Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Pahalgam's Tiranga Rally Ignites Patriotism Among Citizens!
WMWaqar Manzoor
Aug 09, 2025 07:30:10
Ganderbal,
Under the ongoing ‘Har Ghar Tiranga’ campaign, the Pahalgam Development Authority (PDA) organised a Tiranga rally, witnessing enthusiastic participation from its employees. The rally, aimed at fostering patriotism and national unity, saw participants marching through the main routes of Pahalgam while proudly carrying the Tricolour. The event encourage citizens to hoist the national flag at their homes ahead of Independence Day.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Aug 09, 2025 10:51:14
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ रक्षाबंधन पर यातायात विभाग का अनोखा तोहफ़ा – बहनों से पहनवाया हेलमेट, लिया सुरक्षा का वादा,इंदौर-खंडवा बायपास पर इस रक्षाबंधन एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। जहां एक ओर बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का वचन ले रही थीं, वहीं यातायात विभाग ने भी बहनों और भाइयों की सुरक्षा के लिए एक खास पहल की। बिना हेलमेट मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे भाइयों को यातायात विभाग ने रोका, चालान करने के बजाय उन्हें मुफ्त हेलमेट भेंट किए। मौके पर मौजूद बहनों से कहा गया कि वे अपने भाइयों को स्वयं हेलमेट पहनाएं और सुरक्षित ड्राइविंग का वादा लें। करीब दो दर्जन से अधिक हेलमेट वितरित किए गए और दोपहिया वाहन चालकों से सुरक्षित चलने की अपील की गई। खास बात यह रही कि इस मौके पर किसी का चालान नहीं काटा गया, बल्कि केवल समझाइश देकर छोड़ा गया। रक्षाबंधन पर यातायात विभाग की यह पहल लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसे "सड़क सुरक्षा का रक्षा सूत्र" नाम दिया जा रहा है।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 09, 2025 10:51:04
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर - सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे बगिया, निज निवास बगिया में सीएम साय को महिलाओं ने बांधी राखी, महतारी वंदन, पीएम आवास, NRLM बिहान योजना, स्व सहायता समूह की महिलाओं समेत पुलिस विभाग के महिला कर्मचारियों ने भी बांधी राखी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन 'बिहान योजना' की 12 महिलाओं को बांटेंगे ई रिक्शा, सीएम साय के गृह निवास बगिया में आयोजित है कार्यक्रम, थोड़ी देर बाद क्षेत्र से आये आम जनता को सीएम साय करेंगे संबोधित।
0
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 09, 2025 10:50:49
Indore, Madhya Pradesh:
एंकर.रक्षाबंधन के अवसर पर इंदौर की सेंट्रल जेल में बंदियों और उनके परिजनों के बीच भावनात्मक माहौल देखने को मिला रक्षा बंधन के मौके पर लगभग 600 बंदी अपने परिजनों से मिले जेल में भाई को राखी बांधते समय बहने भावुक भी हुईं और खुश भी। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर जेल में विशेष व्यवस्था की गई है सभी अधिकारी और कर्मचारी इस आयोजन में पूरी तत्परता से लगे रहे ताकि किसी भी परिजन या बंदी को असुविधा न हो। महिलाओं को उनके भाइयों से मिलने का पूरा अवसर दिया गया। इस दौरान बंदियों और उनके परिवारों के बीच लंबे समय बाद मुलाकात का सुखद क्षण देखने को मिला जेल परिसर में सजावट और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। इस आयोजन ने न केवल बंदियों के लिए परिवार जैसा माहौल बनाया, बल्कि त्योहार के मूल संदेश—प्यार, भाईचारे और सुरक्षा—को भी जीवंत कर दिया। रक्षाबंधन के इस पर्व ने एक बार फिर साबित किया कि रिश्तों की डोर जेल की दीवारों को भी पार कर सकती है। बाइट. अलका सोनकर जेल अधीक्षक
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 09, 2025 10:50:23
