनारे पेड़ से में फंसी मिला महिला का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा मर्च्यूरी, मृत महिला का नाम ईमला बाई निवासी ग्राम चोरभट्ठी,बोडला थाना क्षेत्र के चोरभट्ठी नदी का पूरा मामला।
4
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 10, 2025 16:17:41
Haridwar, Uttarakhand:
9.30 PTC
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 10, 2025 16:17:30
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को सेना, वायुसेना एवं पुलिस की ओर से काउंटर-टेररिज्म डिमॉन्सट्रेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तत्परता एवं आपसी समन्वय का प्रदर्शन करते हुए आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। इमारत में फंसे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। काउंटर-टेररिज्म डिमॉन्सट्रेशन के तहत पुलिस नियंत्रण कक्ष के जरिए सशस्त्र आतंकवादियों की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय एवं पुलिस कार्यालय में प्रवेश करने के साथ कुछ लोगों को बंधक बनाने की सूचना मिली। आतंकी हमले की सूचना के बाद पुलिस, सेना और एयरफोर्स की टीम ने मोर्चा संभाला और संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। काउंटर टेररिज्म डेमोंस्ट्रेशन ने एक काल्पनिक आतंकी हमले पर तेज और समन्वित प्रतिक्रिया को प्रदर्शित किया। स्थानीय पुलिस ने तुरंत वाहनों और जवानों के साथ इलाके की घेराबंदी की। वहीं वास्तविक समय पर निगरानी और निर्णय लेने के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण केंद्र और मोबाइल कमांड पोस्ट सक्रिय किए गए। सेना की तीन क्विक रिएक्शन टीमें विशेष वाहनों के साथ ऑपरेशन में तैनात की गईं। आसपास की इमारतों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से आतंकवादियों की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी गई। संयुक्त कार्रवाई के जरिए आतंकवादियों को निष्क्रिय कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि दो आतंकियों को जिंदा पकड़ लिया। इस दौरान आतंकवादी हमले की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव कार्य और समन्वित कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। इसमें सेना के कमांडो, पुलिस की स्पेशल फोर्स और वायुसेना की प्रमुख भूमिका रही। बिना किसी अप्रिय घटना के इस डिमॉन्सट्रेशन ने सबका उत्साह बढ़ाया और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया। कार्यक्रम का समापन बंधकों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद जय हिंद के नारों के साथ हुआ। इस दौरान सैन्य अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, अरविन्द जांगिड़, पुलिस उप अधीक्षक रमेश कुमार शर्मा, होमगार्ड के हाथीसिंह राठौड़ सहित एनसीसी, होमगार्ड, आरएसी के जवान एवं कार्मिक उपस्थित रहे। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों, अधिकारियों और सुरक्षा बलों में जागरूकता बढ़ाना था। उनके मुताबिक यह अभ्यास केवल एक डेमो नहीं है, बल्कि जनता को यह विश्वास दिलाता है कि हमारे सुरक्षा बल किसी भी आतंकी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं। इस तरह के अभ्यास न केवल हमारी तैयारी को परखते हैं बल्कि आमजन में विश्वास भी जगाते हैं। उन्होंने सुरक्षा बलों की तत्परता और समन्वय की सराहना की।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Sept 10, 2025 16:16:51
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की सख्त कार्रवाई के तहत विशेष मकोका कोर्ट (कोर्ट नं. 55, मुंबई) ने दो आरोपियों—सलमान इकबाल वोहरा (30 वर्ष) और प्रदीप दत्तु थोंबरे (31 वर्ष)—की जमानत याचिका खारिज कर दी है। दोनों आरोपियों पर संगठित अपराध (मकोका), आईपीसी, आर्म्स एक्ट, एमपीए और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज है, जिनकी सुनवाई के दौरान क्राइम ब्रांच की ओर से विशेष सरकारी वकील ने ज़ोरदार तर्क पेश किए और अदालत ने सबूतों के आधार पर जमानत याचिका नामंज़ूर कर दी है
