Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun248001

उधम सिंह नगर में कालनेमी ऑपरेशन: 66 ठग पीर फकीर गिरफ्तार!

SDSurendra Dasila
Jul 12, 2025 16:00:35
Dehradun, Uttarakhand
लोकेशन उधम सिंह नगर कालनेमी आपरेशन से संबंधित खबर एंकर उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत बड़ी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को उधम सिंह नगर जनपद में एसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अब तक आपने ऑपरेशन कालनेमि में साधु संतों के वश में तो को दिखा। आज पीर फकीर बनाकर लोगों को ठगने वाले कालनेमी चेहरों को देखिए। उधम सिंह नगर पुलिस ने शनिवार को 66 ऐसे सैनडिगन को गिरफ्तार किया है जो पीर फकीर बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। पीर फकीर बनाकर यह लोग शारीरिक और मानसिक या आर्थिक शोषण करते थे । पकड़े गए लोगों को डिटेल ➡️चुन्नू मियां पुत्र वहीद निवासी , टंडोला, थाना पूरनपुर, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश ➡️ नाजिम पुत्र रिफागतअली निवासी गया, बिहार (हाल निवासी ट्रांजिट कैंप,) ➡️अफजल पुत्र इस्तखार मूल निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी थाना झनकईया, ऊधमसिंहनगर) ➡️ परवेज पुत्र तालिब हुसैन निवासी ग्राम जमुनिया खास, थाना माधव टांडा, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश ➡️ इम्तियाज अली पुत्र जफर अली निवासी खटीमा (हाल पता जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश) ➡️ तारीख अहमद पुत्र हामिद निवासी थाना गजरौला, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश ➡️ मोहम्मद आसिफ पुत्र असगर अली निवासी ग्राम जमुनिया, बीसलपुर, जनपद पीलीभीत एवं 66 अन्य संदिग्ध भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा ऐसे कई पीर-फकीरों को भी चिन्हित किया गया है जो सीमावर्ती जनपदों जैसे रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत या आसपास के कई अन्य जनपदों से आकर ऊधमसिंहनगर में अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। उनके विरुद्ध भी शीघ्र ही कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व ही ऊधमसिंहनगर जनपद में कुछ ऐसे पीर और बाबाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिन पर बलात्कार और अनहोनी होने के नाम पर जबरदस्ती धन ऐंठने के गंभीर आरोप हैं। विधिक कार्यवाही अभी जारी है। कालनेमि ऑपरेशन को लेकर उधम सिंह नगर जनपद के SSP मणिकांत मिश्रा का कहना है की बड़े पैमाने पर जनपद में यह कार्रवाई लगातार जारी है। लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पीर फकीर बनकर लोग मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहे हैं आर्थिक तौर पर भी लोगों को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है। बाइट मणिकांत मिश्रा SSP उद्यम सिंह नगर
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top