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी के भाई प्रेमचंद जोशी और उनके रिश्तेदारों ने कल दिन में बाजार में भीड़ होने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर दुकानदार से बोलचाल हो गई थी। दुकानदार द्वारा ट्रैफिक में होरन बार-बार बजाने पर प्रेमचंद जोशी और अन्य को टोका गया। जिस पर वह अपने भाई की विधायक की धमकी और धौस बताने लगे इसको लेकर कुछ देर के लिए बोलचाल हुई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि मामला कुछ ही देर में शांत भी हो गया । लोगों ने समझा इस कर यातायात को सुचारु करने के साथ ही दोनों ही पक्षों को शांत किया गया लेकिन जिस तरीके से विधायक के भाई द्वारा धौस दिखाई गई उसको लेकर अब जरूरर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि जी मीडिया इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 09, 2025 10:50:17
Dholpur, Rajasthan:
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान IPS ने राजाखेड़ा व दिहोली पुलिस थानों का किया निरीक्षण थाना राजाखेड़ा व दिहोली में जांची-परखी व्यवस्थाएं, थानाधिकारियो एवं स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने आज दिहोली व राजाखेड़ा पुलिस थानो का निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने थानो पर पदस्थापित थानाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से इलाके सम्बन्धी जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए| इस दौरान थाना भवन, परिसर में बने मैस तथा बैरकों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे- (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या, गुमशुदा, पासपोर्ट ) आदि रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान कंप्यूटर कक्ष का भी हाल जाना, उन्होंने कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी ,जीडी आदि ) की समय से फीडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया| इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए तथा उसका समय से निस्तारण किया जाए| इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए, साथ ही उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए तथा थानाधिकारी को राजाखेड़ा थाना इलाके विशेषकर राजाखेड़ा कस्बे में पुलिस की गश्त व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने, पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने तथा असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही करने एवं नये कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 09, 2025 10:50:09
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 रक्षाबंधन पर राखी बांधने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत।हंसामपुर की रहने वाली थी मृतका गीता देवी।गीता देवी अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर भाई को राखी बांधने जा रही थी मावंडा अपने पीहर।अचानक बाइक से गिरने से महिला हुई थी गंभीर रूप से घायल।जिला अस्पताल में महिला को किया मृत घोषित। एंकर नीमकाथाना में आज रक्षाबंधन पर राखी बांधने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हंसामपुर की रहने वाली गीता देवी अपने बेटे रामावतार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पीहर मावंडा अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी तभी चूहा की ढाणी के पास अचानक महिला बाइक से गिर गई महिला को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर नीमकाथाना के लिए रेफर किया गया परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया बाद में परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए ले गए।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 09, 2025 10:50:00
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 धूमधाम से मनाया जा रहा है रक्षा बंधन का पर्व । बहिनों ने भाइयो की कलाई पर बांधी राखी । शहीद प्रतिमा स्थलों पर रक्षाबंधन पर मार्मिक नजारा।शहीद भाइयों की प्रतिमाओं की कलाई पर बांध रही है बहिनें राखी,अमर शहीद भाई को कर रही है याद,सरहद पर तैनात फौजी भाइयों की सलामती की मांगी दुआएं।शहीद सुनील कुमार की बहिन सुशीला ओर सुमन ने भी अपने शहिद भाई की प्रतिमा पर रक्षा सूत्र बांधकर निभाया फर्ज। एंकर सीकर जिले के नीमकाथाना में आज रक्षा बंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है वही क्षेत्र शहीद हुए सेनिको की बहने शहीद हुए अपने भाइयों को राखी बांधना नहीं बुलती ।वे हर वर्ष शहीद प्रतिमा पर राखी बांधकर सीमा से अमर शहीद भाइयों को याद कर रही है।