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 10, 2025 16:16:39
Jaipur, Rajasthan:
महेश पारीक, जयपुर 9829793993 दाने दाने में केसर का दम का दावा करने वाले शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस राज्य उपभोक्ता आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब गजेंद्र सिंह ठाकुर की अपील पर दिए आदेश अपील में अधिवक्ता सुमन शेखावत ने बताया विमल पान मसाला के हर दाने में केसर का दावा है भ्रामक केसर की बाजार में कीमत है करीब 4 लाख रुपए किलोग्राम जबकि पान मसाला का पाउच आता है 5 रुपए का अपील में इन कलाकारों को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार भी वापस लेने की गुहार साथ ही पान मसाला का उत्पादन व विक्रय रोकने सहित 50 लाख रुपए का दंड लगाने की है गुहार अपील में जिला आयोग के गत 12 अगस्त के आदेश को दी है चुनौती जिला आयोग ने परिवाद को किया था खारिज
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 10, 2025 16:16:25
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी कुम्हर्रा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर झाड़फूंक कराने पहुंचे 70 वर्षीय सीताराम को 14 बार काला सांप काट चुका है। सीताराम का कहना है कि जब वह 28 साल के युवा थे तब सांप ने उन्हें पहली बार कटा था और तब से लेकर आज तक हर तीन साल के अंतराल में सांप उन्हें 14 बार काट चुका है। हर बार सांप के काटने के बाद सीताराम की जान जोखिम में पड़ जाती है, लेकिन वह हर बार बच जाते हैं। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कोई इसे नाग-नागिन का बदला कहता है तो कोई पुनर्जन्म की दुश्मनी। लेकिन असलियत क्या है, यह कोई भी नहीं जानता। फिलहाल, सीताराम की यह कहानी गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। वी/ओ.1- झांसी में 70 वर्षीय सीताराम को 14 बार सांप ने काटने की घटना एक अजीबोगरीब कहानी है। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है, लेकिन असलियत क्या है, यह कोई भी नहीं जानता। सीताराम की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि वह इस समस्या से काफी परेशान हैं और बार-बार सांप के काटने से सीताराम काफी सदमे में रहने लगे हैं। वह अब खेड़ापति हनुमान मंदिर पर झाड़फूंक कराने पहुंचे हैं ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके। सीताराम की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि वह इस समस्या से काफी परेशान हैं। वी/ओ.2- सीताराम का बेटा ने बताया कि पुराने जमाने की कुछ जो बुराइयां है इसलिए सांप पिताजी को काटता रहता है। पिताजी ने पिछली बार बताया था कि हम ठाकुर हैं वह गुर्जर था। हमने बंदूक से मार दिया था, वह सांप बन गया और हम इंसान बन गए, तो वह बार-बार काटता रहता है, सपने में वह बताता है कि हम दो दिन बाद काट लेंगे फिर वह सांप काट लेता है, काटते हुए कोई भी देख नहीं पता है और नहीं किसी को पता चलता है, सिर्फ उन्हीं को नजर आता है अभी तक 14 बार सांप काट चुका है इसलिए मंदिर पर झाड़ फूंक करवाने आए हैं उन्होंने ही झाड़फूंक करके पिताजी को ठीक किया है। बाइट-रमेश..... बेटा
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 10, 2025 16:16:07
Darbhanga, Bihar:
स्लग-दरभंगा के अंतिम राजा महाराज अधिराज सर कामेश्वर सिंह की सबसे छोटी पत्नी 95 वर्षीय महारानी अधिरानी काम सुंदरी जी का तबियत बिगड़ा, पोते कपालेश्वर सिंह को नही दी गयी सूचना,मीडिया से जानकारी के बाद आनन फानन में पहुँचे अस्पताल,दादी को ले सूचना नही देने को ले जतायी नाराजगी, कहा पैसे का कोई कमी नही तो सेवादार क्यो नही,खुदसेवा करने की जतायी इक्षा, एंकर-दरभंगा के अंतिम राजा महाराज अधिराज सर कामेश्वर सिंह की सबसे छोटी पत्नी महारानी अधिरानी काम सुंदरी जी की तबियत बिगड़ी, निजी अस्पताल में पिछले चार दिनों से है भर्ती, दरभंगा राजघराने के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह पहुचे अस्पताल, अपनी दादी का जाना हाल समाचार, दादी की तबियत खराब की सूचना नही देने पर जताई नाराजगी, मीडिया से कहा वाशरूम जाने के क्रम में गिरने से आई चोट, ब्रेन हेमरेज की वहज कुछ ब्लड क्लोटिंग की डॉक्टर ने दी जानकारी, कुछ दिन और अस्पताल में रहने की सलाह, इलाज के बाद खुद दादी का केयर करने की जताई इच्छा,पारिवारिक विवाद के कारन महरानी रहती है अलग। दरभंगा के अंतिम राजा महाराज अधिराज सर कामेश्वर सिंह की सबसे छोटी पत्नी महारानी अधिरानी काम सुंदरी जी पिछले चार दिन से दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है जहाँ उनका इलाज चल रहा है । जानकारी के अनुसार तकरीबन 95 वर्षीय महारानी काम सुंदरी जी बीते शनिवार को जब वाशरूम जा रही थी तभी किसी कारण वह गिर गई इसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई आनन फानन में तत्काल उन्हें इलाज़ के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । फिलहाल महारानी जी का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है जैसे ही यह बातें धीरे धीरे बाहर आई तो इसकी जानकारी राजघराने के युवराज व महारानी के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह को जैसे ही पता चला वे आज दिल्ली से दरभंगा पहुचे और सीधे दरभंगा हवाई अड्डा से अस्पताल अपनी दादी को देखने पहुच गए । कुमार कपिलेश्वर सिंह तकरीबन एक घंटे तक अस्पताल में गुजारे और अपनी बीमार दादी को देखा उनका हाल समाचार जाना साथ ही अस्पताल के डॉक्टर से भी बात कर उनकी सेहत की पूरी जानकारी ली । बाद में कुमार कपिलेश्वर सिंह ने मीडिया से भी बात की और दादी के साथ हुई इस घटना की जानकारी नही मिलने पर अपनी नाराजगी भी प्रकट किया ।उन्होंने बताया कि दादी कामसुन्दरी बहुत बुजुर्ग है तकरीबन 95 वर्ष उनकी उम्र है इस उम्र में भी उनके देख रेख के लिए सही व्यवस्था घर पर नही है पैसों की कोई कमी भी नही है लेकिन इसके बाद भी उनकी देख रेख में लापरवाही बरती जाती है उन्होंने कहा कि अब वे लोग खुद दादी की देख भाल करने को तैयार है । वे चाहते है कि अस्पताल से दादी सीधे उनके घर जाए जहा उनकी सेवा हमलोग खुद करेंगे और सेवा करने को तैयार भी है । बतादे की राजघराने के अंदर पारिवारिक कुछ कारणों से एक साथ परिवार नही रहने के कारण बहुत सी बातें एक दूसरे तक नही पहुँचती है और ऐसे कुछ खास पल यह फिर कुछ विपरीत परिस्थिति में ही दोनो परिवारों का आमना सामना हो पाता है । बाइट 1, कुमार कपिलेश्वर सिंह ,दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह के पौत्र
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 10, 2025 16:15:53
Bihar:
समस्तीपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली, मां के साथ बदमाश कर रहा था मारपीट, पैसे के लेन-देन का है मामला ।जांच में जुटी पुलिस । एंकर :समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा में चार की संख्या में बदमाशों ने संध्या छह बजे घर में घुसकर युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया । जख्मी युवक की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा वार्ड 13 निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है । वहीं जख्मी युवक को विद्यापति प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां युवक का इलाज जारी है । युवक के दाएं पैर में गोली लगी है । इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची है । जख्मी युवक के मां धन्वंतरि देवी का बताना है कि हमारे घर के पास के ही है चार युवक है जो हमारे घर मे घुसकर दो राउंड फायरिंग की है जिसमे एक गोली हमारे बेटे के पांव में लगा है । चारों युवकों का नाम छोटू, ललन ,सुनील और दिनेश कुमार घर में घुसे थे और मेरे साथ मारपीट किया जिस दौरान हमारा बेटा मुझे बचाने के लिए आया तभी ललन और छोटू ने गोली मार दी । हालांकि आज विवाद कुछ भी नहीं था लेकिन ललन का परिवार पचास हजार रुपया लिया था वही पैसा मांगने पर पैसा नही देने की बात कहकर ललन ने गोली मार हत्या कर जेल जाने की बात कहा था । आज घर मे घुसकर हमसे विबाद करने लगा जब बेटा आया बचाने तो गोली मार दिया । बाइट : धन्वंतरि देवी, जख्मी की मां
0
comment0
Report
SMSanjay Mahan
Sept 10, 2025 16:15:52
Rath, Uttar Pradesh:
हमीरपुर गैंगरेप कांड:जबरन गर्भनिरोधक दवा खिलाकर की गई हैवानियत मूकबधिर महिला की मौत, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Sept 10, 2025 16:15:38
Noida, Uttar Pradesh:
नेपाल से लोगों को बाहर निकालने के लिए एयर इंडिया कल चलाएगी विशेष फ्लाइट्स
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 10, 2025 16:15:28
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग मकान का छज्जा गिरने से हुआ हादसा 4 से 5 लोग मलवे में दबे ,रेस्क्यू कर सभी को निकाला बाहर, एक ही परिवार के बताए जा रहे है सभी लोग , एक मासूम की मौत की सूचना, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी लोगों को मलवे से निकालने का काम जारी थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा का मामला बाइट मयंक तिवारी/एसीपी लोहा मंडी कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 10, 2025 16:15:15
Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly- Sawai Madhopur informer-Rashid mobile-9413816529 district-Sawai Madhopur एंकर- नरेश मीणा आज जयपुर से सड़क मार्ग के द्वारा सवाई माधोपुर पहुंचे यहां सवाई माधोपुर की सीमा में प्रवेश करने के बाद नरेश मीणा का लोगों ने बड़े जोश खरोश के साथ स्वागत किया। जस्टाना,मलारना चौड़ भाड़ोती,भारजा नदी मोड सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों ने जेसीबी मशीनों के ऊपर चढ़कर नरेश मीणा के ऊपर पुष्प वर्षा की और जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान नरेश मीणा ने सवाई माधोपुर के डूंगरी गांव में पीकेसी ईआरसीपी के तहत प्रस्तावित डूंगरी बांध के निर्माण को लेकर सरकार पर जमकर हमला किया उन्होंने कहा कि सरकार बांध बनाने के नाम पर 76 गांवों की विस्थापन की तैयारी कर रही है जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में डूंगरी बांध का निर्माण नहीं होगा। बाईट -नरेश मीणा
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 16:10:42
Damoh, Madhya Pradesh:
पटेरा ब्लॉक के सेक्टर कुम्हारी के ग्राम पंचायत छोटी देवरी के लोग ने लिया संकल्प नशा मुक्त एवं मांसाहार मुक्त जीवन जिएंगे गांव में अवैध शराब नहीं बिकने देंगे अगर कोई बचेगा तो उसके लिए 25000 रुपए का जुर्माना लगेगा अगर कोई शराब पीकर दारु खोरी करेगा उसको ₹5000 जुर्माना लगेगा
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 10, 2025 16:03:46
Sidhi, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग सीधी :मझौली में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार टेलर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत,मझौली थाना क्षेत्र के सलैहा गांव के पास एक तेज़ रफ्तार टेलर ने बाइक सवार दो युवकों को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद टेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top