वही सरहद पर तैनात फौजी भाइयों की सलामती की दुआएं कर रही है।नीमकाथाना में शहीद सुनील यादव की बहन सुशील और सुमन ने अपना फर्ज निभाया वे अपने ससुराल से आकर अपने भाई सुनील यादव की प्रतिमा रक्षा सूत्र बांधकर सीमा पर तैनात सैनिकों की सलामती की दुआ मांगी इस दौरान बहन सुशील और सुमन ने कहा कि हमारा भाई देश के लिए शहीद हो गया इसके लिए हमें गर्व है लेकिन आज वह हमारे बीच नहीं है उसके लिए हमें दुख है उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरफ इस वर्ष भी हमने अपने भाई शहीद सुनील कुमार की प्रतिमा पर आकर उन्हें रक्षा सूत्र बांदा हमारा भाई आज भी हमारे लिए जिंदा है उन्होंने कहा कि फौजी भाइयों की वजह से ही हम और हमारा देश सुरक्षित है इस दौरान शाहिद के पिता सवालराम यादव ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक शहीद का पिता हूं शहीद सुनील कुमार मेरा बेटा नहीं बल्कि पूरे देश का बेटा है उन्होंने कहा कि देश के बलिदान देने वाले को हमेशा नमन किया जाता है आज सैनिकों की वजह से हमारा देश सुरक्षित है। बाइट 1 शहीद की बड़ी बहिन सुशीला 2 शहीद सुनील की छोटी बहिन सुमन 3 शहीद पिता सांवरमल यादव
0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 09, 2025 10:49:53
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के देलवाड़ा ब्लॉक में राखी के त्यौहार के साथ में ही आदिवासी युवाओं के द्वारा आदिवासी दिवस कार्यक्रम मनाया गया,,,,,डीजे की धुन पर नाचते हुए आदिवासी भील प्रदेश के झंडे लहराते हुए धूमधाम तरीके से निकाली गई रैली,,,,, राजसमंद। राजसमंद के देलवाड़ा ब्लॉक में राखी के त्यौहार के साथ में ही आदिवासी युवाओं के द्वारा आदिवासी दिवस कार्यक्रम मनाया गया। बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत वरवा चौराहे से करते हुए बिलोता चौराहा इंद्र कुंड ,मस्जिद चौक, खटीक मोहल्ला में बस स्टैंड होते हुए देलवाड़ा गांव के खेल मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते हुए आदिवासी भील प्रदेश के झंडे लहराते हुए धूमधाम तरीके से रैली निकाली गई। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
3
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 09, 2025 10:49:45
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - विश्व आदिवासी दिवस, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आदिवासी परिवार सहित विभिन्न संगठनों का हुआ कार्यक्रम, आदिवासी संस्कृति, परंपराओं को बचाने का संदेश एंकर इंट्रो -डूंगरपुर जिले में विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में आदिवासी परिवार ओर भारत आदिवासी पार्टी का कार्यक्रम डूंगरपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। इस दौरान आदिवासी महिला, पुरुष, युवा ओर बच्चे आदिवासी पहनावे के साथ रैली के रूप में पहुंचे। आदिवासी गैर नृत्य और कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। वही आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपराओं ओर अधिकारों की सुरक्षा का संदेश दिया गया।  बॉडी - डूंगरपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आदिवासी परिवार, भारत आदिवासी पार्टी ओर अन्य सहयोगी संगठनों की ओर से विश्व आदिवासी दिवस मनाया। कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही ग्राउंड में लोगो का पहुंचना शुरू हो गया। दोपहर तक लोग रैली, वाहन रैली, डीजे की धुनों के साथ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पहुंचने लगे। युवक सफेद धोती, कुर्ता, माथे पर साफा, गोफन, मोर पंख बांधकर आदिवासी पहनावे में पहुंचे। जबकि महिलाएं ओर युवतियां आदिवासी ओढ़नी, घाघरा के साथ ही जेवरात पहनकर आई। खुले ग्राउंड में हजारों की भीड़ में जय जोहार के नारे गूंजते रहे। आदिवासी महापुरुषों की तस्वीरों के सामने दीप जलाए। इसके बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय युवक ओर युवतियों ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिसमे आदिवासी संस्कृति, वेशभूषा ओर रीति रिवाजों की झलक देखने को मिली। इस दौरान वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित भी किया जिसमे लोगो को संविधान में आदिवासियों को दिए गए अधिकारों के बारे में बताते हुए आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के एकजुट होने की संदेश दिया। डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांसद ने कहा कि आजकल एआई टेक्नोलॉजी है। ऐसे में एआई के माध्यम से आदिवासी परंपरा, संस्कृति को बचाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने भाजपा ओर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने आदिवासियों की परंपरा, रीति रिवाज के साथ जल जंगल ओर जमीन को बचाने के लिए प्रयास नहीं किए। जिस वजह से आदिवासी हमेशा से पिछड़ा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल आदिवासी को वोट बैंक समझने का काम नहीं करे। उनके अधिकारों को दिलाने का प्रयास करे। वही भारत आदिवासी पार्टी के संस्थापक सदस्य कांतिलाल आदिवासी ने विश्व आदिवासी दिवस ओर रक्षाबंधन पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेने की आवश्यकता बताई। बाइट -1  राजकुमार रोत  सांसद बांसवाड़ा बाइट - 2 कांतिलाल आदिवासी नेता अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Report
DCDilip Chouhan
Aug 09, 2025 10:49:15
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। प्रदेश में शनिवार को मनाए गए रक्षाबंधन पर्व में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने भी अपनी महत्ती भूमिका निभाई। प्रदेश सरकार के निर्देश पर निगम की और से सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के मौके पर प्रदेशभर में महिलाओं तथा बालिकाओं के लिए रोडवेज में मुफत सफर की सौगात दी गई थी। सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर निगम की और से दी गई मुफत सफर की सौगात के संग भाईयों की कलाईयों तक बहना की राखी पहुंची। अपने भाई के राखी बांधने जाने के लिए शनिवार को ब्यावर रोडवेज बस स्टैण्ड पर बहनों की भीड़ उमड़ पडी। इस दौरान रोड़वेज बसों में सफर करने के लिए महिलाओ में खासा उत्साह भी देखा गया यहा बस स्टैण्ड पर सुबह से ही महिलाओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर तक रोडवेज बस स्टैण्ड पर मेले के रूप में तब्दील हो गया। रक्षा बन्धन पर्व भी मध्य रात्री से ही रोडवेज बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया था। राज्य सरकार भी ओर से रक्षाबंधन पर रोड़वेज बसो में सफर करने वाली महिलाओं और बालिकाओं के लिए राज्यभर में कही से भी कहीं तक का सफर पूरी तरह से मुफफ्त रखने के आदेश जारी दिये गये थे। शनिवार को रोडवेज बस स्टैण्ड़ पर उमडी महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजस्थान पुलिस के सिपाही भी मुस्तैदी से ड्यूटी करते दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने शांतिपूर्वक तरीके से महिलाओं को बसों में बैठाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। रोडवेज की बसों में मुफत सफर करने वाली बहनों ने राज्य सरकार का आभार जताया। मालूम हो कि राज्य सरकार ने रविवार को भी बहिनों को रोडवेज में फ्री सफर का तोहफा दिया है।
1
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 09, 2025 10:49:00
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक तरफ बहन अपने भाई से मिलने के लिए उत्सुक है तो वही राजस्थान सरकार ने दो दिन के लिए रोडवेज बस में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की सौगात देकर इस खुशियों को और बढ़ा दिया है, ऐसे में पाली के राजस्थान राज्य परिवहन निगम के बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में महिला यात्रियों की फिर देखी गई जो राखी के पर्व पर अपने पीहर भाई को राखी बांधने के लिए जा रही थी जिसमें रोडवेज बस में यात्रा करने का वह सुखद अनुभव भी कर रही थी, हालांकि राखी के पर्व को लेकर बसों में भीड़ देखी जा रही है लेकिन फिर भी निशुल्क यात्रा की सौगात महिलाओं को रास आ रही है ।
1
Report
SDShankar Dan
Aug 09, 2025 10:48:50
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 ऑपरेशन सिन्दूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी दूरियां.. सरहद के आगे भाई- बहन का रिश्ता लाचार.. रक्षाबंधन पर पाक विस्थापितों का छलका दर्द सरहद ने लगाई रक्षासूत्र पर लगाम... राखी के दिन भाइयों की कलाई सुन्नी-बहनों की आंखें नम, जैसलमेर पूरा देश जहां आज रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहा है। बहने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध रही है और ईश्वर से उनकी लंबी आयु व स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना कर रही है। वही इस देश का एक तबका ऐसा भी है जो मजबूरी के चलते भारत तो पहुंच चुका है लेकिन उनका दिल आज भी पाकिस्तान में रह रहे अपने बहन भाइयों के लिए धड़कता है। रक्षाबंधन का त्योहार जिसे हर कोई हर्षोल्लास से मना रहा है लेकिन पाकिस्तान के अत्याचारो से परेशान हो भारत में आकर रहने वाले रिफ्यूजी इस त्योहार पर हताश नजर आ रहे है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहां भारत-पाकिस्तान के बीच दूरियां बढ़ चुकी है और आने-जाने पर भी प्रतिबंध लग चुका है। इसके चलते पाकिस्तान से भारत आए पाक विस्थापित इस रक्षाबंधन के दिन अपने बहन भाइयों को खूब याद कर रहे है। यह रिफ्यूजी पाकिस्तान के अत्याचारों से परेशान हो भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में भी काफी तादाद में रह रहे हैं। रक्षाबंधन के इस पर्व पर इन पाक विस्थापितों की आंखें नम है जिसका कारण यह है कि उनके बहन-भाई उनसे दूर है। ये खुद तो भले ही जैसलमेर में आकर बस गए हैं लेकिन अपने बहन-भाइयों के पाकिस्तान में होने के कारण उनका यह राखी का त्योहार फीका है और उन बहन-भाइयों को याद कर उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं उन्हें इस बात की भी चिंता है कि क्या वे अपने जीते जी उन बहन भाइयों को देख भी पाएंगे या नहीं। इंडिया को ये अपना वतन मानते हैं लेकिन इस रक्षाबंधन के दिन अपनो की दूरी का उन्हें मलाल है। वे सरकार से अपील कर रहे हैं कि सरकार उनकी सुध ले और पाकिस्तान में रह रहे उनके दुखी बहन भाइयों को भी इंडिया में स्थान दें। अपनों से दूर पाक विस्थापितों का छलका दर्द- राखी के दिन भाइयों की कलाई सुन्नी- बहनों की आंखें नम वहीं पाकिस्तान से एक साल पहले ही जैसलमेर आई कसूम्बी नामक महिला बताती है कि वह अपने बच्चो व पति के साथ भारत आ गई है। लेकिन उसके भाई आज भी पाकिस्तान में है और इस रक्षाबंधन के त्योहार पर उसे अपने भाइयों की गहरी याद आती है। कसुंबी पांच भाइयों की एक बहन है। पांचो भाई पाकिस्तान में है और आज इस रक्षाबंधन पर उसे अपने भाइयों की खूब याद आती है। जब भी वो अपने भाइयों से बात करती है तो उसका गला भर आता है। वहीं आज से ठीक 20 साल पहले पाकिस्तान से जैसलमेर आई अकलो नामक महिला बताती है कि उसकी 9 संताने हैं जिसमें एक सबसे बड़ी बेटी जो आज पाकिस्तान में है और उसके आठ बेटे जैसलमेर में है। बेटी से जब कभी बात होती है तो आंखें भर आती है। अकलो की बेटी जहां पाकिस्तान में है अकलो के आठो बेटों को अपनी बहन का यहां जैसलमेर में इंतजार है वही अकलो के दो भाई पाकिस्तान में है जिन्हें भी अपनी बहन की राखी का इंतजार है। जिया और इलमा की भी यही कहानी है। वही 70 वर्षीय हरचंद बताते हैं कि उन्हें पाकिस्तान से जैसलमेर आए 3 साल हुए हैं। उनकी चार बहने व एक बेटा पाकिस्तान में रहते है। हरचंद को अपनी बहनों की खूब याद आती है आज रक्षाबंधन के त्योहार पर उनकी बहन ने जिंदा तो है लेकिन पाकिस्तान में होने के कारण भारत में बैठे इस भाई की कलाई सुनी है। वही 50 वर्षीय केसराराम बताते हैं कि उन्हें पाकिस्तान से जैसलमेर आए 12 साल हो गए। उन्हें भारत की नागरिकता भी मिल चुकी है। केसरा राम की तीन बेटियों के साथ ही तीन बहने भी पाकिस्तान है। जिसके कारण आज रक्षाबंधन के दिन उन्हें बेटियों के साथ ही बहनों की दूरी का दुःख सता रहा है। बाइट -कसूम्बी,महिला, पाक विस्थापित बाइट -अकलो,महिला,पाक विस्थापित
1
Report
MKManitosh Kumar
Aug 09, 2025 10:48:24
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के स्लम बस्ती के पुलिस पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के साथ पुलिसकर्मियों ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व,एक दुसरे के कलाई पर बांधी राखी Anchor - मुजफ्फरपुर के रेड लाइट इलाके के कन्होली पुलिस टीओपी में चल रहे पुलिस पाठशाला में पढ़ने वाले स्लम बस्ती के बच्चे के साथ वर्दी पहने पुलिस के अधिकारियों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया.वही इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे के साथ परिजन भी मौजूद रहें.जहां एसडीपीओ टाउन टू विनीत सिन्हा के साथ काफ़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहें. दरअसल स्लम बस्ती के वैसे बच्चे जो कभी पुलिस को देखते ही दूर भाग जाया करते थे आज उन्हीं बच्चों के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस जिले के कन्हौली टीओपी पर पुलिस पाठशाला चला कर बच्चो में शिक्षा का ज्ञान भरने का काम रही है और उसी पुलिस पाठशाला में पढ़ने वाले वैसे बच्चे के साथ धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया है.पुलिस पाठशाला के बच्चो ने एसडीपीओ टाऊन 2 विनीता सिन्हा के साथ धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और बच्चों ने एसडीपीओ के कलाई पर राखियां बांधी और मिठाई खिलाया बदले में डीएसपी विनीता सिन्हा ने भी बच्चों को मिठाई खिलाया.वहीं पुलिस के तरफ से पुलिस पाठशाला में पढ़ने वाले तमाम बच्चों को पुलिस के तरफ से टी शर्ट भेट किया गया. बाइट - विनिता सिन्हा, एसडीपीओ टाऊन 2 *इनपुट - मणितोष कुमार*
3
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 09, 2025 10:47:26
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--17 जुलाई को पारस अस्पताल में इलाजरत चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज मामले में अब तक 9 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तौसिफ राजा उर्फ बादशाह समेत हर्ष, भीम और निशु खान को कोलकाता से पकड़ा। वहीं, मुख्य आरोपी बलवंत सिंह, रविरंजन और अभिषेक को भोजपुर में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया, जिसमें बलवंत और रविरंजन के पैर में गोली लगी। ताजा कार्रवाई में विजयकांत पांडे उर्फ धन्नु और राजेश यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। राजेश की निशानदेही पर रूपसपुर से 190 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि इस केस में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बाइट--कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना
3
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 09, 2025 10:47:08
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 9/8/2025 टॉपलाइन ..उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली में बादल फटने से हुए हादसे में संभल के 2 युवक भी अभी तक लापता है। लापता दोनों युवक धराली के एक होटल में बेल्डिंग का काम करने गए थे , लापता युवकों की 3 अगस्त को आखिरी बार फोन परिजनों से बात हुई थी .. लापता युवकों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर युवकों की तलाश की गुहार लगाई है, लापता युवकों के परिजनों का दावा है ,की संभल से 3 युवक मजदूरी के लिए गए थे , 1 युवक वापस लौट आया लेकिन 2 युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है । vo उत्तरकाशी के धराली आपदा में लापता हुए युवक जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव रुकनुद्दीन सराय के रहने वाले है। मोहम्मद आरिफ का बेटा 18 वर्षीय बेटा सलमान डेढ़ महीने पहले वेल्डिंग का काम करने के लिए उत्तराखंड गया था। उत्तरकाशी की धारली में बादल फटने के दौरान पहाड़ी पर वेल्डिंग का काम कर रहा था, घटना के बाद से उसका कोई सुराग नहीं है, गांव के तीन युवक थे, तीनों लापता हो गए थे लेकिन एक युवक अदनान मिल गया, लेकिन सलमान एवं फुरकान का अभी भी कुछ पता नहीं चल रहा कि वह कहां है। परिवार के लोग दोनों युवकों के लापता होने के बाद परेशान है, उन्होंने लिखित में थाना पुलिस को अपनी शिकायत दी है। दोनों एक को ढूंढने के लिए परिवार एवं अन्य कुछ ग्रामीण के घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। पिता आरिफ ने बताया कि बेटा डेढ़ महीने पहले वेल्डिंग के काम की मजदूरी के लिए उत्तराखंड गया था। आपदा के दौरान पहाड़ी पर काम कर रहा था और कुछ खाने का सामान लेने के लिए नीचे आया था, इस दौरान पहाड़ी पर सीटी बजनी शुरू हो गई। बादल फटने की घटना के बाद गांव के तीन युवक लापता हुए जिसमें अदनान नाम का युवक मिल गया और मेरा बेटा और फुरकान अभी भी लापता है। उन्होंने बताया कि बेटे से फोन पर बीती 3 अगस्त को आखिरी बार बात हुई थी, लेकिन अब फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है । बाइट . अयूब ,परिजन बाइट आरिफ ,परिजन
3
Report
Advertisement
Back to top